छत्तीसगढ़

 मनोकामना के दीपों से जगमगाए मां शेरावाली के दरबार
Posted Date : 11-Apr-2024 4:35:18 am

मनोकामना के दीपों से जगमगाए मां शेरावाली के दरबार

० वासंती नवरात्र पर्व पर मंदिर में दर्शनार्थी श्रद्धालुओं की लगी कतार
कोरबा। चैत्र प्रतिपदा के साथ ही हिंदू नववर्ष की शुरूवात मंगलवार को हो गई । शहर के प्रमुख सर्वमंगला मंदिर सहित जिले भर के विभिन्न देवी मंदिरों में घट स्थापना के साथ मनोकामना दीप प्रज्वलित किए गए। पहले दिन से ही आस्थावान श्रद्धालुओं कतार मंदिरों में लगी रही। मंदिरों ज्योतिकलश की रोशनी साथ वातावरण नवरात्र का उत्साह उमड़ पड़ा है। वासंती शक्ति पूजा चैत्र नवरात्र शुरू होने के साथ पूरा शहर गांव शक्ति की भक्ति में लीन हो गया है।
नवरात्र पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में अपार उल्लास देखा जा रहा है। हिंदू नववर्ष की शुरूआत के अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। नवरात्र पर्व को लेकर मंगलवार को मंदिरों में दीप ज्योति प्रज्वलित की गई। सर्वमंगला मंदिर में शुभ मुहुर्त में दीप प्रज्वलित करने की भक्तों में उत्साह रही है। सुबह से ही दर्शनार्थी भक्तों की मंदिर में कतार लग गई थी। ज्योति कलश प्रज्वलित करने के पूर्व विधि विधान से मंत्रोच्चार के बीच पूजा की गई जिसमें खासी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। ज्योति कलश के साथ जवारा कलश की स्थापना की गई। ज्योति कलश से जगमग देवी मंदिरों में नवरात्र पूर्ण होने से तक श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी । सर्वमंगला मंदिर की तरह भवानी मंदिर में में भी भक्तों ने देवी पूजा उपरांत मनोकामना दीप प्रज्वलित किया। देर शाम तक ज्योति कलश प्रज्वलित करने का क्रम जारी रहा। शाम को आयोजित मंगल आरती खासी संख्या में भक्तों की भीड़ देखी गई। शहर के कोसाबाड़ी स्थित शाकंभरी दरबार सिद्ध हनुमान मंदिर में भी आस्था के दीप प्रज्वलित किया गया। सुबह से शाम तक दर्शनार्थी भक्तों का तांता लगा रहा। नहर किनारे वैष्णव देवी दरबार मंदिर में श्रद्धालुओं की सुबह भीड़ लगी रही। मंदिर में निर्मित गुफा से प्रवेश कर मंदिर पहुंच कर भक्तों ने वैष्णवदेवी का दर्शन किया। शहरी क्षेत्र के मंदिरों के अलावा पर्वतीय क्षेत्रों के मंदिरों में भी देवी आस्था की ज्योति दर्शन के लिए भक्त पहुंचने लगे है। वनांचल क्षेत्रों पोड़ी उपरोड़ा के मातिन दाई व राज ग्वालिन मंदिर में भक्तिभाव से जवारा कलश की स्थापना की गई। बांगो दाई मंदिर में सुबह से ही भक्तों की कतार मंदिर में शुरू हो गई थी। ग्रामीण क्षेत्रों के देवी चैरा में नवरात्र पर्व का उत्साह देखते ही बन रहा। रंग- रोगन चैरे में जवारा कलश स्थापित की गई। पारंपरिक जसगीत गायन का दौर शुरू हो गया है। शहर के अलावा उपनगरीय क्षेत्र कटघोरा, बांकीमोंगरा, दर्री, पाली, चैतमा, जमनीपाली, बालको, पसान, तुमान, करतला के देवी मंदिरों में दीप प्रज्वलित किया गया।
मान्यता के अनुसार देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। नौ दिन तक चलने वाली वासंती नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा कर भक्त माता को प्रसन्न करते हैं। मां दुर्गा के नौ अवतार- मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कूष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां सिद्धिदात्री और मां महागौरी हैं। पहले दिन देवी के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा की गई। माना जाता है कि मां दुर्गा ने ये नौ स्वरूप अलग-अलग उद्देश्यों की पूर्ति के लिए धारण किए थे। मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा के दौरान नवदुर्गा के बीज मंत्रों का जाप करना भक्तों के लिए कल्याणकारी सिद्ध होता है।

 

बाइक चोरी में पुलिस को मिली सफलता, कापू पुलिस ने चोरी की 5 बाइक के साथ सक्रिय चोर को किया गिरफ्तार
Posted Date : 10-Apr-2024 4:20:52 am

बाइक चोरी में पुलिस को मिली सफलता, कापू पुलिस ने चोरी की 5 बाइक के साथ सक्रिय चोर को किया गिरफ्तार

धरमजयगढ़ व पत्थलगांव क्षेत्र से बाइक चुराकर घर में छिपा रखा था आरोपी, बेचने निकाला और पकड़ा गया
रायगढ़। पिछली क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा बाइक चोरी पर अंकुश लगाने थाना, चौकी प्रभारियों को सूचना तंत्र सुदृढ़ कर बाइक चोरों पर कार्यवाही का निर्देश दिया गया था जिसमें कापू पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय बाइक चोर को चोरी की पांच मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है, आरोपी सोल्ड बाइक को निशाना बना रहा था।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 08/04/2024 को थाना प्रभारी कापू निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम को मुखबीर से सूचना मिली कि कापू बस स्टैंड के पास एक युवक सेकंड हैंड बाइक बिक्री के लिए कुछ लोगों से चर्चा कर रहा है, युवक के पास बाइक का कोई कागजात नहीं है संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। तत्काल थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने संदेही युवक को बाइक बिक्री के संबंध में पूछताछ कर कागजात दिखाने बोले जिसमें उसने बाइक के कागजात नहीं होना बताया। थाना प्रभारी द्वारा हिकमत अमली से पूछताछ करने पर युवक संजय उर्फ कलाऊ नगेसिया ने बाइक को महीने पहले पत्थलगांव क्षेत्र से चोरी करना बताया और कुछ बाइक को धरमजयगढ, पत्थलगांव और खम्हार बाजार से चोरी कर घर बाड़ी में छुपा कर रखना बताया। कापू पुलिस द्वारा आरोपी संजय उर्फ कलाउ नगेसिया को साथ उसके घर गई, जहां आरोपी के बाड़ी में छुपा कर रखें अन्य बाइक गवाहों के समक्ष बरामद किया गया है। आरोपी संजय उर्फ कलाऊ नगेसिया पिता मंगलू नगेसिया उम्र 27 साल निवासी रतनपुर टिहलीसराई थाना कापू जिला रायगढ़ के कब्जे से 05 मोटर सायकल- हीरो होण्डा सीडी डीलक्स काला रंग सोल्ड, हीरो एचएफ डीलक्स काला रंग सोल्ड, हीरो एचएफ डीलक्स रेड ब्लैक सोल्ड, हीरो एचएफ डीलक्स लाल काला रंग सोल्ड, हीरो स्प्लेंडर प्लस नीला काला रंग सोल्ड, कुल कीमती करीब 1,80,000 रुपए का बरामद किया गया।  आरोपी ने बताया कि कल ही उसने चोरी की बाइक बिक्री के लिये निकाला और पकड़ा गया। थाना प्रभारी द्वारा आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की जानकारी निकाली गई जिस पर आरोपी संजय उर्फ कलाऊ नगेसिया के विरुद्ध पूर्व में थाना बतौली जिला सरगुजा में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज होने की जानकारी मिली है। आरोपी के कृत्य पर थाना कापू में इस्तगासा क्रमांक 01/2024 धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC के तहत कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल दाखिल किया गया है।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी आकाश मरकाम व एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में कार्यवाही में थाना प्रभारी कापू निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम, प्रधान आरक्षक देवलाल राठिया, आरक्षक सामवेल मिंज और विभूति सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

 

अवैध शराब पर चक्रधरनगर पुलिस की कार्यवाई जारी, ग्राम सम्बलपुरी में 8 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 10-Apr-2024 4:20:36 am

अवैध शराब पर चक्रधरनगर पुलिस की कार्यवाई जारी, ग्राम सम्बलपुरी में 8 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने चक्रधरनगर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। दिनांक 09.04.2024 के दोपहर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव को मुखबिर से ग्राम  सम्बलपुरी में अवैध शराब बिक्री की सूचना मिला।  सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा थाने से स्टाफ कार्रवाई के लिए रवाना किया। चक्रधरनगर पुलिस की टीम द्वारा ग्राम सम्बलपुरी में अमित होटल के पीछे बाडी में आरोपी परमानंद भोय पिता टुनु राम भोय उम्र 42 वर्ष साकिन सम्बलपुरी थाना चक्रधरनगर, जिला रायगढ़ को अवैध रूप से शराब बेचने दो लीटर वाले तीन प्लास्टिक बाटल में फुल भरा कुल 08 लीटर महुआ शराब कीमती 800/- रूपये के साथ पकड़ा गया। आरोपी परमानंद भोय पर थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2),59(क)आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है। शराब रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक रवि साय, आरक्षक अभय यादव, चन्द्र कुमार बंजारे और महिला आरक्षक अनिता बेक शामिल थे।

 

मोटर सायकल पर शराब परिवहन कर रहे आरोपी से 35 पाव देशी प्लेन शराब जब्त, चौकी खरसिया पुलिस की कार्यवाई
Posted Date : 10-Apr-2024 4:20:16 am

मोटर सायकल पर शराब परिवहन कर रहे आरोपी से 35 पाव देशी प्लेन शराब जब्त, चौकी खरसिया पुलिस की कार्यवाई

रायगढ़। दिनांक 08/04/2024 की रात्रि पुलिस चौकी खरसिया स्टाफ द्वारा मुखबीर सूचना पर बाईपास रोड़ राठौर चौक के पास मोटर सायकल हिरो स्प्लेण्डर आईस्मार्ट क्र. सीजी-11-एजी-6750 के डिक्की में शराब परिवहन कर रहे आरोपी मनोज कुमार गबेल पिता स्व.सन्तन लाल गबेल उम्र 52 वर्ष साकिन सारसकेला थाना डभरा हा. मु. भदरीचौक (फगुरम) थाना डभरा जिला सक्ती को पकड़ा गया है। आरोपी के कब्जे से 35 पाव देशी शराब (6300 ml), जुमला कीमती रु.3,150 का जप्त किया गया है। आरोपी पर पुलिस चौकी खरसिया में 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। शराब रेड कार्रवाई में चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक संजय नाग, प्रधान आरक्षक अनंत तिवारी, आरक्षक सोमनाथ पटेल शामिल थे।

 

मतदान के लिए नेवता तुंहर दुवार आमंत्रण लेकर बिरहोर बस्ती पहुंचे कलेक्टर
Posted Date : 10-Apr-2024 4:19:56 am

मतदान के लिए नेवता तुंहर दुवार आमंत्रण लेकर बिरहोर बस्ती पहुंचे कलेक्टर

  • सभी बिरहोर परिवारों को मतदान के लिए न्योता देने पहुंचा जिला प्रशासन
  • कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए दिलाई शपथ
  • ‘इंग भारत इया अथरे भारत इदना’ के लिए 7 मई को वोट जरूर दें

रायगढ़।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के नेतृत्व में जिला प्रशासन आज मतदान के लिए नेवता तुंहर दुवार आमंत्रण लेकर विकासखंड तमनार के विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर बाहुल्य ग्राम कचकोबा पहुंचे। जहां स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर गोयल ने कहा कि सभी मतदाता मतदान अवश्य करें। उन्होंने इस दौरान बुजुर्ग एवं नए मतदाताओं को श्रीफल देकर सम्मानित किया। कलेक्टर गोयल ने कहा कि चुनाव का पर्व देश का गर्व है, इसमें सबकी सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने स्थानीय बोली बिरहोर में ‘इंग भारत इया अथरे भारत इदना’ मैं भारत हूं, भारत है मुझमें कहते हुए कहा की हम सब से देश हैं और हमें देश के लिए अपना बहुमूल्य वोट देना आवश्यक है। उन्होंने आगामी 7 मई को मतदान दिवस के दिन सभी लोगों को अवश्य मतदान करने की अपील की। इस दौरान कलेक्टर गोयल ने वृद्ध मतदाता समारी, एतवारिन बिरहोर, अजीराम बिरहोर सहित नये मतदाता गीता बिरहोर, नरेशी बिरहोर, सुमित्रा बिरहोर, रामेश्वरी  से चर्चा की तो उन्होंने परिवार संग अन्य लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन में लोगों की सहभागिता बढ़ाने और शत-प्रतिशत मतदान हेतु विकासखंड पर स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। जिसमें बड़ी संख्या में जन सामान्य शामिल हो रहे है और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित भी कर रहे है। इसी कड़ी में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा जिले के 461 बिरहोर मतदाताओं को नेवता तुहर दुवार आमंत्रण पत्र प्रदान कर मतदान के लिए आमंत्रित किया गया।  
इस अवसर पर एसडीएम रमेश मोर, तहसीलदार रिचा सिंह, सीईओ जनपद पंचायत वीरेन्द्र सिंह राय, बीएमओ मिंज, बीईओ मोनिका गुप्ता, पशुपालन विभाग से कुशवाहा, सीडीपीओ अर्चना मरकाम एवं उद्यान अधिकारी संजय भगत सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर संग मतदाताओं ने ली सेल्फी
कचकोबा में आयोजित स्वीप कार्यक्रम में ग्रामवासी काफी उत्साहित नजर आए। लोगों ने आगामी होने वाले निर्वाचन के दिन शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु अपील करते हुए कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव के साथ उत्सुकता के साथ सेल्फी ली।
कलेक्टर ने दिलाई मतदान की शपथ
कलेक्टर गोयल ने आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मतदान हेतु लोगों को शपथ दिलाई। इस दौरान बिरहोर बस्ती के लोगों ने स्थानीय बिरहोर बोली में अंकित श्लोगन के माध्यम से आगामी 7 मई को होने वाले मतदान के लिए प्रेरित किया।

 

बैंक अनिवार्य रूप से दें संदेहास्पद लेन-देन की जानकारी- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल
Posted Date : 10-Apr-2024 4:19:35 am

बैंक अनिवार्य रूप से दें संदेहास्पद लेन-देन की जानकारी- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल

व्यय अनुवीक्षण के संबंध में बैंक शाखा प्रबंधकों की ली बैठक
रायगढ़।  सभी बैंकों के सभी शाखाओं को बैंकों में हुए संदेहास्पद लेने-देन की जानकारी तय फार्मेट में अनिवार्य रूप से प्रति दिवस देनी है। इसी तरह बिना क्यूआर कोड के एटीएम में कैश जमा करने वाले वाहनों का परिचालन नहीं होगा। क्यूआर कोड के बिना कैश मूवमेंट करने वाले वाहनों का परिचालन करते पकड़ा गया तो पूरे कैश को सीज कर दिया जाएगा। उक्त बातें कलेेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल ने आज लोकसभा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में जिले के बैंक प्रबंधकों की बैठक में कही।
बैठक में उन्होंने व्यय अनुवीक्षण के संबंध में बैंकों के लिए तय कार्यों को गंभीरता से करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने बैंकों में हुए संदेहास्पद लेन-देन, बड़ी मात्रा में 10 लाख तक की राशि जमा अथवा निकासी, उम्मीदवारों एवं उनके परिवार के सदस्यों के एकाउंट से 1 लाख रुपए तक जमा अथवा निकासी, किसी एक एकाउंट से बहुत सारे एकाउंट में अचानक हो रहे ट्रांजेक्शन इन सभी बातों की रिपोर्टिंग तय फार्मेट में प्रति दिवस अनिवार्य रूप से देने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने साइबर फ्राड संबंधित शिकायत पर बैंकों द्वारा त्वरित रूप में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि साइबर फ्राड की शिकायत पर तत्काल फ्राड करने वाले बैंक एकाउंट को होल्ड किया जाए, ताकि फ्राड कैश का आहरण न कर सके। इसी तरह साइबर फ्राड के केसेस में प्रार्थी को रुपए वापस करने संबंधित कोट के फैसला पर त्वरित कार्यवाही करें। इसीतरह पुलिस अधीक्षक पटेल ने सभी बैंकों के सीसीटीवी और एमरजेंसी अलार्म को अच्छी तरह अपडेट रखने की बात कही। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निवार्चन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय ने व्यय अनुवीक्षण के संबंध में जिले के बैकों के सभी ब्रांच द्वारा किए जाने वाले पांच तरह के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी बैंकों द्वारा समय सीमा पर तय फार्मेट में प्रति दिवस एसटीआर उपलब्ध कराने की बात कही। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार उम्मीदवारों के बैंक एकाउंट खोलने और उन्हें चेक आदि सुविधा उपलब्ध कराने में तत्परता बरतने की बात कही। अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी पाण्डेय ने बताया कि उम्मीदवार पूरे निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान नाम निर्देशन के लिए खुलवाए गए बैंक एकाउंट से अधिकतम 10 हजार रुपए ही कैश निकाल सकते हैं। इससे ज्यादा उम्मीदवार किसी भी परिस्थिति में संबंधित एकाउंट से कैश नहीं निकाल सकते। इसी तरह आयोग के निर्देश अनुसार लोकसभा उम्मीदवार अधीकतम 95 लाख रुपए से ज्यादा खर्च नहीं कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने पार्टी विशेष व पार्टी पदाधिकारियों के बैंक एकाउंट से राशि निकालने व जमा करने की स्थिति पर नजर बनाए रखने की बात कही। बैठक में संयुक्त कलेक्टर एवं व्यय अनुवीक्षण नोडल ऋषा ठाकुर, जिला मास्टर ट्रेनस राजेश डेनियल, विकास रंजन सिन्हा सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।