छत्तीसगढ़

हाइवे को पार कर डंपिंग एरिया में घुसा दंतैल, ग्रामीणों को किया अलर्ट
Posted Date : 14-Apr-2024 3:31:33 am

हाइवे को पार कर डंपिंग एरिया में घुसा दंतैल, ग्रामीणों को किया अलर्ट

कोरबा। जिले के वनमंडल कटघोरा अंतर्गत हाथी प्रभावित केंदई रेंज के कोरबी बीट में सक्रिय दंतैल हाथी चेतक हाईवे को पार कर अब मातिन दाई मंदिर के निकट स्थित डंपिंग एरिया में पहुंच गया है। दंतैल हाथी के क्षेत्र में पहुंचने तथा विचरण करने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
हालांकि वन विभाग द्वारा इस दंतैल हाथी की लगातार निगरानी करने के साथ गांव में मुनादी कराई जा रही है। बावजूद इसके ग्रामीणों को भय है कि कहीं दंतैल उनके गांव में न घुस जाए और मकान, फसल के अलावा अन्य प्रकार की क्षति न पहुंचा दे। इससे पहले भी क्षेत्र में आए एक दंतैल हाथी ने काफी उत्पात मचाया था और ग्रामीणों के मकान को तोडने के साथ फसलों को क्षतिग्रस्त कर दिया था।
ज्ञात रहे केंदई रेंज को हाथियों ने अपना बसेरा बना लिया है। यहां 39 हाथियों का दल मौजूद है। यह दल अब तक रेंज के कापा नवापारा सर्किल में सक्रिय था लेकिन कल आगे बढ़ा और दल में शामिल चेतक नाम दंतैल हाथी झुंड से अलग होकर कोरबी बीट पहुंच गया और मातिन दाई मंदिर के निकट कुछ देर रूकने के बाद हाईवे को पार किया और डंपिंग एरिया में पहुंच गया। दंतैल के हाईवे को पार करते समय मार्ग पर वाहनों की रफ्तार थम गई थी। इस दौरान वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद रहकर आने-जाने वालों को रोकने के साथ सतर्क करते रहे। दंतैल के हाईवे को पार करने के बाद फंसे लोग अपने-अपने गंतव्य को रवाना हुए।

 

मां दंतेश्वरी मंदिर कॉरिडोर परिसर में मिनी कार्निवल ने जमाया रंग
Posted Date : 14-Apr-2024 3:30:52 am

मां दंतेश्वरी मंदिर कॉरिडोर परिसर में मिनी कार्निवल ने जमाया रंग

0 लोकनृत्यों, इंडोर खेल, जादुई करतब से लेकर फैंसी ड्रेस, मेहन्दी, रंगोली, हस्ताक्षर अभियान, लोक गायनों से दिया गया शत प्रतिशत मतदान का संदेश

दंतेवाड़ा। 13 अप्रैल शनिवार को मां दंतेश्वरी मंदिर कॉरिडोर परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मिनी कार्निवल की धूम रही। जिला प्रशासन द्वारा मतदान जागरूकता मिनी कार्निवल के तहत कॉरिडोर स्थल पर रंगारंग कार्यक्रम जैसे लोकनृत्यों, इंडोर खेल, जादुई करतब से लेकर फैंसी ड्रेस, मेहन्दी, रंगोली, लोक गायनों की आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों छात्र-छात्राओं लोक नर्तक दलों तथा कर्मचारियों द्वारा दी गई। इस क्रम में मंदिर के सामने मुख्य सडक़ पर ’’वोट हमारा है अनमोल कभी ना लेंगे इसका मोल, आओ मिलकर अलख जगाए, सब मिलकर मतदान कराये, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, जन-जन का यह नारा है मतदान अधिकार हमारा है, वोट पंडुम, शत प्रतिशत मतदान है, लोकतंत्र की शान है जैसे स्लोगनों और नारो से लिखे गये थे। और परिसर को रंगोली से सुसज्जित किया गया था। इसी प्रकार एक ओर तो संगीत के धुन पर छात्र-छात्राओं द्वारा जुम्बा नृत्य का प्रदर्शन किया गया। वही दूसरी ओर इंडोर खेल के तहत मितानिनें कुर्सी दौड़ में भाग ले रही थी। इसके अलावा मेहंदी एवं रंगोली सजाओ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी अपना हुनर दिखाया। जिसमें मुख्य थीम मतदान जागरूकता को ध्यान में रखते हुए महिलाओं ने मेहंदी से वोट देवें रचाकर मतदान का संदेश दिया। कॉरिडोर में ’सेल्फी जोन’ भी स्थापित थे जहां लोग मतदान के प्रति भागीदारी और संकल्प के साथ सेल्फी लेकर अपना सहभागिता दिखाने के साथ-साथ हस्ताक्षर अभियान के तहत बैनरों में हस्ताक्षर कर मतदान के प्रति संकल्प जाहिर किया। इसके अलावा जिला कार्यालय पदस्थ शिवशंकर राव द्वारा हाथ की सफाई के साथ जादुई खेलों का प्रदर्शन कार्निवल का मुख्य आकर्षण रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में गायत्री विद्यापीठ ने नुक्कड़ नाटक और गीत, शासकीय कन्या परिसर पातररास एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्राओं ने लोक नृत्य, स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रों ने, डमी मतदान केंद्र एवं वोट डालने की प्रक्रिया का प्रदर्शन कर उपस्थित जनसमूह को मतदान के महत्व को समझाया। इसके अलावा  लोक नर्तक    दलों में मोखपाल ग्राम के लोक नर्तक दल ने उत्साहपूर्ण नृत्यों और रंग बिरंगे वेशभूषा में सजे धजे छात्र-छात्राओं के फैंसी ड्रेस प्रस्तुतियों ने भी लोगों का दिल जीत लिया। मिनी कार्निवल के अंत में मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने कार्निवल में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों और लोक नर्तक दलों को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया और कलेक्टर ने इसके साथ ही मौजूद लोगों को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत कुमार बिश्व रंजन, संयुक्त कलेक्टर हिमांचल साहू, उप निर्वाचन अधिकारी अभिषेक तिवारी सहित निवार्चन दायित्वों से जुड़े अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

 

निराई माता के दर्शन में हजारों की रहेगी भीड़, नवरात के पहली रविवार को मनाया जाता है जात्रा
Posted Date : 14-Apr-2024 3:29:11 am

निराई माता के दर्शन में हजारों की रहेगी भीड़, नवरात के पहली रविवार को मनाया जाता है जात्रा

गरियाबंद। जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर  ग्राम मोहरा से लगे माता निराई धाम में रविवार के सुबह पांच बजे से ही हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ दर्शन को लेकर जमा हो गया था।ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम मोहेरा के सैकड़ो फिट ऊपर विराजमान माता निराई पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में अपनी प्रसिद्धि लिए हुए जहाँ लोग अपनी मिन्नत लेकर वर्ष भर आते है और मिन्नत पूरी होने पर चैत्र नवरात के पहले रविवार को जात्रा मनाया जाता है उस अवसर पर भक्त अपनी श्रद्धा से नारियल नींबू दसमत फूल और फल चढ़ाकर अपनी आस्था प्रकट करते है।उसी के तहत आज नवरात का पहला रविवार होने के चपते हजारों लोग सुबह पांच बजे से ही माता के दर्शन और प्रसाद चढ़ाने  माता के स्थान में जुटे दिखेंगे।
निराई माता का पहला दर्शन-साल में सिर्फ 5 घंटे के लिए खुलता है ये मंदिर,स्वयं प्रज्जवलित होती है ज्योत,
 देश के अन्य मंदिरों में जहां दिन भर माता रानी के दर्शन होते हैं,वहीं यहां माता निराई  में सुबह 4 से 9 बजे तक यानी केवल 5 घंटे ही माता के दर्शन किए जा सकते हैं।केवल 5 घंटे के लिए खुलने वाले मंदिर में दर्शन करने हर साल हजारों लोग पहुंचते हैं।इस देवी मंदिर की विशेषता यह है कि यहां हर साल चैत्र नवरात्र के दौरान स्वत: ही ज्योति प्रज्वलित होती है। इस दैवीय चमत्कार की वजह से लोग देवी के प्रति अपार श्रद्धा रखते हैं।
बिना तेल और घी के जलता है इस मंदिर में नौ दिन ज्योत
निराई माता का मंदिर जहाँ स्वयं प्रज्जवलित होती है। ज्योत निराई माता का मंदिर जिसकी खासियत यह है कि हर साल चैत्र नवरात्रि के दौरान देवी स्थल पहाडिय़ों में अपने आप से नौ दिन ज्योत प्रज्वल्लित होती है। ज्योत कैसे प्रज्वल्लित होती है,यह आज तक एक रहस्य बना हुआ है.अपने आप प्रज्जवलित होने वाली ज्योत को लेकर लोगों की मान्यता है कि यह सब निराई देवी का ही चमत्कार है इसलिए चैत्र नवरात्रि में पूरे नौ दिन तक बिना तेल घी के ही ज्योत जलती रहती है।यह एक प्राचीन मंदिर है निरई माता मंदिर।यह मंदिर छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर स्थित है।जिला मुख्यालय से 10 कि.मी. दूर सोढूल,पैरी नदी के तट पर बसे ग्राम पंचायत मोहेरा के आश्रित ग्राम निरई की पहाड़ी पर विराजमान निरई  माता श्रद्धालुओं एवं भक्तों का आस्था व आकर्षण का केंद्र है।यह मंदिर देवी भक्तों की आस्था का मुख्य केंद्र है।निरई माता मंदिर में सिंदूर, सुहाग, शृंगार, कुमकुम, गुलाल, बंदन नहीं चढ़ाया जाता है,वही नारियल और अगरबत्ती से माता को मनाया जाता है।
माता पर लोगों का अटूट विश्वास
इस पहाड़ी पर बसनेवाली माता निराई के लिए लोगों में अपार श्रद्धा और विश्वास है।इस मंदिर में महिलाओं को प्रवेश और पूजा-पाठ की इजाजत नहीं हैं,यहां केवल पुरुष पूजा-पाठ की रीतियों को निभाते हैं.महिलाओं के लिए इस मंदिर का प्रसाद खाना भी वर्जित है,खा लेने पर कुछ न कुछ अनहोनी हो जाती है.
निरई माता मनोवांछित फल देने वाली माता
माना जाता है कि निरई माता मनोवांछित फल देने वाली हैं।प्राकृतिक छटा के बीच चारों ओर फैली पर्वत शृंखलाओं व पर्वत की चोटी पर स्थित निरई माता भक्तों को भय एवं दुखों से दूर रखती है।माता की बुराई या शराब सेवन किए हुए व्यक्ति को मधुमक्खियों का कोप भाजन बनना पड़ता है।वर्ष में एक दिन ही माता निरई के दरवाजे आम लोगों के लिए खोले जाते हैं।
साल में सिफऱ् 5 घंटे होते है माता के दर्शन
यह मंदिर अंचल के देवी भक्तों की आस्था का मुख्य केंद्र है।निरई माता में सिंदूर,सुहाग,श्रृंगार,कुमकुम, गुलाल,बंदन नहीं चढ़ाया जाता।नारियल,अगरबत्ती,से  माता को मनाया जाता हैं।देश के अन्य मंदिरों में जहां दिन भर मातारानी के दर्शन होते हैं वहीं यहां सुबह 4 बजे से सुबह 9 बजे तक यानि केवल 5 घंटे ही माता के दर्शन किए जा सकते हैं।केवल 5 घंटे के लिए खुलने वाले मंदिर में दर्शन करने हर साल हजारों लोग भोर होने के पूर्व ही इस स्थान में पहुंचते हैं।इन सब के साथ चैत्र नवरात्र के पहले रविवार से माता निराई के नाम से जात्रा पर्व प्रारम्भ होता है जिसमे भक्त अपनी मिन्नत पूरी होंने पर प्रसाद चढाने आते है जिसके चलते आज रविवार को इस स्थान में हजारों की संख्या में लोगो की भीड़ रही।बहरहाल भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम भी किए जाते हैं ताकि भीड़ को काबू में करने के साथ लोगो के आने जाने के लिए सडक़ सुरक्षा भी हो सके।माता के चमत्कार की गाथा ही भक्तों को उनके दरबार तक खींच लाती है।

 

मोबाइल वापस लेने के चक्कर में स्कूल वैन खंभे से भिड़ी, कई बच्चे हुए घायल
Posted Date : 14-Apr-2024 3:28:52 am

मोबाइल वापस लेने के चक्कर में स्कूल वैन खंभे से भिड़ी, कई बच्चे हुए घायल

कोरबा। सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। रास्तों पर इस प्रकार के साइन बोर्ड आपने जरूर देखें होंगे, जिन्हें वाहन चालकों को सतर्क करने के लिए लगाया जाता है। इसके अलावा भी कुछ और कारणों से घटनाएं हो जाती है। बच्चों के हाथ में पड़े अपने मोबाइल को चालक द्वारा मांगने के चक्कर में सेंट थॉमस स्कूल के लिए कुछ पालकों के द्वारा अनुबंधित एक स्कूल वैन बिजली खंभे से जा भिड़ी। घटना में कुछ बच्चे घायल हुए हैं। गेवरा के एनसीएच में उन्हें भर्ती कराया गया है।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त स्कूल वैन कोरबा जिले के तिवरता गांव के कारोबारी अग्रवाल की बताई गई है। लंबे समय से इसके जरिए आसपास के कई विद्यार्थियों को प्रगति नगर स्थित मिशनरी स्कूल लाने-ले-जाने का काम किया जा रहा था। बताया गया कि इन दिनों सरकार के आदेश पर दोनों पालियों में स्कूल सुबह 7.30 से 11.30 तक चल रहे हैं। पूर्ण अवकाश के बाद सेंट थॉमस के छात्रों को लेकर स्कूल वैन अपने मार्ग पर जा रही थी। सामने की तरफ बैठे बच्चों ने वैन चालक का मोबाइल जबरिया ले लिया और उसमें व्यस्त हो गए। सुरक्षा कारणों से चालक ने बच्चों से मोबाइल वापस करने को कहा। इसी दौरान असावधानी होने पर स्टेयरिंग से नियंत्रण कमजोर हुआ और अगले क्षण सामने लगे बिजली खंभे से वैन जा टकराई। घटना में स्कूल वैन का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है जबकि चालक सहित कई बच्चों को अलग-अलग हिस्सों में चोटें आई है। घटना के बाद यहां चीख-पुकार की स्थिति मच गई। आसपास के लोगों की मदद से पीडितों को फौरन एनसीएच गेवरा भिजवाया गया। पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई है। उक्तानुसार आगे कार्रवाई करने की बात की गई है।

 

नाबालिग को भगा ले जाने वाले युवक को दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में जूटमिल पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर
Posted Date : 13-Apr-2024 6:13:48 am

नाबालिग को भगा ले जाने वाले युवक को दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में जूटमिल पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

रायगढ़। जूटमिल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र से एक माह पहले लापता हुई बालिका को काफी प्रयास के बाद ढूंढ निकाली। आरोपी युवक नाबालिक को लेकर लगातार ठिकाना बदल रहा था जिसे आज पुलिस ने ग्राम टारपाली में रहने वाले संजय ओग्रे (20 साल) के पास से दस्तयाब किया है। बालिका की मां 19 मार्च को थाना जूटमिल में आवेदन देकर उसकी लड़की के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कर बताई कि लड़की उसके नाना के घर रायगढ़ आयी हुई थी जो 13 मार्च को बिना बताये कहीं चली गई जिसे काफी पता तलाश किये पता नहीं चला। थाना जूटमिल में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 145/2024 धारा 363 आईपीसी का अपराध कायम किया गया। गुम बालिका की पतासाजी दौरान बालिका और संदेही युवक संजय ओग्रे के संपर्क में होने की जानकारी मिली थी , जो लगातार रहने का ठिकाना बदल रहे थे जिस पर थाना प्रभारी द्वारा मुखबीर लगाकर रखा गया था। आज बालिका को ग्राम टारपाली में संदेही संजय ओग्रे  के साथ देखे जाने की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज एवं स्टाफ द्वारा दबिश दिया गया। जहां से बालिका और संदेही संजय ओग्रे को साथ लाया गया। बालिका का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया जिसमें बालिका बताई के संजय ओग्रे से पूर्व से जान पहचान थी। 13 मार्च को संजय मोटरसाइकिल से इसे लेने आया था जो शादी करने का प्रलोभन देकर अपने साथ ले गया और शारीरिक संबंध स्थापित किया। बालिका के कथन, मेडिकल पश्चात प्रकरण में धारा 366, 376 आईपीसी और 4, 6 पॉक्सो एक्ट विस्तारित कर आरोपी संजय ओग्रे पिता हरिश्चंद्र ओग्रे  उम्र 20 साल निवासी टारपाली वार्ड क्रमांक 11 थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ़ को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। बालिका एवं आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र सिदार एवं हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है।

 

रेलवे स्टेशन के बाहर गांजा बेचने ग्राहक तलाश रहे दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा
Posted Date : 13-Apr-2024 6:13:27 am

रेलवे स्टेशन के बाहर गांजा बेचने ग्राहक तलाश रहे दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा

  • आरोपियों के कब्जे से  करीब 15 किलो गांजा व दो मोबाइल जब्त
  • थाना कोतवाली में आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर कोतवाली पुलिस की अवैध मादक पदार्थों पर कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में 11 अप्रैल को गस्त दौरान थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति रेलवे स्टेशन पार्सल ऑफिस के सामने माल धक्का रोड पर प्लास्टिक थैला में गांजा लेकर बिक्री के लिए ग्राहक तलाश कर रहे हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कर उनके मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी तत्काल सहायक उप निरीक्षक इगेश्वर यादव एवं थाना स्टाफ के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां आरपीएफ स्टाफ के साथ संदिग्धों को पता तलाश किया गया और मुखबिर के बताए हुलिया अनुसार दो व्यक्ति को माल धक्का रोड़ पर हिरासत में लिया गया जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम हाकम सिंह लोधी और खुमान सिंह लोधी दोनों निवासी दमोह (मध्य प्रदेश) के रहने वाले बताए। संदेहियों का विधिवत तलाशी लिया गया जिनके कब्जे से 07 और 12 प्लास्टिक पन्नी में भरा मादक पदार्थ गांजा मिला जिसके संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा उड़ीसा से गांजा लेकर आना बताए। जप्त गांजा का विधिवत तौल कराने पर 14 किलो 738 ग्राम गांजा कीमत करीब 1,71,000 रूपये पाया गया आरोपियों से 02 मोबाइल की भी जप्ती की गई है। आरोपियों के कृत्य पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 227/2024 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम व नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन पर गांजा रेड की कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, सहायक उप निरीक्षक इगेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, संदीप मिश्रा, जगन्नाथ साहू और एएसआई अमरेंद्र सिंह (RPF) व स्टाफ की अहम भूमिका रही है।
गिरफ्तार आरोपी-
(1)हाकम सिंह लोधी पिता भगवान सिंह लोधी उम्र 42 साल , (2) खुमान सिंह लोधी पिता नन्नू सिंह लोधी उम्र 28 साल दोनों निवासी बिलाई थाना हिंडोरिया जिला दमोह
जप्त मशरूका - (i) कुल 14 किलो 738 ग्राम गांजा कीमत करीब 1,71,000 रूपये। (ii) 2 मोबाइल (एक आईटेल और एक रेडमी) कीमती 15 हजार रूपये। 
जुमला- 1,86,000 रूपये।