छत्तीसगढ़

अनिवार्य सेवा कर्मी 17 अप्रैल को रामनवमी अवकाश के मद्देनजर डाक मतपत्र मतदान हेतु 16 अप्रैल को भर लें फॉर्म
Posted Date : 15-Apr-2024 4:37:00 pm

अनिवार्य सेवा कर्मी 17 अप्रैल को रामनवमी अवकाश के मद्देनजर डाक मतपत्र मतदान हेतु 16 अप्रैल को भर लें फॉर्म

सारंगढ़ बिलाईगढ़। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य हेतु 10 सेवाओं को “अनिवार्य सेवा” के रूप में अधिसूचित किया गया है। इन 10 सेवाओं में स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, रेल परिवहन, डाक एवं टेलीग्राम विभाग, बीएसएनएल, आल इण्डिया रेडियो, दूरदर्शन, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित, मीडियाकर्मी जिन्हें आयोग की अनुमति से प्राधिकार पत्र जारी किये जाएंगे एवं भारतीय खाद्य निगम शामिल हैं। अनिवार्य सेवा के रूप में अधिसूचित किए जाने से इन सेवाओं के ऐसे कर्मचारी, जो अपनी शासकीय ड्यूटी के कारण मतदान दिवस को मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट नहीं डाल पाते है, केवल उनके लिए डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की जाती है। ऐसे सभी कर्मियों को प्रारूप 12घ पर निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के पांच दिनों के भीतर संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना आवेदन करना होता है।17 अप्रैल को रामनवमी के शासकीय अवकाश होने के कारण सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के कर्मियों को अधिसूचना दिनांक 12 अप्रैल 2024 से 16 अप्रैल 2024 तक करना होगा।  सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए फॉर्म 12घ जमा कर सकते हैं। प्रारूप 12घ में आवेदन करने वाले कर्मचारी को आवेदन में अपना मोबाइल नम्बर, वोटर आईडी नंबर एवं मतदाता सूची में भाग संख्या एवं सरल क्रमांक सही-सही दर्ज करना होगा। उन्हें वोटर आईडी कार्ड की छायाप्रति भी साथ में संलग्न करनी होगी। निर्वाचक नामावली में कर्मचारी की अद्यतन भाग संख्या एवं सरल क्रमांक पता करने हेतु वोटर हेल्पलाइन एप्प का उपयोग किया जा सकता है जिसमे वोटर आईडी कार्ड नंबर डालकर इसे खोजा जा सकता है। जिला स्तर पर नोडल अधिकारीयों को फॉर्म 12घ में प्राप्त आवेदनों को इसके भाग 2 में सत्यापित करना अनिवार्य होगा।
नियत समयावधि तक प्राप्त सभी पात्र अनुपस्थित अनिवार्य श्रेणी के मतदाताओं को जिले में पोस्टल वोटिंग सेंटर स्थापित कर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। पोस्टल वोटिंग सेंटर जिले में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्धारित किए गए लगातार 3 दिनों तक सुबह 9 से सायं 5 बजे तक संचालित किया जाएगा। पोस्टल वोटिंग सेंटर की स्थापना की सूचना से निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों को अवगत कराया जाएगा ताकि वे मतदान की कार्यवाही के दौरान स्वयं अथवा अपने अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित रहकर इसका अवलोकन कर सकें। इसके साथ ही सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। प्रत्येक दिवस मतदान उपरान्त पोस्टल वोटिंग सेण्टर से प्राप्त सभी डाक मतपत्रों को ट्रेज़री स्थित स्ट्रांग रूम में रख कर मतपेटी को सील किया जाएगा।फॉर्म 12घ में आवेदन प्राप्त होने और इसके स्वीकृत होने पर मतदाताओं को पोस्टल वोटिंग सेंटर स्थापना की तिथि एवं स्थान सम्बन्धी सूचना प्रदान की जाएगी जिससे कि वे आकर अपना मतदान कर सकें। ऐसे सभी मतदाता मतदान दिवस को मतदान केंद्र पर अपना वोट नहीं डाल सकेंगे। इसलिए इन सेवाओं के ऐसे व्यक्ति जो मतदान के दिन मतदान केंद्र जाकर अपना वोट डालने में सक्षम है उन्हें इस सुविधा की पात्रता नहीं होगी और उन्हें आवेदन फॉर्म 12घ नहीं भरना होगा।

 

आरसेटी रायगढ़ में निःशुल्क 10 दिवसीय फास्ट फूड निर्माण प्रशिक्षण
Posted Date : 15-Apr-2024 4:36:26 pm

आरसेटी रायगढ़ में निःशुल्क 10 दिवसीय फास्ट फूड निर्माण प्रशिक्षण

वाट्सअप नंबर 7974942078, 8656919787, 7999984982 में करा सकते हैं पंजीयन

सारंगढ़ बिलाईगढ़। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण  संस्थान, रायगढ़ में 15 अप्रैल से 10 दिवसीय फास्ट फूड स्टॉल प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा हैं, जिसके लिये पंजीयन प्रारंभ हो चुका हैं। इस प्रशिक्षण के लिये रायगढ़ एवं सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के शिक्षित बेरोजगार युवक, युवती एवं महिला, पुरुष को प्रशिक्षण दिया जाना हैं। प्रशिक्षण में भाग लेने के लिये उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष एवं कम से कम 08 वीं पास होना अनिवार्य हैं। प्रशिक्षणार्थी अपने साथ अंकसूची, आधार कार्ड, गरीबी रेखा राशन कार्ड, रोजगार गारंटी जॉब कार्ड,बैंक पासबुक एवं 05 रंगीन पासपोर्ट साईज का फोटो लेकर भारतीय स्टेट बैंक गामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान टी.वी. टॉवर रोड़ क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र के पीछे छोटे अतरमुड़ा रायगढ़ में पंजीयन करा सकते हैं। प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी के लिये इस नम्बर पर  वाट्सअप करके पंजीयन करा सकते हैं। वाट्सअप नंबर 7974942078,8656919787,7999984982 में संपर्क कर सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान रहना,खाना एवं सीखना पूर्णतः निःशुल्क हैं। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये 35-35 सीट निर्धारित हैं। पंजीयन के लिये गुगल फार्म https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeA5HWGEe-604pDyvUif2bL5PIP5y_K7r0SZb7HdgFKB-Dpdw/viewform?usp=sf_link  से भी आवेदन कर सकतें हैं।

 

कलेक्टर धर्मेश साहू ने ली विद्युत, पेयजल, सौर ऊर्जा और समग्र शिक्षा हेतु बैठक
Posted Date : 15-Apr-2024 4:36:15 pm

कलेक्टर धर्मेश साहू ने ली विद्युत, पेयजल, सौर ऊर्जा और समग्र शिक्षा हेतु बैठक

बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत, क्रेडा और समग्र शिक्षा के अधिकारी शामिल हुए

सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले में विद्युत, पेयजल, सौर ऊर्जा और समग्र शिक्षा के तहत बच्चों की पढ़ाई के प्रगति के संबंध में बैठक ली। बैठक में एसडीएम सारंगढ़ वासु जैन, परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, विद्युत के प्रभारी अधिकारी नरेन्द्र नायक, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) के प्रभारी अधिकारी कमल कंवर, क्रेडा और समग्र शिक्षा के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर साहू ने पीएचई अंतर्गत किए जा रहे जल जीवन मिशन के कार्यों के संबंध में कहा कि इस कार्य में स्वतंत्र रूप से कार्य करने के इच्छुक व्यक्ति/युवा को विभाग द्वारा ट्रेनिंग दिया जाए ताकि आकस्मिक रूप से किसी के नल आदि में कोई खराबी आए तो वे गांव, शहर में स्थानीय स्तर पर उनसे संपर्क कर जल आपूर्ति ठीक करा लें। जल जीवन मिशन, सौर ऊर्जा, विद्युत और समग्र शिक्षा के तहत किए जा रहे निर्माण कार्य में भूमि संबंधी कार्य के लिए कलेक्टर साहू ने एसडीएम सारंगढ़ जैन को समन्वय कर कार्य करने कहा।
कलेक्टर धर्मेश साहू ने क्रेडा विभाग को जिले में उपयुक्त स्थानों में सौर ऊर्जा उत्पादन करने के लिए कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन करने के लिए कहा। इसी प्रकार कलेक्टर ने ऊर्जा विभाग अंतर्गत जिले के स्थापित और निर्माणाधीन ट्रांसफार्मर, केव्ही लाइनों के बारे में जानकारी ली। इसी प्रकार समग्र शिक्षा के अधिकारियों ने बताया कि समग्र शिक्षा अंतर्गत बालवाड़ी के 5-6 के बच्चों को शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल के शिक्षक को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक पढ़ाने हेतु अतिरिक्त प्रभार दिया जाता है, जिसका मानदेय उनको प्रतिमाह 500 रूपए दिया जाता है। कलेक्टर साहू ने समग्र शिक्षा के रायगढ़ और बलौदाबाजार से बैठक में आए प्रभारी अधिकारियों को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के लिए कहा। बैठक के दौरान सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से जुड़े कार्यों, गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। विद्युत अधिकारी नरेन्द्र नायक ने मोर बिजली एप्प के बारे में बताया कि बिजली बिल के भुगतान से लेकर बिजली से संबंधित सभी कार्य इस एप्प में किया जा सकता है और यह एप्प प्ले स्टोर में उपलब्ध है।

 

100 क्विंटल संग्रहित अन्न से बनेगा श्रीरामनवमी का महाप्रसाद
Posted Date : 15-Apr-2024 4:35:51 pm

100 क्विंटल संग्रहित अन्न से बनेगा श्रीरामनवमी का महाप्रसाद

39वें वर्ष धूमधाम से मनाया जाएगा प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव

भिलाईनगर। श्रीराम जन्मोत्सव समिति, भिलाई द्वारा निरंतर 39वें वर्ष, 17 अप्रैल को श्रीरामनवमी का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन में भिलाईवासियों की सहभागिता के लिए समिति द्वारा लगातार दूसरे वर्ष एक मु_ी दान- श्रीराम के नाम अभियान चलाया गया, जिसमें 100 क्विंटल से अधिक अन्न संग्रहित किया गया। इस संग्रहित अन्न से महप्रसाद बनाया जाएगा, समिति के सदस्यों द्वारा दुर्ग जिले के विभिन्न प्रखण्डों में घर-घर पहुंचकर लोगों को इस भव्य आय़ोजन के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री अरूण साव, विशेष अतिथि समिति के संरक्षक प्रेमप्रकाश पाण्डेय व मुख्य वक्ता के रूप में बाल योगेश्वर राम बालकदास महात्यागी, श्री पाटेश्वर धाम उपस्थित रहेंगे। श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि विगत 4 दशकों से निरंतर चला आ रहा यह आयोजन आज मध्य भारत का सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन के रूप में अपनी पहचान बना चुका है, जिसमें लगभग 1150 से अधिक मठ-मंदिरों से ध्वजवाहक शोभायात्रा में शामिल होते हैं। श्री पाण्डेय ने बताया कि जिस श्रीराम मंदिर निर्माण आंदोलन से प्रेरित होकर समिति की नींव रखी गई थी, वह संकल्प, वह स्वप्न भी इस वर्ष 22 जनवरी को पूर्ण हो चुका है। यह हम सभी सनातनियों औऱ समिति के लिए गौरव का विषय है। 500 वर्षों के बाद यह सौभाग्य हम सभी को प्राप्त हुआ जब श्रीरामलला अपने धाम में विराजमान हो गये हैं, और उनका जन्मोत्सव मनाया जा रहा है, निश्चित ही यह हम सबके खास अवसर है। पाण्डेय ने बताया कि इस अभियान में विगत 1 अप्रैल से अब तक जिले के सभी प्रखण्डों से अन्न संग्रहण किया जा चुका है, जिसमें अब तक 100 क्विंटल से अधिक अन्न संग्रहित किया जा चुका है। इस अन्न से श्रीरामनवमी के शुभ अवसर पर महाप्रसाद बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में भिलाईवासियों ने जिस उत्साह और समर्पण के साथ सहभागिता दी है, वह अभूतपूर्व है। 17 अप्रैल को होने वाले मध्य भारत के इस सबसे बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण पर हैं। आयोजन संबंधी सारी तैयारियों के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया था। वहीं समिति के मुख्य शाखा, महिला शाखा और युवा शाखा द्वारा लगातार अपने - अपने प्रखण्डों में आमजनों को इस आयोजन के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इस वर्ष सभी 12 प्रखण्डों से शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसके लिए रूट का निर्धारण पहले ही किया जा चुका है। यह सभी शोभायात्रा तय रूट से होते हुए रामलीला मैदान पावर हाउस पहुंचेंगी। 
पत्रकारवार्ता के दौरान मुख्य रूप से समिति के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश माने, जिलाध्यक्ष मदन सेन, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, जिला महामंत्री जोगिंदर शर्मा आदि उपस्थित थे। 
अभियान में दिखा भिलाईवासियों का समर्पण
समिति के प्रांतीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर ने कहा कि समिति द्वारा लगातार दूसरे वर्ष एक मु_ी दान -श्रीराम के नाम अभियान चलाया गया। जिसमें पूरे समर्पण भाव से नगरवासियों ने हिस्सा लिया। हर व्यक्ति ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए बढ़-चढक़र दान किया। इसी तरह सभी प्रखण्डों में बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों ने प्रभु श्रीराम के प्रति अपनी अटूट आस्था दिखाते हुए इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी प्रत्येक प्रखण्डों से आकर्षक झांकियां निकाली जाएगी, साथ ही कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। 
1150 से अधिक मठ-मंदिरों की शोभायात्राएं होंगी शामिल
श्रीरामनवमी के पावन अवसर पर आयोजन में 1150 से अधिक मठ-मंदिरों की लघु शोभायात्रा भाग ले रही है जो श्री गणेश मंच, दुर्गा मंच, जैतखाम, गुरूद्वारा से निकलेंगी। जिनमें कुम्हारी, चरोदा, भिलाई तीन, हथखोज, पथरीया तथा डबरापारा सहित संपूर्ण खुर्सीपार की बाबा भोलेनाथ शोभायात्रा एवं जामुल, ढौर, नवातरिया, खेरधा ढांचा भवन, कैलाश नगर, कुरूद, घासीदास नगर, हाउसिंग बोर्ड, फौजीनगर छावनी, नन्दनी रोड, श्रमिक नगर, शंकर नगर, शांति पारा, बैकुण्ठ धाम, मछली मार्केट, सुभाष नगर, वार्ड-39 की भगवान चतुर्भुजी शोभायात्रा शामिल हैं। इसी तरह ननकट्टी, कचान्दूर, करंजा, बासीन, समोदा, भटगाँव, गनियारी, नगपुरा, मालूद, चिखली, खपरी, बेलोदी, जेवरा-सिरसा सहित कोहका जुनवानी, मॉडल टाउन, नेहरू नगर, कोसानाला, कृष्णानगर, वैशालीनगर, रामनगर, रावणभाठा सुपेला की मां बम्लेश्वरी शोभायात्रा एवं  कोकडी, कोडिया, हनोद, खम्हरिया, धनोद, जोरातराई, डुन्डेरा, पतोरा, उतई, नेवई बस्ती, मरोदा स्टेशन, महुवारी, मरोदा, टंकी मरोदा, रिसाली, प्रगति नगर, रूआबांधा बस्ती, रूआबांधा सेक्टर, एच.एस.सी.एल कालोनी, हुडक़ो, सेक्टर-9, सेक्टर-10, सेक्टर-8, सेक्टर-7, सेक्टर-6, सेक्टर-5 से सेक्टर-1 तक की मां दंतेश्वरी शोभायात्रा पावर हाऊस रामलीला मैदान शाम 07:30 बजे आयेगी। जहाँ झांकियों का प्रदर्शन, अखाडे, पंथीनाचा, राउत नाचा, भजन संध्या तथा धर्म सभा के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा।

 

महिला की हत्या मामले में आरोपित पति गिरफ्तार
Posted Date : 15-Apr-2024 2:43:20 am

महिला की हत्या मामले में आरोपित पति गिरफ्तार

आरोपी युवक ने खाना बनाने में देरी पर उसकी पत्नी से किया था मारपीट, कापू थानाक्षेत्र के ग्राम बताती की घटना

रायगढ़। दिनांक 13/04/2024 के सुबह थाना प्रभारी कापू निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम को ग्राम बताती में महिला की उसके पति द्वारा मारपीट कर हत्या की सूचना प्राप्त हुई। थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कर तत्काल मौके के लिये अपने स्टाफ के साथ रवाना हुये। जहां मृतिका लक्ष्मी बाई मझवार (उम्र 26 वर्ष) का शव उसके घर पर पड़ा मिला। घटना के संबंध में मृतिका के देवर जयलाल मझवार (25 साल) ने बताया कि 12 अप्रैल के सुबह लक्ष्मी मझवार और उसका पति जयपाल बैगा अपने खेत में महुआ बीनने गये थे। जहां से लक्ष्मी अकेले वापस घर आ गई। शाम करीब 04.00 बजे जयपाल बैगा खेत से घर आया तो देखा लक्ष्मी खाट पर सोई हुई थी। जयपाल बैगा उसकी पत्नी को खाना नहीं बनाने की बात कह कर झगड़ा मारपीट कर घर में रखे टंगिया के बेट (डण्डा) तरफ से लक्ष्मी बाई को मारपीट किया जिससे आयी गंभीर चोट पर लक्ष्मी बाई मझवार की मृत्यु हो गई। रिपोर्टकर्ता जयलाल मझवार की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी द्वारा मर्ग कायम कर शव एवं घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जप्त किये और शव को पोस्ट मार्टम के लिये रवाना किया गया। घटना के संबंध में थाना कापू में अपराध क्रमांक 49/2024 धारा 302 आईपीसी का अपराध आरोपित जयपाल बैगा पिता स्व. कार्तिक राम बैगा उम्र 30 साल साकिन बताती थाना कापू पर पंजीबद्ध कर तत्काल आरोपी को हिरासत में लिया गया जिसे आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन पर सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कापू निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम एवं हमराह की विशेष भूमिका रही है।

 

विदेश में जॉब दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, थाना छाल में आरोपी पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज
Posted Date : 15-Apr-2024 2:43:01 am

विदेश में जॉब दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, थाना छाल में आरोपी पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज

पुलिस की अपील : नौकरी के फर्जी प्रस्तावों के झांसे में ना आवें
रायगढ़। दिनांक 13/04/2024 को थाना छाल में रिपोर्टकर्ता/आवेदक संदीप कुमार तिग्गा पिता लाल साय तिग्गा (36 साल) निवासी  ग्राम पुरूंगा थाना छाल द्वारा कुंदन कुमार नाम के व्यक्ति द्वारा कनाडियन एयर लाईन में फूड पैकिंग  का जॉब दिलाने के नाम पर 3,70,000/  रूपये की धोखाधड़ी करने संबंधी आवेदन पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराया।
रिपोर्टकर्ता संदीप तिग्गा ने बताया कि उसके दोस्त के जरिये कुन्दन कुमार नाम के  व्यक्ति से बात हुई जिससे संदीप दिल्ली में मिला। कुंदन कुमार ने विदेश में जाब दिलाने का आश्वासन देकर  अपना आधार कार्ड, विजिटिंग कार्ड दिया और कनाडियन एयर  लाईन में फूड पैकिंग कनाडा में  जॉब देने की बात कहकर प्रोसेस  के नाम पर पहले 25,000/- रूपये लिया। थोडे दिन बाद एक लेटर दिया और टिकट बुकिंग के  लिए 1,50,000/- रूपये लिया और बोला कि टिकट बुक कर भेज देगा।  10-15 दिन बाद टिकट कुंदन टिकट कैन्सल कर बोला कि टिकट एक्सचेंज है जब वीजा स्टंपिंग होगा उसी समय बाद टिकट कम्पनी द्वारा मिल जायेगी फिर उसने वीजा के  नाम पर 1,95,000/- रूपये  लिये। कुंदन के अनुसार 26 फरवरी को वीजा स्टपिंग मुम्बई में  होना है और  28 फरवरी का प्लेन टिकट मुम्बई से टोरोंटो के लिए था पर 22 फरवरी को कुंदन कॉल कर अचानक LMIA फंस जाने की बात कहकर कनाडा जाने की बात कहने लगा। तब संदीप ने सबूत के नाम  पर टिकट एवं वीजा भेजने के लिए कुंदन को बोला तो उसने  मोबाईल चोरी हो जाने और उसी में सब टिकट होने की बात बोला।  संदीप को आभास हुआ कि साथ धोखाधडी कर रहा है। उसने साईबर क्राईम पोर्टल में आनलाईन शिकायत दर्ज कराया जिससे कुंदन का बैंक अकाउट फ्रीज हो गया । कुंदन अब संदीप को दबाव बना रहा है कि  शिकायत वापस ले ले। संदीप तिग्गा के लिखित आवेदन पर थाना छाल में आरोपी पर अप.क्र. 82/2024 धारा 420 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
साइबर ठग नये-नये तरीकों से ठगी के प्रयास में लगे रहते हैं जिसमें भारत के बाहर अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाला गिरोह भी है। इनसे सतर्क रहने की आवश्यकता है। नौकरी के फर्जी प्रस्तावों के झांसे में ना आवें, विदेशों में नौकरी के लिए वैध तरीकों का इस्तेमाल करें।