छत्तीसगढ़

मतदाताओं को आकर्षित करने संगवारी मतदान केंद्रों को विशेष रूप से सजाया गया
Posted Date : 06-May-2024 11:42:36 am

मतदाताओं को आकर्षित करने संगवारी मतदान केंद्रों को विशेष रूप से सजाया गया

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  जिले के बरमकेला विकासखंड में गोमर्डा अभ्यारण्य के थीम पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र 242 चांटीपाली जनपद बरमकेला को सजाया गया है। इसी प्रकार देवगांव इकोग्रीन आदर्श मतदान केंद्र को सजाया गया है।
बिलाईगढ विकासखंड अंतर्गत संगवारी मतदान केंद्र पेंड्रावन में  गोमर्डा अभ्यारण्य के थीम पर सेल्फी जोन बनाया गया है। इस मतदान केंद्र में बरगद पेड़ के घनी छांव है और मटके से भरे ठंडे पानी की भी व्यवस्था है। इसी प्रकार फैंसी मटके से मंडप सजाया गया है। मतदान केन्द्र के सभी महिला कर्मचारी वहां पहुंच गए हैं। इसी प्रकार मोर संगवारी आदर्श मतदान केन्द्र भटगांव को गोमर्डा अभ्यारण की थीम से सजाया गया है। साथ ही झूले को भी विशेष सजाया गया है ताकि खाली, इंतजार या आगमन रवानगी आदि में वे झूला का भी आनंद ले सके। इसी प्रकार बेलटिकरी संगवारी मतदान केंद्र में तीन मटकों के बाहर चुनाव का पर्व देश का गर्व, न जाति पे न धर्म पे, वोट डलेगा कर्म पे और मेरा वोट मेरा अधिकार और चुनाव चिन्ह से सजा है। इसी प्रकार सारंगढ़ के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को विशेष रूप से सजाया गया है।

 

मतदान के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं 120 वर्षीय डालमो महार और दिव्यांग
Posted Date : 06-May-2024 11:42:21 am

मतदान के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं 120 वर्षीय डालमो महार और दिव्यांग

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने वाले  प्रेरणादायक शख्सियत की सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले  में कमी नही है।
बरमकेला विकासखंड के ग्राम तरेकेला में पारिवारिक सदस्यों के अनुसार लगभग 120 आयु की बुजुर्ग महिला डालमो महार ने डाक मत से अपना मतदान दी है। वर्तमान में वे चल फिरकर आना जाना कर लेती हैं। चेहरे और शरीर पूरी तरह से शिथिल और झुरियों आ गई हैं। यह बुजुर्ग अपने पांचवे पीढ़ी के साथ अपने जीवन को जी रही हैं। इसी प्रकार तरेकेला गांव के 30 वर्षीय दिव्यांग जप्ति चौहान ने भी डाकमत से अपनी दिव्यांगता को भूलकर खुशी से डाकमत के माध्यम से मतदान की। इसी प्रकार जिले के कई ऐसे दिव्यांग और बुजुर्ग है, जो सामान्य नागरिकों के लिए मतदान करने जाने के प्रेरणा स्त्रोत हैं।

 

ई-संजीवनी कंसल्टेन्सी बना मरीजों का हमदर्द ,  केवल एक वीडियो कॉल से मरीजों को मिल रही है उचित चिकित्सकीय परामर्श
Posted Date : 06-May-2024 11:42:04 am

ई-संजीवनी कंसल्टेन्सी बना मरीजों का हमदर्द , केवल एक वीडियो कॉल से मरीजों को मिल रही है उचित चिकित्सकीय परामर्श

दंतेवाड़ा। जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल में विगत दो महीनों से प्रारंभ हुई टेलीमेडिसिन की नवीन पहल। जिसे ’’ई-संजीवनी साथी’’ कहा जा सकता है। वास्तव में दूर दराज के मरीजों के लिए एक हमदर्द साबित हो रहा है। केवल एक वीडियो कॉल के माध्यम से चिकित्सकों द्वारा मरीजों से सीधे रूबरू होकर उनके शारीरिक व्याधियों के लक्षणों को सुना जाता है और बीमारियों का सूत्र पकड़ते हुए उचित औषधियों के सेवन का परामर्श, परहेज अथवा सीधे अस्पताल आने की सलाह दी जाती है। इस चिकित्सकीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सबसे बड़ा लाभ उन मरीजों एवं उनके परिजनों को हो रहा हैं जो दूर दराज के क्षेत्रों में निवास करते है और तुरन्त जिला अस्पताल नहीं पहुंच सकते। टेलीमेडिसिन के जरिये जिला अस्पताल के चिकित्सक प्रतिदिन दो घंटे के लिए मरीजों हेतु उपलब्ध रहते है जहां उन्हें 40 से अधिक ग्रामीण प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से विडियो कॉल मिलती है और वे लोगों को सीधे चिकित्सकीय परामर्श देते है। और मरीजों को रोगों की गम्भीरता का पता चलने के साथ-साथ और उन्हें समय पर उचित इलाज कराने का विकल्प मिल जाता है। इस सुविधा के प्रारंभ होने से ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को सीधे अस्पताल आने की जरूरत नहीं पड़ती है और वे समय रहते उपचार प्रारंभ करा सकते है। इसके साथ ही उन्हें अस्पताल आने जाने के खर्चे, दूरी, समय की बचत, जैसी सुविधाएं होने के साथ-साथ अस्पताल में भीड़ से हो रही असुविधा का भी सामना नहीं करना पड़ रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा अपने निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ), ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (आरएचओ) से सम्पर्क किया जाता है जहां जिला अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराये गये लिंक के माध्यम से जिला अस्पताल सम्पर्क साधा जाता है और उपलब्ध चिकित्सक मरीजों से मश्वरा करते है। तत्पश्चात चिकित्सको के परामर्श अनुसार उप स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ एएनएम एवं सीएचओ द्वारा मरीजों को निशुल्क दवाई दी जाती हैं।
इस संबंध में अस्पताल में उपस्थित टेली कंसल्टेन्सी पूजा डे एवं आरएमए शत्रुघन सोनी ने बताया कि जिला प्रशासन की इस पहल से विडियो कॉल के माध्यम से कई मरीजों की बीमारियों की स्थिति का पता समय से पूर्व पता चलने के साथ-साथ उपचार कराने का पर्याप्त समय मिल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि ग्राम पालनार निवासी एक ग्रामीण के कैंसर के प्रारंभिक स्टेज का पता भी विडियो कंसल्टेन्सी के माध्यम से मिला और अब ग्रामीण का उपचार प्रारंभ हो चुका है। इस प्रकार अब तक 1 हजार से ज्यादा मरीज इस सुविधा का लाभ ले चूके है। कुल मिलाकर सुदूर ग्रामीण अंचल में रहने वाले आम ग्रामीण के लिए यह सुविधा वरदान है जो किसी भी प्रकार की शारीरिक अस्वस्थता के चलते जिला चिकित्सालय नहीं आ पाते है वे ऐसी स्थिति में अपने ग्राम के समीप ही जिला चिकित्सकों से संवाद कर उचित स्वास्थ्य सलाह ले रहे है। 

 

फर्जी ऋण पुस्तिका दिखाकर दूसरे के जमीन का किया सौदा, 20 लाख रूपये लेकर की धोखाधड़ी आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 06-May-2024 11:41:27 am

फर्जी ऋण पुस्तिका दिखाकर दूसरे के जमीन का किया सौदा, 20 लाख रूपये लेकर की धोखाधड़ी आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव। दूसरे की जमीन का फर्जी ऋण पुस्तिका तैयार कर अपना बताकर सौदा करने तथा 19 लाख 50 हजार रूपये प्राप्त कर ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दीवानभेड़ी तहसील डोंगरगांव जिला राजनांदगांव निवासी प्रार्थी हेमशंकर चंद्राकर पिता रामनारायण चंद्राकर ने  दिनांक 16.02.2024 को सिटी कोतवाली  थाने में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 2.02.2019 से 8.05.2023 के मध्य आरोपी प्रदीप कुमार घटोडे उर्फ संजय पिता स्व. दामोदर राव घटोडे उम्र 52 वर्ष साकिन स्टेशन पारा गोरेलाल चाल राजनांदगांव हाल निवास निर्मला श्रीवास्तव का मकान नं. 05 पाण्डूरंग कॉलोनी राजनांदगांव (छ.ग.) द्वारा कौरिनभांठा पहनं 41 गांधी नगर राजनांदगांव से लगा हुआ जमीन को अपना बताकर फर्जी ऋण पुस्तिका दिखाकर उससे 20 लाख  रूपये में सौदा तय किया गया। और प्रार्थी से आरोपी ने 13 लाख रूपये आरटीजीएस के माध्यम से दिनांक 2.02.2019 को तथा 6 लाख 50 हजार रूपये नगद प्राप्त कर 50 हजार रूपये को पंजीयन के समय प्राप्त करने का करार किया गया। रजिस्ट्री का समय आने पर आरोपी द्वारा टालमटोल किया जाने लगा। जिससे परेशान होकर प्रार्थी ने अपनी राशि को वापस मांगी तो आरोपी आपसी राजीनामा कर राशि वापसी का तीन चेक दिया गया, जिसे बैंंक मे जमा करने पर बाउंस हो गया। जिसके बाद रकम मांगने पर टाल-मटोल किया जाने लगा तथा फरार हो गया।  जिसके बाद प्रार्थी को ठगे जाने का एहसास होने पर उसने थाने में शिकायत दर्ज करवाई।  रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ  धारा 420 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले में अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक  पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व मे थाना कोतवाली से आरोपी घटना दिनांक से फरार था, जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। इस दौरान सोमवार को मुखबीर की सूचना पर आरोपी प्रदीप कुमार घटोडे उर्फ संजय पिता स्व. दामोदर राव घटोडे उम्र 52 वर्ष साकिन स्टेशन पारा पाण्डूरंग कॉलोनी राजनांदगांव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसमें आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। जिसपर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। 

 

 

बालिका से छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार, छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में गया जेल
Posted Date : 05-May-2024 10:53:50 pm

बालिका से छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार, छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में गया जेल

रायगढ़। दिनांक 03/05/2024 को स्थानीय महिला द्वारा थाना चक्रधरनगर में आकर उसकी नाबालिग लड़की के साथ गांव के हेमलाल साव द्वारा गंदी नियत से छेड़छाड़ करने की आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करायी। महिला बताई कि 2 अप्रैल के शाम बालिका गांव के दुकान सामान खरीदने गई थी। जहां पीछे से आकर हेमलाल साव लड़की को गलत तरीके से स्पर्श कर अश्लील शब्दों का प्रयोग किया। लड़की घर आकर रोते हुए घटना बताई। तब बालिका की मां उसे साथ लेकर दुकान गई। लड़की ने दुकान में खड़े हेमलाल की ओर इशारा कर गंदी नियत से छुना और गंदी बातें करना बतायी। पीड़ित बालिका की मां द्वारा हेमलाल पर कार्यवाही करने थाना चक्रधरनगर में आवेदन दिया गया। आवेदन पर थाना चक्रधरनगर में आरोपित हेमलाल साव पर अप.क्र. 220/2024 धारा 354, 354-क आईपीसी 12 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले में संवेदनशीलता बरतते हुये पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर पीड़ित बालिका का महिला जांचकर्ता अधिकारी से विस्तृत कथन कराकर तत्काल आरोपी हेमलाल साव पिता मिलन साव उम्र 26 वर्ष की पतासाजी कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। चक्रधरनगर पुलिस  द्वारा आरोपी काे संगीन धाराओं में  गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड लेने न्यायालय पेश कर जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है। नाबालिग से संबंधित मामले में त्वरित कार्रवाई में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, सहायक उप निरीक्षक नंद कुमार सारथी एवं हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है।

 

ठगी का शिकार हुए युवक को छाल पुलिस ने लौटाया 3.70 लाख रुपए
Posted Date : 05-May-2024 10:53:38 pm

ठगी का शिकार हुए युवक को छाल पुलिस ने लौटाया 3.70 लाख रुपए

  • न्यायालय आदेश पर पुलिस ने की सुपुर्दनामे की कार्यवाई

रायगढ़। छाल पुलिस द्वारा 28 अप्रैल को ग्राम पुरूंगा निवासी संदीप कुमार तिग्गा पिता लाल साय तिग्गा (36 साल) से कनाडियन एयरलाइंस में फूड पैकेजिंग का जॉब दिलाने के नाम पर 3,70,000 रुपये की ठगी करने वाले आरोपित कुंदन कुमार पिता रामजतन पंडित उम्र 26 साल निवासी हवासपुर थाना पटोरी जिला समस्तीपुर (बिहार) हाल मुकाम एमसीएफ 162 चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ को समस्तीपुर (बिहार) से हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया तथा आरोपी को थाना छाल के अप.क्र. 82/2024 धारा 420 आईपीसी में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। 
मामले में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी छाल निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस द्वारा ठगी के पीड़ित संदीप कुमार तिग्गा के ठगी के रूपये वापस दिलाये जाने की हेतु माननीय न्यायालय में विधिवत प्रतिवेदन प्रस्तुत कराया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपित कुंदन कुमार से पीड़ित संदीप तिग्गा से ठगी की रकम रु.3.70 लाख एवं अन्य दो पीड़ित संजीत कुमार कुजूर निवासी सुंदरगढ़ के रु.3.50 लाख तथा पीड़ित संजोग मिंज निवासी जशपुर के रु.3.50 लाख कुल रु.10.70 लाख रूपये पीड़ितों को सुपुर्दनामे पर वापस करने आदेशित किया गया है। आदेश के पालन में कल थाना प्रभारी छाल निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस द्वारा पीड़ित संदीप कुमार तिग्गा को ठगी के रकम 3,70,000 रुपये सुपुर्दनामे पर वापस किया गया है। पीड़ित संदीप कुमार तिग्गा द्वारा न्यायालीन प्रक्रिया पर संतुष्टि जाहिर कर छाल पुलिस का आभार व्यक्त किया गया है ।