छत्तीसगढ़

डाक मतपत्र में मतदान करने के लिए 16 अप्रैल तक फॉर्म भर सकेंगे जिले के अनिवार्य सेवा कर्मी
Posted Date : 14-Apr-2024 3:38:33 am

डाक मतपत्र में मतदान करने के लिए 16 अप्रैल तक फॉर्म भर सकेंगे जिले के अनिवार्य सेवा कर्मी

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य हेतु 10 सेवाओं को “अनिवार्य सेवा” के रूप में अधिसूचित किया गया है। इन 10 सेवाओं में स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, रेल परिवहन, डाक एवं टेलीग्राम विभाग, बीएसएनएल, आल इण्डिया रेडियो, दूरदर्शन, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित, मीडियाकर्मी जिन्हें आयोग की अनुमति से प्राधिकार पत्र जारी किये जाएंगे एवं भारतीय खाद्य निगम शामिल हैं। अनिवार्य सेवा के रूप में अधिसूचित किए जाने से इन सेवाओं के ऐसे कर्मचारी, जो अपनी शासकीय ड्यूटी के कारण मतदान दिवस को मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट नहीं डाल पाते है, केवल उनके लिए डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की जाती है। ऐसे सभी कर्मियों को प्रारूप 12घ पर निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के पांच दिनों के भीतर संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना आवेदन करना होता है। ऐसे में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के कर्मियों को अधिसूचना दिनांक 12 अप्रैल 2024 से 16 अप्रैल 2024 तक करना होगा। 17 अप्रैल को रामनवमी होने के कारण शासकीय अवकाश है।  सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए फॉर्म 12घ जमा कर सकते हैं। प्रारूप 12घ में आवेदन करने वाले कर्मचारी को आवेदन में अपना मोबाइल नम्बर, वोटर आईडी नंबर एवं मतदाता सूची में भाग संख्या एवं सरल क्रमांक सही-सही दर्ज करना होगा। उन्हें वोटर आईडी कार्ड की छायाप्रति भी साथ में संलग्न करनी होगी। निर्वाचक नामावली में कर्मचारी की अद्यतन भाग संख्या एवं सरल क्रमांक पता करने हेतु वोटर हेल्पलाइन एप्प का उपयोग किया जा सकता है जिसमे वोटर आईडी कार्ड नंबर डालकर इसे खोजा जा सकता है। जिला स्तर पर नोडल अधिकारीयों को फॉर्म 12घ में प्राप्त आवेदनों को इसके भाग 2 में सत्यापित करना अनिवार्य होगा।
 नियत समयावधि तक प्राप्त सभी पात्र अनुपस्थित अनिवार्य श्रेणी के मतदाताओं को जिले में पोस्टल वोटिंग सेंटर स्थापित कर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। पोस्टल वोटिंग सेंटर जिले में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्धारित किए गए लगातार 3 दिनों तक सुबह 9 से सायं 5 बजे तक संचालित किया जाएगा। पोस्टल वोटिंग सेंटर की स्थापना की सूचना से निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों को अवगत कराया जाएगा ताकि वे मतदान की कार्यवाही के दौरान स्वयं अथवा अपने अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित रहकर इसका अवलोकन कर सकें। इसके साथ ही सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। प्रत्येक दिवस मतदान उपरान्त पोस्टल वोटिंग सेण्टर से प्राप्त सभी डाक मतपत्रों को ट्रेज़री स्थित स्ट्रांग रूम में रख कर मतपेटी को सील किया जाएगा।फॉर्म 12घ में आवेदन प्राप्त होने और इसके स्वीकृत होने पर मतदाताओं को पोस्टल वोटिंग सेंटर स्थापना की तिथि एवं स्थान सम्बन्धी सूचना प्रदान की जाएगी जिससे कि वे आकर अपना मतदान कर सकें। ऐसे सभी मतदाता मतदान दिवस को मतदान केंद्र पर अपना वोट नहीं डाल सकेंगे। इसलिए इन सेवाओं के ऐसे व्यक्ति जो मतदान के दिन मतदान केंद्र जाकर अपना वोट डालने में सक्षम है उन्हें इस सुविधा की पात्रता नहीं होगी और उन्हें आवेदन फॉर्म 12घ नहीं भरना होगा।

 

सी-विजिल एप्प के संबंध में प्रोग्रामर्स एवं आपरेटर्स को दिया गया प्रशिक्षण
Posted Date : 14-Apr-2024 3:38:10 am

सी-विजिल एप्प के संबंध में प्रोग्रामर्स एवं आपरेटर्स को दिया गया प्रशिक्षण

सारंगढ़-बिलाईगढ़।  आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिप्रेक्ष्य में जिले में तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसके तहत विभिन्न कार्यों के संपादन के लिए एक ओर जहां टीमों का गठन किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर निर्वाचन संबंधी सभी कार्यों के संपादन के लिए उन टीमों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू के निर्देशन में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आगामी लोकसभा 2024 के लिए सी-विजिल, इनकोर के संबंध में प्रोग्रामर्स को एनआईसी के अधिकारी आशीष वर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में तकनीकी प्रोग्रामर्स एवं आपरेटर्स को आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान दौरान एप्प से संबंधित तकनीकी पहलुओं एवं सभी प्रकार के डाटा एण्ट्री से संबंधित कार्यों के निष्पादन की विस्तृत जानकारी दी गई।
गौरतलब है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने में नागरिकों की भागीदारी और जवाबदेही बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचन आयोग की ओर से  सी-विजिल ( C-ViGil) मोबाइल एप की सुविधा की गई है। इस एप के जरिए कोई भी व्यक्ति आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की गतिविधियों या घटनाओं की शिकायत चंद मिनटों में दर्ज करा सकता है। इसके लिए अब उसे निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर में आने की जरूरत नहीं होगी। जिले में अब तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायते होने पर समय रहते कार्रवाई की जा रही है। सी-विजिल मोबाइल एप पर शिकायत प्राप्त होते हुए उड़नदस्ता (एफ.एस.टी.) तुरंत मौके पर पहुँच कर ज़रूरी कार्रवाई करेगा।

 

मेडिकल कैंप: 210 दिव्यांगों का बनेगा दिव्यांग प्रमाण पत्र
Posted Date : 14-Apr-2024 3:37:58 am

मेडिकल कैंप: 210 दिव्यांगों का बनेगा दिव्यांग प्रमाण पत्र

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग के प्रभारी अधिकारी विनय तिवारी के नेतृत्व में सारंगढ़ के सामुदायिक अस्पताल में द्वितीय शनिवार को मेडिकल कैंप आयोजित हुआ। इस कैंप में 271 दिव्यांगों का पंजीयन हुआ, जिसमें 210 दिव्यांगों का यूडीआईडी दिव्यांग प्रमाण पत्र बनेगा। इस जांच टीम में जिला मेडिकल बोर्ड रायगढ़ के डॉ अशोक कुमार अग्रवाल, शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ मीना पटेल, नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ दिनेश पटेल, अस्थि रोग विशेषज्ञ, चक्रधर पटेल, ऑडियो मेट्री टेक्नीशियन, नेल्सन गुप्ता, श्रवण बाधित, तकनीकी सहायक, शिवा बरेठ, कार्यालय सहायक, वेद प्रकाश साव, यूडीआईडी तकनीकी ऑपरेटर का विशेष योगदान रहा।

 

कलेक्टोरेट से भारत माता चौक तक स्वीप कैंडल-मार्च का हुआ आयोजन
Posted Date : 14-Apr-2024 3:37:41 am

कलेक्टोरेट से भारत माता चौक तक स्वीप कैंडल-मार्च का हुआ आयोजन

कैंडल जलाकर शत प्रतिशत मतदान का दिया संदेश
सारंगढ़-बिलाईगढ़।  आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में योग्य उम्मीदवार को मतदान देकर लोकतंत्र मजबूत बनाने में आम नागरिकों को सहयोग देने तथा शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रोत्साहित करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में शनिवार की संध्या को सारंगढ़ कलेक्टोरेट से भारत माता चौक तक स्वीप कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वीप नोडल हरिशंकर चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू, सीईओ संजू पटेल, नगरपालिका अधिकारी राजेश पाण्डेय समेत बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी, बिहान समूह की महिलाएँ, स्कूली छात्र-छात्राएं, पत्रकारगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए।
स्वीप कैंडल मार्च में, सारंगढ़ बिलाईगढ़, सब्बो जाबो वोट देहे बर एवं परदेश नहीं जाव जी, वोट देबर आव जी का नारा लगाते हुए शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। साथ ही उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों, युवाओं एवं महिला मतदाताओं ने निष्पक्ष मतदान करने का संकल्प भी लिया। ज्ञातव्य है कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के मार्गदर्शन तथा स्वीप के नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान के नेतृत्व में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत जिले में अनेक मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी, महिला समूह, अधिकारी-कर्मचारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि बढ़-चढ़कर शामिल हो रहे हैं।

 

एक्टिवा वाहन में मिले 13 लाख रूपये नगद, पुलिस ने किया जब्त
Posted Date : 14-Apr-2024 3:32:31 am

एक्टिवा वाहन में मिले 13 लाख रूपये नगद, पुलिस ने किया जब्त

रायपुर। राजधानी की विधानसभा थाना पुलिस ने एक्टिवा वाहन से 13 लाख रूपये नगद बरामद किया है। वाहन चालक द्वारा नगदी के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर पुलिस ने रूपये जब्त कर लिया है। 
बता देें कि आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक केशरीनंदन नायक के पर्यवेक्षण में दिनांक 13 अप्रेल को  थाना विधानसभा पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित पिरदा चौक के पास रिंग रोड नं. 03 में वाहनो की आकस्मिक चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की दुपहिया वाहन एक्टीवा  को रोक कर जांच की गई तो वाहन डिक्की में लाखों रूपये नगदी रकम रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा वाहन में सवार व्यक्ति से पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम सत्यम विग निवासी गीतांजली नगर खम्हारडीह रायपुर का होना बताया। लाखों रूपये नगदी रकम के संबंध में पूछताछ करने एवं वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्ति के पास रखे कुल 13 लाख रूपये नगदी रकम को धारा 102 जा.फ ौ. के तहत थाना विधानसभा में जप्त किया गया है। 

 

 रेल्वे पुलिस की कार्रवाई: 4 लाख नगद के साथ पकड़ाया व्यापारी
Posted Date : 14-Apr-2024 3:32:09 am

रेल्वे पुलिस की कार्रवाई: 4 लाख नगद के साथ पकड़ाया व्यापारी

कोरबा। नगर के व्यापारी को रेलवे पुलिस ने 4 लाख रूपए नगद रकम के साथ पकड़ा है। जप्त रकम की जांच के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट को सौंपा गया है जो मामले की जांच कर रहे है।
जानकारी के अनुसार आरपीएफ पोस्ट रायपुर के अधिकारी एवं स्टाफ 18250 कोरबा रायपुर हसदेव एक्स. में जांच के दौरान कोच संख्या डी-05 से एक व्यक्ति को रायपुर स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 3 में उतरने के बाद रोका गया। नाम पता पूछने पर मनीष मनवानी पिता ठाकुरदास मनवानी उम्र 39 वर्ष निवासी मिशन रोड पटेल पारा कोतवाली कोरबा बताया। उसके पास रख बैग के बारे में पूछने पर बैग में कैश 400000 होना बताया। कैश के संबंध में कागजात की मांग करने पर मौके पर प्रस्तुत नहीं कर सका। उसे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर लाकर उडन दस्ता विधानसभा रायपुर उत्तर क्षेत्र के उडनदस्ता के कार्यपालक मजिस्ट्रेट दीप्ति तिवारी को जप्ती के लिए सौंपा गया। मजिस्ट्रेट द्वारा मिले रकम की जांच शुरू कर दी गई है।