छत्तीसगढ़

कारखानों में कार्यरत मतदाताओं को मतदान तिथि का मिलेगा सवैतनिक अवकाश
Posted Date : 30-Apr-2024 10:46:40 pm

कारखानों में कार्यरत मतदाताओं को मतदान तिथि का मिलेगा सवैतनिक अवकाश

कारखाने में सातों दिन कार्य करने वाले प्रथम एवं द्वितीय पॉली के श्रमिकों को मतदान के दिन मिलेगा 02-02 घंटे का अवकाश

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के तहत् लोकसभा निर्वाचन, 2024 हेतु नियत मतदान तिथि में कारखाना अधिनियम, 1948 तथा छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना अधिनियम, 1953 के अंतर्गत आने वाले कारखानों, संस्थाओं के स्थापनाओं में कार्यरत प्रत्येक श्रमिक, कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ राज्य के संसदीय क्षेत्र में मतदान की तिथि को राज्य शासन द्वारा सवेतन अवकाश घोषित किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य के संसदीय क्षेत्र  सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में 7 मई को मतदान होना है।
 राज्य शासन द्वारा ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते है, वहां प्रथम एवं द्वितीय पॉली के श्रमिकों को मतदान के दिन को 02-02 घंटे का अवकाश घोषित किया गया है तथा जो कारखाने निरंतर प्रक्रिया के अंतर्गत आते हैं, उनमें काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान करने की सुविधा दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।इसी प्रकार पड़ोसी राज्य के बहुत से मतदाता जो छत्तीसगढ़ में निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकान, औद्योगिक उपक्रम या कारोबार-व्यवसाय में नियोजित है, ऐसे नियोजित और कार्यरत संबंधितों को भी उनके गृह राज्य के मतदान दिवस के दिन सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है।

 

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में अब तक 4 नक्सली ढेर, जवानों ने की इलाके की घेराबंदी
Posted Date : 30-Apr-2024 10:46:20 pm

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में अब तक 4 नक्सली ढेर, जवानों ने की इलाके की घेराबंदी


रायपुर  । छत्तीसगढ़ से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मंगलवार से एक बड़ा एनकाउंटर चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, बस्तर के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में जवानों ने नक्सलियों को कई जगहों पर घेरा है। डीआरजी और एसटीएफ की टीमें अबूझमाड़ की जंगलों में मौजूद हैं। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की जा रही है। अंतिम समाचार मिलने तक इस एनकाउंटर में अब तक 4 नक्सली ढेर हो चुके थे। इस एनकाउंटर पर आईजी पी सुंदरराज से लेकर एसपी प्रभात कुमार तक नजर बनाए हुए हैं। खबर है कि नक्सलियों को जवानों ने जंगल में कई जगह से घेर लिया है। खबर लिखने तक जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़ जारी है।
जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर जिले में जवान नक्सलियों की मौजूदगी वाले इलाके में हैं। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने मुठभेड़ होने की पुष्टि कर दी है। हालांकि इस एनकाउंटर में नक्सलियों का कितना नुकसान हुआ है, यह अभी साफ नहीं हो सका है। जानकारी के मुताबिक, अब तक 4 नक्सली ढेर हो चुके हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले जवानों ने कांकेर जिले के छोटे बेठिया में 29 नक्सलियों को मार गिराया था।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सोमवार को सात महिला नक्सलियों समेत 23 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली भैरमगढ़ एरिया कमेटी में सक्रिय थे। उन्होंने बताया कि नक्सली पुलिस के पुनर्वास अभियान ‘लोन वर्राटू’ से प्रभावित हैं तथा माओवादियों की खोखली विचारधारा से निराश हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों के खिलाफ सडक़ें खोदने, सडक़ों को अवरुद्ध करने के लिए पेड़ काटकर गिराने तथा नक्सलियों द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान पोस्टर और बैनर लगाने का आरोप है। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
00

 

पाली शराब दुकान लूट मामला: लखपति बनने की लालच में तीन दोस्तों ने लूटा था शराब दुकान
Posted Date : 30-Apr-2024 10:45:24 pm

पाली शराब दुकान लूट मामला: लखपति बनने की लालच में तीन दोस्तों ने लूटा था शराब दुकान

कोरबा 30 अप्रैल (आरएनएस)। पाली स्थित देशी शराब दुकान में 2.96 लाख रुपए की लूट करने के मामले में तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से एक अमेरिकन पिस्टल व 1.89 लाख रूपये बरामद किया गया। आरोपितों ने जल्द लखपति बनने की लालच में शराब दुकान में लूट की घटना को अंजाम देना बताया।
पाली थाना अंतर्गत संचालित देशी शराब दुकान में 24 अप्रैल की रात लूट की घटना हुई थी। मामले की रिपोर्ट शराब दुकान के सुपरवाइजर विवेक कुमार डिक्सेना ने पाली थाना में दर्ज कराते हुए बताया था कि वह भाई की शादी होने के कारण दुकान प्रभारी सुकांत पांडे से रात्रि 8 बजे अनुमति लेकर चला गया था और दुकान में कर्मचारी अनिल कुमार, बृजेश कुमार, सतेन्द्र श्रीवास उपस्थित थे। रात 9.30 बजे सतेन्द्र श्रीवास ने फोन कर बताया कि दुकान का ग्रील आधा खुला था और ग्रील में सांकल व ताला लगा था। ग्रील के नीचे से तीन अज्ञात व्यक्ति मदिरा दुकान के अंदर जबरदस्ती घुस कर बंदूकनुमा हथियार दिखाकर गाली- गलौच कर बिक्री रकम नगद जिसमें 500, 200, 100 , 50, 20, 10 रुपए के नोट शामिल थे, लूट कर तीनों बाइक से भाग गए। इसीक जानकारी दुकान प्रभारी सुकांत पांडे को मोबाईल से सूचना दिया गया। कुल बिक्री रकम तीन लाख दो हजार 400 रुपए थी। मामले में पुलिस ने धारा 397, 458, 34 के तहत जुर्म दर्ज विवेचना में लिया। इस बीच पाली थाना प्रभारी निरीक्षक चमन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की घटना में प्रयुक्त बाइक सुतर्रा के पास देखा गया है। निरीक्षक सिन्हा ने विषेष टीम गठित कर मौका स्थल पहुंच कर साइबर सेल टीम कोरबा के साथ घेराबंदी की और बाइक क्रमांक सीजी 12 बीएन 3396 के साथ एक युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार करने के साथ ही अपने साथियों का नाम बताया। इस पर पुलिस ने उसके दोनों साथियों को भी गिरफ्तार किया।
बाइक से साथ पकड़े गए युवक ने अपना नाम शेरू अंसारी उर्फ बााबी अंसारी 19 साल निवासी बायपास सुतर्रा होना बताया। उसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक व एक अमेरिकन पिस्टल के साथ 60 हजार रुपये जब्त किया। इसके बाद उसके साथियों की तलाश में कटघोरा पूंछापारा में पुलिस पहुंची तो दोनों भागने के फिराक में थे, जिन्हें थाना कटघोरा एवं पाली पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। उन्होंने अपना नाम अब्दुल असलम 27 साल व विजय तिवारी 20 साल दोनों निवासी पूंछापारा कटघोरा बताया। उनके कब्जे से क्रमश: 91000 रुपए व 38200 रुपए नगद जब्त किया गया। इस तरह कुल 1,89,200 रुपए पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

 

 राजद्रोह के आरोपी जीपी सिंह को मिली बड़ी राहत
Posted Date : 30-Apr-2024 10:44:40 pm

राजद्रोह के आरोपी जीपी सिंह को मिली बड़ी राहत

रायपुर। केंद्र सरकार द्वारा अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त किए गए आईपीएस जीपी सिंह को कैट से बड़ी राहत मिली है। कैट ने चार हफ़्तों के भीतर जीपी सिंह से जुड़े सभी मामलों को निराकृत कर बहाल किए जाने का आदेश दिया है। 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को राज्य सरकार की अनुशंसा पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीते साल जुलाई के महीने में अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी थी।
बता दें कि एसीबी की टीम ने एक जुलाई 2021 को सिंह के पुलिस लाइन स्थित सरकारी बंगले के अलावा राजनांदगांव और ओडिशा के 15 अन्य स्थानों पर छापामार कार्रवाई की थी, जिसमें 10 करोड़ की अघोषित संपत्ति के साथ कई संवेदनशील दस्तावेज बरामद किये गये थे। छापे से मिली संपत्ति के आधार पर एसीबी ने जीपी सिंह के खिलाफ  भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर दर्ज किया था, वहीं सरकार ने 5 जुलाई को उन्हें सस्पेंड कर 8 जुलाई की रात को उनके खिलाफ  राजद्रोह का केस दर्ज किया था। इस घटनाक्रम के बाद 9 जुलाई 2021 को जीपी सिंह ने हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की है, जिसमें सीबीआई जांच की मांग की गई। मामले की जांच के बाद 11 जनवरी 2022 को जीपी सिंह को नोएडा से गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद उन्हें मई 2022 में जमानत मिल गई थी। इस पूरे मामले के बाद सर्विस रिव्यू कमेटी की सिफ ारिश पर 21 जुलाई 2023 को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आईपीएस जीपी सिंह को भारत सरकार ने कंप्लसरी रिटायर कर दिया था। जब आईपीएस को कंप्लसरी रिटायर करने का फैसला लिया गया था, तब जीपी सिंह की सेवा के आठ साल बचे थे। 

 

ग्राम बरमुड़ा में बड़े तालाब के नीचे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी कोतरा रोड पुलिस
Posted Date : 29-Apr-2024 8:14:58 pm

ग्राम बरमुड़ा में बड़े तालाब के नीचे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी कोतरा रोड पुलिस

रायगढ़। सुबह थाना कोतरारोड में ग्राम कोटवार उत्तरादास महंत निवासी बरमुड़ा द्वारा गांव के बड़े तालाब के नीचे नाला कीचड़ में एक अज्ञात पुरुष का शव पड़े होने की सूचना दिया। सूचना पर कोतरारोड पुलिस जांच के लिए ग्राम बरमुडा पहुंची। जहां नाला कीचड़ा में मृतक अज्ञात पुरुष उम्र करीब 40-45 वर्ष का शव पड़ा मिला। शव में किसी जगह चोट, खरोच का निशान नहीं दिखा। शव के कुछ दिन पुराना होने से शरीर में कीड़े लग गए थे, मृतक “Nike” कंपनी का स्लेटी कलर का नेकर (चड्ढा) पहना हुआ है। मृतक की पहचान एवं उसके वारिसानों का पता लगाने जांचकर्ता पुलिस अधिकारी द्वारा आसपास गांव में मुनादी कराया गया, मृतक का पता नहीं चला है। मामले में कोतरारोड़ पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव को मरच्युरी में रखवाया गया है। कोतरारोड़ पुलिस द्वारा जिले और आसपास अंतराल के थानों को अज्ञात शव मिलने की सूचना दी गई है कि वे अज्ञात मृतक से मिलाने करते हुए उनके थाने के गुम इंसान चेक कर मिलान होने पर सूचित करें। साथ ही मृतक के पहचान के लिए विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में मृतक के फोटोग्राफ्स शेयर मृतक की पहचान होने पर कोतरारोड़ थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर – 9479193211 में सूचित करने की अपील की गई है।

 

लीनेस क्लब सेवांजली ने शर्बत वितरण और मतदान जागरूकता कर मनाया चार्टर डे
Posted Date : 29-Apr-2024 8:14:32 pm

लीनेस क्लब सेवांजली ने शर्बत वितरण और मतदान जागरूकता कर मनाया चार्टर डे

रायगढ़ । शहर सहित पूरा अंचल तेज गर्मी के चपेटे मे है। इस  गर्मी में विभिन्न सड़कों पर राहगीर रास्ते में प्यास से व्याकुल दिखते हैं और परेशान होते हैं। राहगीरों को इस परेशानी से कुछ राहत मिले, इस उदेश्य से सेवांजली क्लब के सभी सदस्यों ने बोईरदादार स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में स्टॉल लगाकर घर से बनाकर लाए स्वादिष्ट आम पना, रसना शर्बत एवं नीबू पानी का वितरण किया गया। जिसमें रोड पर निकलने वाले राहगीरों और वाहनों को रोककर सभी को शर्बत वितरण किया गया l साथ ही सभी लोगों को मतदान दिवस 07 जून को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया गया। मंदिर में भजन करने आयी महिलाओं को भी सेवांजली सदस्यों ने  शर्बत वितरण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। ऑल इंडिया लीनेस एरिया एडवाइजर  सुमिता पांडेय और सेवांजली अध्यक्ष  रजनी मिश्रा ने दुर्गा मंदिर की आयोजक समिति का इस कार्यक्रम में उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। चार्टर डे के उपलक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से  चार्टर अध्यक्ष ली सुमिता पांडेय, अध्यक्ष  ली रजनी मिश्रा, सचिव ली बबली  कुलवेदी,  संरक्षक ली मंजरी गुरु,  कोषाध्यक्ष ली रूपांजली देशमुख , चेयर पर्सन ली तनु शर्मा, ली ममता  चौहान के साथ ली प्रिया पांडेय, ली कावेरी शुक्ला, ली प्रतिभा सिंह, ली सुधा मिश्रा, ली रीता श्रीवास्तव, ली चंचला सिंह, ली सरोजिनी   कुर्रे, ली सुनीता यादव  आदि लीनेस  सखियों का सक्रीय सहयोग और सहभागिता रही।