छत्तीसगढ़

कलेक्टर और एसपी ने नगरपालिका मतदान केंद्र में किया मतदान
Posted Date : 07-May-2024 7:53:07 pm

कलेक्टर और एसपी ने नगरपालिका मतदान केंद्र में किया मतदान

सारंगढ़-बिलाईगढ़।  मतदान दिवस पर  कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू और एसपी पुष्कर शर्मा ने सारंगढ़ नगरपालिका विद्यालय सारंगढ़ में अपना मतदान किया। इसी प्रकार स्वीप नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान ने स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय सारंगढ़ में अपना मतदान किया। मतदान के बाद कलेक्टर साहू ने सेल्फी जोन में अपना तस्वीर खिंचवाया।  मतदान के समय एआरओ सह एसडीएम वासु जैन, सीएमओ राजेश पांडेय के अलावा अन्य मतदाता और मीडिया कर्मी उपस्थित थे।

 

मतदान केन्द्रों को कई थीम पर सजाया गया
Posted Date : 07-May-2024 7:52:53 pm

मतदान केन्द्रों को कई थीम पर सजाया गया

सारंगढ़-बिलाईगढ़।  लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले में कुल 24 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। स्वयं कलेक्टर ने सेल्फी जोन में अपना तस्वीर खिंचवाया। इन केंद्रों में विशेष तौर पर सजावट की गई है। मतदान देकर युवाओं से लेकर बुजुर्ग सभी सेल्फी जोन में अपनी तस्वीर कैद कर रहे हैं और इस बार की गई मतदान को यादगार बना रहे हैं। कई आदर्श मतदान केंद्रों को गुब्बारे से सजाया गया है जो लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है। इसके अलावा युवा मतदान केन्द्र, बांसउरकुली को क्रिकेट थीम के आधार पर सजाया गया है, संगवारी मतदान केंद्र पेंड्रावन एवं मतदान केन्द्र चांटीपाली में गोमर्डा अभ्यारण्य के थीम पर सेल्फी जोन बनाया गया है एवं मतदान केन्द्र को सजाया गया है, बरमकेला विकासखंड अंतर्गत आदर्श मतदान केंद्र देवगांव को इकोग्रीन थीम पर सजाया गया है। ये सभी मतदान केन्द्र लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र बने हैं, लोग उत्साहित होकर इन मतदान केन्द्रों में बने सेल्फी जोन में तस्वीर लेकर उत्साह से लोकतंत्र के इस पर्व में अपना योगदान दे रहे हैं।
इसी तरह सभी मतदान केन्द्रों में मतदान मित्र/स्काउट गाइड/एनएसएस के सदस्य भी वरिष्ठजनों का दिव्यांग मतदाताओं का भरपूर सहयोग कर रहे हैं, साथ ही मतदान केंद्र में दिव्यांगों के आने जाने के लिए कहीं व्हीलचेयर की व्यवस्था है तो कहीं दिव्यांग रथ नामक ई-रिक्शा की भी व्यवस्था की गई है। कई स्थानों पर तिलक और आरती लगाकर भी मतदाताओं का स्वागत किया जा रहा है। इसके साथ ही गर्मी को ध्यान में रखते हुए मटके के पानी की व्यवस्था की गई है एवं मेडिकल टीम ओआरएस एवं अन्य जरूरी दवाईयों एवं मेडिकल किट भी रखा गया।

 

प्रदेश की सात लोकसभा सीटों पर हुआ 66.94 प्रतिशत मतदान
Posted Date : 07-May-2024 7:52:38 pm

प्रदेश की सात लोकसभा सीटों पर हुआ 66.94 प्रतिशत मतदान

रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर मंगलवार को चुनाव संपन्न हुए। निर्धारित समय शाम 6 बजे तक 66.94 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। इन सात सीटों में रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर चांपा और सरगुजा में चुनाव संपन्न हुए। 
मंगलवार को हुए चुनाव में सर्वाधिक मतदान प्रदेश के रायगढ़ लोकसभा सीट में दर्ज किया गया है जहां 76.38 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं सबसे कम बिलासपुर में मतदान हुआ है जहां 60.05 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। इसके अलावा रायपुर में 61.25, दुर्ग में 67.33, कोरबा में 70.60, सरगुजा में 74.17,जांजगीर-चांपा में 62.44 प्रतिशत मतदान हुआ है। 
बता दें कि प्रदेश के अंतिम चरण के चुनाव में कांग्रेस भाजपा सहित 168 प्रत्याशी मैदान में थे जिनमें 26 महिला उम्मीदवार है। इनमें सबसे ज्यादा 38 प्रतिशत रायपुर से तो 37 प्रत्याशी बिलासपुर से चुनाव  लड़ रहे हैं। 

 

राज्यपाल ने सपत्नीक किया मतदान
Posted Date : 07-May-2024 7:52:13 pm

राज्यपाल ने सपत्नीक किया मतदान

रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन एवं प्रथम  महिला सुप्रभा हरिचंदन ने आज सिहावा भवन सिविल लाईन्स स्थित आदर्श मतदान केंद्र 170 पहुंच कर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 
राज्यपाल ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से संविधान द्वारा प्रदत्त मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाए। मतदान  के  बाद  राज्यपाल ने सेल्फी जोन में फोटो भी खिंचाई।

 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने परिवार संग किया मतदान
Posted Date : 07-May-2024 7:51:54 pm

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने परिवार संग किया मतदान

0-गृहग्राम बगिया पहुंचकर डाला वोट 
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने गृह ग्राम बगिया के प्राथमिक शाला बूथ क्रमांक 49 में सपरिवार मतदान किया। मतदान के लिए साय, मां जसमनी साय, पत्नी कौशल्या साय, बेटा तोशेंद्र साय, बेटी स्मृति साय, बहु राजकुमारी साय सहित पूरे परिवार ने लाइन में लगकर अपने बारी का इंतजार किया और मतदान किया। मतदान के बाद सीएम साय ने कहा कि जन-जन में मोदी और भाजपा के प्रति उत्साह है। विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ के लिए लोग कमल छाप पर जम कर मतदान कर रहे हैं। आगामी 4 जून को 400 पार होगा और प्रदेश की सभी 11 सीटें हम जीतेंगे। गौरतलब है कि आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में प्रदेश की 7 सीटों सहित देश के 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके साथ छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव संपन्न हो जाएंगे। आज प्रदेश की दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है।

 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने किया मतदान
Posted Date : 07-May-2024 7:51:28 pm

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने किया मतदान

रायपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज सवेरे रायपुर के धरमपुरा पूर्व माध्यमिक शाला स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। उन्होंने और उनकी मां अनिता बाबासाहेब कंगाले ने आम मतदाताओं की तरह लाइन में लगकर मतदान किया। वे मतदान शुरू होने के 15 मिनट पूर्व ही अपने मतदान केंद्र पहुंच गई थीं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कंगाले ने मतदान केंद्र में मतदाताओं को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा भी लिया। धरमपुरा पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कंगाले ने इस दौरान लोगों से अपने परिवार के सभी मतदाताओं सहित मतदान अवश्य करने की अपील की। उन्होंने लोकतंत्र के इस त्योहार में मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी के लिए ‘छोडक़र सारे काम सबसे पहले करें मतदान’ का संदेश दिया।