छत्तीसगढ़

झगड़ा विवाद के बीच महिला ने अपनी मौसी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
Posted Date : 12-Apr-2024 3:21:31 am

झगड़ा विवाद के बीच महिला ने अपनी मौसी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

आरोपी महिला को जूटमिल पुलिस ने हत्या के प्रयास अपराध में गिरफ्तार कर भेजा जेल

रायगढ़।  दिनांक 10/04/2024 के शाम जूटमिल के बजरंगपारा में रहने वाली महिला फूलो बाई चौहान (उम्र 64 वर्ष) के ऊपर उसकी भतीजी शकुंतला चौहान (50 वर्ष) द्वारा पेट्रोल डालकर आग लगा देने की घटना सामने आई जिसमें अहिता फूलो बाई को ईलाज के लिये केजीएच में भर्ती किया गया है। थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा डॉक्टर से सलाह लेकर घायल महिला फूलो बाई से पूछताछ कर बयान लिया गया जिसमें फूलो बाई चौहान बताई कि कल 10/04/2024 के शाम इसकी भतीजी शकुंतला चौहान इसके घर आई जिसके हाथ में एक थैला था। शकुंतला कहने लगी की घर परिवार के लोग कोई रिश्ता नहीं रखे हैं जिससे अकेले किराए मकान में रहकर जीवन यापन करना पड़ रहा है काफी परेशान हो गई हूं, पेट्रोल लेकर आई हूं यहीं स्वयं को आग लगाकर आत्महत्या करूंगी जिसे फूलो बाई और उसकी बहू सुमित्रा चौहान यहां यह सब मत करो कहकर समझाएं जिस पर शकुंतला नहीं मानी और आत्महत्या करने की जीद करने लगी। तब सुमित्रा चौहान पड़ोस में रहने वाले शकुंतला के लड़के हेमंत चौहान को बुलाने के लिए दौड़ी जिससे शकुंतला चौहान गुस्से में आ गई और मेरे बेटे को बुला रहे हो कहकर थैले अंदर बोतल में रखे पेट्रोल को निकाली और उसकी मौसी फूलो बाई चौहान के ऊपर डालकर आग लगा दी। घटना के संबंध में फूलो बाई चौहान के रिपोर्ट पर आरोपिया शकुंतला चौहान पति स्वर्गीय रोहित चौहान उम्र 50 साल निवासी बजरंगपारा थाना जूटमिल जिला रायगढ़ को जूटमिल पुलिस द्वारा आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 

ग्राम बनसिया में जूटमिल पुलिस की शराब रेड कार्यवाई में 7 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 12-Apr-2024 3:21:12 am

ग्राम बनसिया में जूटमिल पुलिस की शराब रेड कार्यवाई में 7 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। दिनांक 10.04.2023 को थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज को मुखबीर से ग्राम बनसिया का अनुज कुमार जाटवर द्वारा उसके मकान के बगल में अवैध रूप से शराब बिक्री की सूचना मिला। थाना प्रभारी द्वारा तत्काल स्टाफ कार्रवाई के लिये ग्राम बनसिया रवाना किया गया । जूटमिल पुलिस द्वारा आरोपी अनुज कुमार जाटवर पिता अवध राम जाटवर उम्र 26 वर्ष साकिन बनसिया थाना जूटमिल को 02-02 लीटर क्षमता वाली 03 नग बॉटल और 01 लीटर क्षमता वाली पानी बोतल में भरा कुल 07 लीटर महुआ शराब कीमती 700 रूपये का जप्त किया गया है। आरोपी पर थाना जूटमिल में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक विरेन्द्र भगत, क्लोस्टिका खरे, आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ और शशिभूषण साहू शामिल थे।

 

स्क्रैप के अवैध परिवहन पर पूंजीपथरा पुलिस ने की कार्यवाही
Posted Date : 12-Apr-2024 3:20:59 am

स्क्रैप के अवैध परिवहन पर पूंजीपथरा पुलिस ने की कार्यवाही

ट्रक में लोड लोहे का 10 टन स्क्रैप किया गया जब्त

रायगढ़। थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में पूंजीपथरा पुलिस द्वारा आज सुबह पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर सूचना पर ग्राम जामडबरी स्कूल के सामने सरायपाली मार्ग पर ट्रक क्रमांक सीजी 12 सी 3416 को चेक किया गया जिसमें लोहे के स्क्रैप लोड था। पूछताछ में ट्रक चालक अर्जुन चौधरी पिता इंद्रदेव चौधरी उम्र 44 साल निवासी देवकली थाना मकदूमपुर जिला जोहानाबाद बिहार ने ट्रक में लोड स्क्रैप के कोई कागजात नहीं होना बताया। ट्रक चालक द्वारा अवैध तरीके से स्क्रैप परिवहन करना पाये जाने पर ट्रक को कब्जे में लेकर वजन कराया गया। ट्रक में करीब 10 टन लोहे का स्कैप कीमती 2,50,000 रुपए का पाया गया जिसे गवाहों के समक्ष जप्ती की गई है। आरोपी वाहन चालक अर्जुन चौधरी पर थाना पूंजीपथरा में धारा 41(1+4)CrPC/379IPC  के तहत कार्यवाही की गई है। कार्यवाही में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह नेताम और आरक्षक उमाशंकर भगत शामिल थे।

 

तमनार पुलिस ने ग्राम कोलम और महलोई में अवैध शराब बिक्री करते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Posted Date : 12-Apr-2024 3:20:39 am

तमनार पुलिस ने ग्राम कोलम और महलोई में अवैध शराब बिक्री करते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपियों से 20 लीटर अवैध महुआ शराब और शराब बिक्री रकम किया जब्त

रायगढ़। थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में तमनार पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाही जारी है। आज दिनांक 11/04/2024 को थाना प्रभारी के हमराह सहायक उप निरीक्षक खेमराज पटेल एवं स्टाफ ग्राम भ्रमण पर रवाना हुए थे। इस दौरान मुखबीर से मिली सूचना पर ग्राम महलोई लिटीपारा में तमनार पुलिस की टीम ने प्रदीप तिग्गा ऊर्फ हाथी पिता स्वर्गीय मतीराम तिग्गा अमित 33 साल निवासी ग्राम महलोई थाना तमनार को उसके घर के पास अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करते पकड़ा गया है जिसके कब्जे से 12 लीटर महुआ शराब और शराब बिक्री रकम रु.120 की जप्ती की गई है।
इसी कड़ी में तमनार पुलिस की टीम द्वारा ग्राम कोलम में आरोपी गोपीचंद मांझी पिता रत्थो माझी उम्र 32 साल निवासी ग्राम कोलम थाना तमनार को उसके घर बाड़ी में शराब बिक्री करते पकड़ा गया जिसके कब्जे से 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक डब्बा में भरा करीब 8 लीटर महुआ शराब कीमती रु.800 तथा बिक्री रकम 170 रुपए की जप्ती की गई है। इस प्रकार दोनों कार्यवाही में आरोपियों से 20 लीटर महुआ शराब कीमती रु.2,000 एवं बिक्री रकम रु.2,90 जप्त कर पृथक- पृथक धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 

ड्रिंक एंड ड्राइव मामलों को लेकर यातायात पुलिस गंभीर, कर रही लगातार जांच और कार्यवाई
Posted Date : 12-Apr-2024 3:20:17 am

ड्रिंक एंड ड्राइव मामलों को लेकर यातायात पुलिस गंभीर, कर रही लगातार जांच और कार्यवाई

ट्रैफिक डीएसपी ने नलवा, बीएस स्पंज और सिघल प्लांटों में देखा वाहन चालकों की जांच, दिए आवश्यक निर्देश
रायगढ़। सड़क दुर्घटनाओं में ड्रिंक एंड ड्राइव के केस लगातार सामने आ रहे हैं जिस पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा यातायात पुलिस व थाना, चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्र अंतर्गत स्थापित प्लांटों में गेट पर वाहन चालकों की शराब सेवन की जांच ब्रीथ एनालाइजर से कराया जाने की व्यवस्था कंपनी के माध्यम से कराये जाने के निर्देश दिये गये है। कंपनियों द्वारा निर्देशों का पालन किया जा रहा है या नहीं इसकी भी पुलिस नियमित जांच कर रही है। इसी कड़ी में आज डीएसपी ट्राफिक रमेश कुमार चंद्रा, थाना यातायात के स्टाफ के साथ थाना पूंजीपथरा क्षेत्र अंतर्गत नलवा प्लांट, बीएस स्पंज और सिघल प्लांट जाकर औचक चेक किया  गया। साथ ही यातायात पुलिस टीम द्वारा मौके पर ब्रीथ एनालाइजर से वाहन चालकों की जांच की गई। ट्रैफिक डीएसपी द्वारा प्लांटकर्मियों और वाहन चालकों को यातायात सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दिये और बताये कि ड्रिंक एंड ड्राइव गंभीर समस्या है, इन्हें रोकने ट्रैफिक नियमों को काफी सख्त किया है। पहली बार शराब पीकर ड्राइविंग करते हुए पकड़ा जाता है तो 10,000 रुपये का चालान इसके अलावा 6 महीने की सजा भी हो सकती है। कई मामलों में जुर्माना और जेल, दोनों एक साथ भी हुये हैं। शराब सेवन कर वाहन चलाने से बचें तथा साथी वाहन चालकों को भी शराब पीकर वाहन ना चलाये इसके लिये प्रेरित करने कहा गया।

 

नामांकन प्रक्रिया से पूर्व कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर गोयल ने व्यवस्थाओं का लिया जाएजा
Posted Date : 12-Apr-2024 3:19:42 am

नामांकन प्रक्रिया से पूर्व कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर गोयल ने व्यवस्थाओं का लिया जाएजा

एंट्रेस से लेकर नामांकन दाखिल करने संबंधी सभी तैयारियों की ली जानकारी

रायगढ़।  कलेक्टर एवं रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर कार्तिकेया गोयल आज कलेक्ट्रेट में 12 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले लोक सभा निर्वाचन अन्तर्गत नामांकन प्रक्रिया की व्यवस्था को लेकर मॉक ड्रिल किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल और अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम सहित अन्य राजस्व, पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर गोयल एवं एसपी पटेल ने अभ्यर्थियों के प्रवेश हेतु जिला न्यायालय से लेकर कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट तक की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए आवश्यक बेरिकेडिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष से 100 मीटर की परिधि में अधिकतम 3 वाहनों के प्रवेश की अनुमति होगी। इसके साथ ही आरओ/एसएआरओ के कक्ष में इच्छुक अभ्यर्थी के साथ अधिकतम केवल 4 व्यक्ति की प्रवेश कर सकते हैं। जिसके लिए उन्होंने मुख्य गेट से लेकर आरओ कक्ष में सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने एवं बेरीकेडिंग के निर्देश दिए।
कलेक्टर गोयल ने कॉरिडोर में आवागमन हेतु व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लोकसभा क्षेत्र क्रमाक-2 रायगढ़ के रिटर्निग ऑफिसर के कक्ष क्रमांक 2 में पहुंचे। उन्होंने आरओ कक्ष में निर्वाचन कार्य में संलग्न कर्मचारी से उनके कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कर्मचारियों से अभ्यर्थियों के निर्देशन पत्र प्राप्ति, वापसी पंजी, जाति, निवास, शपथ पत्र जैसे सभी दस्तावेजों की जांच चेक लिस्ट अनुसार क्रमानुसार से जांच करने के निर्देश दिए, ताकि कही भी गलती न हो। यहां उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की भी जानकारी ली।
कलेक्टर गोयल ने सी-विजिल कक्ष के निरीक्षण करते हुए विधानसभावार सी-विजिल में प्राप्त शिकायतों के साथ लॉगिंग एवं की गई कार्यवाही की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ऐसे पोस्टर और बैनर पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिसमें मुद्रक एवं प्रकाशक की जानकारी अंकित न हो। इसी प्रकार उन्होंने आचार संहिता उल्लंघन एवं निर्वाचन से संबंधित शिकायत हेतु स्थापित कक्ष में टोल फ्री नंबर 1950 में आए शिकायत पंजी का अवलोकन किया।
कलेक्टर गोयल ने मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कंट्रोल रूम एवं पोस्टल बैलेट एवं ईडीसी कक्ष का भी निरीक्षण किया एवं किए गए कार्यों की जानकारी ली। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर ऋषा ठाकुर, एसडीएम प्रवीण तिवारी, डिप्टी कलेक्टर महेश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर समीर बड़ा, तहसीलदार लोमस मिरी, नायब तहसीलदार तृप्ति चंद्राकर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।