छत्तीसगढ़

चोरी करने घर में घुसे दो चोर पकड़ाए, पुलिस ने कार्यवाई कर भेजा जेल
Posted Date : 18-Apr-2024 7:59:38 pm

चोरी करने घर में घुसे दो चोर पकड़ाए, पुलिस ने कार्यवाई कर भेजा जेल

रायगढ़। दिनांक 18/04/2024 को थाना कोतवाली में अजय यादव (35 साल) निवासी राजापारा बाघतालाब के पास रायगढ़ द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17/04/2024 की रात्रि घर के दरवाजे के सिटकीनी को बंद कर श्रीरामनवमी शोभायात्रा में शामिल होने गया था, रात्रि करीब 01.20 बजे वापस घर आने पर देखा कि एक युवक घर के बेडरूम में घुसकर अलमारी को खोलकर समान को इधर उधर कर बिखेर रहा था, जिसे पकड़कर चोर-चोर चिल्लाया तो उसका एक और साथी घर के दूसरे रूम से बाहर निकलकर भागने लगा, तब तक घर और आसपास के लोग जाग गये और दूसरे चोर को भी पकड़े जिनसे नाम पता पूछने पर एक युवक अपना नाम आकाश यादव और दूसरे ने अपना नाम विशाल यादव दोनों निवासी मिट्ठुमुडा दुर्गा चौंक के पास रायगढ़ के रहने वाले बताये। घटना को लेकर थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने पर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध अपक्र. 236/2024 धारा 457, 511, 34 आईपीसी के तहत अपराध कायम कर दोनों आरोपी (1) आकाश यादव पिता भुजबल यादव 19 साल (2) विशाल यादव उर्फ लादेन पिता बाबूलाल यादव उर्फ बब्बू उर्फ बब्लू यादव निवासी मिट्ठुमुडा दुर्गा चौंक थाना कोतवाली रायगढ़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। दोनों आरोपी आदतन चोर है, इन्हें पूर्व में भी कोतवाली चोरी के अपराध में चालान की है।

 

नाबालिग का दैहिक शोषण करने वाला युवक गिरफ्तार, दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट में आरोपी गया जेल
Posted Date : 18-Apr-2024 7:59:32 pm

नाबालिग का दैहिक शोषण करने वाला युवक गिरफ्तार, दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट में आरोपी गया जेल

रायगढ़। तमनार पुलिस नाबालिग से दुष्कर्म मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुये 24 घंटे के भीतर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। 
बालिका की मां द्वारा थाना तमनार में आरोपित नूतन चौहान (27 साल) के विरूद्ध पिछले 4 महीनों से नाबालिक का शारीरिक शोषण करने संबंधी लिखित आवेदन दिया गया था। प्रार्थीया बताई कि युवक नूतन चौहान का इसके घर आना जाना था। बच्चे भी नूतन के घर जाते थे। पिछले दिनों बड़ी लडकी  बताई कि 20 दिसंबर के दोपहर नूतन चौहान के घर गई थी, जहां नूतन शादी कर अच्छे से रखूंगा कहकर शारीरिक संबंध बनाया और उसके बाद भी कई बार संबंध बनाया है। किशोरी के घरवालों ने लोक लाज से बचने नूतन चौहान को लड़की से शादी करने को लेकर चर्चा किये। नूतन चौहान शादी से साफ इंकार कर दिया। 
नाबालिग का शारीरिक शोषण के संबंध में प्राप्त आवेदन पर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर द्वारा तत्काल आरोपित नूतन चौहान (27 साल) पर अप.क्र. 124/2024 धारा 376,376(2)(n) IPC 6 Pocso Act के तहत अपराध कायम कर महिला विवेचक से पीड़ित किशोर बालिका का कथन, मेडिकल कराकर एक टीम आरोपी गिरफ्तारी के लिए रवाना किये। आरोपी नूतन चौहान को पुलिस ने अपराध कायम करने के कुछ देर बाद ही हिरासत में लिया गया जिसे विधिवत मेडिकल कराकर गिरफ्तार किया गया और आज दोपहर न्यायालय पेश कर जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है। 
एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी आकाश मरकाम एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन पर नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्रवाई में टीआई आशीर्वाद राहटगांवकर, एएसआई खेमराज पटेल, हेड कांस्टेबल देव प्रसाद राठिया, उषारानी तिर्की, कांस्टेबल अनूप मिंज, उधो पटेल की विशेष भूमिका रही है।

 

शातिर चोर गिरफ्तार : आदतन आरोपी पर चोरी के दर्जनों मामले दर्ज
Posted Date : 18-Apr-2024 7:59:10 pm

शातिर चोर गिरफ्तार : आदतन आरोपी पर चोरी के दर्जनों मामले दर्ज

  • जूटमिल पुलिस ने कार्रवाई कर भेजा जेल

रायगढ़। दिनांक 17.04.2024 की रात ग्राम आमापाली डीपापारा के दीपक बरेठ के मकान में रात्रि करिबन 1 बजे एक अज्ञात व्यक्ति घुस कर घर में रखे पेटी उठाकर भागा। दीपक और गांव के लोगों ने दौड़ाकर चोर को पकड़े और डॉयल 112 को सूचना दिये। चोरी करते पकड़ा गया आरोपी मनीष महंत निवासी जेलपारा रायगढ़ को डॉयल 112 द्वारा थाना लाया गया। दीपक बरेठ की रिपोर्ट पर आरोपी मनीष दास महंत पिता पूरन दास महंत उम्र 21 साल निवासी जेलपारा थाना जूटमिल रायगढ़ के विरूद्ध अप.क्र. 191/2024 धारा 457, 380 आईपीसी दर्ज किया गया। आरोपी से पेटी समेत चुराए 1500 रूपये की जप्ती कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में पेश कर जेल दाखिल किया गया है। प्रार्थी दीपक बरेठ ने बताया कि आरोपी मनीष महंत घर के पास खड़ी मोटर सायकल चोरी की फिराक में था जिनसे घर अंदर से पेटी को चुरा कर भागा। आरोपी मनीष दास महंत आदतन चोर है, आरोपी को पूर्व में थाना कोतवाली ने 02 चोरी, 01 मारपीट, थाना जूटमिल ने 01 चोरी तथा थाना चक्रधरनगर ने चोरी/नकबजनी के 09 मामले और 01 मारपीट के अपराध में आरोपी को चालान  किया गया है।

 

रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के लिए आज 07 अभ्यर्थियों ने जमा किए नाम निर्देशन पत्र
Posted Date : 18-Apr-2024 7:58:33 pm

रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के लिए आज 07 अभ्यर्थियों ने जमा किए नाम निर्देशन पत्र

रायगढ़।  लोकसभा निर्वाचन-2024 अन्तर्गत रायगढ़ संसदीय क्षेत्र क्रमांक-02 के लिए आज 07 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन फार्म जमा किया गया है। जिनमें मदन प्रसाद गोंड-गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, भवानी सिंह सिदार-हमर राज पार्टी, गुलेश्वर पैंकरा-भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, अलबर्ट मिंज-हमर राज पार्टी, इनोसेंट कुजूर-बहुजन समाज पार्टी, डॉ.मेनका देवी सिंह-इंडियन नेशनल कांग्रेस तथा पूजा सिदार-निर्दलीय ने नामांकन फार्म जमा किए। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल अपरान्ह 03 बजे तक है।

 

लोकसभा निर्वाचन-2024 : ईवीएम मशीनों की शिफ्टिंग शुरू
Posted Date : 18-Apr-2024 7:58:03 pm

लोकसभा निर्वाचन-2024 : ईवीएम मशीनों की शिफ्टिंग शुरू

रायगढ़ एवं खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लिए भेजे गए ईवीएम मशीन

रायगढ़।  रायगढ़ तहसील कार्यालय स्थित निर्वाचन वेयर हाउस से लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए ईवीएम मशीनों की शिफ्टिंग शुरू हो गई है। गुरुवार को दो कंटेनर ट्रक के माध्यम से केआईटी कॉलेज में ईवीएम मशीनों की शिफ्टिंग की गई। इसी तरह एक कंटेनर ट्रक से खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम मशीनों की शिफ्टिंग की गई।
लोकसभा निर्वाचन के लिए पूर्व में विधानसभा वार ईवीएम मशीनों का सेप्रेशन किया गया था। इसमें वेयरहाउस में स्थित ईवीएम मशीनों को जिले के रायगढ़, खरसिया, लैलूंगा और धरमजयगढ़ विधानसभा के अनुसार आबंटन किया गया था। इसके बाद अब ईवीएम मशीनों को शिफ्टिंग का कार्य शुरू हो गया है। शिफ्टिंग के पहले दिन रायगढ़ विधानसभा के लिए केआईटी कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में दो कंटेनर ट्रक के माध्यम से मशीनों की शिफ्टिंग की गई। इसमें बीयू 350, सीयू 350 एवं वीवीपैट 369 की शिफ्टिंग की गई। इसी तरह एक ट्रक कंटेनर के माध्यम से खरसिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत के लिए सी यू, बीयू एवं वीवीपैट मशीनों की शिफ्टिंग की गई। शुक्रवार 19 अप्रैल 2024 को लैलूंगा एवं धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम मशीनों की शिफ्टिंग की जाएगी। जिसमें धरमजयगढ़ विधानसभा की मशीनों की शिफ्टिंग जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) धरमजयगढ़ में की जाएगी।

 

सेना भर्ती के लिए ऑनलाईन परीक्षा हेतु तिथि निर्धारित
Posted Date : 18-Apr-2024 7:57:47 pm

सेना भर्ती के लिए ऑनलाईन परीक्षा हेतु तिथि निर्धारित

रायगढ़।  सेना भर्ती के लिए ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर रजिस्टे्रशन कराने वाले उम्मीदवारों के लिए ऑनलाईन कॉमन एंटे्रस एग्जाम की तारीख सेना द्वारा घोषित कर दी गई है।
जिला रोजगार अधिकारी रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न श्रेणियों के लिए ऑनलाईन परीक्षा (सीईई) 22, 23, 24, 25, 29 एवं 30 अप्रैल तथा 2 एवं 3 मई 2024 को निर्धारित 5 परीक्षा केन्द्र बिलासपुर, रायपुर, भिलाई (दुर्ग), दुर्ग और जगदलपुर में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक दिन ऑनलाईन परीक्षा 3 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इस बार से अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/ एसकेटी में आवेदन करे वाले उम्मीदवारों का टाइपिंग टेस्ट ऑनलाईन परीक्षा सेंटर पर लिया जाएगा। प्रवेश पत्र भारतीय सेना की वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in में डाउनलोड कर सकते है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें और समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुचें।
छत्तीसगढ़ में ऑनलाईन परीक्षा सीईई केन्द्रों के तहत बिलासपुर के आई ओ एन डिजिटल जोन आई डी जेड, लख्मीचंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बोडरी, नियर हाई कोर्ट, बिलासपुर पिन- 495220 तथा चौकसी इंजीनियरिंग कॉलेज, मस्तुरी रोड लाल खदान, बिलासपुर, छत्तीसगढ़, पिन-495004 में निर्धारित की गई है। इसी तरह रायपुर में आई ओ एन डिजिटल जोन आई डी जेड, पार्थिवी प्रो प्रोवाइन कमर्शियल काम्प्लेक्स, संत रविदास वार्ड नम्बर 70, सरोना, रायपुर, पिन-492009 तथा कलिंगा यूनिवर्सिटी, कोतनी नियर कैपिटल काम्प्लेक्स, नया रायपुर, छत्तीसगढ़, पिन- 492001, भिलाई (दुर्ग)-में  आई ओ एन डिजिटल जोन आई डी जेड, ग्राउंड 2 एंड 3 फ्लोर, पार्थिवी कॉलेज ऑफ  इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट सिरसाकला, भिलाई नगर, छत्तीसगढ़, पिन- 492101, रूंगटा इन्फोटेक सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, कोहका कुरूद रोड, भिलाई, भिलाई नगर, छत्तीसगढ़, पिन- 490024, साईं कॉलेज, स्ट्रीट-69, सेक्टर-6, भिलाई नगर, छत्तीसगढ़, पिन- 490006, मनसा कॉलेज, कोहका कुरूद रोड, भिलाई, भिलाई नगर, छत्तीसगढ़, पिन- 490024, दुर्ग में छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट ऑफ  टेक्नोलॉजी, शिवाजी नगर, बालोद रोड, दुर्ग, छत्तीसगढ़, पिन- 491001 एवं भारती कॉलेज ऑफ  इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पुलगांव चौक, दुर्ग, छत्तीसगढ़, पिन-491001 तथा जगदलपुर में झाडा सिरहा शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, जगदलपुर में परीक्षा आयोजित की जाएगी।