छत्तीसगढ़

बाल विवाह रोकथाम पर प्रशासन की सख्ती : रामनवमी में बाल विवाह होने की नही मिली शिकायत
Posted Date : 20-Apr-2024 12:24:39 pm

बाल विवाह रोकथाम पर प्रशासन की सख्ती : रामनवमी में बाल विवाह होने की नही मिली शिकायत

रायगढ़।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर जिले में बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्ययोजना बनाकर टीम गठित की गई थी। बाल विवाह की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी स्तरो पर सख्ती बरतने के फलस्वरूप जिले में रामनवमी के दिन बाल विवाह होने संबंधी कोई शिकायत प्राप्त नही हुई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ क्षेत्रो में रामनवमी तथा अक्षय तृतीया के अवसर पर विवाह कराने की परम्परा है। पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में 8 बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर जिला प्रशासन की टीम द्वारा समझाईश देकर बाल विवाह रोका गया था। बाल विवाह केवल सामाजिक बुराई ही नही अपितु कानूनन अपराध भी है, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अनुसार बाल विवाह पर पूर्णत: प्रतिबंध है, बाल विवाह में शामिल होने वाले माता-पिता पुरोहित पर भी कानूनी कार्यवाही का प्रावधान है, कोई भी व्यक्ति जो जानबूझकर ऐसी निषेधाज्ञा का उल्लंघन करता है उसे 02 वर्ष तक के कठोर करावास अथवा जुर्माना जो कि 01 लाख रूपये तक हो सकता है। बाल विवाह से महिलाओं के कम उम्र मे शादी करने से बच्चों मे कुपोषण की संभावना, मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर एवं घरेलू हिंसा में वृद्धि होती है, जो समाज के लिए चिंताजनक है, जो सामाजिक बुराई को बढ़ावा भी देती है, जो बालको की सर्वोत्तमहित मे नही है। अत: जिला प्रशासन बाल विवाह की रोकथाम हेतु चौकस है तथा आगामी 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया में बाल विवाह की संभावना को देखते हुए कलेक्टर द्वारा सजग रहने के निर्देश दिये है।

 

महानदी नाव हादसे में निकाले जा चुके हैं सभी आठों शव
Posted Date : 20-Apr-2024 12:24:19 pm

महानदी नाव हादसे में निकाले जा चुके हैं सभी आठों शव

सभी शवों को पोस्टमार्टम के बाद गृह ग्राम अंजोरीपाली किया गया रवाना

रायगढ़।  महानदी नाव हादसे में अब तक सभी आठों शव निकाले जा चुके हैं। शवों के पोस्टमार्टम करवा कर उनके गृहग्राम अंजोरीपाली, खरसिया के लिए रवाना कर दिया गया है। हादसे में प्रभावित सारे लोग खरसिया ब्लॉक के ग्राम अंजोरीपाली के हैं। घटना के बाद राधिका निषाद का शव निकाला गया था। सर्च एवम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीमें देर रात तक घटनास्थल में लापता लोगों की तलाश करती रही। सुबह 06 बजे से फिर से खोजबीन शुरू की गई। ओडीआरएएफ और फायर इमरजेंसी और सेफ्टी की टीमें स्कूबा डाइवर्स ने सर्च ऑपरेशन के बाद अब तक 07 शव निकाल लिए। जिसमें बालक पीकू राठिया, राधिका राठिया, बालक नवीन राठिया, तेरस बाई राठिया, लक्ष्मीन राठिया, बालक कुणाल राठिया, घसनीन राठिया सहित कुल 4 महिलाओं और 3 बच्चों का शव निकाल लिया गया है। इस तरह कल से अभी तक कुल 8 शव निकाले जा चुके हैं। सभी मृतक खरसिया विकासखंड के ग्राम अंजोरीपाली के हैं।
घटनास्थल पर रायगढ़ जिला प्रशासन की ओर से उपस्थित नायब तहसीलदार पुसौर पंकज मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी प्राप्त शवों के पोस्टमार्टम और विधिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद शवों को उनके गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया गया है। प्रशासन की टीम भी साथ भेजी गई है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने झारसुगुड़ा कलेक्टर से बात कर घटनास्थल के समीप के स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम की व्यवस्था करवाने का आग्रह किया था। जिससे जल्द सारी विधिक प्रक्रिया पूरी की जा सके। जिसके बाद झारसुगुड़ा से मेडिकल टीम पहुंची। चांटीपाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी 8 मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया गया है।

 

धरमजयगढ़ वनमंडल अंतर्गत छाल परिक्षेत्र के कीदा परिसर में जंगली हाथी द्वारा हुई जनहानि की घटना
Posted Date : 20-Apr-2024 12:23:55 pm

धरमजयगढ़ वनमंडल अंतर्गत छाल परिक्षेत्र के कीदा परिसर में जंगली हाथी द्वारा हुई जनहानि की घटना

  • हाथी विचरण क्षेत्र में महुआ बीनने या अन्य किसी कार्य से न जाने हेतु दी गई समझाईश
  • शासन के नियमानुसार परिवार को दिया गया 25 हजार रुपए की तत्कालीक सहायता राशि

रायगढ़।  वन मंडलाधिकारी धरमजयगढ़ वनमंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 अप्रैल 2024 को परिक्षेत्र सहायक वृत्त बनहर अंतर्गत परिसर कीदा के ग्राम खर्रा निवासी जनकराम साहू पिता बहादूर साहू, उम्र 82 वर्ष लगभग, जो कि सुबह लगभग 5.15 बजे स्थानीय नाम धान टीकरा स्थल पर महुआ बीनने जा रहा था, रास्ते में विचरण कर रहे एक नर वन्यप्राणी जंगली हाथी से आमना-सामना हो जाने के कारण मौके पर ही जनक राम साहू को हाथी द्वारा दौड़ाकर उसे मार दिया, जनक राम साहू के पीछे-पीछे एक ग्रामीण जयपाल साहू पिता गंगाराम साहू भी जा रहा था, जो कि वन्यप्राणी जंगली हाथी को देखकर, मौका स्थल से दौड़कर गांव की तरफ  भागा। ग्रामीणों के द्वारा दूरभाष के माध्यम से परिसर रक्षक कीदा मनमोहन प्रताप सिंह, सूर्यवंशी वन रक्षक को उक्त घटना की सूचना दी गई। तत्पश्चात वन परिक्षेत्राधिकारी छाल एवं उप वनमंडलाधिकारी धरमजयगढ़ अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ मौका स्थल पर तत्काल पहुंचें। मौका स्थल पर स्वास्थ विभाग के अधिकारी द्वारा शव का परीक्षण किया गया, शव परीक्षण उपरांत पुलिस विभाग छाल के अधिकारी एवं उप वनमंडलाधिकारी धरमजयगढ़ के समक्ष शव को उनके परिजन को सौंपा गया। शासन के नियमानुसार मृतक के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये उनके परिवार के बड़े पुत्रा साहेब लाल साहू, उम्र 46 वर्ष को तत्कालीक सहायता राशि 25 हजार रुपये, वन परिक्षेत्राधिकारी छाल के द्वारा उप वनमंडलाधिकारी के माध्यम से दिया गया। प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही जारी है।
धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल परिक्षेत्रा हाथी प्रभावित क्षेत्र है। विभाग द्वारा नियमित रुप से विभागीय कर्मचारी, कोटवार, ग्रामीण स्तर पर बने वाट्सअप गु्रप, हाथी मित्रदल द्वारा वन्य प्राणी, जंगली हाथियों की गतिविधियों के बारे में ग्रामीणों को सूचना देकर सचेत किया जा रहा है। हाथी विचरण क्षेत्र में महुआ बीनने या अन्य किसी कार्य से न जाने हेतु समझाईश दिया जा रहा है।

 

माइक्रो आब्जर्वर प्रशिक्षण हेतु जिले के मास्टर ट्रेनरों को दिया गया प्रशिक्षण
Posted Date : 20-Apr-2024 12:23:40 pm

माइक्रो आब्जर्वर प्रशिक्षण हेतु जिले के मास्टर ट्रेनरों को दिया गया प्रशिक्षण

  • 21 अप्रैल को दो पालियों में आयोजित होगा प्रशिक्षण
  • माइक्रो आब्जर्वर रखेंगे मतदान की सभी प्रक्रियाओं पर नजर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल

रायगढ़।  लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु मतदान केन्द्रों पर नियुक्त किए जाने वाले माइक्रो ऑब्ज़र्वर्स का प्रशिक्षण 21 अप्रैल को दो पालियों में स्थानीय केंद्रीय विद्यालय रायगढ़ में आयोजित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर्स को आज जिला कार्यालय सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के अंतर्गत माइक्रो ऑब्ज़र्वर के दायित्व मतदान दिवस के दिन मॉक पोल प्रक्रिया से लेकर के मतदान समाप्ति उपरांत मशीन की सीलिंग सामग्री जमा करने तक की समस्त प्रक्रियाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। 
इस अवसर पर कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कहा कि मतदान के दौरान निर्वाचन के हर गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने की जिम्मेदारी माइक्रो आब्जर्वर को होगी। उन्होंने सभी मास्टर ट्रेनर्स को माइक्रो ऑब्जर्वर प्रशिक्षण के संबंध में पूरे गंभीरता के साथ प्रशिक्षण देने तथा माइक्रो आब्जर्वर द्वारा की जाने वाली रिपोर्टिंग के संबंध में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने मास्टर ट्रेनर्स से कहा की वह सभी माइक्रो आब्जर्वर को मतदान पूर्व दिवस, मतदान दिवस एवं सामग्री वापसी तक की प्रक्रिया को बिंदुबार विस्तार से समझाएं क्योंकि माइक्रो ऑब्जर्वर, ऑब्जर्वर के अधीन होते हैं तथा उन्हें ही रिपोर्टिंग करते हैं। 
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय ने कहा कि सभी माइक्रो आब्जर्वर सीधे लोकसभा क्षेत्र के जनरल आब्जर्वर के अधीन काम करेंगे और उन्हें ही अपना प्रतिवेदन सौंपेगे। उन्होंने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर को पूरी मतदान प्रक्रिया की निगरानी करनी है इसलिए उन्हें इस प्रक्रिया की गहरी जानकारी होना आवश्यक है। किसी भी प्रकार के शंका होने पर उसका समाधान कर लें। इस दौरान जिला मास्टर ट्रेनर राजेश डेनियल द्वारा मतदान प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं की जानकारी, ईवीएम की कार्य प्रणाली, माइक्रो आब्जर्वर के करने योग्य कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

 

खाद्य और औषधि प्रशासन टीम ने की जांच : कमी को पूरा करने दिए निर्देश
Posted Date : 20-Apr-2024 12:23:12 pm

खाद्य और औषधि प्रशासन टीम ने की जांच : कमी को पूरा करने दिए निर्देश

  • हेल्पलाइन 9340597097 में कर सकते है खराब खाद्य और पेय पदार्थों की शिकायत

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर खाद्य और औषधि प्रशासन की टीम द्वारा सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम छिंद के विज बेकरी का निरीक्षण किया गया, जहाँ लेबलिंग नहीं पाया गया। किसी भी प्रोडक्ट में 15 दिन का समय दिया गया है। इसी प्रकार बरमकेला के सभी बर्फ और आइस फैक्ट्री में निरीक्षण किया गया, जिसमें विष्णु बर्फ फैक्ट्री में सैकरीन का उपयोग करते पाया गया, जिसके कारण बर्फ आइसक्रीम को फेकवाया गया। सराईपाली जिनि बर्फ फैक्ट्री एवं बुदेली के धीरज बर्फ फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया। धीरज बर्फ फैक्ट्री का पंजीयन नहीं होने के कारण उनको एक हफ्ते में पंजीयन लेना निर्देशित किया गया। झनकपुर बर्फ फैक्ट्री मछली रखने के लिए उपयोग किया जाता है अर्थात नॉन एडिबल जिसके लिए उनको इंडिगो ब्लू या कारमाइन कलर का उपयोग करने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे एडिबल और नॉन एडिबल में पहचान हो सके। मनोरमा तेल मिल झनकपुर में निरीक्षण के दौरान लेबल नही पाया गया उनको भी समय दिया गया है। प्लस आयुष बर्फ फैक्ट्री में सफाई की कमी पाई गई।
गर्मी देखते हुए अभी पानी बर्फ आइस का निरीक्षण जारी रहेगा। आम जनता भी खराब, नुकसानदेह खाद्य एवं पेय पदार्थ से सम्बंधित कोई भी शिकायत हेल्पलाइन नम्बर 9340597097 में कर सकते हैं।

 

एग्जिट पोल के आयोजन और प्रसारण पर प्रतिबंध लागू
Posted Date : 20-Apr-2024 12:22:44 pm

एग्जिट पोल के आयोजन और प्रसारण पर प्रतिबंध लागू

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  भारत निर्वाचन आयोग  द्वारा किसी भी तरह के एग्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण पर प्रतिबंध 19 अप्रैल 2024 से लागू हो गया है, जो 01 जून 2024 तक प्रतिबंध रहेगा। आयोग द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों के तहत इस अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण को प्रतिबंधित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में उल्लेखित है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत 19 अप्रैल 2024 को सुबह 07 बजे से 01 जून 2024 की शाम 06.30 बजे तक की अवधि में लोकसभा आम निर्वाचन के संदर्भ में किसी भी तरह के एग्जिट पोल का आयोजन करने तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 (1) (ख) के अधीन लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत संबंधित लोकसभा क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय पर समाप्त होने वाली 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा।