छत्तीसगढ़

लोकसभा निर्वाचन-2024 : स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत निकली बाईक रैली
Posted Date : 11-Apr-2024 4:38:37 am

लोकसभा निर्वाचन-2024 : स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत निकली बाईक रैली

  • शत-प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को किया जागरूक  

रायगढ़।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत, रायगढ़ द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 में शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य को लेकर स्वीप बाईक रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाईक रैली मेडिकल कालेज से निकलकर जनपद पंचायत रायगढ़ में संपन्न हुई। जिसमें जनपद पंचायत के सभी सदस्य सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने आगामी 7 मई को होने वाले निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ भी ली।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन के महापर्व में मतदाताओं की भूमिका अहम है। निर्वाचन महापर्व में प्रत्येक मतदाता के मत की अपने क्षेत्र और देश के भविष्य का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केन्द्र तक पहुँचे, यह निर्वाचन आयोग का लक्ष्य है। लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न जगहों में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मतदाताओं को मताधिकार के लिए प्रेरित करने का एक बहुत महत्वपूर्ण माध्यम है।

 

एसडीएम वासु जैन ने ईद उल फितर के पूर्व मुस्लिम समुदाय के साथ किया बैठक
Posted Date : 11-Apr-2024 4:38:02 am

एसडीएम वासु जैन ने ईद उल फितर के पूर्व मुस्लिम समुदाय के साथ किया बैठक

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर आईएएस एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगढ़ वासु जैन ने ईद उल फितर के पूर्व जिले के मुस्लिम समुदाय के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक किया। जैन ने कहा कि ईद आप सबके जीवन में नई खुशहाली और सफलता लाए। ईद उल फितर पूरे देश में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण पर्व है। यह पर्व एक-दूसरे के साथ एकता, समरसता और सहयोग का अनुभव कराता है।  एसडीएम जैन ने सभी को अमन, शांति के साथ पर्व मनाने के लिए कहा। बैठक में एसडीएम और उपस्थित नागरिकों के मध्य ईद उल फितर त्योहार के आयोजन के संबंध में चर्चा किया गया। इस अवसर पर पत्रकार मोहम्मद असीम रजा (राजा खान) सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे।

 

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बैंक अधिकारियों का बैठक संपन्न
Posted Date : 11-Apr-2024 4:37:30 am

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बैंक अधिकारियों का बैठक संपन्न

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू ने जिले के सभी बैंक अधिकारियों के साथ कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक लिया। बैठक में मास्टर ट्रेनर चूड़ामणि गोस्वामी ने बताया कि 12 अप्रैल से लोकसभा चुनाव का नामांकन शुरू किया जाएगा। इस दौरान अभ्यर्थी का चुनाव का व्यय के रिकार्ड के लिए नया खाता खोलना है, जिसमें उसका अकेला व्यक्ति का खाता होना चाहिए। संयुक्त खाता नहीं होना चाहिए। बैंक अधिकारियों को किसी संदिग्ध खाता से किसी व्यक्ति या असंख्य खाता में राशि हस्तांतरण होता है तो संबंधित बैंक अधिकारी इसकी जानकारी व्यय अधिकारी और जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराएंगे।
लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी निर्वाचन व्यय के किसी भी मद में किसी भी व्यक्ति या इकाई को दस हजार रूपये से अधिक का भुगतान नकद में नहीं कर सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार उम्मीदवार को अपने निर्वाचन व्यय के किसी मद पर दस हजार से अधिक की राशि का भुगतान रेखांकित या एकाउंट पेई चेक, ड्राफ्ट अथवा आरटीजीएस या एनईएफटी के माध्यम से ही करना होगा। उम्मीदवारों अथवा राजनैतिक दलों द्वारा दस हजार रूपये से अधिक की राशि नगद के रूप में न तो खर्च की जा सकती है और न ही किसी से चंदे के रूप में ली जा सकती है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक निर्वाचन व्यय के रूप में दस हजार रूपये तक राशि का भुगतान भी उम्मीदवारों द्वारा निर्वाचन व्यय के प्रयोजन से पृथक से खोले गये बैंक खाते से आहरित कर ही किया जा सकेगा। बैठक में जिला कोषालय अधिकारी चंद्रपाल सिंह ठाकुर, निर्वाचन पर्यवेक्षक हरिकिशन डनसेना उपस्थित थे।

 

कलेक्टर धर्मेश साहू की उपस्थिति में हुआ एसएसटी, एफएसटी और वीएसटी टीम का प्रशिक्षण
Posted Date : 11-Apr-2024 4:37:13 am

कलेक्टर धर्मेश साहू की उपस्थिति में हुआ एसएसटी, एफएसटी और वीएसटी टीम का प्रशिक्षण

पुलिस, एंबुलेंस, सरकारी गाड़ियों का भी जांच करें टीम : कलेक्टर धर्मेश साहू
सारंगढ़ बिलाईगढ़।  लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने एसएसटी, एफएसटी और वीएसटी टीम को प्रशिक्षण के दौरान कहा कि 12 अप्रैल 2024 से जिले में स्थैतिक निगरानी दल (एससटी) और वीडियो निगरानी दल (वीएसटी) की ड्यूटी प्रारंभ होगा।इस टीम का मुख्य कार्य सभी वाहनों को चेक करना है कि गाड़ी में जो सामग्री है, वो चुनाव से संबंधित है या नहीं। सामग्री का विधिवत तरीके से बिल होना चाहिए। कलेक्टर साहू ने जिले के नागरिकों को अपील किया है कि किसी भी नगदी, सामग्री, साडी या अन्य वस्त्र, जेवर आदि को शादी विवाह या अन्य किसी कारणवश कम या ज्यादा मात्रा में एक स्थान से दूसरे स्थान ले जा रहे हैं तो उससे संबंधित दुकान का बिल आदि गाड़ी में सवार व्यक्ति के पास होना चाहिए।
कलेक्टर ने कहा कि जांच के दौरान सभी अधिकारी कर्मचारी सभ्य तरीके से बात करें। संबंधित को बताएं कि यह चुनाव के दौरान का अनिवार्य चेकिंग है। चेकिंग के दौरान वीडियो रिकार्ड किया जाना है। चेक करने से पहले अधिकारी को अपना नाम वीडियो रिकार्ड में बताना होगा। इसी प्रकार साहू ने सभी वीडियोग्राफर को कहा कि यह विशेष ध्यान रखे कि वीडियोग्राफी के दिनांक और समय सेट होना चाहिए। अपने ड्यूटी के पूर्व सभी बैटरी चार्ज होना चाहिए। स्टोरेज चिप, बैटरी आदि अपने पास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस, एंबुलेंस, सरकारी गाड़ियों का भी जांच करें। आप सभी के लिए गर्व की बात है कि आप लोकसभा चुनाव में अपना भागीदारी दे रहे हैं।  मास्टर ट्रेनर चूड़ामणि गोस्वामी और डीआईओ आशीष वर्मा ने सीजर के दौरान प्राप्त सीज को ईएसएमएस (इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम)एप में एंट्री करने के लिए कहा। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू, एएसपी चंदेल, डीएसपी अविनाश मिश्रा, जिला कोषालय अधिकारी चंद्रपाल सिंह ठाकुर, निर्वाचन पर्यवेक्षक हरिकिशन डनसेना, डीआईओ आशीष वर्मा उपस्थित थे।

 

अस्पताल पुल पुलिया बिजली नहीं तो वोट नहीं 70 गांव के हजारों ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार करने का लिया निर्णय
Posted Date : 11-Apr-2024 4:36:57 am

अस्पताल पुल पुलिया बिजली नहीं तो वोट नहीं 70 गांव के हजारों ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार करने का लिया निर्णय

० शासन प्रशासन से बुनियादी मांग पर अभी तक अमल नहीं इसलिए चुनाव बहिष्कार का लिया गया निर्णय,
गरियाबंद। आजादी के 77वें साल बीत जाने के बाद भी सुदूर वनांचल क्षेत्रो में ग्रामीणों को बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य आवागमन पुल पुलिया के लिए तरसना पड़े इससे बड़ा दुर्भाग्य लोकतांत्रिक देश में क्या हो सकता है।
 ऐसा भी नहीं है कि क्षेत्र वासियों के द्वारा बुनियादी मांगों को लेकर चुपचाप बैठा हो शासन प्रशासन को कई दफे मूलभूत बुनियादी माँग को लेकर रैली प्रदर्शन धरना जनसुनवाई सभा पत्राचार भी किया गया लेकिन इस दिशा में कोई भी सरकार गंभीर होकर वनांचल क्षेत्र के रह वासियों के लिए चिंता नही किया इसलिए आज भी बिना मास्टर के स्कूल बिना डॉक्टर के अस्पताल चलने के लिए पगडंडी रास्ते अंधेरों में जिंदगी पुल पुलिया के अभाव में कैसे कटती होगी ऐसे इलाकों की जिंदगी समझा जा सकता है।अपने प्रमुख मांगों को लेकर एक बार फिर सुदूर वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों ने मुखर होकर अपनी आवाज बुलंद करते हुए चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है।
जिला मुख्यालय गरियाबंद के विकासखंड मैनपुर के सुदूर वनांचल राजापड़ाव क्षेत्र एवं साहेबिनकछार इलाके के ग्रामीणों ने आज कोकडी़ मे आयोजित किसान संघर्ष समिति के बैठक मे  70 गांव के लोगों ने अस्पाल पुल पुलिया बिजली नहीं तो वोट नही कहते हुए क्षेत्र मे लोकसभा चुनाव 2024 का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया।इस संबंध में किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष दैनिक राम मंडावी ने बताया कि विकास के नाम से क्षेत्र कोसों दूर है।आज भी मूलभूत सुविधाओं से क्षेत्र वासियों को वंचित होना पड़ रहा है शिक्षा स्वास्थ्य आवागमन पुल पुलिया का हमेशा अभाव व अंधेरों में लोगों की जिंदगी कट रही है।सरकार कहती है अंतिम पंक्ति में खड़े हुए लोगों का प्राथमिकता के साथ विकास करेंगे लेकिन ऐसा क्षेत्र में नहीं दिखता इसलिए किसान संघर्ष समिति राजापड़ाव क्षेत्र के द्वारा इस बार चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है जिसका सभी को परिपालन किया जाना है
साहबिन कछार ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच रूप सिंह मरकाम ने शासन प्रशासन को विकास के नाम से सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया
किसान संघर्ष समिति के बैठक को सरपंच कोकड़ी सखाराम मरकाम,सरपंच अडगड़ी कृष्ण कुमार नेताम, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि अडग़डी पुनीत राम ध्रुव,पूर्व सरपंच कोचेंगा दिनाचंद मरकाम,सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत गौरगांव चिमन नेताम ने भी संबोधित किया गया। 
किसान संघर्ष समिति के बैठक में लिया गया अहं निर्णय।
पार्टीगत चुनाव प्रचार गाड़ी क्षेत्र में आने से उसके साथ नहीं देते हुए उसके बैनर पोस्टर प्रचार सामग्रियों का उपयोग नहीं किया जाना।चुनाव प्रचार गाडिय़ों के साथ में क्षेत्र के लोगों को नहीं जाना है।क्षेत्र के गांव हर पारा टोला गांव के झाँकर पटेल मुखियाओं के द्वारा आज तक के क्षेत्र के मूलभूत समस्याओं का समाधान सरकार के द्वारा नहीं किया गया है इसलिए हमें चुनाव में वोट नहीं देना है।
 चुनाव बहिष्कार करना है इसका प्रचार प्रसार भी किया जाना है।क्षेत्र के हर गांव में ग्रामीणों के साथ मीटिंग करते हुए सबको किसान संघर्ष समिति के बैठक में हुए निर्णय का जानकारी दिया जाना है।
    प्रत्येक गांव से किसान संघर्ष समिति के संचालन एवं व्यवस्थागत के लिए आर्थिक सहयोग 20 गांव से ?10000 नगद दिया गया।लोकतांत्रिक देश में शोषित पीडि़त वंचित समुदाय के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 क्षेत्र राजापड़ाव के ग्रामीणों के द्वारा चुनाव बहिष्कार क्यों किया जा रहा है इसका प्रचार प्रसार भली-भांति से सोशल मीडिया व्हाट्सएप सहित तमाम माध्यमों से किया जाना है।
हमारे क्षेत्र में चुनाव बहिष्कार क्यों किया जा रहा है इसका प्रचार प्रसार के लिए किसान संघर्ष समिति के द्वारा बनाया गया बैनर पोस्टर पांपलेट का ही उपयोग क्षेत्र वासियों को किया जाना है।किसान संघर्ष समिति के बैठक में विशेष रूप से समिति के अध्यक्ष दैनिक राम मंडावी,रूप सिंह मरकाम,हरिहर यादव,घासीराम साहू, उपेंद्र मरकाम,गणेश मरकाम,जीवन सोरी,भुजबल मरकाम,फूलचंद मरकाम,पुनीत राम ध्रुव,दीनाचंद मरकाम,दुर्जन मरकाम,कृष्ण कुमार नेताम,मंगलूराम मरकाम,कबिलाश सोरी,सखाराम मरकाम,चिमन नेताम,तिलक राम मरकाम,गणेशराम नेताम,दशरथ नेताम,शंकर दास वैष्णव,रविंद्र मरकाम,राम सिंह मरकाम,गोवर्धन विश्वकर्मा,बंसीलाल केमरो,भुजबल, राजेंद्र कुमार मंडावी,कंगाल राम नेगी,मनीराम नागेश दशरथ नेताम,गोपीनाथ मंडावी मनहर मरकाम,पूनाराम नेताम,सुंदर मंडावी,कमलेश नेताम,शिव प्रसाद,देसी राम, राधेश्याम,राजेंद्र कुमार मंडावी सहित क्षेत्र भर के सैकड़ो ग्रामीण बैठक में शामिल रहे।

 

रायपुर के मतदाताओं को जागरूक करने निकाली गई बाइक रैली, स्वीप एक्सप्रेस
Posted Date : 11-Apr-2024 4:36:16 am

रायपुर के मतदाताओं को जागरूक करने निकाली गई बाइक रैली, स्वीप एक्सप्रेस

  • ० मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कंगाले ने दिखाई हरी झंडी, किया रैली का नेतृत्व
  • ० हेलमेट पहन कंगाले ई-स्कूटर और कलेक्टर डॉ. सिंह ने बुलेट पर सवार होकर रैली में शामिल और* *मतदान करने की अपील
  • ० महिला-पुरूष छत्तीसगढ़ी परिधान में, हेलमेट में लगे थे मतदाता जागरूकता के स्टीकर

रायपुर । लोकसभा चुनाव 2024 के परिप्रेक्ष्य में आज रायपुर जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज दोपहर को बाइक रैली का आयोजन किया गया। जिसे छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने हरी झण्डी दिखाई। इसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निलेश क्षीरसागर एसएसपी संतोष सिंह, नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप शामिल हुए। साथ ही स्वीप एक्सप्रेस भी निकाली गई जिसका फीता काटकर कंगाले ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि रायपुर जिला प्रशासन द्वारा जो बाइक रैली के माध्यम से मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने की जो अपील की जा रही है, वह सराहनीय हैं। कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि ऐसी रैली का और इस समय आयोजन करने का उद्देश्य अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करना हैं । 07 मई को रायपुर लोकसभा मतदान का दिन है। इस दिन सभी मतदाता अपने घरों से निकले और धूप, गर्मी की परवाह ना करते हुए बूथों में जाकर मतदान करें। यह दिन पांच साल में एक बार आता है। अपने मताधिकार का अवश्य उपयोग करें।
बाइक रैली कलेक्ट्रेट परिसर से आकाशवाणी चौक होते हुए व्हाइट हाउस, श्याम टॉकीज, लिली चौक, पुरानी बस्ती विवेकानन्द आश्रम, एनआईटी कैम्पस, नालन्दा परिसर में समाप्त हुई। रैली का नेतृत्व रीना बाबा साहेब कंगाले तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने किया। कंगाले स्वंय हेलमेट पहने हुए ई-स्कूटर आई क्यूब पर सवार थी, जिसमें चुनाव का पर्व, देश का पर्व की तख्ती लगी हुई थी। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह हेलमेट पहने हुए बुलेट पर सवार थे उनके पीछे नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा बैठे थे। नालंदा परिसर में समाप्त होने के पश्चात् छोटा कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें एआईजी संजय शर्मा और उनकी टीम के द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित जुम्बा प्रस्तुत किया गया। साथ ही तेजराम साहू ने लोक नृत्य प्रस्तुत करते हुए मतदाताओं से वोट डालने की अपील की। इस अवसर पर कंगाले ने मतदान करने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर जुम्बा एवं लोक कलापथक दल के कलाकारों को स्वामी विवेकानंद के विचारों पर आधारित पुस्तकें भेंट की गई।  
गौरतलब है कि स्वीप एक्सप्रेस के चारो तरफ मतदाता जागरूकता से जुड़े पोस्टर और फोटोग्राफ्स लगे हुए थे, इसमें लोक कलाकार सवार थे। रैली में महिलाएं और पुरूष छत्तीसगढ़ी वेश-भूषा धारण किए हुए थे। बाइक रैली में अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए जो मतदाता जागरूकता से जुड़ी हुई तख्तियां लिए हुए थे। इनमें हमारी जिम्मेदारी, मतदान करेंगे बारी-बारी, आगे-आगे लोकतंत्र के तिहार, वोट देवव बनव जिम्मेदार, दाई, भाई, दीदी जम्मो संगवारी, मतदान करना हमर जिम्मेवारी इत्यादि नारे लिखे हुए थे। यहीं नहीं कलेक्टर सहित अन्य बाइक सवारों के हेलमेट पर वोट फॉर बेटर इंडिया, चुनाव का पर्व, देश का पर्व का स्टीकर चिपका हुआ था।