छत्तीसगढ़

7 मई मतदान के लिए प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक समय निर्धारित
Posted Date : 06-May-2024 11:45:58 am

7 मई मतदान के लिए प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक समय निर्धारित

कलेक्टर गोयल ने जिले के मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु किया अपील
रायगढ़।  लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के लिए कल 7 मई को मतदान होगा। मतदान का समय प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल ने जिले के सभी मतदाताओं को नियत समय में अपने मतदान केन्द्रों में जाकर मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अपील किया है।

 

7 मई मतदान दिवस के दिन सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित
Posted Date : 06-May-2024 11:45:44 am

7 मई मतदान दिवस के दिन सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित

रायगढ़।  भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा राज्य के समस्त संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों हेतु लोकसभा निर्वाचन-2024 के संबंध में कार्यक्रम जारी की गई है। जिसके तहत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हेतु मतदान तिथि को सार्वजनिक अवकाश तथा सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार 7 मई 2024 मंगलवार को तृतीय चरण में रायगढ़ (अजजा)02 संसदीय क्षेत्र में मतदान होगा। जिसमें जशपुर, रायगढ़ एवं सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला शामिल है। उक्त जिले में मतदान के दिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हेतु सार्वजनिक अवकाश तथा सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।

 

मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर भी मतदाता कर सकेंगे मतदान
Posted Date : 06-May-2024 11:45:32 am

मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर भी मतदाता कर सकेंगे मतदान

  • रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान 7 मई को
  • सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का कर सकेंगे प्रयोग

रायगढ़।  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत तीसरे चरण में 7 मई 2024 को रायगढ़ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 के लिए मतदान होगा। सभी मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
छत्तीसगढ़ लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सभी मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किए गए है। आयोग सभी मतदाताओं से अपेक्षा करता है कि वे मतदान स्थल पर अपना मत देने से पहले अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए आयोग की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र दिखाएंगे।
यदि कोई निर्वाचक फोटो पहचान पत्र नहीं दिखा पाता है तो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उनके लिए 12 वैकल्पिक दस्तावेज भी अनुमत किए गए है। ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते है, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए निम्नलिखित 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा जैसे आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड शामिल है। मतदाता इनमें से कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदान कर सकेंगे।
प्रवासी निर्वाचकों को जो अपने पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर निर्वाचक नामावालियों में पंजीकृत है, मतदान केंद्र में केवल उनके मूल पासपोर्ट (तथा अन्य कोई पहचान दस्तावेज नहीं) के आधार पर ही पहचाना जाएगा।

 

सामान्य प्रेक्षक, कलेक्टर एवं एसपी ने वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान केन्द्रों के व्यवस्थाओं का किया मॉनिटरिंग
Posted Date : 06-May-2024 11:45:13 am

सामान्य प्रेक्षक, कलेक्टर एवं एसपी ने वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान केन्द्रों के व्यवस्थाओं का किया मॉनिटरिंग

  • कलेक्टर श्री गोयल ने कई मतदान केन्द्रों के सुविधाओं में किया इजाफा
  • मतदान दिवस के दिन सुबह 5.30 बजे मॉकपोल से लेकर सुबह 7 बजे वास्तविक मतदान के प्रारंभ होने तक होगी मॉनिटरिंग

रायगढ़।  सामान्य प्रेक्षक डॉ.अंशज सिंह, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन श्री कार्तिकेया गोयल एवं पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में स्थापित मॉनिटरिंग कक्ष से चारों विधानसभाओं के मतदान केन्द्रों का वेबकास्टिंग के माध्यम से व्यवस्थाओं का मॉनिटरिंग किए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, आयुक्त नगर निगम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री गोयल ने सीसी टीवी कैमरे के माध्यम से विधानसभावार मतदान केन्द्रों की व्यवस्था एवं मतदान दलों के पहुंचने की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने 10 सेक्टर अधिकारियों से सीधे कॉल कर मतदान दलों के सकुशल पहुुंचने, ठहरने एवं भोजन संबंधी जानकारी ली। कलेक्टर श्री गोयल ने मतदान कर्मी एवं मतदाताओं की सुविधाओं के लिए पहल करते हुए ऐसे 14 स्थानों में जहां विद्युत व्यवस्था नहीं थी अथवा खराब थी वहां तत्काल व्यवस्था करवायी। साथ ही 10 स्थानों में छाया हेतु अतिरिक्त टेन्ट लगवाने के निर्देश दिए। ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर कलेक्टर श्री गोयल के निर्देश पर मतदान केन्द्रों में कूलर, टेन्ट, पेयजल जैसी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि 7 मई मतदान दिवस के दिन सुबह 5.30 बजे मॉकपोल से लेकर सुबह 7 बजे वास्तविक मतदान के प्रारंभ होने तक नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके साथ ही विधानसभावार सीसी टीवी कैमरे के माध्यम से मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया जाएगा, जिन मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लम्बी कतार पाये जाने की स्थिति में वहां अतिरिक्त मतदान दल भेजकर मतदान प्रक्रिया में सहयोग की जाएगी।
              उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले के मतदान केन्द्रों में मतदान गतिविधियों की निगरानी करने के लिए मतदान दिवस 7 मई को 543 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग किया जाएगा। जिसकी दिनभर की मॉनिटरिंग की जाएगी। मतदान केन्द्रों मे किसी प्रकार की अव्यवस्था होने पर संबंधित को तत्काल दिशा-निर्देश दिए जायेंगे, ताकि मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।    

 

1083 मतदाताओं ने डाक मतपत्र से डाले वोट, निर्वाचन ड्यूटी में तैनात 5459 को ईडीसी जारी
Posted Date : 06-May-2024 11:44:56 am

1083 मतदाताओं ने डाक मतपत्र से डाले वोट, निर्वाचन ड्यूटी में तैनात 5459 को ईडीसी जारी

  • विधानसभा निर्वाचन की तुलना में अधिक लोगों को डाक मतपत्र और इडीसी सुविधा से किया गया लाभान्वित

रायगढ़।  लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को डाक मतपत्र के माध्यम से मत देने हेतु मतदान प्रक्रिया जिले में संपादित करायी जा रही है। इसी क्रम में जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र 15-लैलूंगा, 16-रायगढ़, 18-खरसिया एवं 19-धरमजयगढ़ हेतु जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सृजन सभा कक्ष में सुविधा केन्द्र की स्थापना की गयी है। जहां 26 अप्रैल से 06 मई 2024 तक प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक का समय मतदान हेतु निर्धारित किया गया था। इसी क्रम में पुलिस विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के मतदान की सुविधा का ध्यान रखते हुये जिले में एक अन्य सुविधा केन्द्र पुलिस कंट्रोल रूम चक्रधर नगर रायगढ़ में तथा 02 अतिरिक्त सुविधा केन्द्र क्रमश: तहसील कार्यालय धरमजयगढ़ तथा जनपद कार्यालय खरसिया में स्थापित किये गये थे। इसके अतिरिक्त जिले में 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध करायी गई जिसके फलस्वरूप 1083 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अतिरिक्त जिले में निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात 5459 अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र (ईडीसी) जारी किये गये है अर्थात जिला रायगढ़ अंतर्गत चुनाव ड्यूटी में संलग्न 6542 मतदान कर्मियों को उनके मताधिकार का प्रयोग करने हेतु डाक मतपत्र तथा ईडीसी की व्यवस्था के माध्यम से अवसर उपलब्ध कराया गया है।
           उल्लेखनीय है कि विगत विधानसभा निर्वाचन 2023 में जिले के 04 विधान सभा क्षेत्रों में डाक मतपत्र तथा ईडीसी के माध्यम से कुल 5702 मतदान कर्मियों को मतदान सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी। वर्तमान लोकसभा निर्वाचन-2024 में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल के विशेष निर्देशन एवं प्रयासों से निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदान अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदान सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु कार्य किया गया, जिसके परिणाम स्वरूप विगत निर्वाचन के अपेक्षा वर्तमान लोकसभा निर्वाचन में 6542 मतदान अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदान सुविधा से लाभान्वित किया जा सका है। इसके अतिरिक्त रायगढ़ संसदीय क्षेत्र अंतर्गत 2300 सेवा मतदाताओं को ईटीपीबी के माध्यम से डाक मातपत्र की सुविधा दी गई है, जो मतगणना तिथि 04 जून को प्रात: 7.59 बजे तक डाक से प्राप्त किए जाएँगे।

 

मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में कोई भी अभियान संबंधी पोस्टर या बैनर नहीं होना चाहिए
Posted Date : 06-May-2024 11:44:38 am

मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में कोई भी अभियान संबंधी पोस्टर या बैनर नहीं होना चाहिए

  • मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में निर्वाचन ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों को छोड़कर सेल्युलर फोन, कॉर्डलेस फोन आदि की अनुमति नहीं होगी
  • मतदान समाप्ति तक की अवधि के लिए दिशा-निर्देश जारी

रायगढ़।  लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के लिए कल 7 मई को मतदान होगा। मतदान का समय प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित है। कलेक्टर श्री गोयल ने सभी उडनदस्ता दलों, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मतदान समाप्ति के  पूर्व बाहरी व्यक्ति विशेष रूप राजनीतिक कार्यकर्ताओं को जिले में रहने की अनुमति नहीं प्रदान की जायेगी। श्री गोयल द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में कोई भी अभियान संबंधी पोस्टर या बैनर नहीं होना चाहिए। मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में लाउडस्पीकर, मेगाफोन आदि और अव्यवस्थित आचरण पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। साथ ही मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में किसी अभ्यर्थी या राजनीतिक दल का कार्यालय नहीं होगा। मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में निर्वाचन ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों को छोड़कर सेल्युलर फोन, कॉर्डलेस फोन आदि की अनुमति नहीं होगी। मतदाता पर्चियां केवल सादे कागज में होंगी इसमें किसी दल/अभ्यर्थी का नाम अथवा निशान नहीं होगा।