छत्तीसगढ़

बस की खिडक़ी से सिर व हाथ बाहर निकालना बरातियों का पड़ा भारी,एक की मौत दो घायल
Posted Date : 27-Apr-2024 11:06:19 am

बस की खिडक़ी से सिर व हाथ बाहर निकालना बरातियों का पड़ा भारी,एक की मौत दो घायल

जशपुर। जिले में बारातियों से भरी बस को तेज रफ़्तार ट्रक ने रगड़ते हुए निकल गया। इस हादसे में बस की खिडक़ी से सिर और हाथ निकालकर बैठै लोग इसकी चपेट में आ गये तथा एक बाराती का सिर बुरी तरह से कट गया और उसकी मौत हो गई। वहीं दो लोगों के हाथ कट गये। 
मिली जानकारी के अनुसार घटना जशपुर के पत्थलगांव थाना क्षेत्र की है। रायगढ़ के धरमजयगढ़ से एक बारात बलरामपुर गई हुई थी। शादी का कार्यक्रम होने के बाद बीती रात बारातियों से भरी बस वापस धरमजयगढ़ लौट रही थी। इसी दौरान जशपुर जिले के पत्थलगांव क्षेत्र के सुखरापारा के पास सामने से आ रही तेज रफ़्तार ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बस से रगड़ते हुए निकाल दिया।  इस घटना में बस में बैठे तीन बाराती इसकी चपेट में आ गए। एक बाराती संजय तिवारी का सिर कट जाने से मौत हो गई वहीं दो बाराती अश्विन तिवारी और माधुरी का हाथ कट गया। इस घटना के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। घायलों को गंभीर अवस्था में पत्थलगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर उपचार के लिए अंबिकापुर अस्पताल रिफर किया गया। बताया जा रहा है कि मृतक संजय बस की खिडक़ी में सिर रखकर सो रहा था। इसी दौरान ये हादसा हो गया। संजय कुछ समझ पाता इससे पहले ही वो ट्रक की चपेट में आ गया। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक चालक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

 

 बच्चों को अस्पताल में छोड़ लापता महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
Posted Date : 27-Apr-2024 11:05:26 am

बच्चों को अस्पताल में छोड़ लापता महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

कोरबा। एमपी नगर वार्ड के अंतर्गत संचालित एक चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में बच्चों को छोड़ रात को लापता हुई महिला की मौत हो गई । उसका शव निहारिका टॉकीज के नजदीक एक टपरे नुमा स्थान पर फंदे पर लटका मिला। मृतका प्रियंका बिंझवार भैंसामुड़ा की निवासी की संदिग्ध मौत पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है और आगे की जांच कर रही है।
उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसामुड़ा निवासी एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका का शव निहारिका टॉकिज के बगल में टपरीनुमा होटल में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला है। मृतका प्रियंका बिंझवार कोरबा के डॉ हरीश नायक के अस्पताल में अपने बच्चों का उपचार 3 दिन से करवा रही थी। बताया जा रहा है,कि उसके नवजात शिशु की सेहत खराब थी। पिछली रात को अपने बच्चे को दूध पिलाने के बाद वह अचानक गायब हो गई। प्रियंका के पति अनूप सिंह ने बताया कि हमने उसे पहले अस्पताल में खोजा और फिर आसपास में तलाश की। इस कारी में अनूप की मां मेंहतरीन बिंझवार सहित अन्य परिजन शामिल थे । कई घंटे की तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चला तब उन लोगों ने आसपास के इलाके में ध्यान दिया। जिसके बाद सुबह उसकी लाश एक टपरे में फांसी के फंदे पर लटकते हुए पाई गई। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
मृतका के पति अनूप सिंह का कहना है कि बच्चे की बीमारी को लेकर हम लोग परेशान थे और उसका उपचार कराया जा रहा था पत्नी के साथ किसी प्रकार का विवाद नहीं था। इसकी जानकारी घर और आसपास के लोगों को भली भांति है। इस प्रकार की परिस्थितियों होने पर भी प्रियंका ने खुदकुशी जैसा कदम क्यों उठाया यह उसकी समझ से परे हैं। यह मामला नव विवाहिता की मौत से जुड़ा हुआ है, इसलिए पुलिस ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पंचनामा कराया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डॉक्टर के पैनल के द्वारा यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी। आगे रिपोर्ट और अन्य तथ्यों के आधार पर पुलिस इस मामले में जांच करेगी।

 

 कोचिंग जाने निकले छात्र की बस के चपेट में आकर मौत
Posted Date : 27-Apr-2024 11:05:10 am

कोचिंग जाने निकले छात्र की बस के चपेट में आकर मौत

० एक दिन पहले मोरगा में गई थी दो लोगों की जान
कोरबा । कोचिंग जाने निकले एक्टिवा सवार एक छात्र बस के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना शहर के अंदर निहारिका क्षेत्र में हुई। दुर्घटनाकारी बस बाराती लेने रजगामार की ओर जा रहा था। डिवाइडर के बीच के रास्ते सडक़ पार करने के प्रयास के दौरान बस के सामने छात्र आ गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार महाराणा प्रताप नगर निवासी विद्यार्थी अंकित पांडेय 17 वर्ष एक्टिवा क्रमांक सीजी 12 के 8066 में शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे कोचिंग जाने के लिए घर से निकला था। कालोनी से होकर निहारिका क्षेत्र में रवि डेयरी के पास डिवाइडर वाले रास्ते से सडक़ पार कर रहा था, इस बीच ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड से रजगामार की ओर जा रही हनुमान कंपनी की बस बाराती लेने जा रहा था। कोरबा- बिलासपुर के मध्य चलने वाली यह बस बारात के लिए बुक हुई थी। एक्टिवा सवार छात्र अचानक बस के सामने आ जाने से हड़बड़ा गया और बस से टकरा गया। गंभीर चोटें आने की वजह से मौके पर ही उसकी सांसे थम गई। हालांकि तत्काल उसे नजदीक के ही एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक का चाचा बालको में असिस्टेंड मैनेजर के पद कार्यरत है। इस घटना की वजह से स्वजनों में दुख का पहाड़ टूट पड़ा। पुलिस बस चालक के विरूद्ध धारा 304 ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई कर रही है। लगातार सडक़ दुर्घटनाओं में हो रही मौत से क्षेत्र के लोगों में असंतोष देखा जा रहा।
जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर कटघोरा- अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में एक दिन पहले घटना हुई। पड़ोसी जिला सूरजपुर के प्रेमनगर अंतर्गत ग्राम हरिहरपुर निवासी श्यामकुमार 35 वर्ष व अपने भांजा कोटलाल उर्फ भोला 22 वर्ष के साथ मोपेड क्रमांक सीजी 29 एसी 3111 में सवार होकर कोरबा जिले के सरहदी गांव मोरगा के साप्ताहिक बाजार से खरीदारी कर दोनों अपनी मोपेड में वापस लौट रहे थे, दोनों गायमाड़ा गांव के पास पहुंचे थे। इसी दौरान अंबिकापुर की ओर से आ रही बोलेरो क्रमांक सीजी 19 बीडी 2757 से मोपेड की टक्कर हो गई। इस टक्कर में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं गंभीर रूप से चोट लगने पर भांजा कोटलाल की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि मामा श्याम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। पोड़ी-उपरोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। घटना में पुलिस ने बोलेरो वाहन चालक के विरूद्ध मामला कायम कर जांच में लिया है।

 

 32 हाथियों का झुंड लौटा धरमजयगढ़
Posted Date : 27-Apr-2024 11:04:37 am

32 हाथियों का झुंड लौटा धरमजयगढ़

कोरबा। जिले के कुदमुरा वनपरिक्षेत्र के कुदमुरा जंगल में चार दिनों से विचरण कर रहे है और धान फसल को रौदकर ग्रामीणों की मेहनत पर पानी फेरने वाला 32 हाथियों का झुड़ बीती रात मांड नदी को पार कर धरमजयगढ़ वनपरिक्षेत्र अंतर्गत सिथरा जंगल पहुंच गए।
हाथियों ने जाने से पहले कुदमुरा वन परिक्षेत्र के तौलीपाली व कुदमुरा में जमकर उत्पात मचाया इस दौरान हाथियों ने ग्रामीणों के खेतो में पहुंच कर वहां लहलहा रहे धान की रबी फसल को रौंद दिया । जिससे ग्रामीणों को नुकसान उठाना पड़ा है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में मौजूद हाथियों के झुड़ ने रात 10 बजे के बाद मुवमेट किया और कुदमुरा में स्थित नदी को पार कर सिथरा जंगल पहुंच गया। हाथियों के बड़े झुड़ के अन्यंत्र जाने से वन अमले में कुछ राहत महसूस की है। लेकिन रेंज के ही गीतकु वांरी में 7 हाथी अभी भी डटे हुए है। हाथियों के क्षेत्र में लगातार जमे रहने से ग्रामीणों को खतरा बना हुआ है। हालाकि वन विभाग द्वारा हाथियों की लगातार निगरानी की जा रही है। उधर कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज में हाथी समस्या स्थाई समस्या बन गई है। यहां के जंगल में 49 हाथी कापा नवापारा व आसपास के क्षेत्र में विचरण कर रहे है। हाथियो का दल क भी नेशनल हाईवे पर आ जाता है तो कभी गांव में पहुंचक र उत्पात मचाता है। जिससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ रही है। और वें दहशत में है।

 

पशुक्रूरता पर अंकुश लगाने कापू पुलिस की कार्यरवाई : सात आरोपियों को पशुक्रूरता मामले में गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर
Posted Date : 26-Apr-2024 8:29:13 pm

पशुक्रूरता पर अंकुश लगाने कापू पुलिस की कार्यरवाई : सात आरोपियों को पशुक्रूरता मामले में गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

रायगढ़। थाना प्रभारी कापू निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम को ग्राम कमदढोढ़ी में कुछ व्यक्तियों द्वारा पास जंगल में कृषक मवेशी को मांस के लिए मार देने की सूचना मिली। थाना प्रभारी द्वारा एसपी दिव्यांग पटेल को सूचना से अवगत कराते हुए क्षेत्र के भ्रमण पर आए एडिशनल एसपी आकाश मरकाम एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी  को बताया गया तथा एडिशनल एसपी व एसडीओपी के साथ मौके पर जाकर तस्दीक किये जिसमें  24 अप्रैल 2024 की रात्रि करीब 12 से 1:00 बजे गांव के मार्शल कुजूर (32 वर्ष), नोना कुजूर (35 वर्ष),  जारसेल कुजूर (20 वर्ष), संतोष खेस(26 वर्ष), बबलू कुजूर (22 वर्ष), कार्तिक एक्का (22 वर्ष), संतराम मिंज (32 वर्ष) सभी निवासी कमदढोढी गोहेसिशलार, थाना कापू द्वारा आरोपित नोना कुजूर के मवेशी को मारने की जानकारी मिली। इस संबंध में प्रार्थी भुनेश्वर यादव निवासी ग्राम कमदढोढ़ी के लिखित आवेदन पर आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 53/2024 धारा छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,5,10,11 एवं पशु क्रुरता अधिनियम 2004 की धारा 11 के तहत कार्रवाई कर आरोपियों गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड  पर भेजा गया है। पशुक्रूरता को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र में ऐसे तत्वों पर निगाह रखी जा रही है, शिकायतों और सूचनाओं पर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

 

खाना नहीं बनाने की बात पर युवती ने बड़ी बहन की लोहे की कुटनी मारकर की हत्या
Posted Date : 26-Apr-2024 8:28:59 pm

खाना नहीं बनाने की बात पर युवती ने बड़ी बहन की लोहे की कुटनी मारकर की हत्या

  • कोतरारोड पुलिस ने चंद घंटों में किया घटना का पर्दाफाश, आरोपिया को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर

रायगढ़। दिनांक 25/04/2024 के सुबह थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा को ग्राम पतरापाली में एक युवती का शव उसके मकान अंदर कमरा में पड़े होने की सूचना मिली। थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला (भापुसे) के साथ तत्काल अपने स्टाफ व पुलिस डॉग के साथ मौके पर पहुंचे। जहां रंजीता महतो पिता दीनदयाल महतो (22 वर्ष) का शव उसके कमरे अंदर बेड पर पड़ा मिला। शव पंचनामा कार्यवाही कर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर भौतिक साक्ष्य का संकलित किया गया। मृतिका के सिर पर ठोस वस्तु से चोट पहुंचाने के निशान थे, प्रथम दृष्टिया मामला हत्यात्मक प्रतीत होने पर मृतिका की मां बहन, छोटी बहन व अन्य घरवालों को विस्तृत पूछताछ के लिए थाने लाया गया। पूछताछ पर मृतिका रंजीता का उसकी छोटी बहन से मनमुटाव, छोटी-छोटी बातों में झगड़ा विवाद की जानकारी मिली। संदेही मृतिका की छोटी बहन नेहा महतो से बारीकी से पूछताछ करने पर उसने बड़ी बहन रंजीता की हत्या कबूल कर घटना का वृतांत बताया। 
आरोपिया नेहा कुमारी महतो ने बताया कि बड़ी बहन रंजीता घर में सिलाई का काम करती थी और यह घर के घरेलू और रसोई का काम करती थी। आरोपिया ने बताया उसकी बड़ी बहन रंजीता उसके घर और रसोई के काम में मदद नहीं करती थी। घरवाले भी रंजीता के पक्ष में होते थे जिसे लेकर कई बार दोनों के बीच झगड़ा विवाद हुआ था। 24 अप्रैल के रात्रि भी खाना नहीं बनने को लेकर दोनों में झगड़ा विवाद हुआ और था। जब सभी अपने-अपने कमरे में सोए थे। तब खाना नहीं बनाने के गुस्से में रंजीता की हत्या के लिए घर में रखे लोहे के खलबट्टे के कुटनी लेकर बहन के कमरे पहुंची और उसके सिर के बाई तरफ मार कर उसकी हत्या कर दी जिसके बाद खून लगे कपड़े को घर में छुपा दी और कुटनी में लगे खून को पानी से साफ कर दी थी। पुलिस द्वारा आरोपिया नेहा कुमारी महतो पिता दीनदयाल महतो उम्र 20 वर्ष निवासी आशा द होप पतरापाली वार्ड क्रमांक 44 थाना कोतरारोड़ जिला रायगढ़ के मेमोरेंडम कथन पर लोहे का कुटनी और घटना समय पहने कपड़े बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपिया को आज थाना कोतरारोड़ के अपराध क्रमांक 178/2024 धारा 302 भादवि में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के सतत पर्यवेक्षण, निर्देशन पर हत्या के मामले का त्वरित पटाक्षेप, आरोपिया की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा, उप निरीक्षक जे. एक्का, सहायक उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त, प्रधान आरक्षक करुणेश राय, आरक्षक चंद्रेश पाण्डेय, टिकेश्वर यादव, डॉग मास्टर विरेन्द्र अनंत, पुलिस डॉग रूबी तथा हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है।