छत्तीसगढ़

30 हजार से अधिक मनरेगा श्रमिकों ने कार्यस्थल पर ली 7 मई को मतदान की शपथ
Posted Date : 12-Apr-2024 3:19:19 am

30 हजार से अधिक मनरेगा श्रमिकों ने कार्यस्थल पर ली 7 मई को मतदान की शपथ

  • लोकसभा निर्वाचन-2024
  • स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

रायगढ़।  स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत ‘चुनाव का पर्व देश का गर्व’ के तहत जिले के 30 हजार से अधिक मनरेगा श्रमिकों ने कार्यस्थल पर शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली तथा दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
लोकसभा निर्वाचन-2024 में शत-प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता को लेकर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन व सीईओ जिला पंचायत व स्वीप नोडल जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार के आयोजन किये जा रहे है। इसी तारतम्य में जिले के सात जनपद पंचायत में शपथ ग्रहण के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए श्रमिकों ने भाग लिया और उन्होंने इस दौरान मतदाता जागरूकता की शपथ भी ली। इसी कड़ी में 549 ग्राम पंचायतों में कार्यस्थल पर महिला, पुरूष एवं युवा श्रमिकों सहित ग्रामीणों ने मतदाता जागरूकता के तहत शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली। साथ ही अपने परिवार व आस-पास के मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। जिसमें जनपद पंचायत धरमजयगढ़ में 5070, जनपद पंचायत घरघोड़ा में 3266, जनपद पंचायत खरसिया में 5691, जनपद पंचायत लैलूंगा में 4471, जनपद पंचायत पुसौर में 5318, जनपद पंचायत रायगढ़ में 2993, जनपद पंचायत तमनार में 3259 श्रमिक शामिल हुए।

 

केंद्रीय विद्यालयों के बालवाटिका (नर्सरी) से कक्षा 1 में आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल
Posted Date : 12-Apr-2024 3:18:46 am

केंद्रीय विद्यालयों के बालवाटिका (नर्सरी) से कक्षा 1 में आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल

  • बालवाटिका (नर्सरी, केजी 1,2) के लिए केंद्रीय विद्यालय में आवेदन जमा करना होगा
  •  कक्षा 1 के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  देशभर में भारत सरकार के अधीन इंग्लिश मीडियम में संचालित केंद्रीय विद्यालयों में बालवाटिका 1, 2, 3 (सामान्य भाषा में नर्सरी, केजी 1, केजी 2) और कक्षा 1 के लिए आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2024 है।
बालवाटिका 1, 2, 3 (सामान्य भाषा में नर्सरी, केजी 1, केजी 2) अंतर्गत बालवाटिका 1 क़े लिए बच्चे की उम्र 3 से 4 साल, बालवाटिका 2 क़े लिए उम्र 4 से 5 साल, बालवाटिका 3 क़े लिए उम्र 5 से 6 साल होना चाहिए। इसी प्रकार कक्षा 1 क़े लिए बच्चे की उम्र 6 से 8 साल होने चाहिए।
 इन सभी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र की गिनती 31 मार्च 2024 की स्थिति में होगा।  बालवाटिका क़े लिए आवेदन सीधे केंद्रीय विद्यालय में जमा होगा और क्लास 1 के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा होगा, जिसका लिंक https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/instruction.html है। इस लिंक क़े नीचे में कॉलम में शर्त को टिक करेंगे तब फॉर्म खुलता है और आगे का एडमिशन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

 

पैड न्यूज पर कार्यवाही 12 अप्रैल से प्रारंभ
Posted Date : 12-Apr-2024 3:18:22 am

पैड न्यूज पर कार्यवाही 12 अप्रैल से प्रारंभ

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर किसी भी पार्टी और अभ्यर्थी के पक्ष में किया गया पैड न्यूज पर कार्यवाही 12 अप्रैल 2024 से किया जाएगा। इससे संबंधित समाचार पत्र, पत्रिका, पोर्टल और पत्रकार आदि के विरुद्ध कार्यवाही किया जाएगा। इस कार्यवाही में संबंधित प्रिंट मीडिया संस्थान के विरुद्ध कार्यवाही के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भारतीय प्रेस परिषद को भेजा जाएगा। इसके बाद भारतीय प्रेस परिषद संबंधित संस्थान के विरुद्ध कार्यवाही करेगा। इसी प्रकार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अंतर्गत टीवी चैनल के विरुद्ध कार्यवाही के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (मिनिस्ट्री ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग) को भेजा जाएगा। इसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय संबंधित संस्थान के विरुद्ध कार्यवाही करेगा। साथ ही पैड न्यूज के खर्च के संबंध में अभ्यर्थी को नोटिस दिया जायेगा। अभ्यर्थी के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर उसके विरुद्ध अभ्यर्थी के व्यय खर्च में पैड न्यूज को जोड़ा जाएगा। अभ्यर्थी इस पैड न्यूज के विरुद्ध जिला के निर्णय के विरुद्ध राज्य एमसीएमसी में अपना आवेदन दावा कर सकता है। इसी प्रकार अभ्यर्थी राज्य एमसीएमसी निर्णय के विरुद्ध राष्ट्रीय एमसीएमसी में अपना आवेदन दावा कर सकता है।

 

19 अप्रैल से 01 जून 2024 तक एग्जिट पोल के आयोजन और प्रसारण पर रहेगा प्रतिबंध
Posted Date : 12-Apr-2024 3:18:04 am

19 अप्रैल से 01 जून 2024 तक एग्जिट पोल के आयोजन और प्रसारण पर रहेगा प्रतिबंध

सारंगढ़ बिलाईगढ़।   भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी 19 अप्रैल 2024 से 01 जून 2024 तक किसी भी तरह के एग्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण को प्रतिबंधित किया है। आयोग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों के तहत इस अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण को प्रतिबंधित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में उल्लेखित है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत 19 अप्रैल 2024 को सुबह 07 बजे से 01 जून 2024 की शाम 06.30 बजे तक की अवधि में लोकसभा आम निर्वाचन के संदर्भ में किसी भी तरह के एग्जिट पोल का आयोजन करने तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 (1) (ख) के अधीन लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत संबंधित लोकसभा क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय पर समाप्त होने वाली 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा।

 

रायगढ़ और जांजगीर लोकसभा सीट के लिए नामांकन 12 अप्रैल से प्रारंभ
Posted Date : 12-Apr-2024 3:17:50 am

रायगढ़ और जांजगीर लोकसभा सीट के लिए नामांकन 12 अप्रैल से प्रारंभ

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के ससंदीय क्षेत्र क्रमांक-02 रायगढ़ अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये एवं 03-जांजगीर चांपा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है। संसदीय क्षेत्र 02-रायगढ़ अंतर्गत इस जिले के विधानसभा 16-रायगढ़ (आंशिक) एवं 17-सारंगढ़ पूर्णतः सम्मिलित है तथा जांजगीर चांपा लोकसभा अंतर्गत विधानसभा 43-बिलाईगढ़ सम्मिलित है। अधिसूचना का प्रकाशन दिनांक 12 अप्रैल 2024 (शुक्रवार), नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि दिनांक 19 अप्रैल 2024 (शुक्रवार), नामांकन पत्रों की संवीक्षा दिनांक 20 अप्रैल 2024 (शनिवार), नाम वापसी की अंतिम तिथि दिनांक 22 अप्रैल 2024 (सोमवार), मतदान की तिथि दिनांक 07 मई 2024 (मंगलवार), मतगणना की तिथि दिनांक 04 जून 2024 (मंगलवार) है। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-02 रायगढ़ हेतु नाम निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट रायगढ़ में कक्ष क्रमांक-02 कलेक्टर न्यायालय में सार्वजनिक अवकाश की तिथियों को छोड़कर, अधिसूचना अनुसार निर्धारित तिथियों में प्रातः 11 बजे से 03 बजे के मध्य प्राप्त किये जायेंगे। इसी प्रकार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 03-जांजगीर चांपा हेतु नाम निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट जांजगीर चांपा में कलेक्टर न्यायालय में सार्वजनिक अवकाश की तिथियों को छोड़कर, अधिसूचना अनुसार निर्धारित तिथियों में प्रातः 11 बजे से 03 बजे के मध्य प्राप्त किये जायेंगे। सुविधा एप्लीकेशन (सुविधा डॉट ईसीआई डॉट जीओव्ही डॉट इन) के माध्यम से अभ्यर्थी अपना नामांकन फॉर्म एवं शपथ पत्र ऑनलाईन भी प्रस्तुत कर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी को एक स्लॉट का चयन कर निर्धारित तिथि एवं समय पर भौतिक सत्यापन एवं नियत शुल्क भुगतान हेतु रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष उपस्थित होना पड़ेगा। इस एप्लीकेशन का उपयोग कर रैली, सभा आदि की अनुमति के लिए भी ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है।

 

 तेज रफ्तार के कहर ने छीनी बाइक सवार तीन युवकों की जिंदगी
Posted Date : 12-Apr-2024 3:17:32 am

तेज रफ्तार के कहर ने छीनी बाइक सवार तीन युवकों की जिंदगी

० रूमगरा बाइपास मार्ग में पालीटेक्निक कालेज के पास हुई घटना

कोरबा। शहर में रात 9ण्30 बजे तेज रफ्तार के कहर ने तीन लोगों की जिंदगी छीन ली। रूमगरा बाईपास मार्ग में तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की स्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना इतनी विभत्स थी कि युवकों के शव सडक़ पर काफी दूर तक घिसटते चले गए और मांस सडक़ में चिपक गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद शव उठा मच्र्यूरी में रखा दिया है। नाराज लोगों ने मार्ग में जाम कर दिया।
अभी तक राष्ट्रीय राजमार्ग में ही तेज रफ्तार वाहनों की टक्कर से मौत हो रही थीए पर बुधवार को दो सडक़ दुर्घटना शहर के अंदर हुई और इसमें चार लोगों की मौत हो गई। रात में हुई दिल दहला देने वाली घटना से लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।
बताया जा रहा है कि बालकोण् दर्री बाइपास रूमगरा मार्ग में ट्रेलर क्रमांक सीजी 15 डीएच 8576 का चालक तेज गति से वाहन चालन कर रहा थाए तभी विपरित दिशा से बाइक में आ रहे तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में तीनों युवक काफी दूर तक घसीटते चले गए और उनकी स्थल पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वाहनों की रफ्तार काफी तेज थीए इससे वाहन नियंत्रित नहीं हो सका। इस तीन लोगों की मौत आग की तरह रूमगरा बस्ती में फैल गई और देखते ही देखते लोगों की भीड़ स्थल पर जुट गई। नाराज लोगों ने स्थल पर चक्काजाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस स्थल पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर चक्काजाम हटाने का प्रयास किया। बाद में किसी तरह शव को उठा कर मच्र्यूरी में रखने के लिए भेजा गया। पूछताछ के दौरान एक मृतक की पहचान माधव केंवट के रूप में हुईए जो बालको के बैलगड़ी नाला का रहने वाला है। वही दो अन्य उसके परिवार के ही सदस्य बताए जा रहे हैं। जानकारी मिलते ही मृतक के स्वजन भी स्थल पर पहुंच गए। वहीं घटना के बाद चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया। यहां बताना होगा कि कटघोरा के समीप मोहनपुर टोल नाका के पास बुधवार को ही हुई घटना में एक बाइक सवार युवक मौत हुई थी। इस तरह बुधवार को ही पांच लोगों की मौत सडक़ दुर्घटना में हो गई।