छत्तीसगढ़

लोकसभा निर्वाचन के संबंध में कलेक्टर धर्मेश साहू ने ली प्रेस कॉन्फ्रेंस
Posted Date : 26-Apr-2024 8:14:59 pm

लोकसभा निर्वाचन के संबंध में कलेक्टर धर्मेश साहू ने ली प्रेस कॉन्फ्रेंस

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस लिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वीप नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, एएसपी कमलेश्वर चंदेल सहित जिले के मीडियाकर्मी उपस्थित थे। एसपी पुष्कर शर्मा ने निर्वाचन के दौरान सुरक्षा बल, फलैग मार्च आदि के बारे में जानकारी दी।
 बैठक में कलेक्टर ने कहा कि बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची की वितरण किया जा रहा है। साथ ही वोटिंग पर्ची के दौरान कितने मतदाता अनुपस्थित है, इसका भी सर्वे किया जा रहा है। इस सर्वे करने से निर्वाचन कार्य में फर्जी मतदाताओं का पहचान किया जा सकता है और उनके विरुद्ध कार्यवाही किया जाएगा।
विगत दिनों बिलाईगढ़ क्षेत्र के नगर पंचायत में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 15 हजार पलायन किए गए बिलाईगढ़ विधानसभा के मतदाताओं को वीडियो कॉल के माध्यम से आमंत्रण दिया गया कि वह 7 मई को अपने गांव या शहर में आकर राष्ट्र निर्माण में अपना मतदान के अधिकार का उपयोग करें।
कलेक्टर धर्मेश साहू ने बताया कि मतदान के दिन सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा। मतदान की शुरुआत होने के डेढ़ घंटे पहले वोटिंग मशीन का मॉक टेस्ट (ट्रायल, क्षद्म मतदान) किया जाएगा। इस दौरान कम से कम 50 पर्ची मतदान का टेस्ट किया जाएगा।  मॉकपोल के लिए राजनीतिक पार्टी एवं उनके प्रतिनिधियों का 15 मिनट का इंतजार किया जाएगा।  यदि वह नहीं आते हैं तो नियम अनुसार किया जाएगा। रायगढ़ लोकसभा में एक बैलेट यूनिट का उपयोग किया जाएगा जांजगीर चांपा लोकसभा सीट अंतर्गत बिलाईगढ़ क्षेत्र में उम्मीदवारों की संख्या 18 है। इसलिए एक यूनिट से 18 की संख्या कर संभव नहीं हो पाएगा। इसलिए  में दो बैलेट यूनिट का उपयोग किया जाएगा।
जिले में ईवीएम मशीन की कमी की  पूर्ति गौरेला पेंड्रा जिले से की गई है। बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बलौदा बाजार जिले के कसडोल क्षेत्र में आने वाले मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम मशीनों को बलौदाबाजार को दिया जाएगा और वोट के बाद उसको वहां से यहां के स्ट्रांग रूम में लाया जाएगा। इसी प्रकार लोकसभा उम्मीदवार के बैंक खाता का हिसाब, एक उनके शैडो रजिस्टर और व्यय प्रेक्षक कार्यालय के रजिस्टर से मिलान कर लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए खर्च का हिसाब किया जाएगा।  एमसीएमसी के द्वारा पैड न्यूज के मामले में रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय से नोटिस उम्मीदवार को जाएगा। नोटिस में कैंडिडेट का जवाब संतोषजनक नहीं होने पर यह खर्च उनके व्यय खाता में जोड़ दिया जाएगा।  वर्तमान लोकसभा चुनाव में एक उम्मीदवार को 95 लाख रुपए खर्च करने की पात्रता है।
पैड न्यूज के मामले में जिला स्तरीय समिति एमसीएमसी के फैसले से उम्मीदवार संतुष्ट नहीं होने पर उसके खिलाफ राज्य स्तरीय एमसीएमसी में अपील कर सकता है और इसी प्रकार राज्य स्तरीय सीएससी में संतुष्ट नहीं होने पर राष्ट्रीय एमसीएमसी समिति के समक्ष अपना अपील कर सकता है। जिले के 85 वर्ष आयु के वृद्धजन और दिव्यांग को उनके घर पर वोट करने की सुविधा 1 मई को दी जाएगी इस प्रकार 1 मई के दिन छूटे हुए मतदाताओं को पुनः 3 मई में वोट करने की घर बैठे सुविधा दी जाएगी।
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का कमिश्निंग अंतर्गत जितने उम्मीदवार है, उनके चुनाव चिन्ह को मशीन में दर्ज किया जाएगा।  जो सारंगढ़ विधानसभा अंतर्गत 26, 27, 28 अप्रैल को और बिलाईगढ़ विधानसभा अंतर्गत 29 और 30 अप्रैल 2024 को और 1 मई 2024 को किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी पंपलेट में प्रकाशक, मुद्रक का नाम और संख्या नहीं होने पर वह सामग्री निर्वाचन नियमों का उल्लंघन है, जिसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में कई जांच दल  कार्य कर रही हैं। हेल्पलाइन 1950, सी विजिल आदि के माध्यम से निर्वाचन गतिविधियों और उल्लंघन का मॉनिटरिंग और कार्यवाही किया जा रहा है।

 

चुनाव ड्यूटी में लगे जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
Posted Date : 26-Apr-2024 8:14:13 pm

चुनाव ड्यूटी में लगे जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

गरियाबंद। अन्य राज्य से चुनाव ड्यूटी करने जवान के द्वारा चुनाव ड्यूटी में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या कर लेने से हडक़ंप हडक़ंप मच गया।ज्ञात हो कि राज्य में दूसरे चरण के लिए 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव,महासमुंद और कांकेर के लिए मतदान जारी है।इसी बीच यहां छुरा ब्लाक के पिपरछेड़ी थाना के अंतर्गत ग्राम कूडेरादादर के पोलिंग बूथ में चुनाव ड्यूटी कर रहे जवान के द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है।जिससे विभाग सहित उस क्षेत्र में हडक़ंप मच गया।घटना के विषय में थाना प्रभारी पिपरछेड़ी संतोष साहू से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के
लिंगवा राजपुर निवासी 45 वर्षीय शास्त्र पुलिस के प्रधान आरक्षक जवान जियालाल पवार कंपनी अपने चुनाव ड्यूटी में गरियाबंद जिले के ग्राम कूडेरादादार में आया हुआ था।कंपनी के कुछ जवान रिजर्व दल में कैंप पर आराम कर रहे थे,इसी में से एक जवान ने सुबह लगभग दस बजे अपने ही सर्विस रायफल से चुनाव के बीच खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।घटना की सूचना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंच पंचनामा की कार्रवाई करते हुए मृतक जवान के शव को जिला अस्पताल लेकर आए जहा पोस्टमार्ट कर मृतक के शव को उसके गृह ग्राम भेजा गया।घटना का ठोस कारण का अब भी पता नहीं चला है.पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में ईवीएम मशीनों का किया गया द्वितीय रेण्डमाईजेशन
Posted Date : 25-Apr-2024 9:45:46 pm

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में ईवीएम मशीनों का किया गया द्वितीय रेण्डमाईजेशन

रायगढ़।  भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार लोक सभा निर्वाचन-2024 हेतु मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा सामान्य प्रेक्षक डॉ अंशज सिंह व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल की उपस्थिति में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय, एसडीएम सारंगढ़ वाशु जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जशपुर प्रदीप साहू भी उपस्थित रहे।
जिला कार्यालय के सभा कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के सॉफ्टवेयर में विधान सभावार ईवीएम, वीवीपैट मशीनों के द्वितीय रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई। रायगढ़ लोकसभा में एफएलसी पश्चात 2881 बीयू, 2881 सीयू तथा 3117 वीवीपैट का रेण्डमाईजेशन किया गया। रेण्डमाइजेशन के बाद ईवीएम मशीनों के कमीशनिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा।
इस अवसर पर आशीष शर्मा, पवन शर्मा, मनीष पाण्डेय, ईवीएम नोडल रायगढ़ डिप्टी कलेक्टर रेखा चंद्रा, डिप्टी कलेक्टर समीर बड़ा, डीआईओ एनआईसी आशीष वर्मा, फकीर मोहन षडंगी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

विधानसभा निर्वाचन 2023 में अधिग्रहित वाहनों के किराया राशि का किया जा रहा भुगतान
Posted Date : 25-Apr-2024 9:44:52 pm

विधानसभा निर्वाचन 2023 में अधिग्रहित वाहनों के किराया राशि का किया जा रहा भुगतान

वाहन मालिक कलेक्टोरेट रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 41 में कर सकते है संपर्क
रायगढ़।  अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा निर्वाचन-2023 के दौरान निर्वाचन कार्य हेतु अधिग्रहित/उपयोग किए गए वाहनों का किराया राशि के भुगतान की कार्यवाही वाहन मालिकों को चेक के माध्यम से किया जा रहा है। ऐसे वाहन मालिक जिनका वाहन विधानसभा निर्वाचन-2023 में अधिग्रहित किया गया था। वे उक्त वाहन से संबंधित अधिग्रहण आदेश, आर.सी.बुक की छायाप्रति, स्वयं के आधार कार्ड की प्रति के साथ जिला कार्यालय रायगढ़ के कक्ष क्रमांक-41 में उपस्थित होकर संबंधित लिपिक डीकाराम शेष एवं जयप्रकाश देवांगन (मोबा.नं.80856-46512)से संपर्क कर चेक प्राप्त कर सकते है।

 

मतदान सामग्री वितरण/ वापसी दलों को दिया गया प्रशिक्षण
Posted Date : 25-Apr-2024 9:44:30 pm

मतदान सामग्री वितरण/ वापसी दलों को दिया गया प्रशिक्षण

रायगढ़।  लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत मतदान सामग्री वितरण/ वापसी दलों के अधिकारी-कर्मचारियों को आज कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें जिले के चारों विधानसभाओं के प्रशिक्षणार्थियों को मतदान सामग्री के वितरण और वापसी करने के दौरान बरते जानी वाली सावधानियों से अवगत कराया गया।
जिला मास्टर ट्रेनर राजेश डेनियल एवं विकास रंजन सिन्हा ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि सामग्री वितरण एवं संग्रहण हेतु प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 20 काउंटर बनाए गए हैं, जिसमें एक काउंटर मतदान दलों की सहायता हेतु भी शामिल है। इन काउंटरों से 6 मई 2024 को प्रात: 6 बजे सामग्रियों की वितरण की जाएगी। इसमें ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन निर्वाचन कार्य हेतु कुछ विशेष नंबर वाले रोलिंग पेपर, 30  विभिन्न आकार और कलर के लिफाफे व बुकलेट एवं निर्वाचन हेतु आवश्यक सामग्रियों का जूट बैग, मेडिकल कीट निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक मतदान दल के कर्मचारियों को दिया। रायगढ़, लैलूंगा एवं खरसिया विधानसभा क्षेत्र के मतदान सामग्री का वितरण केआईटी कॉलेज गढ़उमरिया रायगढ़ से 6 मई 2024 को प्रात: 6 बजे से की जाएगी। इसी तरह धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र हेतु सामग्री का वितरण डाइट धरमजयगढ़ से निर्धारित समय पर किया जाएगा।

 

अभ्यर्थी संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र के लिए वाहन की अनुमति अब रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय से ले सकेंगे
Posted Date : 25-Apr-2024 9:44:13 pm

अभ्यर्थी संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र के लिए वाहन की अनुमति अब रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय से ले सकेंगे

  • अनुमति हेतु अतिरिक्त कलेक्टर को किया गया अधिकृत
  • वाहन अनुमति हेतु अनिवार्य दस्तावेज सहित निर्धारित प्रारूप में करना होगा आवेदन

रायगढ़।  कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर कार्तिकेया गोयल ने लोकसभा निर्वाचन-2024 की अवधि के दौरान निर्वाचन लडऩे वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को संसदीय क्षेत्र क्रमांक 02-रायगढ़ (अजजा)के संपूर्ण क्षेत्र के लिए रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से वाहन अनुमति दिए जाने हेतु संतन देवी जांगड़े अतिरिक्त कलेक्टर/नोडल अधिकारी (कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था/अनुमति) को ऑनलाईन/ऑफलाईन अनुमति दिए जाने हेतु अधिकृत एवं आदेशित किया है।
वाहन अनुमति हेतु लगेंगे ये दस्तावेज
वाहन अनुमति हेतु अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा। साथ ही वाहन का रजिस्ट्रेशन दस्तावेज की छायाप्रति, वाहन चालक का ड्रायविंग लाइसेंस की छायाप्रति, राजनीतिक दल प्राधिकार पत्र (आथॉरिटी लेटर)-निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा आवेदन किए जाने परए वाहन का बीमा पत्रक एवं फिटनेस सर्टिफिकेट (यदि आवश्यक हो)दस्तावेज जमा करना होगा।