छत्तीसगढ़

कलेक्टर साहू ने की संयुक्त विभागीय बैठक : शिक्षा, आदिवासी विकास और महिला बाल विकास विभाग के कार्यों का हुआ समीक्षा
Posted Date : 13-Apr-2024 6:06:50 am

कलेक्टर साहू ने की संयुक्त विभागीय बैठक : शिक्षा, आदिवासी विकास और महिला बाल विकास विभाग के कार्यों का हुआ समीक्षा

सारंगढ़-बिलाईगढ़।  कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने सभाकक्ष में शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। सर्वप्रथम कलेक्टर ने शिक्षा विभाग अंतर्गत स्थापना में सफाईकर्मियों की नियुक्ति एवं संख्या, गणवेश एवं स्टेशनरी क्रय एवं वितरण के संबंध में अद्यतन जानकारी, शौचालयों की उपलब्धता, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, जाति प्रमाण पत्र की ब्लाॅकवार प्रगति, निःशुल्क राज्य छात्रवृति, सारबिला अकादमी, परीक्षा परिणाम, निर्माण कार्यों एवं योजनागत कार्यों की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए।
 कलेक्टर ने आदिवासी विकास विभाग के कार्यों की मूलभूत जानकारी ली जिसमें छात्रावासों की संख्या, छात्रावासों के मरम्मत कार्य, कर्मचारियों की संख्या, छात्रावासों में बाऊंड्रीवाल एवं फेसिंग कार्य , पेयजल व्यवस्था, खाद्यान्न उपलब्धता, कन्या छात्रावासों में अधीक्षिका आवास गृह, ईंधन की उपलब्धता, वन अधिकार पत्रों के डिजिटाइजेशन इन विषयों पर एवं शासन की संबंधित योजनाओं पर अद्यतन चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके पश्चात कलेक्टर ने अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार के आंकड़ों के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने छात्रावासों में शौचालयों की खराब स्थिति पर ध्यान दिलाया, साथ ही शौचालयों में पानी की उचित व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। इसके पश्चात कलेक्टर ने नवीन जिला से संबंधित कार्यालय भवन, कार्यालय संचालन एवं स्टाफ के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की जानकारी ली एवं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
 कलेक्टर साहू ने महिला एवं बाल विकास विभाग की सामान्य जानकारी ली एवं रिक्त भर्तियों के संबंध में कार्यवाही करने को कहा‌। इसके पश्चात कलेक्टर ने विभागीय कार्यों की समीक्षा अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों की संख्या, सहायिकाओं की संख्या, पोषण केन्द्र की स्थिति एवं अद्यतन जानकारी, आंगनवाड़ियों में दर्ज हितग्राहियों के मोबाइल वेरिफिकेशन, कुपोषण मुक्ति एवं कुपोषण दूर करने हेतु दिए जा रहे भोजन, महिला सशक्तिकरण की दिशा में किये जा रहे कार्य, अपूर्ण कार्यों की स्थिति एवं विभागीय योजनाओं के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इसके पश्चात कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केन्द्रों की स्थिति एवं बच्चों की संख्या में कमी, उन्हें दी जाने वाली भोजन की उपलब्धता एवं अन्य गतिविधियों की कमी को लेकर नाराजगी जताते हुए आवश्यक सुधार करने को कहा।
 बैठक के दौरान परियोजना अधिकारी हरिशंकर चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी एस एन भगत, बाल विकास अधिकारी बृजेंद्र ठाकुर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग आशीष बैनर्जी एवं समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने  ली स्वास्थ्य विभाग की बैठक
Posted Date : 13-Apr-2024 6:06:31 am

कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने ली स्वास्थ्य विभाग की बैठक

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अवधेश पाणिग्राही ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए जिले में संचालित स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्रों में दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं एवं योजनाओं  के साथ विभिन्न स्वास्थ्य सूचकांकों की जानकारी दी। कलेक्टर धर्मेश कुमार मातृ  एवं शिशु मृत्यु में कमी लाने हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश देते हुए प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रसव कर्ताओं को पाटोग्राफ पर क्वालिटी प्रशिक्षण आयोजित करने एवं प्रत्येक प्रसव का पाटोग्राफ बनाने, ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने वाले टीकाकरण सत्र का प्रभावी क्रियान्वयन कर शत प्रतिशत टीकाकरण करने व पर्यवेक्षकों द्वारा नियमित मॉनिटरिंग करने, प्रत्येक माह के 9 एवं 24 तारीख को होने वाली सुरक्षित मातृत्व अभियान में प्रत्येक गर्भवती का कम से कम एक बार जांच करने तथा हाई रिस्क गर्भवती माता का प्रतिमाह इस अभियान में जांच करने के निर्देश देते हुए सभी नेगेटिव सूचकांकों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सिकल सेल जांच बढ़ाते हुए सिकल सेल मरीजों को सूचीबद्ध कर उनका नियमित फॉलोअप एवं उपचार प्रदान करने के  निर्देश दिए। समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव की संपूर्ण व्यवस्था करने एवं जहां फीमेल स्टॉफ पदस्थ हैं, प्रतिमाह लक्ष्य अनुरूप प्रसव कार्य कराने के निर्देश दिए। जिले में संचालित NRC में बी ओ आर बढ़ाने हेतु आगामी भर्ती के लिए कुपोषित बच्चों को सूचीबद्ध करने के निर्देश देते हुए डी एम एफ संचालित एनआरसी बरमकेला को पूर्णकालिक संचालन हेतु डी एच एस को पत्राचार करने, जिले में संचालित जन औषधि केंद्रों में आवश्यक सुधार हेतु नियमित निगरानी, मितानिनों को संपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रमों में व्यापक कार्य लेने, जिले में संचालित समस्त सोनोग्राफी केंद्र का प्रति माह निरीक्षण कर लिंग परीक्षण की जांच पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के निर्माणाधीन भवनों को सीजीएमएससी से आए हुए इंजीनियर्स को समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को फूड सेंटर एवं होटल संचालकों के लिए प्रशिक्षण आयोजित कर फूड लाइसेंस शर्तों के अनुरूप संचालन कारावें एवं शर्तों का पालन नही करने वालो पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उक्त बैठक में परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक नंदलाल इजारदार, बीएमओ सारंगढ़ डॉ आर एल सिदार, बीएमओ बिलाईगढ़ डॉ पुष्पेंद्र वैष्णव, बीएमओ बरमकेला डॉ संजय पटेल, डॉ खरे नोडल अधिकारी ,सीजीएमएससी तथा हाउसिंग बोर्ड के इंजीनियर, जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी, आयुष्मान जिला समन्वयक रोशन सचदेव  सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

पीएटी, पीव्हीपीटी के प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 14 अप्रैल
Posted Date : 13-Apr-2024 6:06:15 am

पीएटी, पीव्हीपीटी के प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 14 अप्रैल

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने आगामी जून-जुलाई से शुरू होने वाले  कोर्स पीएटी, पीव्हीपीटी प्रवेश परीक्षा के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 14 अप्रैल 2024 है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर की वेबसाइट (व्यापमं डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओव्ही डॉट इन)  vyapam.cgstate.gov.in और vyapamaar.cgstate.gov.in/ है।

 

अगले 24 घंटे में मध्यम बारिश होने व आंधी-तूफान चलने की भी संभावना
Posted Date : 13-Apr-2024 6:05:46 am

अगले 24 घंटे में मध्यम बारिश होने व आंधी-तूफान चलने की भी संभावना

रायपुर । छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों में कई स्थानों पर मघ्यम वर्षा और आंधी-तूफान चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है। 
बता दें कि प्रदेश में द्रोणिका और चक्रीय चक्रवाती घेरे की वजह से लगातार बदली, बारिश और आंधी तूफ ान की स्थिति बनी हुई है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के लगभग सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। लगातार नमी की वजह से राज्य के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज किया गया है। रायपुर में 10 डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के भीतर कई स्थानों में मध्यम वर्षा और आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट भी जारी किया है बता दें कि राजधानी रायपुर में शुक्रवार सुबह भी हल्की बौछार पड़ी थी। हालांकि दोपहर तक  मौसम साफ हो गया और आसमान में छाये बदल छट गये। वहीं मौसम विज्ञानीकों के अनुसार आने वाले कुछ दिनों इसी प्रकार मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि होगी।

 

सौम्या चौरसिया की जमानत पर फैसला कोर्ट ने 16 तक रखा सुरक्षित
Posted Date : 13-Apr-2024 6:04:58 am

सौम्या चौरसिया की जमानत पर फैसला कोर्ट ने 16 तक रखा सुरक्षित

0 निलंबित एएसआई चंद्रभूषण वर्मा के जमानत पर फैसला भी टला

रायपुर। कोयला घोटाला मामले में जेल में बंद राज्य सेवा की निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर कोर्ट 16 अप्रैल को फैसला सुनाएगी। 
बता दें कि कोयला घोटाला केस में जेल में बंद राज्य सेवा की निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया की जमानत पर शुक्रवार को 12 अप्रेल को सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुना। मामले में ईडी ने भी अपना तर्क रखा। जिसके बाद कोर्ट ने जमानत पर फैसला 16 अप्रैल तक के लिए सुरक्षित रखा है। वहीं महादेव एप सट्टेबाजी केस में जेल में बंद निलंबित एएसआई चंद्रभूषण वर्मा के जमानत आवेदन पर भी शुक्रवार को होने वाले फैसले को 16 अप्रैल तक लिए टाल दिया गया है।
बता दें कि तकनीकी कारणों से जमानत याचिका पर सुनवाई बढ़ाई गई है। ईडी की स्पेशल कोर्ट में जमानत याचिका लगी थी। सुप्रीम कोर्ट से जमानत याचिका खारिज करने के बाद पहली बार निचली कोर्ट में जमानत याचिका लगी है।

 

स्टाफ नर्स की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाली महिला को चक्रधरनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
Posted Date : 12-Apr-2024 3:21:51 am

स्टाफ नर्स की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाली महिला को चक्रधरनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • आरोपिया को पुलिस रायपुर में पकड़ा, आरोपिया के दो बैंक अकाउंट किए गए सीज
  • आरोपी महिला पहले भी ठगी के मामले में जा चुकी है जेल

रायगढ़।  रायगढ़ की पांच महिलाओं को स्टाफ नर्स की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाली महिला को चक्रधरनगर पुलिस द्वारा रायपुर के अमलीडीह क्षेत्र में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है जिसे आज धोखाधड़ी के अपराध में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
धोखाधड़ी को लेकर पंजरीप्लांट में रहने वाली बीना पटेल द्वारा 9 अप्रैल को थाना चक्रधरनगर में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कर बताई कि वर्तमान में मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में कलेक्टर दर पर स्टाफ नर्स का काम कर रही है। इसके परिचित महिला से इसकी मुलाकात शोभना दास निवासी रायपुर से परिचय हुआ। शोभना एम्स रायपुर में नौकरी करना बताकर इसकी नौकरी एम्स रायपुर में स्टाफ नर्स की नौकरी लगने की बात बोली और जिसके लिये डेढ़ लाख रुपए की मांग की । बीना पटेल जनवरी 2024 में अपने खाते से रु.25,000 शोभना के खाते में ट्रांसफर की थी बाद में बीना पटेल को पता चला कि शोभना दास ने जान परिचय के चंदारानी तिर्की, गुरमनिया बेक, अमिया तिर्की, महिमा पाव से नौकरी लगाने के नाम पर  4,53,000/ रूपये की ठगी की है और उन्हें रूपये वापस नहीं की है।  तब यह शोभना से अपना पैसा वापस मांगी तो शोभना टालमटोल करने लगी। 09 अप्रैल को बीना पटेल द्वारा थाना चक्रधरनगर में कार्यवाही के लिये दिये जाने पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर द्वारा आरोपिया पर अपराध क्रमांक 183/2024 धारा 420 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। थाना प्रभारी द्वारा द्वारा संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया जिनके मार्गदर्शन पर कल सहायक उप निरीक्षक नंद कुमार सारथी के हमराह स्टाफ आरोपिया की पतासाजी/गिरफ्तारी के लिए रायपुर भेजा गया। चक्रधरनगर पुलिस की टीम आरोपिया के ससुराल खमतराई इलाके में दबिश दी, जहां आरोपिया नहीं मिला। पुलिस टीम द्वारा स्थानीय सूत्रों से आरोपिया का पता लगाया गया और देर रात न्यू राजेन्द्रनगर थानाक्षेत्र के अमलीडीह से आरोपिया शोभना दास को हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया। पूछताछ में आरोपिया द्वारा बीना पटेल समेत रायगढ़ की 5 महिलाओं को स्टाफ नर्स की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करना स्वीकार की है। इसके पहले भी आरोपिया रायपुर की लड़कियों को स्टाफ नर्स की नौकरी का झांसा दी थी जिसमें खमतराई पुलिस आरोपिया को चालान कर जेल भेजा गया था। आरोपिया ने ठगी के रकम को अपने खर्च और उधारी लेनदेन में चुकाना बताई है। चक्रधरनगर पुलिस द्वारा आरोपिया के दो बैंक  अकाउंट को सीज किया गया तथा आरोपिया शोभना दास पति सुमित दास 38 साल अमलीडीह रायपुर को धोखाधड़ी की अपराध में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन पर संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, सहायक उप निरीक्षक नंद कुमार सारथी, प्रधान आरक्षक हेम प्रकाश सोन, महिला आरक्षक अनीता बेक शामिल थी।