छत्तीसगढ़

वोटर टर्नआउट एप से मिलेगी 7 मई को मतदान प्रतिशत की अद्यतन जानकारी
Posted Date : 06-May-2024 11:44:18 am

वोटर टर्नआउट एप से मिलेगी 7 मई को मतदान प्रतिशत की अद्यतन जानकारी

रायगढ़।  भारत निर्वाचन आयोग के मोबाइल एप्लीकेशन 'वोटर टर्नआउट एप' के माध्यम से छत्तीसगढ़ लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत 7 मई को मतदान प्रतिशत की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। वोटर टर्नआउट एप के माध्यम से अनुमानित वोटर टर्नआउट को रियल टाइम में देखना बहुत आसान हो गया है। वोटर टर्नआउट एप में मतदान के दिन संसदीय क्षेत्र में वोटर टर्नआउट की जानकारी प्रदर्शित की जाती है।
       वोटर टर्नआउट एप नागरिकों को संचयी (Cumulative) वोटर टर्नआउट के साथ ही प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए अलग-अलग अनुमानित संचयी मतदाता प्रतिशत की जानकारी प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है। निर्वाचन में नागरिकों की सहभागिता बढ़ाने और मतदान के दिन वोटर टर्नआउट की त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया है। यह एप गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल स्टोर दोनों प्लेटफॉम्र्स पर उपलब्ध है। जिसका लिंक  https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.eci.pollturnout    है। वोटर टर्नआउट एप को प्रत्येक राज्य के लिए अनुमानित वोटर टर्नआउट दिखाने के लिए डिजाइन किया गया है और इसका प्रयोग जिला और संसदीय निर्वाचन क्षेत्र स्तर तक किया जा सकता है।

 

मतदान केन्द्रों पर रहेगी सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध
Posted Date : 06-May-2024 11:44:05 am

मतदान केन्द्रों पर रहेगी सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध

  • दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर रैंप और व्हील चेयर की रहेगी व्यवस्था

रायगढ़।  लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के लिए कल 7 मई को मतदान होगा। मतदान का समय प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में सभी मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सभी मतदान केंद्रों पर पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, पेयजल, पोलिंग वांलेंटियर, हेल्प डेस्क, दिव्यांगों के लिए रैंप, वोटर फैसिलेशन सेंटर, साइनेज आदि सहित प्रकाश की भी समुचित व्यवस्था होगी।
दिव्यांग एवं वृद्धजनों के लिए मतदान केन्द्र पर रहेगी आवश्यक सुविधाएं
7 मई मतदान के लिए सभी मतदान केन्द्रों में दिव्यांगों एवं वृद्धजनों के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी। इस कड़ी में मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हील चेयर, परिवहन सुविधा समेत कई व्यवस्थाएं की जा रही हैं। साथ ही प्रत्येक पोलिंग बूथ पर पेयजल, धूप से बचने के लिए शेड, मेडिकल किट, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसी तरह दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक लाने व पहुंचाने के लिए नि:शुल्क परिवहन उपलब्ध कराई जाएगी।

 

कलेक्टर धर्मेश साहू ने की मतदान दलों के रवानगी व्यवस्था की मॉनिटरिंग
Posted Date : 06-May-2024 11:43:43 am

कलेक्टर धर्मेश साहू ने की मतदान दलों के रवानगी व्यवस्था की मॉनिटरिंग

सारंगढ़-बिलाईगढ़।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने सहायक रिटर्निंग अधिकारी बिलाईगढ़ डॉ. स्निग्धा तिवारी, नोडल अधिकारी स्वीप हरिशंकर चौहान के साथ मतदान दलों के रवानगी के पूर्व सामग्री वितरण व्यवस्था से जुड़े मतदान दल, उदघोषणा मंच, वितरण केन्द्र, रिजर्व टीम सहित निर्वाचन के पूरे व्यवस्था का जायजा लेकर मॉनिटरिंग करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

सामान्य प्रेक्षक डॉ अंशज सिंह ने सरिया के मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया
Posted Date : 06-May-2024 11:43:29 am

सामान्य प्रेक्षक डॉ अंशज सिंह ने सरिया के मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया

सारंगढ़-बिलाईगढ़।  मतदान के पूर्व लोकसभा रायगढ़ के सामान्य प्रेक्षक डॉ अंशज सिंह ने सरिया के मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। प्रेक्षक सिंह ने   मतदान केन्द्र में बुनियादी सुविधा पेयजल, पंखा, बिजली, रैंप, व्हीलचेयर, शौचालय, छाया, मतदाता सूची आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार शनि पैकरा, लाइजनिंग अधिकारी एच डी भारद्वाज सहित मतदान अधिकारी गौरव थवाईत उपस्थित थे।

 

लोकसभा निर्वाचन संपन्न कराने रवाना हुए मतदान दल
Posted Date : 06-May-2024 11:43:07 am

लोकसभा निर्वाचन संपन्न कराने रवाना हुए मतदान दल

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  लोकसभा क्षेत्र रायगढ़ के जनरल आब्जर्वर आईएएस डॉ अंशज सिंह, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश साहू , सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वय वासु जैन , डॉ स्निग्धा तिवारी , डॉ वर्षा बंसल , अनिकेत साहू , नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान की उपस्थिति में सोमवार को सुबह से मतदान सामग्री वितरण कर मतदान दलों को 7 मई के मतदान के लिए रवाना किया गया। जिले में कुल 651 मतदान केन्द्र, पुरुष मतदाता 257268, महिला मतदाता 261031, अन्य 9, सभी को मिलाकर कुल 518308 मतदाता हैं।
इस दौरान मतदान दलों द्वारा काउंटर से मतदान सामग्री प्राप्त करना, सेक्टर अधिकारियों द्वारा चेकलिस्ट के अनुरूप मतदान सामग्री की जांच और दलों की रवानगी की प्रक्रिया संपंन हुई। संगवारी, सक्षम और युवा मतदान केंद्रों के मतदान दलों को सुबह 9 बजे सामग्री वितरण किया गया , वहीं शेष सभी मतदान दलों को सुबह 5.30 बजे से मतदान सामग्री का वितरण किया गया। गौरतलब है कि सारंगढ़  बिलाईगढ़ जिले के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के लिए 9 काउंटर बनाया गया है, जिसमें 8 सामान्य तथा 01 संगवारी एवं दिव्यांग मतदान दलों के लिए है। प्रत्येक काउंटर पर पांच कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है, ये कर्मचारी उस काउंटर के लिए आबंटित मतदान केन्द्र हेतु सामग्रियों का वितरण कर रहे हैं एवं मतदान के उपरांत उन्हीं के द्वारा वापसी भी लिया जायेगा।
 सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 17 जिसमें 267077 मतदाताओं के द्वारा मतदान किया जाएगा , जिसमें पुरुष 131934 है , तो महिला मतदाता 135139 वहीं तृतीय लिंग के 4 मतदाता हैं, जो रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान करेंगे , वहीं जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा में 203631 मतदाताओं की संख्या है जिसमें पुरुष मतदाता 101484 वहीं महिला मतदाता 102145, तृतीय लिंग 2 मतदाताओं के द्वारा मतदान किया जाएगा। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के दोनों विधानसभा में दस - दस संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान केंद्र में एक पीठासिन अधिकारी, तीन मतदान अधिकारी, सुरक्षा दल, ग्राम कोटवार उपस्थित रहेंगे। सारंगढ़ विधानसभा में 345 मतदान केंद्र, वही बिलाईगढ़ विधानसभा में 247 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिले में रायगढ़ विधानसभा अंतर्गत 59 मतदान केन्द्र हैं, जिसमें जिले के 23 हजार 850 पुरुष और 23 हजार 747 महिला तथा 3 अन्य मतदाता वोट  देंगे। इस्प्रकार जिले में रायगढ़ विधानसभा अंतर्गत कुल 47 हजार 600 मतदाता हैं।

 

संगवारी मतदान केंद्र गोपालपुर की महिला अधिकारी निर्वाचन कराने  के लिए उत्साहित
Posted Date : 06-May-2024 11:42:50 am

संगवारी मतदान केंद्र गोपालपुर की महिला अधिकारी निर्वाचन कराने के लिए उत्साहित

सारंगढ़-बिलाईगढ़।  लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत छत्तीसगढ़ में 7 मई को तीसरे एवं अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने जा रहा है। इसी कड़ी में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के मतदान अधिकारियों में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है। इस भीषण गर्मी के दरम्यान भी दोपहर को निर्वाचन सामग्री के साथ अपने-अपने मतदान केंद्र की ओर रवाना होते हुए बहुत सी महिलाएं जिन्हें पहली बार निर्वाचन में मतदान अधिकारी एवं अन्य नये दायित्व सौंपे गये हैं। वे आत्मविश्वास के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए तैयार हैं। इसी कड़ी में बिलाईगढ़ के गोपालपुर के मतदान अधिकारी नम्रता आदित्य ने आत्मविश्वास के साथ निर्वाचन कार्यों के दायित्वों का निर्वहन करने की बात कही। इनके साथी, जो पहली बार मतदान अधिकारी का दायित्व निभा रही प्रतिभा नारंग ने कहा कि वे अपने दायित्वों को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इसी क्रम में संगवारी मतदान केन्द्र में पहली बार कार्य कर रही कल्पना देवांगन में निर्वाचन संबंधी कार्यों को लेकर उत्साह दिखाई दिया। इसके पश्चात् पीठासीन अधिकारी  सुनीता चतुर्वेदी ने भयमुक्त होकर सभी मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।ये सभी अधिकारी मतदान सामग्री के साथ गोपालपुर मतदान केन्द्र सकुशल पहुंच गए हैं।