छत्तीसगढ़

शत-प्रतिशत मतदान के संकल्प से गूंजा केलो नदी का उद्गम
Posted Date : 13-Apr-2024 6:12:52 am

शत-प्रतिशत मतदान के संकल्प से गूंजा केलो नदी का उद्गम

  • जिले के अंतिम छोर तक चल रहा मतदाता जागरूकता अभियान
  • कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने दिलाई शपथ, नए मतदाताओं को किया सम्मानित

रायगढ़।  जिले के सुदूर वनांचल और अंतिम छोर तक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की श्रृंखला चल रही है। इस कड़ी में लैलूंगा विकासखंड के अंतिम छोर पर स्थित केलो नदी के उद्गम ग्राम पहाड़ लुडेग में कार्यक्रम आयोजित किया गया। केलो का यह उद्गम यहां पहुंचे ग्रामीणों और युवा मतदाताओं के शत-प्रतिशत मतदान के संकल्प से गूंजा। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के साथ सीईओ जिला पंचायत व स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जितेन्द्र यादव व डीएफओ स्टाइलो मंडावी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
जिले के दूरस्थ अंचल में लैलूंगा विकासखंड का पहाड़ लुडेग गांव में केलो नदी का उद्गम स्थित है। यहां जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ग्रामवासी बड़ी संख्या में जुटे और लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने सभी को शपथ दिलाई कि हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।
इस मौके पर एसडीएम लैलूंगा अक्षा गुप्ता सहित अन्य अधिकारी और ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
75 नए मतदाताओं को किया गया सम्मानित
इस मौके पर कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने पहाड़ लुड़ेग और आस पास के गांवों के 75 नए मतदाताओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि देश के नागरिक के रूप में आपको मतदान का यह मौका मिला है यह सिर्फ  आपका अधिकार ही नही बल्कि एक जिम्मेदारी और कर्तव्य भी है। उन्होंने कहा कि 7 मई को मतदान के लिए अवश्य पहुंचे और लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागी बनें।

 

व्यय प्रेक्षक सेंथिल कुमार बी पहुंचे रायगढ़
Posted Date : 13-Apr-2024 6:11:42 am

व्यय प्रेक्षक सेंथिल कुमार बी पहुंचे रायगढ़

नियंत्रण कक्ष का किया निरीक्षण, ली जानकारी

रायगढ़।  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत रायगढ़ संसदीय क्षेत्र-02 के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। निर्वाचन प्रक्रिया में व्यय अनुवीक्षण के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक सेंथिल कुमार बी आज रायगढ़ पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने निर्वाचन के लिए जिला कार्यालय में बनाए विभिन्न नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया।
इस दौरान व्यय प्रेक्षक सेंथिल कुमार बी ने विजिल कक्ष के निरीक्षण करते हुए सी-विजिल एवं आचार संहिता उल्लंघन एवं निर्वाचन से संबंधित शिकायत हेतु स्थापित कक्ष नंबर में टोल फ्री नंबर 1950 में प्राप्त हो रही शिकायतों की जानकारी ली। मौके पर उन्होंने मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कंट्रोल रूम एवं पोस्टल बैलट एवं ईडीसी कक्ष का भी निरीक्षण कर जानकारी ली। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर ऋषा ठाकुर उपस्थित रही।
व्यय प्रेक्षक ने किया एफएसटी का निरीक्षण
लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर व्यय प्रेक्षक सेंथिल कुमार बी आज रायगढ़ के बोंदा टिकरा पहुंचे। यहां उन्होंने फ्लाईंग स्क्वाड टीम का निरीक्षण किया एवं उनके द्वारा की जा रही कार्यवाही के बारे में जानकारी ली। उन्होंने टीम को मुश्तैदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।  

 

लोकसभा निर्वाचन-2024 : रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के लिए आज 9 अभ्यर्थियों ने लिये नामांकन पत्र
Posted Date : 13-Apr-2024 6:11:15 am

लोकसभा निर्वाचन-2024 : रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के लिए आज 9 अभ्यर्थियों ने लिये नामांकन पत्र

रायगढ़।  लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए नाम निर्देशन पत्र लेने एवं जमा करने की प्रक्रिया आज 12 अप्रैल से प्रारंभ हो गई है। पहले दिन रायगढ़ संसदीय क्षेत्र क्रमांक-02 रायगढ़ के लिए 9 नाम निर्देशन खरीदे गए। जिनमें मदन प्रसाद गोंड-गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, राजेन्द्र मिंज-इंडिया ग्रीन्स पार्टी, पूजा सिदार-निर्दलीय, प्रकाश कुमार उरांव-निर्दलीय, राधेश्याम राठिया-भारतीय जनता पार्टी, इनोसेंट कुजूर-बहुजन समाज पार्टी, फकीर चंद सिदार-बहुजन समाज पार्टी, गुलेश्वर पैंकरा-भारतीय शक्ति चेतना पार्टी एवं महेन्द्र कुमार सिदार-भारत आदिवासी पार्टी के द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिए गए है।

 

सभी एजेंसीज जिम्मेदारी पूर्वक करें कार्य : व्यय पर्यवेक्षक सेंथिल कुमार बी ने ली बैठक
Posted Date : 13-Apr-2024 6:10:24 am

सभी एजेंसीज जिम्मेदारी पूर्वक करें कार्य : व्यय पर्यवेक्षक सेंथिल कुमार बी ने ली बैठक

रायगढ़।  लोकसभा निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षक सेंथिल कुमार बी ने लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त जिले की इंफोर्समेंट एजेंसीज की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सभी को जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने की बात कही।
बैठक शुक्रवार की दोपहर 1 बजे से सृजन सभाकक्ष में शुरू हुई। बैठक में सबसे पहले व्यय पर्यवेक्षक सेंथिल कुमार बी ने इंफोर्समेंट एजेंसी के सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के साथ उनके द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी ली। एजेंसीज के नोडल अधिकारियों ने आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने से लेकर अब तक किए गए जैसे एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वाड टीम) द्वारा 50 लाख रुपए नगद जप्ती, अवैध शराब पर की गई कार्रवाई की जानकारी दी गई। इस पर सेंथिल कुमार बी ने कहा सभी एजेंसीज के लिए कार्यों का दायरा तय है। इस दायरे में रहकर ही सभी को अपना कार्य गंभीरता पूर्वक करना है। एजेंसीज के कार्यों से आम लोगों को परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखना है। इस दौरान सहायक व्यय पर्यवेक्षक के कार्यों की भी उन्होंने समीक्षा की गई।  
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय ने सभी जांच नाका पर तैनात टीम को गंभीरता से कार्रवाई करने की बात कही। इसी तरह उन्होंने रेलवे स्टेशन पर जांच करने के निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पाण्डेय द्वारा सभी एजेंसीज के सदस्यों को किसी भी तरह के प्रभोलन, शराब वितरण या फिर किसी पार्टी विशेष द्वारा वोटर्स को किसी भी तरह के सामान बांटने की शिकायत सीधे सी-विजिल पर करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में संयुक्त कलेक्टर ऋषा ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर समीर बड़ा सहित इंफोर्समेंट एजेंसी के सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
व्यय प्रेक्षक से मिल सकते है सर्किट हाऊस में जनसामान्य
लोकसभा निर्वाचन-2024 रायगढ़ संसदीय क्षेत्र क्रमांक 2 के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक सेंथिल कुमार बी से जनसामान्य रायगढ़ के चांदमारी स्थित सर्किट हाऊस कमरा नंबर 05 में प्रात: 11 से दोपहर 12 बजे तक मिल सकते है। इसी तरह मोबाईल नंबर 76470-45962 में कॉल कर संपर्क कर सकते हैं।

 

सीएमएचओ डॉ. चंद्रवंशी ने एनटीपीसी लारा अस्पताल में वेक्सीनेशन यूनिट का किया शुभारंभ
Posted Date : 13-Apr-2024 6:10:05 am

सीएमएचओ डॉ. चंद्रवंशी ने एनटीपीसी लारा अस्पताल में वेक्सीनेशन यूनिट का किया शुभारंभ

रायगढ़।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के दिशा-निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी ने आज विकासखंड पुसौर के एन.टी.पी.सी लारा अस्पताल में वेक्सीनेशन यूनिट का शुभारंभ किया। जिसमें प्रत्येक माह के द्वितीय शुक्रवार को टीकाकरण सतत् किये जाने तथा एनसीडी स्क्रीनिंग, एचआईवी जांच, सिकलसेल जाँच के साथ ही प्रत्येक माह में एक बार नेत्र जांच हेतु शिविर आयोजन करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने शिविर में नेत्र परीक्षण के दौरान पाये गये मोतियाबिंद मरीजों को जिला अस्पताल में निर्धारित दिवस पर भेजने हेतु परामर्श दिए। साथ ही अदानी पावर लिमिटेड रायगढ़ औद्योगिक संस्थान में कर्मचारियों एवं ड्राईवर, लेबर, ट्रक ड्राईवरों का एचआईवी, हेपेटाईटिस बी, सी.सिफलिस, टी.बी.स्क्रीनिंग जाँच हेतु विशेष जाँच शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें 1000 जाँच का लक्ष्य में से 300 जाँच किया गया है। उसे शत-प्रतिशत जाँच पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए।  

 

सारंगढ़ में शनिवार 13 अप्रैल को मेडिकल कैंप : छूटे हुए  दिव्यांगों का प्रमाण पत्र के लिए होगा जांच
Posted Date : 13-Apr-2024 6:09:44 am

सारंगढ़ में शनिवार 13 अप्रैल को मेडिकल कैंप : छूटे हुए दिव्यांगों का प्रमाण पत्र के लिए होगा जांच

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  सिविल अस्पताल सारंगढ़ में 13 अप्रैल द्वितीय शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।ऐसे दिव्यांग व्यक्ति जिनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र नही बना है , वे आधार कार्ड की फोटो कॉपी और दिव्यांगता दिखता हुआ 2 पासपोर्ट फोटो के साथ उपस्थित होकर अपना परीक्षण करवा कर लाभ प्राप्त करें। इसमें दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए छूटे हुए दिव्यांगों का जांच, आंकलन और यूडीआइडी पोर्टल में रजिस्टर्ड होगा, जिनके प्रमाण पत्र बन जाने से सरकार की कई योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसमें शिशु, नेत्र, अस्थि (हड्डी) और ऑडियो लॉजिस्ट विशेषज्ञ डॉक्टर और उनके सहयोगी उपस्थित रहेंगे। इससे दिव्यांग सहित आम नागरिकों को इलाज में सुविधा और दिव्यांग को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने में सुविधा मिलेगा। जिन दिव्यांग का पूर्व में दिव्यांग प्रमाण पत्र बन चुका है, उन दिव्यांग लोगों को इस शिविर में आने की जरूरत नहीं है। शिविर में अन्य कोई प्रमाण पत्र या सामग्री का वितरण नहीं किया जाएगा। इस शिविर में आए सभी नागरिक बच्चों के बीमारी, नेत्र, अस्थि (हड्डी) और कान से जुड़े बीमारी का जांच करा सकते हैं।