छत्तीसगढ़

मोबिलाईजेशन कैम्प 27 जून को
Posted Date : 24-Jun-2024 10:58:31 am

मोबिलाईजेशन कैम्प 27 जून को

  • जिला रोजगार कार्यालय में होगा आयोजन, विभिन्न पाठ्यक्रम में 160 सीट रिक्त

रायगढ़।  केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट)रायपुर द्वारा रायगढ़ जिले के जरूरतमंद आवेदकों को रोजगार स्थापित करने हेतु 6 माह का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसके लिए 27 जून 2024 को प्रात: 10 बजे से मोबिलाईजेशन कैम्प का आयोजन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में किया गया है। जिसमें पाठ्यक्रम मशीन ऑपरेटर एंड प्रोग्रामर-सीएनसी लेथ, मशीन ऑपरेटर एंड प्रोग्रामर-सीएनसी मिलिंग, मशीन ऑपरेटर टूल रूम तथा मशीन ऑपरेटर-इंजेक्शन मोल्डिंग शामिल है। सभी पाठ्यक्रम के लिए 6-6 माह की अवधि एवं 40-40 सीट संख्या निर्धारित है। सभी पाठ्यक्रम के लिए आवेदकों को न्यूनतम 10 वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है।

 

महिला सशक्तिकरण केन्द्र के संचालन हेतु रिक्त संविदा पद की अंतिम सूची जारी
Posted Date : 24-Jun-2024 10:58:16 am

महिला सशक्तिकरण केन्द्र के संचालन हेतु रिक्त संविदा पद की अंतिम सूची जारी

रायगढ़।  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन शक्ति अंतर्गत महिला सशक्तिकरण केन्द्र के संचालन हेतु संविदा पदों की नियुक्ति हेतु अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया है। सूची का अवलोकन महिला एवं बाल विकास विभाग, रायगढ़ के सूचना पटल अथवा जिले की वेबसाईट www.raigarh.gov.in में कर सकते है।

आंगनबाड़ी के 5 हजार से अधिक बच्चों का स्कूल में होगा दाखिला
Posted Date : 24-Jun-2024 10:58:02 am

आंगनबाड़ी के 5 हजार से अधिक बच्चों का स्कूल में होगा दाखिला

रायगढ़। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों के 6 वर्ष पूर्ण करने वाले 5397 बालक-बालिकाओं को शाला में प्रवेश कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिले के 3 से 6 वर्ष के आंगनबाड़ी के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में अनौपचारिक शिक्षा दी जाती है तथा जिले के 805 आंगनबाड़ी केन्द्र के 5 से 6 वर्ष के बच्चों को पास के स्कूल शिक्षकों के माध्यम से बालवाड़ी में प्रवेश कराया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 6 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले बच्चों की सूची तैयार की गई है तथा स्कूल खुलते ही बच्चों को पास के स्कूलों में दाखिल कराये जायेंगे।

 

जिले में 77 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज
Posted Date : 24-Jun-2024 10:57:49 am

जिले में 77 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज

रायगढ़।  चालू वर्षा मौसम में रायगढ़ जिले में 24 जून तक 77 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में जिले में 3.4 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले के रायगढ़ तहसील में 147 मिली मीटर, पुसौर में 151, खरसिया में 67.1, घरघोड़ा में 75.5, तमनार में 34.5, लैलूंगा में 70.8, मुकडेगा में 100, धरमजयगढ़ में 18.3, छाल में 84.2 एवं कापू में 22 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है।  

 

कलेक्टर धर्मेश साहू ने नागरिकों के समस्याओं के निराकरण के लिए दिए निर्देश
Posted Date : 24-Jun-2024 10:57:33 am

कलेक्टर धर्मेश साहू ने नागरिकों के समस्याओं के निराकरण के लिए दिए निर्देश

सारंगढ़-बिलाईगढ़।  नागरिकों के समस्याओं, मांग आदि से जुड़े कलेक्टर जनदर्शन में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने जिले के नागरिकों के जनदर्शन में मांग शिकायत सुनकर निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। जनदर्शन में अपने पारिवारिक, अनुकम्पा नियुक्ति, जमीन विवाद, पुल-पुलिया, छात्रावास, सीसी रोड निर्माण, राशन कार्ड, पेंशन, पशुशेड निर्माण, मजदूरी भुगतान, बटांकन, रिकार्ड दुरूस्ती के आवेदन दिए। आवेदकों में जिले भर के युवा, बुजुर्ग, महिला, शासकीय कर्मी, राजनीतिक कार्यकर्ता आदि शामिल थे। वहीं कलेक्टर धर्मेश साहू से अन्य गणमान्य नागरिको ने भी मुलाकात कर अपनी बात, समस्या, मांग रखी।

 

राशनकार्ड का नवीनीकरण शीघ्र कराएं नागरिक
Posted Date : 24-Jun-2024 10:57:16 am

राशनकार्ड का नवीनीकरण शीघ्र कराएं नागरिक

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत नागरिक वर्तमान में प्रचलित राशनकार्डों का नवीनीकरण कर सकते हैं।
राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग के द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोेक्ता संरक्षण विभाग का नया मोबाईल एप्प तैयार किया गया है, इसे प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। हितग्राही द्वारा खाद्य विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। राशनकार्डधारी अपने मोबाईल में इस एप्प के जरिए नवीनीकरण के लिए इलेक्ट्रानिक आवेदन ऑनलाईन प्रस्तुत कर सकते हैं। ऐसे हितग्राही जिनके पास एन्ड्राईड मोबाईल नहीं है अथवा जहां पर मोबाईल कनेक्टिविटी नहीं है वहां उचित मूल्य दुकान स्तर पर ऑनलाईन प्रक्रिया के जरिए राशनकार्डों के नवीनीकरण हेतु इलेक्ट्रानिक आवेदन प्रस्तुत करने की सुविधा भी दी जा रही है।