छत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा लोकसभा निर्वाचन मामलों के लिए सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक से नागरिक कर सकते हैं संपर्क
Posted Date : 20-Apr-2024 12:22:30 pm

जांजगीर-चांपा लोकसभा निर्वाचन मामलों के लिए सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक से नागरिक कर सकते हैं संपर्क

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र जांजगीर-चांपा हेतु आईएएस सौरभ स्वामी सामान्य प्रेक्षक एवं आईपीएस बीपिनशंकर राव आहिरे पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रेक्षक सौरभ स्वामी जांजगीर-चांपा के
सर्किट हाऊस के हसदेव कक्ष में सुबह 10 से 11 बजे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, प्रत्याशी, आम जनता उनसे अपनी बात रखने एवं किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए मुलाकात कर सकते हैं। सामान्य प्रेक्षक सौरभ स्वामी का मोबाइल नंबर 7647045961 एवं उनके लाईजनिंग अधिकारी शशांक सिंह, मोबाईल नंबर 7987067974 हैं। पुलिस प्रेक्षक बीपिनशंकर राव आहिरे जांजगीर-चांपा सर्किट हाऊस के महानदी कक्ष में ठहरे हुए हैं। उनका मोबाईल नंबर 7647046304 एवं उनके पुलिस लाईजनिंग अधिकारी दीपक कुमार ठाकुर मोबाईल 9685134048 है।

 

प्रचार से पहले संबंधित रायगढ़ या जांजगीर एमसीएमसी समिति से लेना होगा विज्ञापन सर्टिफिकेशन
Posted Date : 20-Apr-2024 12:22:14 pm

प्रचार से पहले संबंधित रायगढ़ या जांजगीर एमसीएमसी समिति से लेना होगा विज्ञापन सर्टिफिकेशन

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  जांजगीर चांपा और रायगढ़ लोकसभा निर्वाचन के लिए अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किया। अब उन सभी को अपने प्रचार प्रसार के लिए आडियो वीडियो जरूरी गाने, नारा,विज्ञापन आदि के लिए विज्ञापन सर्टिफिकेट की जरूरत है। इसके लिए सभी अभ्यर्थियों संबंधित जांजगीर चांपा या रायगढ़ जिला मुख्यालय पर गठित जिला स्तर की मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति के समक्ष आवेदन करना होगा। विज्ञापन का प्रारूप पेनड्राइव या डीवीडी में उपलब्ध कराना होगा। यह समिति राजनैतिक विज्ञापनों का प्रमाणन करेगी। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी माध्यम जैसे टीवी चैनल, केबल टीवी चैनल, टाकीज, रेडियो (निजी एफएम रेडियो सहित), ई-समाचार पत्र, बल्क एस.एम.एम.,वॉइस मैसेज, सार्वजनिक स्थलों पर दृश्य-श्रव्य माध्यम, सोशल मीडिया, वेब पेज पर राजनीतिक विज्ञापन प्रसारण के पहले उपरोक्त कमेटी में क्रमशः राजनीतिक दल एवं अभ्यर्थी को अनुमति लेना आवश्यक है। यदि वे अनुमति नहीं लेंगे तो यह निर्वाचन नियमों का उल्लंघन है।

 

ग्रामीणों के मध्य किया गया बी-1 वाचन और सामूहिक मतदाता शपथ
Posted Date : 20-Apr-2024 12:22:02 pm

ग्रामीणों के मध्य किया गया बी-1 वाचन और सामूहिक मतदाता शपथ

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) और एआरओ बिलाईगढ़ डॉ स्निग्धा तिवारी के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा नागरिकों के कार्यस्थल में जाकर  गांव के राजस्व रिकार्ड का ‘‘बी-1 वाचन’’ किया गया ताकि भूमि स्वामियों को उनके कई प्रकार के समस्या का समाधान किया जा सके। 
सहायक रिटर्निंग अधिकारी  डॉ स्निग्धा तिवारी की उपस्थिति में इस अभियान के दौरान मतदाता जागरूकता का सामूहिक शपथ लिया गया। जिला प्रशासन के सभी दलों के द्वारा मतदान के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है।इस अवसर पर तहसीलदार कमलेश सिदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, राजस्व सहयोगी, कोटवार आदि उपस्थित थे। 
उल्लेखनीय है कि राजस्व मामलों में जिला राजस्व प्रशासन का अमला उनके घर पहुंच सेवा प्रदान किया है। भुइया कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के द्वारा इसे डिजिटल रूप में उपलब्ध कराया गया है, लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण इसका लाभ नहीं ले पाते हैं। इसका उद्देश्य है कि जिले के नागरिकों को उनकी राजस्व भूमि के संबंध में जानकारी मिले। उनका नाम, उनके भूमि रिकार्ड में है कि नहीं। इसका पता सावर्जनिक रूप से चौपाल के माध्यम से उनके गांव, मोहल्ला आदि में मिले। राजस्व अमला द्वारा भूमि के खसरा नंबर, भूमि स्वामी का नाम, भूमि स्वामियों के संबंधियों का नाम आदि को पढ़कर उनको जानकारी दी गई और साथ ही किसी प्रकार का दावा-आपत्ति को निराकरण के लिए स्वीकार किया गया। वर्तमान में बी-1 खसरा (भुईंया डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन) ऑनलाइन छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग ने बी-1 खसरा ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने की सुविधा दिया है। बी-1 खसरा ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर में भुईंया डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन  वेबसाइट से निकाल सकते हैं। डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी (बी1) डाउनलोड कर सकते हैं। खतौनी यानि बी-1 महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसे अधिकतर सरकारी कार्याे में उपयोग में लाया जाता है। राजस्व संबंधी या अन्य किसी मामले में यह बी-1 दस्तावेज किसान या भूमि स्वामी का ऑनलाइन रिकार्ड है, जिसे साक्ष्य के तौर पर प्रस्तुत किया जा सकता है।

 

आबकारी टीम की छापामार कार्यवाही में एक लाख 34 हजार रूपए का सामग्री जब्त
Posted Date : 20-Apr-2024 12:21:53 pm

आबकारी टीम की छापामार कार्यवाही में एक लाख 34 हजार रूपए का सामग्री जब्त

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  आबकारी आयुक्त सह सचिव आर संगीता के निर्देश, उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता बिलासपुर विजय सेन शर्मा एवं जिला आबकारी अधिकारी सोनल नेताम के मार्गदर्शन में सरसीवां आबकारी टीम द्वारा कार्यवाही किया गया। छापामार कार्यवाही में अनुमानित एक लाख 34 हजार रूपए का सामग्री जप्ति किया गया, जिसमें अनुमानित 22 हजार का 110 लीटर का महुआ शराब, लगभग एक लाख 12 हजार 500 रुपए का 2250 किलो लाहन शामिल है। 
आबकारी विभाग को सूचना मिली थी ग्राम सलोनीकला  सबरिया डेरा, गांव के बाहर एवम महानदी के किनारे भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब  का निर्माण किया जाता है। गांव के बाहर एवम आसपास के क्षेत्रों में इसको विक्रय किया जाता है l सूचना की पुष्टि होने पर टीम के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचे। स्थल पर 01 सफेद रंग के जरीकीन में भरे 20 लीटर तथा 03  नग सफेद रंग के पारदर्शी पालीथीन प्रत्येक में भरा 30-30 लीटर कुल जब्त मात्रा 110 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा महुआ शराब बनाने के लिए महुआ लाहन जो की 45 नग जूट के बोरे के अंदर पालीथीन प्रत्येक में भरा 50-50  किलोग्राम कुल मात्रा 2250 किलोग्राम को जब्त किया गया l कच्ची महुआ शराब को आबकारी  टीम द्वारा जप्त किया गया और विधिवत रूप से महुआ लाहन का नष्टीकरण किया गया है। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(1)(क) (च)34(2) का , प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है।आरोपियों की पतासाजी की जा रही है l उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक  विपिन पाठक , आबकारी आरक्षक धनेश्वर राव मगर एवम सुरक्षा गार्ड लोचन साहू तथा ड्राइवर रामदुलार पटेल  का विशेष योगदान रहा l उल्लेखनीय है कि तीन चार माह बाद सलोनीकला सबरिया डेरा में आबकारी की दूसरी छापामार कार्यवाही है।

 

कलेक्टर की पहल : राजस्व कार्यों में तेजी लाने अमला को दिया गया प्रशिक्षण
Posted Date : 20-Apr-2024 12:21:38 pm

कलेक्टर की पहल : राजस्व कार्यों में तेजी लाने अमला को दिया गया प्रशिक्षण

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  राजस्व मामलों में कमी और राजस्व कार्यों में तेजी लाने के मद्देनजर कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों कर्मचारियों में बुनियादी प्रशिक्षण की आवश्यकता महसूस करते हुए डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल के नेतृत्व में प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल के नेतृत्व में विगत दिनों राजस्व निरीक्षकों को सीमांकन, बटांकन आदि का कार्यालय और खेत में जाकर प्रशिक्षण दिया गया। 
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के द्वारा सभी बैठको में राजस्व संबंधी कार्यों के लिए प्रक्रिया को अधिकारी कर्मचारी जानते हैं कि नहीं। इसके लिए प्रक्रिया के बारे में जानकारी साझा करने कहते हैं। कलेक्टर साहू का मंशा है कि जितना हमारा राजस्व अमला कार्य को जानेंगे समझेंगे, राजस्व मामलों में उतनी ही कमी आयेगी।

 

ग्राम डूमरपाली में 9 लीटर महुआ शराब के साथ महिला गिरफ्तार
Posted Date : 20-Apr-2024 12:32:10 am

ग्राम डूमरपाली में 9 लीटर महुआ शराब के साथ महिला गिरफ्तार

आरोपित महिला पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही
रायगढ़। दिनांक 19/04/2024 के सुबह थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक रामकिंकर यादव को मुखबीर से ग्राम डूमरपाली की महिला पद्मावती साहू को अवैध बिक्री के लिये महुआ शराब लेने जाने की सूचना प्राप्त हुई। थाना प्रभारी द्वारा तत्काल ग्राम भ्रमण पर रवाना हुये थाने की पेट्रोलिंग को कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया। भूपदेवपुर पुलिस की टीम द्वारा ग्राम डूमरपाली बस्ती के पास महिला पद्मावती पति सुदामा साहू उम्र 50 साल निवासी ग्राम डूमरपाली थाना भूदेवपुर को थैले के अंदर प्लास्टिक जरकिन में अवैध बिक्री के लिए महुआ शराब लाते हुए पकड़ा गया है। आरोपिया पद्मावती  साहू के पास से पांच लीटर क्षमता वाले दो प्लास्टिक जरकिन में करीब 9 लीटर महुआ शराब कीमती रु.900 का मिला। आरोपिया पद्मावती साहू के कृत्य पर भूपदेवपुर पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 48/2024 धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपिया को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक शंभू पांडे, आरक्षक बोधरम सिदार, विजय कुमार पटेल, कृष्ण कुमार वारेन, महिला आरक्षक गौरी सिदार शामिल थे।