छत्तीसगढ़

ग्रीष्म ऋतु से तैयारी एवं बचाव हेतु दिशा निर्देश जारी
Posted Date : 26-Apr-2024 8:16:53 pm

ग्रीष्म ऋतु से तैयारी एवं बचाव हेतु दिशा निर्देश जारी

  • डिप्टी कलेक्टर रेखा चन्द्रा नोडल अधिकारी नियुक्त

रायगढ़।  ग्रीष्म ऋतु के मौसम को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य में लू-तापघात से आवश्यक तैयारी एवं बचाव हेतु निर्देश जारी किए गए है। लू-तापघात से बचाव एवं तैयारी के लिए कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने जिले में डिप्टी कलेक्टर/ प्रभारी अधिकारी राहत एवं आपदा शाखा रेखा चन्द्रा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इनका मोबाइल नम्बर 97528-06153 है।
लू के लक्षण-सिर में भारीपन और दर्द होना, तेज बुखार के साथ मुंह का सूखना, चक्कर और उल्टी आना, कमजोरी के साथ शरीर में दर्द होना, शरीर का तापमान अधिक हो जाने के बाद भी पसीने का न आना, अधिक प्यास और पेशाब कम आना, भूख कम लगना एवं बेहोश होना।
लू से बचाव के उपाय-लू लगने का प्रमुख कारण तेज धूप और गर्मी में ज्यादा देर तक रहने के कारण शरीर में पानी और खनिज मुख्यत: नमक की मात्रा कम हो जाने से होता है। अत: इससे बचाव के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए। बहुत अनिवार्य न हो तो घर से बाहर ना जाये, धूप में निकलने से पहले सर व कानों को कपड़े से अच्छी तरह से बांध लें, पानी अधिक मात्रा में पीयें, अधिक समय तक धूप में न रहें, गर्मी के दौरान नरम मुलायम सूती कपडे पहनने ताकि हवा और कपड़े पसीने को सोखते रहे, अधिक पसीना आने की स्थिति में ओआरएस घोल पीये, चक्कर आने, उल्टी आने पर छायादार स्थान पर विश्राम करें तथा शीतल पेय जल अथवा उपलब्ध हो तो फल का रस, लस्सी, मठा आदि का सेवन करें, प्रारंभिक सलाह के लिए 104 आरोग्य सेवा केन्द्र से नि:शुल्क परामर्श ले, उल्टी, सर दर्द, तेज बुखार की दशा में निकट के अस्पताल अथवा स्वास्थ्य केन्द्र से जरूरी सलाह ले।
लू लगने पर किये जाने वाला प्रारंभिक उपचार-बुखार पीडि़त व्यक्ति के सर पर ठण्डे पानी की पट्टी लगाये, पीडि़त व्यक्ति को पंखे के नीचे हवा में लिटाये, शरीर पर ठण्डे पानी का छिड़काव करते रहे, पीडि़त व्यक्ति को यथाशीघ्र किसी नजदीकी चिकित्सा केन्द्र में उपचार हेतु ले जाये, मितानिन, एएनएम से ओआरएस के पैकेट हेतु संपर्क करें।
क्या करें- जितना हो सके पर्याप्त पानी, पीएं, भले ही प्यास न लगी हो। मिर्गी, ह्दय, गुर्दे या लीवर से संबंधित रोग वाले जो तरल प्रतिबंधित आहार लेते हो, तरल पदार्थ लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श ले, हल्के, हल्के रंग के ढीले कपड़े पहने, ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन) घोल, घर का बना पेय लस्सी, (तोरानी चावल) का पानी, नींबू का पानी, छाछ आदि का उपयोग करें। बाहर जाने से बचें, यदि बाहर जाना आवश्यक है, तो अपने सिर (कपड़े/टोपी या छाता)और चेहरे को कवर करें। जहां तक संभव हो किसी भी सतह को छूने से बचें।
नियोक्ता और श्रमिकों के लिए- क्या करें- कार्यस्थल पर स्वच्छ और ठंडा पेयजल प्रदान करें। श्रमिकों को सीधे धूप से बचने के लिए सावधानी बरतें। यदि उन्हें खुले में काम करना पड़ता है जैसे कि (कृषि मजदूर, मनरेगा मजदूर, आदि) तो सुनिश्चित करें कि वे हर समय अपना सिर और चेहरा ढकें रहें। दिन के समय निर्धारित समय सारणी निश्चित करें। खुले में काम करने के लिए विश्राम गृह की अवधि और सीमा बढ़ाएं। गर्भवती महिलाओं या कामगारों की चिकित्सकीय स्थिति पर विशेष ध्यान दें। यदि कोई बीमार है तो उसे उयूटी पर्यवेक्षक को सूचित करे। क्या न करें-कार्यस्थल पर धूम्रपान या तंबाकू का सेवन न करें, न ही थूके और न ही चबाएं। जो लोग बीमार हैं उनके निकट संपर्क से बचें। बीमार होने पर काम पर न जाएँ घर पर ही रहें।
वरिष्ठ नागरिक के लिए उपाय-जितना हो सके घर के अंदर रहें। पार्क, बाजारों और धार्मिक स्थानों जैसे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाएँ। अपने घर को ठंडा रखें, पर्दे और पंखे या कूलर का उपयोग करें। यदि आप बीमार महसूस करते हैं और निम्न में से किसी एक का अनुभव करते हैं, तो तुरंत डॉक्टर को बुलाएँ उच्च शरीर का तापमान, शरीर में दर्द लगे, सिरदर्द, चक्कर आना, मतली या भटकाव लगना, सांस की तकलीफ  होना, असामान्य रूप से भूख लगना। यदि आप एक वरिष्ठ नागरिक की देखरेख कर रहे हैं तो नियमित रूप से हाथ धोने में उनकी मदद करें। समय पर भोजन और पानी का सेवन सुनिश्चित करें। उनके पास जाते समय अपना नाक और मुंह ढकने के लिए फेस कवर का इस्तेमाल करे। यदि आप बुखार, खाँसी, साँस लेने जैसे चीजों से पीडि़त हैं, तो आपको वरिष्ठ नागरिक के पास नहीं जाना चाहिए। उस दौरान किसी और को उसके पास जाने के लिए कहे यो भी पूरी सावधानी के साथ।

 

मतदाता पर्ची लेकर घर-घर पहुंच रहे बीएलओ
Posted Date : 26-Apr-2024 8:16:26 pm

मतदाता पर्ची लेकर घर-घर पहुंच रहे बीएलओ

  • 7 मई को मतदान के लिए लोगों को कर रहे जागरूक
  • वोटर आईडी कार्ड अथवा अन्य 12 वैकल्पिक पहचान पत्र में से किसी एक के आधार पर कर सकेंगे मतदान, निर्वाचन कार्यालय ने वैकल्पिक दस्तावेजों की जारी की है सूची
  • कम मतदान प्रतिशत वाले 175 शहरी और ग्रामीण मतदान केंद्रों पर जागरूकता अभियान को लेकर विशेष फोकस
  • मतदान केंद्रों पर छाया के लिए टेंट और पेयजल की रहेगी व्यवस्था

रायगढ़।  भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत रायगढ़ संसदीय क्षेत्र में आगामी 7 मई को मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार मतदाताओं के घरों तक मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है। बीएलओ मतदाता पर्ची मतदाताओं के घर पहुंचकर दे रहे है तथा मतदाताओं को 7 मई को मतदान के लिए जागरूक भी कर रहे हैं। इसके अलावा बीएलओ के द्वारा प्रत्येक मतदाता को इस बारे में सूचित किया जा रहा है कि मतदाता पहचान पर्ची मतदान के लिए दस्तावेज के रूप में स्वीकार नहीं की जाएगी। मतदान हेतु मतदाता पहचान पत्र या 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज साथ रखे। जिनमें आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी)कार्ड पहचान पत्र में कोई भी एक दिखाकर मतदान कर सकेंगे।
कम मतदान प्रतिशत वाले 175 शहरी और ग्रामीण मतदान केंद्रों पर जागरूकता अभियान को लेकर विशेष फोकस
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने गत दिवस सभी एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद और नगरीय निकायों के सीएमओ की बैठक ली। सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय और नगर निगम आयुक्त सुनील चंद्रवंशी भी बैठक में शामिल हुए। कलेक्टर गोयल ने कहा कि जिले के जिन मतदान केंद्रों में मतदान का प्रतिशत पिछले लोकसभा चुनावों में तुलनात्मक रूप से कम रहा है वहां मतदाता जागरूकता को लेकर विशेष रूप से अभियान चलाया जाए। ऐसे करीब 175 मतदान केंद्र चिन्हांकित किए गए है। इसमें शहरी और ग्रामीण इलाकों के मतदान केंद्र शामिल है। सीमावर्ती इलाकों के पोलिंग सेंटर्स में भी खास तौर पर मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए गए हैं। जनपद पंचायतों के द्वारा पूरे जिले में न्योता द्वार-द्वार अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर गोयल ने कहा कि हमारा प्रयास हो कि हम हर मतदाता तक पहुंच कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने औद्योगिक संस्थानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों को क्रमिक रूप से अवकाश दिए जाने के लिए संबंधित प्रबंधन को निर्देशित करने और मतदान वाले दिन इसकी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
मतदान केंद्रों पर टेंट और पानी की रहेगी व्यवस्था
कलेक्टर गोयल ने गर्मी के मौसम को देखते हुए वोट डालने आए मतदाताओं को असुविधा न हो इसके लिए सभी मतदान केंद्रों में टेंट लगाकर छाया और पीने के पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। इसके लिए संबंधित पंचायतों को जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही वहां शौचालय और दिव्यांग मतदाताओं के आवश्यकता के अनुसार भी व्यवस्थाएं पूरी करने के लिए निर्देशित किया है।

 

निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात 39 लोगों ने किया डाकमत पत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग
Posted Date : 26-Apr-2024 8:16:07 pm

निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात 39 लोगों ने किया डाकमत पत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग

  • 85 प्लस आयु वर्ग के लोगों के लिए होम वोटिंग की प्रक्रिया 27 अप्रैल से होगी शुरू

रायगढ़।  लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारियों के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु सुविधा केन्द्र बनाया गया है। इसी कड़ी में कलेक्टोरेट परिसर रायगढ़ के सृजन सभाकक्ष के प्रथम तल को मतदाता सुविधा केन्द्र बनाया गया है। जहां आज पहले दिन 39 कर्मियों ने डाक मत पत्र से मतदान किया। इसी तरह 85 प्लस आयु वर्ग के लोगों के लिए आज 27 अप्रैल से होम वोटिंग की भी प्रक्रिया शुरू होगी। जहां जिले के ऐसे उम्र के सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।  
डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल डाकमत महेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात सभी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए रायगढ़ जिले में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा हेतु सुविधा केन्द्र एवं पोस्टल वोटिंग सेन्टर (पीवीसी)का गठन करते हुए मतदान कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है। जिसके तहत मतदान दल कर्मचारी एवं अन्य जिलों से प्राप्त डाक मतपत्र के आवेदक, वाहन चालक, नगर सेनानियों, अनिवार्य सेवा के मतदाताओं एवं अन्य निर्वाचन कर्तव्यों में संलग्न मतदाताओं के मतदान हेतु सुविधा केन्द्र/ पोस्टल वोटिंग सेन्टर (पीवीसी) कलेक्टोरेट परिसर रायगढ़ के सृजन सभाकक्ष प्रथम तल को मतदाता सुविधा केन्द्र बनाया गया है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र 15-लैलूंगा, 16-रायगढ़, 18-खरसिया एवं 19-धरमजयगढ़ के मतदाता 26 से 30 अप्रैल तथा 1 से 6 मई 2024 तक प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते है।
इसी तरह फॉर्म 12 में विधिवत आवेदन करने वाले पुलिस बल के अधिकारी-कर्मचारी लैलूंगा, रायगढ़, खरसिया एवं धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र वार 29 एवं 30 अप्रैल तथा 1 मई 2024 को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक पुलिस कंट्रोल रूम चक्रधरनगर रायगढ़ में जाकर डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान कर सकते है।

 

आबकारी सरसीवा टीम ने की 50 लीटर शराब, सामग्री और बाइक जब्त
Posted Date : 26-Apr-2024 8:15:45 pm

आबकारी सरसीवा टीम ने की 50 लीटर शराब, सामग्री और बाइक जब्त

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  आबकारी आयुक्त सह सचिव आर शंगीता एवम कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के  निर्देश पर उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता बिलासपुर विजय सेन शर्मा एवं जिला आबकारी अधिकारी सोनल नेताम के मार्गदर्शन में ग्राम गस्त के दौरान आबकारी विभाग को सूचना मिली की ग्राम हरदी से गिरसा की ओर एक व्यक्ति जो की बिना नंबर प्लेट की दो पहिया वाहन स्कूटी पकड़ा हुआ है और उसमें एक जूट बोरे में  कच्ची महुआ शराब  को रखा है तथा तेजी से पीपरभौना गांव से गिरसा की ओर जा रहा है। सूचना प्राप्त हुई  तत्काल टीम के साथ ग्राम गिरसा पिपरभौना मार्ग पर गए हमारे वाहन को आता देख कर अज्ञात वाहन चालक तेजी से  वाहन को मोड़कर वापस जाने लगा उसका पीछा किया गया पीछा करने पर वाहन चालक ने तेजी से वाहन को एक सकरी गली में ले जाया गया जहा पर पैदल ही टीम के द्वारा वाहन का पीछा किया गया। अज्ञात वाहन चालक ने वाहन को खेत को पार कर नाले के पास वाहन एवम उसमे रखी सामग्री को छोड़कर भाग गया। अंधेरे के कारण उस चालक का पता नही लगा। तब टीम के साथ वहां पर उपस्थित वाहन एवम उसमे रखे सामग्री की विधिवत तलाशी ली गई तलाशी में वाहन में नंबर प्लेट नही लगा होना पाया एवम वाहन के सामने जूट के बोरे में  सफेद रंग की पालीथिन झिल्ली में भरा लगभग 40 लीटर तथा वाहन के सीट के नीचे डिग्गी में भरा 05-05 लीटर के दो पालीथीन में भरा 10 लीटर  कुल प्राप्त मदिरा 50 लीटर कच्ची महुआ शराब को बरामद किया गया मौके पर प्राप्त वाहन एवम मदिरा को जप्त कर विधिवत कब्जा आबकारी  लिया गया है lअज्ञात आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(2) का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है  वाहन चालक एवम स्वामी की पतासाजी की जा रही है l उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक  विपिन पाठक , आबकारी आरक्षक धनेश्वर राव मगर एवम सुरक्षा गार्ड लोचन साहू तथा ड्राइवर रुस्तम का विशेष योगदान रहाl

 

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में डाकमत से मतदान प्रारंभ
Posted Date : 26-Apr-2024 8:15:31 pm

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में डाकमत से मतदान प्रारंभ

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर कार्यालय और सेजेस सारंगढ़ में 26 अप्रैल से जिला स्तरीय डाक मत से वोट देने का सिलसिला शुरू हुआ है। लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार निर्वाचन कर्तव्य पर अधिकारी, कर्मचारी, अनिवार्य सेवा श्रेणी के मतदाताओं तथा अनुपस्थित मतदाताओं को डाक मत पत्र के माध्यम से सुविधा केंद्र में मतदान करने का प्रावधान किया गया है जिला प्रशासन द्वारा इस कड़ी में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय सारंगढ़ में 26, 27 और 28 अप्रैल को शासकीय अधिकारी, कर्मचारी के लिए डाक मत पत्र से वोट देने का सुविधा सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक दिया गया है। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक कार्यालय सारंगढ़ में 29 और 30 अप्रैल 2024 को पुलिस (गृह) विभाग के अधिकारी कर्मचारी के लिए यह सुविधा सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक दिया गया है। अनिवार्य सेवा के कर्मियों के लिए कलेक्टर कार्यालय परिसर सारंगढ़ में डाक मत पत्र से मतदान करने की सुविधा 26 अप्रैल से 6 मई 2024 तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक दिया गया है।

 

उमंग और हर्षोल्लास से छिंद में किया गया विविध मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
Posted Date : 26-Apr-2024 8:15:18 pm

उमंग और हर्षोल्लास से छिंद में किया गया विविध मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

  • आकर्षक स्वीप तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए कलेक्टर धर्मेश साहू और एसपी पुष्कर शर्मा

 सारंगढ़ बिलाईगढ़।  सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत छिंद में गुरुवार की शाम को विधानसभा स्तरीय वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का समारोह पूर्वक आयोजन किया गया। कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू, पुलिस अधीक्षक  पुष्कर शर्मा, स्वीप जिला नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में दिव्यांग और सियान मतदाताओं को शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्लेक्टर और पुलिस अधीक्षक  द्वारा छत्तीसगढ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलन के साथ किया गया। ततपश्चात सभी अतिथियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक के रूप में ग्रीन बुके भेट कर आत्मीय स्वागत किया गया। अतिथियों की आगवानी एनआरएलएम समूह की दीदियों और स्काउट गाइड द्वारा स्वीप तिरंगा यात्रा के जोश, उमंग और हर्षोल्लास साथ की गई और सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति की गई।
कलेक्टर साहू ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया। यहां ग्राम छिंद एवं आसपास गांव के दाई, दीदी, भैया मन ल जय जोहार। एक भी मतदाता  लोकसभा चुनाव में नहीं छूटना  चाहिए। सभी उत्साह पूर्वक अपने पसंद के उम्मीदवार को बिना कोई लालच, भय, दबाव के वोट देवे। आप सभी की कोशिश होनी चाहिए कि हर हालत में अपने परिवार, आस पड़ोस सहित सभी मतदाता मतदान करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश साहू ने कहा कि बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है। फोन नंबर 1950 में फोन करके भी मतदाता की जानकारी ले सकते हैं। आगामी 7 मई को सभी लोग जरूर मतदान करें। मतदान केंद्र में सभी सरकारी सुविधा आयोग द्वारा की गई है, जिसमें रैंप, पेयजल, टेबल, बेंच, शौचालय आदि शामिल है।
कार्यक्रम में महिला एवम् बाल विकास विभाग के 25 नववधु मतदाताओं को  कलेक्टर द्वारा स्वीप सुहागन किट प्रदाय किया गया।  समस्त सियान, दिव्यांग मतदाताओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण सह औषधियों की व्यवस्था स्वास्थ्य और आयुष विभाग द्वारा की गई। सभी मतदाताओं को कलेक्टर एवम् पुलिस अधीक्षक द्वारा शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ संकल्प दिलाया गया। इस कार्यक्रम में  स्वीप अभियान में उल्लेखनीय योगदान हेतु अधिकारियो कर्मचारियो को सम्मान पट्टिका भेंट कर सम्मानित किया गया। बिहान समूह और नववधु मतदाताओं ने एक चक्र बना कर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली।
कार्यक्रम के दौरान पहली बार मतदान करने वालो मतदाताओं में विशेष उत्साह देखा गया। महिलाओं और बालक, बालिकाओं ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ सेल्फी फोटो भी ली।  
कार्यक्रम के अंत मेंकलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, परियोजना निदेशक पंचायत, सहित अधिकारियों ने सियान मतदाताओं के साथ स्वल्पाहार भी किया। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी एस एन भगत, महिला बाल विकास अधिकारी बिजेंद्र सिंह ठाकुर, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग आशीष बनर्जी, एबीईओ मुकेश कुर्रे, विद्यालय प्राचार्य सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का आयोजन उप संचालक, समाज कल्याण विभाग विनय तिवारी एवम् मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सारंगढ़ सीईओ संजू पटेल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन पुरुषोत्तम स्वर्णकार द्वारा किया गया।