छत्तीसगढ़

पोस्टल बैलेट सुविधा 6 मई तक रहेगी कार्यशील
Posted Date : 05-May-2024 10:49:35 pm

पोस्टल बैलेट सुविधा 6 मई तक रहेगी कार्यशील

फॉर्म 12 में आवेदन करने वाले अधिकारी-कर्मचारी जिन्होंने अपने मताधिकार का उपयोग नहीं किया है वे 6 मई को सृजन सभाकक्ष में आकर मतदान कर सकेगें
रायगढ़।  निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों के लिए डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान करने हेतु पोस्टल बैलेट सुविधा केंद्र सृजन सभाकक्ष कलेक्ट्रेट परिसर रायगढ़ में बनाया गया है, जो दिनांक 6 मई 2024 तक कार्यशील रहेगा। इसके पश्चात पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करना संभव नहीं होगा। पोस्टल बैलेट हेतु आवेदन करने वाले ऐसे मतदाता अपने मतदान केंद्र में भी मतदान नहीं कर पायेंगे।
अत: सभी कार्यालय प्रमुख तथा नोडल अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि फॉर्म 12 में आवेदन करने वाले आपके अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से 06 मई को सृजन सभाकक्ष स्थित सुविधा केंद्र में मतदान अवश्य करने हेतु कहें। कलेक्टर गोयल ने पोस्टल बैलेट हेतु आवेदन करने वाले ऐसे सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है।

 

फौजी परमेश्वर यादव देश सेवा कर लौटे
Posted Date : 05-May-2024 10:49:20 pm

फौजी परमेश्वर यादव देश सेवा कर लौटे

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के युवा पीढ़ी देश सेवा में समर्पित भाव से काम कर रहे हैं। इसी सिलसिले में सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम रेड़ा के परमेश्वर यादव ने भारतीय थल सेना में फौजी की अपनी सेवा देकर घर गांव में सकुशल वापसी की है। परमेश्वर यादव की सेना में नियुक्ति 2004 में हुआ था। फौजी यादव ने  भारत के राजस्थान, जम्मू कश्मीर, पंजाब, महाराष्ट्र आदि स्थानों में अपनी सेवा दी है। उनके घर वापसी पर गांव के वरिष्ठ नागरिक एवम शिक्षाविद चुनेश्वर वर्मा सहित कई लोगों ने तिलक लगाकर सम्मानित किया। घर में फौजी यादव के माता, पत्नी पुत्र, पुत्री, भाई बहन सभी ने तिलक लगाकर और पूजा की थाली से स्वागत किया। उनके वापसी पर डीजे की धुन पर गांव में देशभक्ति के गानों और ढोल से उनका स्वागत किया गया। इस दौरान गांव के लोग बड़ी संख्या में घर के दरवाजे पर खड़े होकर और फौजी यादव के घर के पास स्वागत के दौरान  मोहल्ले और गांव के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 

आबकारी टीम सरसीवा ने किया 10 लीटर शराब और मारुती कार जप्त
Posted Date : 05-May-2024 10:49:02 pm

आबकारी टीम सरसीवा ने किया 10 लीटर शराब और मारुती कार जप्त

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में आबकारी विभाग द्वारा आबकारी आयुक्त सह सचिव आर संगीता और कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश साहू के  निर्देश के तारतम्य में उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता बिलासपुर विजय सेन शर्मा एवं जिला आबकारी अधिकारी सोनल नेताम के मार्गदर्शन में बिलाईगढ़ क्षेत्र में कार्यवाही किया गया।
आबकारी वृत्त सरसीवा को ग्राम गस्त के दौरान आबकारी विभाग को सूचना मिली की ग्राम   नकटीडीह से ही एक व्यक्ति जो की  सफेद रंग की मारुती ऑल्टो वाहन क्रमांक सीजी 10 एफए 1725 में कच्ची महुआ शराब  को रखकर तेजी से ग्राम जमगहन चुरेला की ओर जा रहा है l
सूचना की  पुष्टि होने पर तत्काल आबकारी टीम के साथ ग्राम चुरेला पर गए तथा उक्त वाहन क्रमांक की प्रतीक्षा करने लगे  वाहन को आता देख कर वाहन को टीम के द्वारा रुकवाया गया। वाहन चालक को मुखबीर सूचना की जानकारी दी गई तथा उनके वाहन एवम वाहन में रखी सामग्री  तलाशी कार्य में सहयोग देने के लिए कहा गया। आबकारी उपनिरीक्षक ने टीम के साथ विधिवत रूप से वाहन एवम उसमे रखी सामग्री की तलाशी ली। तलाशी में वाहन से एक 20 लीटर की क्षमता वाली पालीथीन की बड़ी झिल्ली में भरा लगभग 10 लीटर हाथ भट्टी निर्मित कच्ची महुआ शराब को बरामद किया गया। पूछताछ करने पर वाहन चालक ने तरल पदार्थ का कच्ची महुआ शराब होना स्वीकार किया जिसे वह विक्रय करने के लिए ले जा रहा था। मौके पर प्राप्त तरल का परीक्षण करने पर उसका कच्ची महुआ शराब होना पाए जाने पर मदिरा को सील बंद कर मदिरा और वाहन को कब्जा आबकारी विभाग द्वारा लिया गया। वाहन चालक के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(2) 59(क) का प्रकरण कायम कर आरोपी राजकुमार विश्वकर्मा  पिता ग्रहन विश्वकर्मा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक विपिन पाठक , आबकारी आरक्षक धनेश्वर राव, सुरक्षा गार्ड लोचन साहू तथा ड्राइवर रुस्तम का विशेष योगदान रहा।

 

मतदान के पहले बरमकेला आबकारी टीम ने 25 लीटर शराब और 800 किलो लाहन जप्त किया
Posted Date : 05-May-2024 10:48:50 pm

मतदान के पहले बरमकेला आबकारी टीम ने 25 लीटर शराब और 800 किलो लाहन जप्त किया

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  लोकसभा निर्वाचन अवधि में मतदान दिवस के पहले
आबकारी विभाग बरमकेला वृत्त ने 5 हजार रूपए मूल्य का शराब और 40 हजार रूपए मूल्य का लाहन जब्त किया।
आबकारी बरमकेला वृत्त को सूचना मिली कि किंकारी डैम बनहर थाना डोंगरीपाली में भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण किया जाता है  जिसे आसपास के क्षेत्रों में इसको विक्रय किया जाता है। सूचना की  पुष्टि होने पर टीम के साथ बताए गए स्थान किंकारी डैम बनहर पर पहुंचे वहा पर 25 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा बोरियो में भरा महुआ शराब बनाने के लिए महुआ लाहन जिसकी कुल मात्रा लगभग 800 किलोग्राम कच्ची महुआ शराब को आबकारी विभाग द्वारा कब्जा लिया गया और विधिवत रूप से महुआ लाहन का नष्टीकरण किया गया है। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(1)(क) (च)34(2) का , प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है आरोपियों की पतासाजी की जा रही है l इस कार्यवाही में स.जि.आब.अधि. आनंद वर्मा,आबकारी उपनिरीक्षक हाबिल खलखो, आबकारी आरक्षक गणेश धीरज, मोहनलाल चौहान, नगर सैनिक उमा सिदार का उल्लेखनीय योगदान रहाl

 

06 मई को मतदान सामग्री वितरण, केआईटी में तैयारियां अंतिम चरण में, कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण
Posted Date : 04-May-2024 10:19:40 pm

06 मई को मतदान सामग्री वितरण, केआईटी में तैयारियां अंतिम चरण में, कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण

  • 55 काउंटर से बटेंगे तीन विधानसभा क्षेत्रों के 804 मतदान केंद्रों के लिए सामग्री, धरमजयगढ़ विधानसभा के 281 मतदान केंद्रों हेतु सामग्री डाइट धरमजयगढ़ से होगी वितरित
  • कलेक्टर गोयल ने पूरे परिसर और पार्किंग में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था के दिए निर्देश
  • मतदान दलों की रवानगी और वापसी हो सुगम, पार्किंग स्थल को व्यवस्थित करने किया निर्देशित, मतदान कर्मियों की सुविधा  के लिए पार्किंग में लगाया जाएगा पूरे परिसर का मैप
  • हर मतदान दल के लिए प्रदान की जा रही जरूरी दवाओं युक्त मेडिकल किट

रायगढ़।  लोकसभा निर्वाचन के लिए 07 मई को मतदान होना है। जिसके लिए मतदान दलों को 06 मई को रवाना किया जाएगा। जिले की तीन विधानसभाओं रायगढ़, लैलूंगा और खरसिया के लिए मतदान सामग्री का वितरण केआईटी कॉलेज परिसर से होगा। यहां सामग्री वितरण के लिए सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने आज नोडल अधिकारियों के साथ वितरण स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों को अंतिम रूप देने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पांडेय, सीएसपी आकाश शुक्ला व एडिशनल एसपी आकाश मरकाम भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर गोयल ने विधानसभावार पोलिंग मटेरियल किट और  ईवीएम वीवीपैट मशीन के वितरण की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर गोयल ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा के दलों के लिए स्ट्रॉन्ग रूम से सामग्री निकालकर वितरण के लिए अलग अलग रूट निर्धारित किया गया है, जो कि सीसीटीवी की निगरानी में है। सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर इसके अनुसार अपनी तैयारी पूरी कर लें। कलेक्टर गोयल ने हर विधानसभा के अनुसार मतदान दलों को सामग्री प्रदान करने अलग अलग काउंटर बनाए गए हैं। जिसपर काउंटर वार मतदान केंद्रों की जानकारी फ्लेक्स से प्रदर्शित की गई है। कलेक्टर गोयल ने यहां पर्याप्त संख्या में  कूलर और पंखे लगाने के निर्देश दिए। अनाउंसमेंट के लिए व्यवस्थित माइक सिस्टम और लाइटिंग लगाने के लिए निर्देशित किया। कर्मचारियों के लिए पेयजल और ओआरएस की व्यव्स्था हर विधानसभा के लिए बने काउंटर में पृथक से करने के निर्देश दिए, साथ ही यहां फ्लेक्स भी लगाने के लिए निर्देशित किया जिससे कर्मचारियों को असुविधा न हो।
कलेक्टर गोयल ने परिसर में मेडिकल हेल्प सेंटर को लेकर भी निर्देशित किया। उन्होंने सीएमएचओ से कहा कि मेडिकल हेल्प सेंटर में सभी जरूरी दवाओं का पर्याप्त स्टॉक हो। इसके साथ ही परिसर में आपात कालीन स्थिति के लिए एंबुलेंस भी तैनात होनी चाहिए। कलेक्टर गोयल व पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने पुलिस वितरण स्थल का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर गोयल ने परिसर में मतदान दल के लिए सशुल्क नाश्ते व भोजन की व्यवस्था के संबंध में भी खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए खाने पीने की ताजा सामग्री रखी जाए। भोजन वाली जगह को व्यवस्थित किया जाए जिससे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने परिसर में पेयजल और शौचालय की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम आयुक्त सुनील चंद्रवंशी को पर्याप्त संख्या में साफ सफाई के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी, एसडीएम खरसिया डॉ प्रियंका वर्मा, एसडीएम लैलूंगा अक्षा गुप्ता, डीएसपी अखिलेश कौशिक, डीएसपी अभिनव उपाध्याय, ईई पीडब्ल्यूडी अमित कश्यप, खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह, ईई पीएचई परीक्षित चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
पार्किंग हो सुव्यवथित, दलों की रवानगी व वापसी हो सुगम, पूरे परिसर का मैप  लगाने के निर्देश
कलेक्टर गोयल ने वाहनों के पार्किंग स्थल और ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया। यहां उन्होंने मतदान कर्मियों की सुविधा के लिए पूरे सामग्री वितरण स्थल का मैप लगाने के निर्देश दिए। वाहनों में बस और टू व्हीलर पार्किंग अलग अलग स्थान पर व्यवस्थित तरीके के करवाने के निर्देश आरटीओ और डीएसपी ट्रैफिक को दिए। जिससे सामग्री लेकर निकल रहे दल आसानी से बस में सवार हों सके और सुगमता से बसों को रवाना किया जा सके। यहां उन्होंने कंट्रोल रूम और विधानसभा वार वाहन वितरण हेतु व्यवस्था के निर्देश दिए। पार्किंग स्थल में पेयजल के लिए नल कनेक्शन, लाइट और माइक लगाने के निर्देश दिए।
हर मतदान दल को सामग्री के साथ मिलेगा मेडिकल किट
कलेक्टर गोयल के निर्देश पर सभी मतदान दलों के लिए मेडिकल किट अनिवार्य रूप से दिया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ चंद्रवंशी ने बताया कि हर मतदान दल के लिए 13 जरूरी दवाइयों और ओआरएस पैकेट युक्त मेडिकल किट तैयार कर रखा गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं के लिहाज से सभी हेल्थ सेंटर, पीएचसी व सीएचसी को भी अलर्ट पर रखा गया है।
55 काउंटर से बटेंगे तीन विधानसभाओं के 804 मतदान केंद्रों के लिए सामग्री, धरमजयगढ़ विधानसभा के लिए सामग्री डाइट धरमजयगढ़ से होगी वितरित
केआईटी में तीन विधानसभाओं के 804 मतदान केंद्रों के लिए सामग्री वितरित किए जायेंगे। जिसमें रायगढ़ के 233 केंद्र के लिए 16 काउंटर बनाए गए हैं। लैलूंगा के 282 केंद्रों के लिए 19 काउंटर और खरसिया के 289 मतदान केंद्रों के लिए 20 काउंटर बनाए गए हैं। धरमजयगढ़ विधानसभा के लिए सामग्री डाइट, धरमजयगढ़ से वितरित की जायेगी। वहां के 281 मतदान केंद्रों के सामग्री वितरण के लिए 17 काउंटर बनाए गए हैं।

 

आम नागरिक लू से बचने के लिए करें उपाय
Posted Date : 04-May-2024 10:19:11 pm

आम नागरिक लू से बचने के लिए करें उपाय

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  ग्रीष्म ऋतु के मौसम में तापमान में वृद्धि के चलते भीषण गर्मी पड़ने तथा नागरिकों को लू लगने की संभावना है, जिससे आम जन जीवन व स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। जिसे देखते हुए सीएमएचओ डॉक्टर अवधेश पाणिग्राही ने जिले वासियों से आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय करने की अपील की है।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में लगातार मौसम परिवर्तन के बाद अब तेज धूप एवं गर्मी प्रारंभ हो गया है जिसके कारण लू लगने की संभावना बढ़ गई है। सूर्य की तेज गर्मी के दुष्प्रभाव से शरीर के तापमान में विपरीत प्रभाव पड़ता है। जिसके कारण शरीर का तापमान अनियंत्रित होकर अत्यधिक बढ़ जाता है, जिससे शरीर में पानी और खनिज लवण नमक की कमी हो जाती है, इस स्थिति को लू लगना या हीट-स्ट्रोक कहा जाता है। वर्तमान में वनांचल ग्रामीण क्षेत्रों में लोग जंगलों में जाकर महुआ संकलन का कार्य कर रहे हैं। लोग अपने साथ पर्याप्त मात्रा में पानी एवं पेय पदार्थ लेकर नहीं लेते इस कारण निर्जलीकरण के शिकार भी हो जाते हैं। जिससे समय पर उपचार न मिलने के कारण मरीज की हालात गंभीर हो जाती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अवधेश पाणिग्राही ने बताया कि जिला अस्पताल सहित समस्त सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों के संस्था प्रभारियों को लू से बचाव एवं उपचार हेतु पर्याप्त मात्रा में आवश्यक जीवन रक्षक दवाईयां एवं ओ. आर. एस. की उपलब्धता सुनिश्चित कर मरीजों का उपचार करने को कहा गया है और मैदानी स्वास्थ्य अमलों और मितानिनों के माध्यम से लू लगने के लक्षण के कारण और बचाव के उपायों के संबंध में स्वास्थ्य जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगर ओ.आर.एस. न हो तो घर पर ही एक गिलास पानी में एक चम्मच शक्कर व एक चुटकी नमक मिलाकर जीवन रक्षक घोल तैयार किया जा सकता है। गांव में मितानिनों या डिपो होल्डर के पास ओ.आर.एस. और दवाईयां लेकर प्राथमिक उपचार के पश्चात निकट के स्वास्थ्य केन्द्र या चिकित्सक के पास जाकर मरीज को भर्ती कर उपचार कराना चाहिए। लू लगना या हीट-स्ट्रोक, खतरनाक एवं जानलेवा भी हो सकता है।
लू के लक्षण-  सिर में भारीपन और दर्द, तेज बुखार के साथ मुंह का सूखना, चक्कर और उल्टी आना, कमजोरी के साथ शरीर में दर्द होना, शरीर का तापमान अधिक होने के बावजूद पसीने का न आना, अधिक प्यास लगना भूख न लगना बेहोश होना।
लू से बचने के उपाय- धूप में निकलने से पहले सिर व कानों को कपड़े से अच्छी तरह से बांध लें। पानी अधिक मात्रा में पियें। अधिक समय तक धूप में न रहे। गर्मी के दौरान मुलायम सूती कपड़े पहने ताकि हवा और कपड़े पसीने को सोखते रहे। अधिक पसीना आने की स्थिति में ओ.आर.एस. घोल पिये। चक्कर, उल्टी आने पर छायादार स्थान पर विश्राम करें। शीतल पेय जल पिये, फल का रस, लस्सी, मठा आदि का सेवन करें। प्रारंभिक सलाह के लिए 104 आरोग्य सेवा केन्द्र से निःशुल्क परामर्श ले। उल्टी, सर दर्द, तेज बुखार की दशा में निकट के अस्पताल अथवा स्वास्थ्य केन्द्र से जरूरी सलाह ले।
लू लगने पर किया जाने वाला प्रारंभिक उपचार
बुखार से पीड़ित व्यक्ति के सर पर ठंडे पानी की पट्टी लगायें, कच्चे आम का पना, जलजीरा आदि, पीड़ित व्यक्ति को पंखे के नीचे हवा में लेटायें, शरीर पर ठंडे पानी का छिड़काव करते रहें, पीड़ित व्यक्ति को शीघ्र ही किसी नजदीकी चिकित्सा केन्द्र में उपचार हेतु ले जायें, आंगनबाड़ी मितानिन तथा ए.एन.एम. से ओ. आर. एस. की पैकेट के लिए संपर्क करें।
क्या करें- भीषण गर्मी में लू से- पानी पीये भले ही प्यास न लगे, मिर्गी या हृदय, गुर्दे या लीवर से संभावित रोग वाले जो तरल प्रतिबंधित आहार लेते हो या जिनको द्रव्य प्रतिधारण की समस्या है, उनको तरल सेवन बढ़ाने से पहले डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए। अपने आप को हाइड्रेटेड रखने के लिए ओआरएस घोल, घर के बने पेय जैसे- लस्सी, नींबू का पानी,छाछ आदि का सेवन करें।