छत्तीसगढ़

कलेक्टर धर्मेश साहू ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा
Posted Date : 03-May-2024 11:20:41 am

कलेक्टर धर्मेश साहू ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा

सारंगढ़-बिलाईगढ़।  कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के कार्यों के प्रगति के संबंध में समय-सीमा की विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग वर्तमान में अपने विभाग मे चल रहे निर्माण कार्या की जानकारी फोल्डर तैयार करते हुए आगामी समय-सीमा बैठक के पूर्व प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। प्रत्येक सोमवार को विभागवार निपटाये गये आवेदनों की सूची एवं कार्यवाही संबंधी नस्ती प्रस्तुत करें ताकि अवलोकन पश्चात निपटारा किया जा सके।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जनचौपाल, कलेक्टर जनचौपाल, जन शिकायत, पीजीएन, पीजी पोर्टल तथा समय-सीमा (ऐसे आवेदन जिनके कार्य करने के लिए निश्चित दिवस निर्धारित) के प्राप्त आवेदन पत्रों को गंभीरता से लिया जावे तथा साप्ताहिक बैठक के पूर्वक शत्प्रतिशत निराकरण करते हुए पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए। साथ ही यह ध्यान रखा जाए कि आवेदक को सूचित करने के उपरान्त ही ऑनलाइन दर्ज किया जाए। इस साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त आवेदन पत्रों का विभागवार किए गए कार्यवाही को शामिल करें।
बैठक में पंचायत विभाग अंतर्गत ओडीएफ प्लस में 405 ग्राम होना बताया गया जिसे 31 मई 2024 तक शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु कार्ययोजना तथा मैदानी स्तर पर कार्य करने, जिला मजदूर लक्ष्य के अनुसार कार्ययोजना तैयार कर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति करने और लक्ष्य अनुसार बरमकेला कम आक्कलन होने से विशेष कार्ययोजना बनाये जाने हेतु कलेक्टर ने निर्देशित किया। बैठक में धर्मेश साहू ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को ग्रामवार हेण्डपंपो, मोटर पंपो की सूची तथा उसके मरम्मत तथा ग्रामों मे पेयजल आपूर्ति के सबंध में निर्देशित किया। साथ ही हेण्डपंप मेकेनिको की सूची नाम वार उपलब्ध कराने तथा गरमी की स्थिति को देखते हुए पेयजल संकट तथा शुद्व पेयजल उपलब्धता के कार्य योजना तैयार रखने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पानी टंकी का प्रस्ताव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को प्रेषित किया जावे तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तत्काल उपरोक्त आवेदन पर कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
कुष्ठ रोगियों का सतत् जांच और उपचार करें - कलेक्टर धर्मेश साहू
बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि सिकलसेल का वर्तमान लक्ष्य 1 लाख 45 हजार 940 है। इसके साथ ही तीन लाख चिन्हांकित कोे 03 माह के कालावधि में स्क्रीनिंग पूर्ण किया जाएगा। अब तक चिन्हांकित मरीजो में स्क्रीनिंग के 1659 कैरीटिव के 667 बीमारी के 667 मरीज होना पाया गया। ऐसी दशा मंे कलेक्टर ने इस कार्य को गंभीरता से लेने तथा चिन्हांकित मरीजो का उचित चिकित्सा एवं सलाह दिये जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही साथ जनजागरूकता हेतु सिकलसेल के मरीजो के निःशुल्क चिकित्सा एंव दवा वितरण एवं बचाव के सबंध मे प्रचार-प्रसार करते हुए बोर्ड प्रदर्शित किया जाए। सारंगढ-बिलाईगढ जिला अन्तर्गत सर्वे के आधार पर कुष्ठ रोग चिन्हांकित मरीजो की संख्या 515 पाया गया। कलेक्टर धर्मेश साहू ने कहा कि ऐसे मरीजो का सतत जॉच एवं चिकित्सा उपचार किया जाए तथा संक्रमण फैलाव रोकने हेतु सम्पर्क में रहने वाले ब्यक्तियो को पीईपी की दवा उपलब्ध कराया जाए। इस अवसर पर एसडीएम वासु जैन, डॉ. स्निग्धा तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू, डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल, नोडल अधिकारी स्वीप हरिशंकर चौहान, सीएमएचओ अवधेश पाणिग्राही, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आशीष बैनर्जी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी बृजेन्द्र ठाकुर, खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव, मार्कफेड अधिकारी मनोज यादव, सहायक पंजीयक व्यासनारायण साहू, कार्यपालन अभियंता विद्युत नरेन्द्र नायक, जिला प्रबंधक खाद्य, नागरिक आपूर्ति निगम सूर्यकांत शुक्ला, आबकारी अधिकारी सोनल नेताम, कोषालय अधिकारी चन्द्रपाल सिंह ठाकुर, समाज कल्याण अधिकारी विनय तिवारी, उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव, सीईओ संजू पटेल, प्रज्ञा यादव, सीएमओ राजेश पांडेय, मधुलिका चंदेल, अनिल सोनवानी, बीईओ सत्यनारायण साहू, रेशम लाल कोशले, नरेश चौहान, एसडीओ पीएचई कमल कंवर, एसडीओ पीडब्ल्यूडी विग्नेश कुमार, तहसीलदार शनि पैकरा, कोमल साहू, रूपाली मेश्राम, पूनम तिवारी, कमलेश सिदार, पुलिस अधिकारी कामिल हक सहित अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

 

7 मई को शांतिपूर्ण मतदान व्यवस्था हेतु कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक
Posted Date : 03-May-2024 11:20:25 am

7 मई को शांतिपूर्ण मतदान व्यवस्था हेतु कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक

मतदान केंद्रों में पेयजल,स्वास्थ्य, छाया के संबंध में कलेक्टर ने दिए निर्देश

सारंगढ़-बिलाईगढ़।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने लोकसभा निर्वाचन 2024 अन्तर्गत जिले में शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से मतदान कराने के लिए सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं के साथ ही परिसर में मतदाताओं हेतु छाया, पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। मतदान केन्द्रों में दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के लिए व्हील चेयर, वालिंटियर्स की व्यवस्था रखी जाये। कलेक्टर ने मतदान दिवस के दिन स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश देते हुए स्वास्थ्य केन्द्रों को खुला रखने, डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ तैनात रखने, एंबुलेंस की व्यवस्था करने और ओआरएस सहित अन्य दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
मतदान दिवस के दिन आवश्यक तैयारी के संबंध में बैठक लेते हुए कलेक्टर ने एसडीएम को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दिवस के पूर्व मतदान केन्द्रों की सफाई कराने, बिजली एवं फर्नीचर व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि किसी भी मतदान केन्द्र में ईवीएम संबंधित खराबी की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित सेक्टर अधिकारी तत्काल ईवीएम को बदलें। जिन मतदान केन्द्रों में अधिक मतदाता हैं, वहां समय पर मतदान कराने हेतु अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाये।
कलेक्टर ने गूगल मैप के माध्यम से सभी दलों की व्यवस्था के संबंध में स्थल एवं रूट संबंधी जानकारी दिए। इसके पश्चात वर्तमान में गर्मी को देखते हुए कलेक्टर ने निर्वाचन आयोग के कहे अनुसार निर्देशित किया कि परिसर में शीतल पेयजल एवं मतदान केन्द्रों के अलावा परिसर में स्कूल एवं आंगनबाड़ी के रिक्त भवनों को खोलकर रखा जाये एवं ग्राम पंचायतों के माध्यम से कुर्सियों की व्यवस्था भी रखी जाये। कलेक्टर ने मतदान दिवस के दिन समय पर मतदान प्रतिशत की रिपोर्टिंग करने, मतदान दलों को सभी सामग्रियों के के साथ पोलिंग किट का वितरण करने, मतदान कर्मियों को रियायती दर पर भोजन उपलब्ध कराने, दिव्यांग एवं निःशक्त मतदाताओं को मतदाता रथ के माध्यम से मतदान केन्द्रों तक लाने की व्यवस्था करने, सेक्टर अधिकारियों सहित अन्य ईवीएम परिवहन वाले वाहनों में ट्रैकिंग हेतु जीपीएस लगाने, केन्द्रीय बलों के ठहरने की व्यवस्था करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि मतदान दिवस के दिन अनावश्यक विद्युत आपूर्ति न रोकी जाये।
कलेक्टर ने मतदान दलों कोे सामग्री वितरण तथा वापसी के दौरान निर्धारित काउंटर पर मास्टर ट्रेनर तथा अन्य जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने और समय पर सामग्रियों के वितरण के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दलों को अंतिम चरण का प्रशिक्षण प्रदान करने, पोस्टल बैलेट-ईडीसी को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवाने और सीसीटीवी के माध्यम से सुरक्षा का ध्यान रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम खोलने, ईवीएम ले जाने के दौरान वीडियोग्राफी कराने और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूचित करते हुए उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने संगवारी तथा आदर्श मतदान केन्द्रों में बेहतर व्यवस्था के निर्देश भी दिये। उक्त बैठक में एसडीएम वासु जैन, स्निग्धा तिवारी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू, परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, एएसपी कमलेश्वर चंदेल, डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल सहित सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी और नोडल अधिकारी, कामिल हक सहित अन्य सेक्टर अधिकारी पुलिस उपस्थित थे।

 

कलेक्टर धर्मेश साहू ने दिव्यांग एवं बुजुर्ग के होम वोटिंग का निरीक्षण किया
Posted Date : 03-May-2024 11:20:05 am

कलेक्टर धर्मेश साहू ने दिव्यांग एवं बुजुर्ग के होम वोटिंग का निरीक्षण किया

 सारंगढ़-बिलाईगढ़।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने दिव्यांग और बुजुर्ग को उनके घर में डाकमत के माध्यम से मतदान सुविधा का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सारंगढ़ के बनियापारा स्थित 85 वर्षीय बुजुर्ग नक्क्षेण केशरवानी के मकान में मतदान दल के कार्यों का अवलोकन किया। मतदान दल ने विधिवत डाकमत से मतदान कराया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी स्वीप हरिशंकर चौहान, तहसीलदार कोमल साहू उपस्थित थे। सारंगढ़ के इस मतदान दल ने बुजुर्ग सुमन केशरवानी, सौरभ केशरवानी, पूजा केशरवानी, बिशनस्वरूप अग्रवाल आदि का होम वोटिंग से मतदान कराया। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) और जिला प्रशासन के द्वारा जिले में 1 और 3 मई को दिव्यांग और बुजुर्गों के सहमति के आधार पर घर बैठे डाकमत से मतदान करने की सुविधा दी गई।

 

 शादी की खुशिया बदली मातम में, सडक़ हादसे में युवक की दर्दनाक मौत
Posted Date : 03-May-2024 11:19:47 am

शादी की खुशिया बदली मातम में, सडक़ हादसे में युवक की दर्दनाक मौत

बलरामपुर रामानुजगंज। बलरामपुर रामानुजगंज आज सुबह 11 बजे के करीब रामानुजगंज से सब्जी लेकर अपने गांव धनगाव बाइक से जा रहे युवक की टक्कर विपरीत दिशा से आ रही यात्री बस से राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर  वन विभाग के पुराने लकड़ी डिपो के समीप हो गई जिससे युवक के सिर में गंभीर चोट लगी जिसे  एंबुलेंस से 100 बिस्तर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम धनगाव के मृणाल मंडल पिता केना मंडल उम्र 30 वर्ष आज सब्जी लेने रामानुजगंज आया था। जो अपनी बाइक में सब्जी पीछे बांधकर वापस अपने गांव सुबह 11 बजे के करीब आ रहा था इसी दौरान विपरीत दिशा से यात्री बस रणवीर आ रही थी जिससे टक्कर हो जाने के बाद मृणाल के सिर में गंभीर चोट लगी। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई वही मृणाल को एंबुलेंस से 100 बिस्तर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने घटना पर मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। शादी की खुशिया बदली मातम में.....मृतक के छोटे भाई मधु मंडल की शादी कल हुई थी वही आज पार्टी था। जिस कारण पूरे घर में मेहमान भरे हुए थे एवं पार्टी की तैयारी जोर-शोर से चल रही थी मृणाल इस बीच रामानुजगंज सब्जी लेने आया था वह अपने साथ लौकी एवं अन्य सब्जी बाइक के पीछे बांधकर जा रहा था इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। घर के महिलाओं को सास चल रहा है कह कर देते रहे संतावना....... घटना के बाद मृणाल के घर से स्वजनों के साथ के साथ बहने भी आई थी बहने भाई का हाल देखकर फूट-फूट कर रोने लगी सब कोई उन्हें भाई का सास चल रहा है कह कर संतावना देते रहे कोई यह कहने की हिम्मत नहीं जुटा पाया कि अब भाई इस दुनिया मे नहीं रहा। मासूम सर से उठा पिता का साया, पूरे गांव में पसरा मातम...... जिस घर में शादी के बाद पार्टी की तैयारी जोर-शोर से चल रही थी पूरे गांव में खुशी की लहर थी वहीं घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया कोई भी विश्वास नहीं कर पा रहा था कि मृणाल अब हम लोगों के बीच नहीं रहा। मृणाल के लडक़ी 5 साल की एवं लडक़ा 2 साल का है दोनों मासूमों के सर से पिता का साया उठ गया। तमास बिन बने रहे लोग तत्काल नहीं की मदद...... घटना के बाद मृणाल चिलचिलाती धूप में 15 से 20 मिनट पड़ा रहा बहुत से लोग मौके पर उपस्थित थे परंतु सिर्फ सब तमास बिन बने रहे। कई घटना के बाद फोटो एवं वीडियो बनाने में लग रह तत्काल यदि अस्पताल पहुंचाया गया रहता तो शायद में   जान बच सकती थी।

 

कोरबा में महिलाओं के हाथों होगी कमान, बनेंगी लोकतंत्र की पहचान
Posted Date : 03-May-2024 11:19:27 am

कोरबा में महिलाओं के हाथों होगी कमान, बनेंगी लोकतंत्र की पहचान

० जिले के 279 बूथों में दिखेगी महिला सशक्तिकरण की झलक

० मतदान दल के रूप में जिम्मेदारी मिलने पर है खुशी

कोरबा / अतीत...का वह एक ऐसा समय भी था जब दुनियां के कुछ देशों में महिलाओं को वोट देने तक का भी अधिकार नहीं था...लेकिन यह हमारा देश भारत है... एक ऐसा देश... जहां अलग-अलग धर्म और जाति के लोग निवास करते हैं...यहां की बोली, संस्कृति और परम्पराओं में भी विविधता है...कुछ इन्हीं समाहित विविधताओं वाले देश की अपनी भी एक पहचान है और वह पहचान है यहां का संविधान...यहां का लोकतंत्र। दुनियां के सबसे बड़े लोकतंत्र वाले इस देश में रहने वाले भारतीयों को अधिकार है कि वह अपने पसंद का जनप्रतिनिधि चुने और अपनी अभिव्यक्ति की आजादी का इस्तेमाल लोकतांत्रिक तरीके से कर सके। वह चाहे पुरूष हो या महिला या फिर तृतीय लिंग..सभी को 18 वर्ष की आयु पूरी करने के साथ ही मतदान करने का संवैधानिक अधिकार है..। वर्षों पहले कुछ देशों में भले ही महिलाओं को वोट देने से दूर रखा गया, लेकिन यह समय के साथ शिक्षित होकर जागरूक होती, अपने अधिकारों की ओर आगे बढती महिलाओं की पहचान है कि चुनाव के मैदान में खड़ी होने के साथ ही मतदान कराने का दायित्व भी सम्हालना शुरू कर दिया है। लोकतंत्र के इस पर्व में महिलाओं की हिस्सेदारी और जिम्मेदारी कोरबा जिले में न सिर्फ जीता-जागता उदाहरण है, अपितु नारी सशक्तिकरण की झलक भी है जो कभी पुरूषों के हाथों थीं।
खास बात यह भी है कि इस बार कोरबा लोकसभा अंतर्गत कोरबा विधानसभा के 249 मतदान केंद्रों सहित जिले के अन्य 30 संगवारी केद्रों में न सिर्फ महिला सशक्तिकरण की झलक देखने को मिलेगी, अपितु सभी बूथों में मतदान सम्पन्न कराने महिलाएं ही महती जिम्मेदारी निभाती नजर आयेंगी। मतदान दल के रूप में जिम्मेदारी सम्हाल रही महिलाओं को खुशी है कि उन्हें लोकतंत्र के इस पर्व में मतदान कराने की बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत कोरबा में मतदान 7 मई को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक होना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के निर्देशन में यह तैयारी लगभग अंतिम चरण में है। कोरबा लोकसभा के अंतर्गत कोरबा विधानसभा सीट में इस बार मतदान कराने के लिए जिन अधिकारी-कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है, उनमें सभी महिलाएं शामिल है। कोरबा विधानसभा के 249 बूथों पर लगभग 1150 महिला कर्मचारी होंगी। इसके साथ ही 69 माइक्रों आब्जर्वर, अनेक सेक्टर अधिकारी, सुरक्षा की जिम्मेदारी भी महिलाओं के हाथों सौंपी गई है। जिले के अन्य तीन विधानसभा में 10-10 संगवारी मतदान केंद्र भी बनाएं गए हैं। इन संगवारी मतदान केंद्रों में भी कुल 180 महिलाओं की ड्यूटी लगी है। जिले में अब तक पुरूष कर्मचारी-अधिकारी ही मतदान कराते आ रहे हैं, कुछ स्थानों पर महिलाओं की डयूटी पहले भी लगाई जा चुकी है लेकिन यह पहली बार है कि किसी एक विधानसभा सीट के सभी बूथों पर पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी एक, मतदान अधिकारी दो और मतदान अधिकारी तीन के रूप में महिलाएं ही होंगी।
महिला अधिकारी निभा रही है बड़ी जिम्मेदारी
वैसे तो लोकतंत्र के इस महापर्व में अक्सर पुरूष अधिकारी और कर्मचारी अब तक बड़ी जिम्मेदारी का निर्वहन करते आ रहे हैं। यह पहला अवसर है कि कोरबा लोकसभा अन्तर्गत विधानसभा कोरबा में निर्वाचन कार्य की संपूर्ण जिम्मेदारी मतदान दल के रूप में महिलाएं निर्वहन करेंगी। वहीं नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई आईएएस, विगत विधानसभा निर्वाचन 2023 में उप जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी सम्हाल चुकी सीमा पात्रे, एडीशनल एसपी नेहा वर्मा, समाज कल्याण अधिकारी सिनीवाली गोयल, उद्यानिकी अधिकारी आभा पाठक, अंतव्यवसायी से निधि शिंदे, इंजीनियर यामिनी देवांगन, सीमा साहू, जूली तिर्की, शिखा ठाकुर जैसी अनेक महिलाएं निर्वाचन कार्य में निरन्तर सेवाएं दे रहीं हैं। वहीं लोकसभा निर्वाचन में मतदान दल में शामिल पीठासीन अधिकारी नीतू तिवारी, मतदान दल की अधिकारी पुष्पा राठौर और मास्टर ट्रेनर ज्योति शर्मा सहित अन्य महिला मतदानदल का कहना है कि निर्वाचन में भागीदारी गौरव की बात है। हम सभी ने प्रशिक्षण भी हासिल कर लिया है और निर्वाचन कार्य कराने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।
कोरबा विधानसभा सीट में है सर्वाधिक महिला मतदाता
लोकतंत्र का यह पर्व बिना महिलाओं के भागीदारी अधूरी है। कोरबा लोकसभा अंतर्गत कुल आठ लाख 15 हजार 292 महिला मतदाता है, वही कोरबा जिले में चार लाख 70 हजार 793 तथा कोरबा के विधानसभा में सर्वाधिक एक लाख 30 हजार 816 महिला मतदाता है। निर्वाचन आयोग द्वारा विगत कुछ चुनाव में संगवारी बूथ बनाकर महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है, वहीं कोरबा जिलें में भी संगवारी बूथ के अलावा कोरबा विधानसभा के सभी बूथों में महिलाओं को जिम्मेदारी मिलने से मतदान के लिए एक अलग माहौल बनने के साथ महिला सशक्तिकरण की दिशा में नई पहल की गई है। इसे लेकर महिलाओं में भी उत्साह है। 

 

पुलिस अधीक्षक ने ली चुनाव ड्यूटी के लिए आए पैरामिलिट्री अफसरों की बैठक
Posted Date : 02-May-2024 9:44:10 pm

पुलिस अधीक्षक ने ली चुनाव ड्यूटी के लिए आए पैरामिलिट्री अफसरों की बैठक

  • बैठक में जिले की भगौलिक स्थिति, मतदान केन्द्रों और चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों पर हुई चर्चा
  • निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने पुलिस अधीक्षक दिए महत्वपूर्ण निर्देश

रायगढ़। जिले में लोकसभा चुनाव ड्यूटी के लिए आये 11 केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की कंपनियों के अफसरों के साथ आज पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित किया गया था। 
बैठक में पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा सेंट्रल फोर्स के अफ़सरों को जिले की भौगोलिक स्थिति, मतदान केन्द्रों, ऑब्जर्वर, निर्वाचन अधिकारियों की विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। उन्होंने पैरामिलिट्री फोर्ट के रूकने के स्थान, रूट प्लान, पोलिंग डे ड्यूटी और अन्य महत्वपूर्ण ड्यूटी को लेकर अफसरों से चर्चा किये और प्रशासन व पुलिस की तैयारियों की जानकारी दिये। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सामान्य और संवेदनशील श्रेणी के मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बल और स्थानीय पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। अधिकतर बूथों को सीसीटीवी लैस किया गया है। प्रशासन और पुलिस सभी विभागों के साथ कार्डिनेशन बनाकर कार्य कर रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा चुनाव ड्यूटी में अर्धसैनिक बलों किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के मोबाईल नंबर साझा किए। 
पुलिस अधीक्षक बताये कि जिले में संपन्न हुए पूर्ववर्ती चुनावों में कोई बड़ी चुनावी घटना या कानून व्यवस्था की स्थिति नहीं देखी गई है। जिले के मतदाता प्रशासन और सुरक्षाबलों का सहयोग करते हैं। उन्होंने सुरक्षाबलों को चुनाव में निष्पक्ष होकर अपने कर्तव्यों को संपादित करने कहा गया। पुलिस अधीक्षक ने धरमजयगढ़ और लैलूंगा विधानसभा के कुछ क्षेत्रों में हाथियों का विचरण की जानकारी दिये और बताये कि जब तक हाथियों को ना छेड़े वे नुकसान नहीं पहुंचाते। हाथियों को ना छेड़े वनविभाग के कर्मचारी, हाथी रक्षा दल, पुलिस के जवान उन्हें नियंत्रित कर दूर करेंगे। उन्होंने फोर्स के अधिकारियों को उनके जवानों के ठहरने और ड्यूटी में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस नोडल अधिकारी डीएसपी अखिलेश कौशिक से सीधे संपर्क करने कहा गया।
पुलिस अधीक्षक बताये कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाये रखने चुनाव दौरान सुरक्षाबलों की अहम भूमिका होती है, सभी अपनी जिम्मेदारियों को समझें और चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पूर्णत: पालन करें। जिले में भयमुक्त वातावरण में पूरी पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने जिला प्रशासन व जिला पुलिस बल प्रतिबद्ध है। बैठक में हेड क्वाटर डीएसपी अखिलेश कौशिक, डीएसपी ट्राफिक रमेश चन्द्रा, आरआई अमित सिंह, निरीक्षक सीताराम ध्रुव, प्रशांत राव आहेर एवं 11 केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।