छत्तीसगढ़

अनवर ढेबर व अरविंद सिंह 2 मई तक न्यायिक रिमांड पर तो एपी त्रिपाठी 25 अप्रेल तक ईओडब्ल्यू  की रिमांड पर
Posted Date : 18-Apr-2024 7:53:04 pm

अनवर ढेबर व अरविंद सिंह 2 मई तक न्यायिक रिमांड पर तो एपी त्रिपाठी 25 अप्रेल तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर

0 अरविंद सिंह ने कोर्ट में मांगी इच्छा मृत्यु

रायपुर। बहुचर्चित तीन हजार करोड़ के आबकारी घोटाले मामले में गिरफ्तार आरोपियों की छह दिन की रिमांड खत्म होने के बाद गुरूवार को ईओडब्ल्यू की टीम ने अनवर ढेबर, अरविंद सिंह समेत अरुणपति त्रिपाठी को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया। इसके पूर्व एसीबी ने तीनों से आमने सामने पूछताछ पूरी कर ली है। 
शराब घोटाले के मामले में ईडी की रिपोर्ट पर ईओडब्ल्यू की दर्ज एफआईआर में गिरफ्तारी के 14 दिन बाद अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को जेल भेजने का आदेश हुआ है। मामले में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी में से दो आरोपियों की न्यायिक रिमांड का ईओडब्ल्यू का आवेदन कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। अनवर ढेबर और अरविंद सिंह 2 मई तक न्यायिक रिमांड पर रहेंगे। वहीं तीसरा आरोपी एपी त्रिपाठी 25 अप्रैल तक ईओडब्ल्यू  की रिमांड में रहेगा। अपर न्यायाधीश निधि शर्मा तिवारी की कोर्ट में तीनों को पेश किया गया था। जहां कोर्ट ने यह आदेश दिया है।
इसके अलावा अरविंद सिंह ने जज से इच्छा मृत्यु मांगी है। अरविंद सिंह के आवेदन पर जज ने कहा कि आप वकील के जरिए प्रॉपर आवेदन लगवाएं। उस पर अलग से सुनवाई होगी। 
बता दें कि 3 अप्रैल को हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से निकलते ही ईओडब्ल्यू की टीम ने फिर से अरविंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद 4 अप्रैल को अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद से अरविंद सिंह और अनवर ढेबर को लगातार ईओडब्ल्यू रिमांड पर ले रही थी। 18 तारीख को रिमांड खत्म होने पर न्यायिक रिमांड के लिए अरविंद, अनवर और एपी त्रिपाठी को कोर्ट में पेश किया था।

 

 

लैलूंगा पुलिस ने युवती से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Posted Date : 18-Apr-2024 3:45:14 am

लैलूंगा पुलिस ने युवती से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

  • इंस्टाग्राम के जरिए युवक और युवती में हुई थी दोस्ती, युवक ने शादी का प्रलोभन देकर किया शारीरिक शोषण

रायगढ़। लैलूंगा पुलिस द्वारा युवती से दुष्कर्म मामले के आरोपी शुभम चक्रवर्ती (22 साल) निवासी तांबामुडा थाना फरसाबहार जिला जशपुर को आज उसके घर पर दबिश देकर पकड़ा, आरोपी गिरफ्तारी से बचने लगातार फरार चल रहा था। 
घटना को लेकर 11 अप्रैल को युवती अपने परिजनों के साथ थाना आकर शुभम चक्रवर्ती के विरूद्ध दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। युवती बतायी कि शुभम चक्रवर्ती से इंस्टाग्राम के जरिये जान परिचय हुआ था दोनों बातचीत करते थे। शुभम चक्रवर्ती ने पसंद करता हूं, शादी करूंगा कहकर 22 फरवरी को गांव मिलने आया था। उसके बाद 08 मार्च को शुभम गांव आकर माडो मेला दिखाने ले जाने के बहाने गांव से लेकर गया और गांव बस्ती के बाहर सुनसान जगह में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। युवती बताई कि उसके बाद शुभम उसके फोटो घरवालों को भेजकर बदनाम करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता था। युवती के आवेदन पर आरोपित शुभम चक्रवर्ती पर अपराध क्रमांक 91/2024 धारा 376 आईपीसी 67 (A) आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लैलूंगा पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिये उसके सकुनत पर दबिश दिया गया, आरोपी फरार था। थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक राजेश जांगडे द्वारा आरोपी के गांव पर सूचना देने मुखबीर लगाकर रखे थे, आज सुबह थाना प्रभारी को मुखबीर से आरोपी के गांव आने की सूचना मिली तत्काल पुलिस पार्टी आरोपी के घर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया  जिसे दुष्कर्म और आईटी एक्ट के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

 

लोकसभा निर्वाचन-2024 : 7 मई को मतदान का नेवता पहुंच रहा द्वार-द्वार
Posted Date : 18-Apr-2024 3:44:36 am

लोकसभा निर्वाचन-2024 : 7 मई को मतदान का नेवता पहुंच रहा द्वार-द्वार

  • जिले के सातों ब्लॉक में चल रहा अभियान, महिलाएं कर रही जागरूक, शत् प्रतिशत घरों में पहुंचने का लक्ष्य
  • उद्योगों में बनाए इंडस्ट्रियल कैप्टन, मतदान के लिए करेंगे प्रेरित

रायगढ़।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जिले में वृहद स्तर पर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। जिले के मतदाताओं को लोक सभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत आगामी 7 मई को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।      
जिला प्रशासन का ‘नेवता तुहर द्वार’ के तहत जिले के सभी सातों विकासखण्ड की ग्रामीण महिलाए  तख्ती, स्लेट में लिखें स्लोगन के साथ लोगों के घर घर पहुंच कर 7 मई को होने वाले मतदान में शत-प्रतिशत मतदान करने नेवता लेकर पहुंच रही है। साथ ही उन्हें अपने अमूल्य वोट का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। महिलाएं आगामी दिनों में जिले के सभी घरों में नेवता लेकर पहुंचने और प्रोत्साहित करने के लक्ष्य  के साथ कार्य कर रही है।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा जिले में मतदाताओं को जागरुक करने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके है। जिसके अंतर्गत गत दिवस कलेक्टर गोयल ने तमनार के बिरहोर बस्ती स्वयं नेवता लेकर पहुंचे थे, इसी तरह नगरीय निकाय  के पार्क, कॉलेज एवं सार्वजनिक स्थलों में भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ, रंगोली, रैली जैसे विभिन्न कार्यक्रम का लगातार आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी वर्ग के लोग स्वस्र्फूत भाग लेकर अपने मत का उपयोग करने की शपथ ले रहे है।
उद्योगों में बनाए इंडस्ट्रियल कैप्टन, मतदान के लिए करेंगे प्रेरित
कलेक्टर गोयल के निर्देश पर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम अंतर्गत जिला प्रशासन के अधिकारी एमएसपी उद्योग पहुंचे एवं उद्योग कर्मियों को रैली के माध्यम से मतदान के लिए जागरुक किया। यहां इंडस्ट्रियल कैप्टन बनाए गए हैं। जिन्हे उद्योगकर्मियों को मतदान के लिए प्रेरित करने का जिम्मा दिया गया। इस दौरान उद्योग कर्मियों को 7 मई को होने वाले मतदान दिवस पर शत प्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गई। एमएसपी के अधिकारी ने कहा कि कर्मियो को मतदान दिवस पर क्रमिक अवकाश प्रदान किया जाएगा, ताकि कोई भी अपने मताधिकार से वंचित न रहे। इस अवसर पर नायब तहसीलदार रायगढ़ तृप्ति चंद्राकर, मास्टर ट्रेनर विकास रंजन सिन्हा उपस्थित रहे।

 

एआरओ वासु जैन ने ली बरमकेला में बीएलओ की बैठक
Posted Date : 18-Apr-2024 3:44:03 am

एआरओ वासु जैन ने ली बरमकेला में बीएलओ की बैठक

सारंगढ़ बिलाईगढ़। आईएएस व सहायक रिटर्निग ऑफिसर (एआरओ) वासु जैन ने  जनपद पंचायत बरमकेला के सभाकक्ष में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) की बैठक ली। बैठक में सभी बीएलओ को मतदाता पची एवं वोटर कार्ड का वितरण किया गया। एआरओ जैन ने कहा मतदाता सूचना पर्ची का 24 अप्रैल 2024 तक हर हाल में इसका वितरण कार्य पूरा कर देने के निर्देश दिए।उन्होंने बीएलओ को जानकारी दी कि इस बार मतदान दस फ़ीसदी तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए मतदाता पर्चियां को डोर टु डोर पहुंचने के साथ मतदाताओं को मतदान के लिए अभियान चला कर जागरूक किया जाए।
सहायक रिटर्निग ऑफिसर  जैन ने अपील किया है कि  वह अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के महत्वपूर्ण मतदान को गंभीरता से विचार करके 7 मई 2024 को वोट करने अवश्य जाएं। इस अवसर पर तहसीलदार कोमल साहू, शनि पैकरा उपस्थित थे।

 

गायत्री मंदिर में कलेक्टर साहू ने सपत्नीक की पूजा अर्चना
Posted Date : 18-Apr-2024 3:43:44 am

गायत्री मंदिर में कलेक्टर साहू ने सपत्नीक की पूजा अर्चना

सारंगढ़ बिलाईगढ़। नवरात्रि के अष्टमी की संध्या में गायत्री मंदिर सारंगढ़ में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने सपत्नीक पहुंचकर मां गायत्री की पूजा अर्चना की। मंदिर परिसर के सादगी पूर्ण वातावरण में महिला समूह द्वारा कलेक्टर साहू को माता की चुनरी भेंट की गई। इस दौरान स्थानीय श्रद्धालु जन आरती, भजन कीर्तन में शामिल हुए। पूजा अर्चना कार्यक्रम के बीच कलेक्टर साहू ने स्थानीय नागरिकों का अभिवादन स्वीकार किया।

 

आरसेटी रायगढ़ में भोजन और आवासीय सुविधा के साथ निःशुल्क प्रशिक्षण
Posted Date : 18-Apr-2024 3:43:30 am

आरसेटी रायगढ़ में भोजन और आवासीय सुविधा के साथ निःशुल्क प्रशिक्षण

  • फोटोग्राफी और विडियोग्राफी का 30 दिवसीय प्रशिक्षण
  • कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग का 45 दिवसीय प्रशिक्षण
  • वाट्सअप नंबर 7974942078, 8656919787, 7999984982 में करा सकते हैं पंजीयन

सारंगढ़-बिलाईगढ़।  भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण  संस्थान, रायगढ़ में 29 अप्रैल से 30 दिवसीय फोटोग्राफी और विडियोग्राफी प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा। इसी प्रकार कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग का 45 दिवसीय प्रशिक्षण 02 मई 2024 से प्रारंभ किया जाएगा। इन दोनो प्रशिक्षण के लिये पंजीयन प्रारंभ हो चुका हैं।
इस प्रशिक्षण के लिये रायगढ़ एवं सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के शिक्षित बेरोजगार युवक, युवती एवं महिला, पुरुष को प्रशिक्षण दिया जाना हैं। प्रशिक्षण में भाग लेने के लिये उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष एवं कम से कम 08 वीं पास और 12वी पास होना अनिवार्य हैं। प्रशिक्षणार्थी अपने साथ अंकसूची, आधार कार्ड, गरीबी रेखा राशन कार्ड, रोजगार गारंटी जॉब कार्ड,बैंक पासबुक एवं 05 रंगीन पासपोर्ट साईज का फोटो लेकर भारतीय स्टेट बैंक गामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान टी.वी. टॉवर रोड़ क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र के पीछे छोटे अतरमुड़ा रायगढ़ में पंजीयन करा सकते हैं। प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी के लिये इस नम्बर पर  वाट्सअप करके पंजीयन करा सकते हैं। वाट्सअप नंबर 7974942078,8656919787,7999984982 में संपर्क कर सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान रहना,खाना एवं सीखना पूर्णतः निःशुल्क हैं। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये 35-35 सीट निर्धारित हैं।