छत्तीसगढ़

निर्वाचन ड्यूटी के दौरान नशाखोरी करने वाले उप अभियंता को चार्जशीट जारी
Posted Date : 21-Apr-2024 9:01:09 pm

निर्वाचन ड्यूटी के दौरान नशाखोरी करने वाले उप अभियंता को चार्जशीट जारी

रायगढ़।  स्थैतिक निगरानी दल में विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रूप में ड्यूटी के दौरान शराब सेवन करने वाले उप अभियंता को आज विभागीय जांच के संबंध में आरोप पत्र जारी किया गया है। चार्जशीट में 15 दिवस के भीतर आरोपों के संबंध में जवाब देने हेतु लेख किया गया है। 
केलो परियोजना निर्माण संभाग लाखा खरसिया के उप अभियंता हृदयानंद राम की ड्यूटी स्थैतिक निगरानी दल में विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रूप में चेक पोस्ट नाका बैसपाली, थाना कोतरा रोड विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 18 खरसिया में लगाई गई थी, जिसमें 15 अप्रैल 2024 को ड्यूटी के दौरान शराब पीकर उपस्थित हुए थे। उप अभियंता हृदयानंद राम के शराब पीकर नशे की हालत पर ड्यूटी करने की शिकायत हुई थी। शिकायत के आधार पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के निर्देश पर किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय रायगढ़ में थाना प्रभारी कोतरारोड रायगढ़ द्वारा मुलाहिजा कराया गया। डाक्टरी परीक्षण रिपोर्ट में शराब सेवन करने की पुष्टि की गई है। चेक पोस्ट में जांच के दौरान आम जनता को परेशानी हुई थी, जिसके कारण शासन-प्रशासन एवं भारत निर्वाचन आयोग की छवि धूमिल हुई है, जो घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आती है। इस प्रकार अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है, जिसके परिणाम स्वरुप अपचारी कर्मचारी द्वारा स्वयं को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 14 के अधीन अनुशासनात्मक कार्रवाई का भाग बना लिया गया है। पूर्व में हुई शिकायत एवं करवाई के अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रायगढ़ द्वारा उप अभियंता हृदयानंद राम  को आरोप पत्र जारी किया गया है। अधिरोपित आरोप के संबंध में उन्हें प्रत्यक्ष सुनवाई, मौखिक जांच करने एवं अपनी प्रतिरक्षा में गवाह एवं अभिलेख प्रस्तुत करने के संबंध में 15 दिवस के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं। चार्जशीट का जवाब समाधानप्रद नहीं पाये जाने पर विभागीय जाँच की कार्यवाही की जाएगी, विभागीय जाँच में आरोप प्रमाणित पाये जाने पर सेवा से बर्खास्त करने की कार्यवाही भी की जा सकती है।

 

23 और 24 अप्रैल को जिंदल एयरपोर्ट क्षेत्र रहेगा नो ड्रोन फ्लाई जोन
Posted Date : 21-Apr-2024 9:00:52 pm

23 और 24 अप्रैल को जिंदल एयरपोर्ट क्षेत्र रहेगा नो ड्रोन फ्लाई जोन

रायगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिनांक 23 अप्रैल एवं 24 अप्रैल का जिंदल एयरपोर्ट रायगढ़ में आगमन प्रस्तावित है। उनके रायगढ़ प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिंदल एयरपोर्ट के आस-पास के क्षेत्र को नो ड्रोन फ्लाईंग जोन घोषित किया गया है।

 

22 अप्रैल से 15 जून तक स्कूलों में गर्मी छुट्टी घोषित
Posted Date : 21-Apr-2024 9:00:32 pm

22 अप्रैल से 15 जून तक स्कूलों में गर्मी छुट्टी घोषित

रायगढ़।  वर्तमान में प्रदेश में पड रही भीषण गर्मी व लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को दृष्टिगत रखते हुये स्कूल शिक्षा विभाग, राज्य शासन द्वारा शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त, अशासकीय शालाओं हेतु घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश में आंशिक संशोधन करते हुये, दिनांक 22 अप्रैल 2024 से 15 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया है। जारी आदेश शिक्षकों हेतु लागू नहीं होगा तथा विभागीय समसंख्यक आदेश की शेष कण्डिकाएं यथावत रहेंगी।

 

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी निशुल्क प्रशिक्षण 29 अप्रैल से
Posted Date : 21-Apr-2024 9:00:19 pm

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी निशुल्क प्रशिक्षण 29 अप्रैल से

सारंगढ़-बिलाईगढ़। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण  संस्थान, रायगढ़ में 29 अप्रैल से 30 दिवसीय फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा, जिसका पंजीयन प्रारंभ हो चुका है। इस प्रशिक्षण के लिये रायगढ़ एवं सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के शिक्षित बेरोजगार युवक, युवती एवं महिला, पुरुष को प्रशिक्षण दिया जाना हैं। वाट्सअप नंबर 7974942078, 8656919787,7999984982 में  प्रशिक्षण पंजीयन करा सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान रहना,खाना एवं सीखना पूर्णतः निःशुल्क हैं।  प्रशिक्षण के लिये 35-35 सीट निर्धारित हैं। प्रशिक्षण में भाग लेने के लिये उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष एवं कम से कम 08 वीं पास और 12वी पास होना अनिवार्य हैं। प्रशिक्षणार्थी अपने साथ अंकसूची, आधार कार्ड, गरीबी रेखा राशन कार्ड, रोजगार गारंटी जॉब कार्ड,बैंक पासबुक एवं 05 रंगीन पासपोर्ट साईज का फोटो लेकर भारतीय स्टेट बैंक गामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान टी.वी. टॉवर रोड़ क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र के पीछे छोटे अतरमुड़ा रायगढ़ में भी पंजीयन करा सकते हैं।

 

सेना भर्ती ऑनलाइन परीक्षा 22 अप्रैल से प्रारंभ
Posted Date : 21-Apr-2024 8:59:54 pm

सेना भर्ती ऑनलाइन परीक्षा 22 अप्रैल से प्रारंभ

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  देश सेवा के इच्छुक युवाओं ने सेना भर्ती के लिए ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया है, उन उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन परीक्षा (कॉमन एंट्रेंस एग्जाम,सीईई) की तारीखें सेना ‌द्वारा घोषित कर जारी किया है। विभिन्न श्रेणियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा (CEE) 22, 23, 24, 25, 29, 30 अप्रैल, 02, और 03 मई 2024 को निर्धारित 5 परीक्षा केन्द्रों बिलासपुर, रायपुर, भिलाई (दुर्ग), दुर्ग और जगदलपुर में प्रत्येक दिन ऑनलाइन परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इस बार से अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट, एसकेटी में आवेदन करने वाले उम्मीद‌वारों का टाइपिंग टेस्ट ऑनलाइन परीक्षा सेंटर पर लिया जायेगा। उम्मीदवारों के डाउनलोड करने के लिए प्रवेश पत्र भारतीय सेना की वेबसाइट डबल्यू डबल्यू डबल्यू डॉट ज्वाइनइंडियनआर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन (www.joinindianarmy.nic.in) पर अपलोड किए गए है।
 छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई और  जगदलपुर परीक्षा केन्द्र बनाए गए
छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र के लिए 4 केंद्र निर्धारित किया गया है जिसमें बिलासपुर में आईओएन डिजिटल जोन आईडी जेड, लख्मीचंद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी, बोदरी, नियर हाई कोर्ट, बिलासपुर और चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज, मस्तुरी रोड लाल खदान, बिलासपुर, छत्तीसगढ़, शामिल है। रायपुर में आईओएन डिजिटल जोन आईडीजेड, पार्थिवी प्रो प्रोवाइन कमर्शियल काम्प्लेक्स, संत रविदास वार्ड नम्बर 70, सरोना, रायपुर और  कलिंगा यूनिवर्सिटी, कोतनी नियर कैपिटल काम्प्लेक्स, नवा रायपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
भिलाई (दुर्ग) में आईओएन डिजिटल जोन आईडीजेड, ग्राउंड, सेकेंड एंड थर्ड फ्लोर, पार्थिवी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट सिरसाकला, भिलाई नगर, छत्तीसगढ़,  रुंगटा इन्फोटेक सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, कोहका कुरुद रोड, भिलाई, भिलाई नगर, छत्तीसगढ़, साई कॉलेज, स्ट्रीट 69, सेक्टर-6, भिलाई नगर, छत्तीसगढ़, मनसा कॉलेज, कोहका कुरूद रोड, भिलाई, भिलाई नगर में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। दुर्ग में छत्रपति शिवाजी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, शिवाजी नगर, बालोद रोड, दुर्ग और भारती कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पुलगांव चौक, दुर्ग को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बस्तर में झाडा सिरहा शासकीय इंजीनियरिंग महावि‌द्यालय, जगदलपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सेना भर्ती कार्यालय रायपुर ने उम्मीदवारों को सलाह दिया है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें और परीक्षा समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।

 

स्वामी आत्मानंद हिंदी और अंग्रेजी स्कूलों में 5 मई तक होगा एडमिशन
Posted Date : 21-Apr-2024 8:59:51 pm

स्वामी आत्मानंद हिंदी और अंग्रेजी स्कूलों में 5 मई तक होगा एडमिशन

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  प्रदेश के सभी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी / हिन्दी माध्यम विद्यालयों की प्रक्रिया प्रारंभ है। इन समस्त विद्यालयों में सत्र 2024-25 में छात्र-छात्राओं के एडमिशन हेतु सेजेस पोर्टल विगत 10 अप्रैल से प्रारंभ है। एडमिशन हेतु आवेदन तिथि की अंतिम तिथि 05 मई 2024 निर्धारित है।अधिक आवेदन की स्थिति में लॉटरी के माध्यम से सीट आबंटन 05 मई से 10 मई 2024 तक किया जाएगा। एडमिशन की अन्य आवश्यक कार्यवाही 11 मई से 15 मई 2024 तक किया जाएगा।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में एडमिशन हेतु  कई निर्देशों का पालन करना होगा। इन विद्यालयों में प्रवेश हेतु आवेदन ऑनलाईन तथा ऑफलाईन दोनों माध्यमों से किया जा सकेगा। एक विद्यार्थी एक विद्यालय हेतु ही आवेदन कर सकेगा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में राज्य में पूर्व से चल रहे अंग्रेजी माध्यम के 152 प्राथमिक तथा 153 पूर्व माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को कक्षा 6वीं एवं कक्षा 9वीं में प्राथमिकता से एडमिशन दिया जाये। कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को विशेष प्राथमिकता से प्रवेश दिया जायेगा, जिसमें एडमिशन हेतु आवेदन पत्र साथ पालक का मृत्यु प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा। प्रत्येक कक्षा में रिक्त सीट का 50 प्रतिशत छात्राओं का चयन किया जायेगा। बालिकाओं की पर्याप्त संख्या नहीं मिलने पर बालकों से सीट भरी जा सकेगी।बी.पी.एल. एवं आर्थिक रूप से कमजोर पालकों के बच्चों को कुल रिक्त सीट के 25 प्रतिशत सीटों के विरुद्ध प्रवेश दिया जायेगा। पालकों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। कुल रिक्त पदों के 25 प्रतिशत सीटों पर आवेदक बच्चों का प्रवेश लॉटरी सिस्टम से होगा अर्थात कम्प्यूटर के माध्यम से रेंडमली चयन किया जायेगा। रिक्त सीट के विरुध्द अधिक पात्र आवेदक होने पर लॉटरी से चयन किया जायेगा।कक्षा पहली में प्रवेश हेतु विद्यार्थी की आयु 31 मई 2024 की स्थिति में 5 वर्ष 6 माह से 6 वर्ष माह के मध्य होनी चाहिये।
जिले में संचालित अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम के स्वामी आत्मानंद विद्यालय
जिले में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सारंगढ़, बरमकेला,  बिलाईगढ़, भटगांव, सरसींवा, बालपुर, पवनी और परसापाली में संचालित है। इसी प्रकार स्वामी आत्मानंद शासकीय हिंदी माध्यम विद्यालय छिंद, गोडम, गाताडीह,  पेंड्रावन, टूण्डरी और डोंगरीपाली में संचालित है।