छत्तीसगढ़

मारपीट मामले के फरार आरोपियों को घरघोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Posted Date : 17-Apr-2024 4:40:40 am

मारपीट मामले के फरार आरोपियों को घरघोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

रायगढ़। दिनांक 16/04/2014 को घरघोड़ा पुलिस द्वारा मारपीट मामले में पिछले पांच महीने फरार चले रहे 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपीगण को आज अग्रिम जमानत की जुगत में न्यायालय परिसर की ओर घूमते देखे जाने की सूचना पुलिस को मिली और पुलिस ने आरोपियों गिरफ्तार किया। 
आरोपियों के विरूद्ध 06 नंवबर 2023 को थाना घरघोड़ा में रिपोर्टकर्ता उतरा कुमार पटेल निवासी ग्राम भेंगारी, थाना घरघोड़ा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 05 नंवबर को उसके भांजे का छट्ठी कार्यक्रम गांव में था जिसमें कीर्तन भजन के लिये साउंड सिस्टम लगाये थे, रात्रि करीब 02.30 बजे गांव के दीपक पटेल, रोशन पटेल, प्रकाश यादव, दशरथ यादव घर आये और साउण्ड सर्विस वाले संजय पटेल को  साउंड सिस्टम चलाने बोले जिसे उसने मना किया तो चारों संजय पटेल से गाली गलौच कर हाथ मुक्के से मारपीट करने लगे। घर के लोग बीच बचाव करने आये तो उन्हें भी आरोपियों ने मारपीट किया। रिपोर्टकर्ता उतरा कुमार पटेल के रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र. 520/2023 धारा 452,294,506,323,34 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया। थाने में अपराध कायम होने के बाद से आरोपीगण फरार हो गये थे। प्रकरण की विवेचना में साक्ष्य अनुसार धारा 452 भा.द.वि. हटाई गई और धारा 458 भा.द.वि. जोड़ा गया तथा मारपीट में शामिल रहे आरोपी (1) दीपक पटेल पिता केशव पटेल उम्र 24 साल (2) प्रकाश यादव पिता भरोस यादव उम्र 22 साल (3) दशरथ यादव पिता मसतराम यादव उम्र 45 साल सभी निवासी भेंगारी, थाना घरघोडा जिला रायगढ़ को आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

 

जंगल के रास्ते मवेशियों की तस्करी करते 7 आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 17-Apr-2024 4:40:26 am

जंगल के रास्ते मवेशियों की तस्करी करते 7 आरोपी गिरफ्तार

  • आरोपियों के कब्जे से 39 नग मवेशियों को लैलूंगा पुलिस ने कराया मुक्त
  • आरोपियों पर थाना लैलूंगा में की गई पशुक्रूरता की कार्यवाही

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर मवेशियों की तस्करी पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक राजेश जांगडे द्वारा सीमावर्ती इलाकों में ग्रामीणों से निरंतर संपर्क में रहकर मुखबिरों से सूचनाएं लेकर पशु तस्करी करने वालों कर कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम में कल दिनांक 15 अप्रैल की रात्रि पकरगांव-बिरसिंघा जंगल रास्ते से कृषक मवेशियों को मारते-पीटते क्रूरतापूर्वक झारखंड, उड़ीसा के बूचड़खाने ले जा रहे 7 मवेशी तस्करों को लैलूंगा पुलिस की टीम द्वारा मध्य रात्रि पाकरगांव-बिरसिंघा जंगल में घेराबंदी कर पकड़े। मौके पर पुलिस ने आरोपी उमाशंकर यादव, आशीष कुजूर, बालकुमार यादव, मेघनाथ यादव, सुरेश खलखो, चलित यादव, गेंदराम यादव के कब्जे से 39 नग कृषक मवेशी को जप्त किया गया है। आरोपियों ने मवेशियों बूचड़खाने लेकर जाना बताए जिनके कृत्य पर थाना लेलूंगा में आरोपियों पर अपराध क्रमांक 95/2024 धारा 4, 6, 10, 11 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत कार्यवाही की गई है। थाना प्रभारी लैलूंगा द्वारा मवेशियों के चारा पानी के लिए जप्त मवेशियों को गोठान के सुपुर्द किया गया है। 
एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी आकाश मरकाम एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन पर पशु तस्करों पर कार्यवाही में टीआई राजेश जांगड़े एवं उनके स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है। 
गिरफ्तार आरोपी - 
(1) उमाशंकर यादव पिता चिंतामणी यादव उम्र 20 साल 
(2) बालकुमार यादव पिता स्वर्गीय फोली यादव उम्र 20 साल
(3) चलित यादव पिता बुटन यादव उम्र 24 साल तीनों निवासी चिडोरा थाना कांसाबेल जिला जशपुर 
 (4) मेघनाथ यादव पिता जयराम यादव उम्र 19 साल 
(5) सुरेश खलखो पिता चेपा खलखो 30 साल साल दोनों निवासी किलकिला लकराघरा थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ 
 (6) आशीष कुजूर पिता जितेंद्र कुजूर उम्र 21 साल निवासी पाराघाटी थाना कापू जिला रायगढ़
(7) गेंद राम यादव पिता पैरमल यादव उम्र 27 साल निवासी सुखापाली थाना डभरा जिला सक्ती

 

रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के लिए आज 4 अभ्यर्थियों ने जमा किए नाम निर्देशन पत्र
Posted Date : 17-Apr-2024 4:40:06 am

रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के लिए आज 4 अभ्यर्थियों ने जमा किए नाम निर्देशन पत्र

लोकसभा निर्वाचन-2024

रायगढ़।  लोकसभा निर्वाचन-2024 अन्तर्गत रायगढ़ संसदीय क्षेत्र क्रमांक-02 के लिए आज 04 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन फार्म जमा किया गया है। जिनमें प्रकाश कुमार उरांव-निर्दलीय, राधे श्याम राठिया-भारतीय जनता पार्टी, रूपनारायण एक्का-बहुजन मुक्ति पार्टी एवं मदन प्रसाद गोंड-गोड़वाना गणतंत्र पार्टी ने नामांकन फार्म जमा किए। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल अपरान्ह 03 बजे तक है। 17 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश होने से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने और जमा करने का कार्य बंद रहेगा। नाम निर्देशन दाखिल करने हेतु 100 मीटर की परिधि में अधिकतम 03 वाहनों के प्रवेश की अनुमति है। इसी तरह रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में अभ्यर्थी सहित अधिकतम 05 व्यक्ति प्रवेश कर सकते हैं।

 

सिविल अस्पताल खरसिया के औचक निरीक्षण में पहुंचे सीएमएचओ
Posted Date : 17-Apr-2024 4:39:51 am

सिविल अस्पताल खरसिया के औचक निरीक्षण में पहुंचे सीएमएचओ

रायगढ़।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी ने आज सिविल अस्पताल खरसिया का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान दो आरएचओ महिला को अपना वेक्सीन कक्ष में साफ-सफाई व अव्यवस्थित पाये जाने तथा ऑन लाइन में एण्ट्री न किये जाने पर दोनों आरएचओ के दो दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही चपले में हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन कर सीजेरियन प्रसव के लिये व्यवस्था कर प्रसव बढ़ाने हेतु निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती समस्त मरीजों से हाल चाल पूछा और अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओ के बारें में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ एनआरसी पहुंचे जहां 11 बच्चे भर्ती थे। उन्होंने ब्लड बैंक में एक ही लैब टेक्नीशियन होने से वहां निर्वाचन समाप्ति के बाद शीघ्र ही व्यवस्था करने की बात कही।

 

रामनवमी 17 अप्रैल को संपूर्ण दिवस के लिए शुष्क दिवस घोषित
Posted Date : 17-Apr-2024 4:39:39 am

रामनवमी 17 अप्रैल को संपूर्ण दिवस के लिए शुष्क दिवस घोषित

रायगढ़।  रामनवमी 17 अप्रैल को जिले के कपितय मदिरा दुकानों हेतु शुष्क अवधि घोषित की गई थी। छत्तीसगढ़ शासन, वाणिज्यिक कर आबकारी विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कार्तिकेया गोयल ने 17 अप्रैल रामनवमी के अवसर पर जिला रायगढ़ अंतर्गत संचालित समस्त देशी/विदेशी, कम्पोजिट, प्रीमियम मदिरा दुकानों, होटल बारों तथा देशी मदिरा भण्डारण भाण्डागार, रायगढ़ को संपूर्ण दिवस बंद रखने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया है। उक्त शुष्क दिवस में मदिरा का संपूर्ण व्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।

 

वाहन सीजी 02 8900 की 24 जून 2020 को हो चुकी है नीलामी, 27 जून 2020 को सौंपा जा चुका है आधिपत्य
Posted Date : 17-Apr-2024 4:39:25 am

वाहन सीजी 02 8900 की 24 जून 2020 को हो चुकी है नीलामी, 27 जून 2020 को सौंपा जा चुका है आधिपत्य

निजी स्वामित्व में है उक्त वाहन

रायगढ़।  वाहन क्रमांक सीजी 02 8900 का प्रचार में उपयोग संबंधी घटना की जानकारी मिलने पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय ने बताया कि उक्त वाहन क्रमांक सीजी 02 8900 निष्प्रयोजित घोषित होने पश्चात दिनांक 24 जून 2020 को नीलाम कर दी गई थी। जिसे गौरीशंकर गुप्ता ग्राम तेतला जिला रायगढ़ द्वारा क्रय किया गया था। जिसके पश्चात 26 जून 2020 को उक्त वाहन का आधिपत्य गौरीशंकर गुप्ता को इस शर्त के साथ सौंपा जा चुका है कि वाहन संबंधी सभी नियमों का पालन करना नाम परिवर्तन एवं अन्य आवश्यक औपचारिकता पूर्ण करने के लिए गौरीशंकर गुप्ता स्वयं जिम्मेदार होंगे और उक्त वाहन से किसी भी प्रकार की दुर्घटना क्षति एवं अप्रिय घटना के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। वर्तमान में यह वाहन निजी स्वामित्व में है।
जिला परिवहन अधिकारी अमित प्रकाश कश्यप को मामले की जाँच करने तथा शासकीय वाहन नंबर अवैध रूप से उपयोग किए जाने की शिकायत सही पाए जाने पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 तथा भारतीय दंड संहिता 1860 के सुसंगत प्रावधानों के अधीन प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही सहायक रिटर्निंग ऑफिसर प्रवीण तिवारी को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के अधीन कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।