छत्तीसगढ़

ईवीएम का सेप्रेशन शुरू : तहसील कार्यालय वेयर हाऊस में चल रहा कार्य
Posted Date : 10-Apr-2024 4:19:12 am

ईवीएम का सेप्रेशन शुरू : तहसील कार्यालय वेयर हाऊस में चल रहा कार्य

रायगढ़।  तहसील कार्यालय स्थित वेयर हाऊस में ईवीएम का सेप्रेशन किया गया। इस दौरान मशीनों को रेडमाइज्ड कर विधानसभा वार एलाट किया गया। सुबह 10 बजे से ईवीएम का सेप्रेशन कार्य शुरू हुआ। सबसे पहले ईवीएम रखे पेटियों को निकाला गया। पहले चरण में बीयू (बैलटिंग यूनिट) का सेप्रेशन किया गया। इसमें बीयू को विधानसभा क्षेत्र लैलूंगा-15, रायगढ़-16, खरसिया-18 एवं धरमजयगढ़-19 के लिए एलाट किया गया। सेप्रेशन की प्रक्रिया में सबसे पहले बीयू के सीरियल नंबरों को स्केन किया गया और फिर उसे संबंधित विधानसभा का स्टीकर लगाकर विधानसभा के हिसाब से आबंटन किया गया। आबंटन कार्य में संबंधित विधानसभा के कोटवार व अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में हुआ। शाम तक करीब 200 बीयू का विधानसभा आबंटन कार्य पूर्ण किया गया।

 

निर्वाचन क्षेत्र के कार्यालयों में मतदान के लिए 7 मई को सार्वजनिक तथा सामान्य अवकाश घोषित
Posted Date : 10-Apr-2024 4:18:52 am

निर्वाचन क्षेत्र के कार्यालयों में मतदान के लिए 7 मई को सार्वजनिक तथा सामान्य अवकाश घोषित

रायगढ़।  छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल ने लोकसभा निर्वाचन-2024 के कार्यक्रम अनुसार मतदान दिवस 7 मई 2024 को निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत स्थित कार्यालयों में मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश तथा सामान्य अवकाश घोषित किया है।

 

सीएमएचओ डॉ.चंद्रवंशी ने बैठक लेकर राष्ट्रीय कार्यक्रम की बिन्दुवार की समीक्षा
Posted Date : 10-Apr-2024 4:18:40 am

सीएमएचओ डॉ.चंद्रवंशी ने बैठक लेकर राष्ट्रीय कार्यक्रम की बिन्दुवार की समीक्षा

  • उप स्वास्थ्य केन्द्र त्रिभौना का किया औचक निरीक्षण

रायगढ़।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाँधी नगर में समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी/चिकित्सा अधिकारी, आर.एम.ए, सी.एच.ओ, स्टाफ नर्स, पर्यवेक्षक, आर.एच.ओ महिला/पुरूष, डाटा एंट्री आपरेटर, मितानिनों के साथ समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम की बिन्दुवार समीक्षा की गई। उन्होंने अपने निर्धारित लक्ष्य के अनरूप उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश दियेे। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के साथ-साथ, फोर ए.एन.सी पंजीयन शत-प्रतिशत कर घर-घर जाकर आयरन एवं कैल्शियम की दवा मरीज द्वारा सेवन किया जा रहा है उसका फालोअप करने के लिये सख्त निर्देश दिए। अस्पताल की साफ- सफाई, मरीजों के साथ कुशल व्यवहार, मौसम में बदलाव होने से दवा का भंडारण अपने संस्था में पर्याप्त मात्रा में रखने हेतु कहा।
सीएमएचओ डॉ.चंद्रवंशी ने व्हीएचएसएनडी सेशन के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुसौर के उप.स्वा. केंद्र त्रिभौना में औचक निरीक्षण किया, जिसमें बच्चों को संपूर्ण टीकाकृत करने के निर्देश दिये जिससे एक भी बच्चा न छूटे। हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की सूची बनाकर प्रसव पूर्व एवं पश्चात तक निगरानी करने के निर्देश दिये।  

 

भारत सरकार के केंद्रीय विद्यालयों के कक्षा 2 से लेकर आगे कक्षा में रिक्त सीट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल
Posted Date : 10-Apr-2024 4:18:21 am

भारत सरकार के केंद्रीय विद्यालयों के कक्षा 2 से लेकर आगे कक्षा में रिक्त सीट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  देशभर में भारत सरकार के अधीन इंग्लिश मीडियम में संचालित केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 2 से लेकर आगे कक्षा में (कक्षा ग्यारहवीं को छोड़कर) में सीट रिक्त होने पर संबंधित विद्यालय में आवेदन किया जा सकता है आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2024 है, जिसका सूची 15 अप्रैल 2024 को और इन सभी कक्षाओं में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि (कक्षा ग्यारहवीं को छोड़कर) 29 अप्रैल है। कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित होने के दस दिन बाद किया जाएगा।

 

सारंगढ़ में तीन हजारों दीपों से जगमगाया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
Posted Date : 10-Apr-2024 4:18:08 am

सारंगढ़ में तीन हजारों दीपों से जगमगाया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

कलेक्टर एवं एसपी ने जिलेवासियों को दी निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश
सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू के मुख्य आतिथ्य में सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) अंतर्गत संध्या में स्वीप दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, स्वीप नोडल अधिकारी चौहान सीईओ जनपद पंचायत सारंगढ़ संजू पटेल, पत्रकारगण, नगरवासी और बिहान समूह की महिलाएं उपस्थित थीं। इस आयोजन में बिहान समूह की महिलाओं ने हजारों दीये जलाए।
इस स्वीप दीप महोत्सव में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, एसपी पुष्कर शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर मतदाताओं को निर्भीक होकर स्व स्फूर्त मतदान करने का संदेश दिया। नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान ने मतदाता जागरूकता संदेश को जिले भर में वृहद स्वरूप में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इन कार्यक्रमों का आयोजन किया। संदीप तंबोली बीपीएम, बिहान और बिहान समूह की सैकड़ो महिलाओं ने खेलभाठा मैदान में ‘‘चुनाव का पर्व देश का गर्व’’ थीम पर तीन हजार दीपक जलाकर मतदाता जन जागरूकता का संदेश दिया। कलेक्टर साहू एवं एसपी शर्मा ने मतदाता जागरूकता को लेकर सभी को शपथ दिलाया। कलेक्टर ने नए युवा मतदाताओं को मतदान करने और अपने से जुड़े अन्य मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने की बात कहा। इस कार्यक्रम में शांतिलाल देवांगन, निर्वाचन पर्यवेक्षक हरिशंकर डनसेना, जनपद पंचायत सारंगढ़ के कर्मचारी युवराज पटेल, कमलेश खूंटे, महेश्वर मनहर, जवाहर पुरान, राज यादव, निशा केशरवानी, उमा देवांगन, एकता गर्ग, जीतेश जायसवाल सहित महावीर चौहान, दिलीप साहू, बलभद्र पटेल, ब्रजभूषण पटेल, पत्रकार भरत अग्रवाल, गोल्डी नायक, गोविंद बरेठा, प्रशांत प्रधान, धीरज बरेठ, अरुण निषाद, मनरेगा बिहान समूह सचिवगण के साथ आम जनता और मीडिया की बड़ी भागीदारी थी।

 

प्रथम रेंडमाइजेशन अनुसार ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में किया गया व्यवस्थित
Posted Date : 10-Apr-2024 4:17:42 am

प्रथम रेंडमाइजेशन अनुसार ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में किया गया व्यवस्थित

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू, सारंगढ़ और बिलाईगढ़ के सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) वासु जैन, डॉ. स्निग्धा तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू और राजनीतिक दल के प्रतिनिधि की उपस्थिति में ईव्हीएम मशीनों के वेयर हाउस के ताला को खोला गया। तहसीलदार पूनम तिवारी, रूपाली मेश्राम, कोमल साहू एवं उनके राजस्व अमला पटवारी, कोटवार आदि के सहयोग से प्रथम रेन्डमाइजेशन से बनी सूची के क्रम अनुसार मशीनों का क्रमबद्ध सारंगढ़ और बिलाईगढ़ के स्ट्रांग रूम में व्यवस्थित ढंग से रखा गया। इस दौरान कलेक्टर साहू ने एआरओ वासु जैन, डॉ. स्निग्धा तिवारी के साथ  वेयर हाउस सहित दोनों स्ट्रांग रूम में आवश्यक व्यवस्था के संबंध में चर्चा किए। इस अवसर पर पुलिस आला अधिकारी सहित निर्वाचन पर्यवेक्षक हरिकिशन डनसेना उपस्थित थे।