छत्तीसगढ़

शोक संतप्त परिवार नही भूला अपना दायित्व, आज पिता का दशकर्म, बेटा परिवार सहित मतदान के लिए पहुंचा
Posted Date : 07-May-2024 7:55:02 pm

शोक संतप्त परिवार नही भूला अपना दायित्व, आज पिता का दशकर्म, बेटा परिवार सहित मतदान के लिए पहुंचा

रायगढ़। शोक संतप्त एक परिवार ने आज अपना दायित्व निभाते हुए लोकतंत्र की मजबूती में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। ग्राम कोंडपाली में रहने वाले दृष्टि गुप्ता का देहांत पिछले दिनों हुआ है। आज 07 मई को उनका दशकर्म है। पूरा परिवार इस समय शोक संतप्त है। लेकिन इस बीच वे सभी अपने दायित्व को पूरा करना नही भूले। घर में चल रहे पिता के दशकर्म के बीच उनके बेटे परमेश्वर गुप्ता ने पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला और एक अनुकरणीय मिसाल सबके सामने पेश की है।

 

वोट डालने रायगढ़ लौटे आयुष ने कहा-गिटार बजाने वाली उंगली में आज नीली स्याही जो लगवानी थी
Posted Date : 07-May-2024 7:54:45 pm

वोट डालने रायगढ़ लौटे आयुष ने कहा-गिटार बजाने वाली उंगली में आज नीली स्याही जो लगवानी थी

रायगढ़। रायगढ़ शहर के आयुष द्विवेदी अभी रायपुर में रहते हैं। वो एक पेशेवर गिटारिस्ट और म्यूजिक कंपोजर हैं। वो लोकसभा निर्वाचन में वोट डालने अपने घर वापस पहुंचे। सुबह परिवार के साथ मतदान केंद्र जाकर वोट डाला। उन्होंने कहा कि जिस पर इनग्लिंस गिटार बजाते हैं उस पर नीली स्याही लगवानी थी। यह स्याही गवाह है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में मेरा भी योगदान है। आयुष के माता-पिता ने कहा कि हमारा बेटा अपना काम छोड़ कर वोट डालने आया। युवा जागरूक हो रहे हैं, अपनी जिम्मेदारी समझ रहे हैं। यह देखकर अच्छा लगता है। आयुष ने दूसरों से भी मतदान की अपील की है।

 

सड़क दुर्घटना भी नही बन सकी मतदान में बाधा, अस्पताल में भर्ती विजय और बसंत बिरहोर के मतदान का जज्बा देख डॉक्टर बने मतदाता संगी
Posted Date : 07-May-2024 7:54:29 pm

सड़क दुर्घटना भी नही बन सकी मतदान में बाधा, अस्पताल में भर्ती विजय और बसंत बिरहोर के मतदान का जज्बा देख डॉक्टर बने मतदाता संगी

अस्पताल से लेकर गए मतदान केंद्र, वोट डलवाकर दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में फिर करवाया एडमिट
रायगढ़। लोकतंत्र के इस महायज्ञ में आहुति डालने से विजय और बसंत बिरहोर को सड़क दुर्घटना भी नही रोक सकी। दरअसल 05 मई को एक दुर्घटना में तमनार ब्लॉक के कचकोबा गांव में रहने वाले विजय के पैर और कमर में चोट थी। जिससे उन्हें चलने-फिरने में तकलीफ है। वहीं बसंत के भी पैर में चोट है। इलाज के लिए दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार में भर्ती हैं। आज 07 मई को दोनों ने मतदान की इच्छा जताई तो स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर और स्टाफ  उनके मतदाता संगी बन उन्हें मतदान केंद्र तक लेकर गए। बीएमओ डॉ.ए.के.मिंज के नेतृत्व में आरएमए डोल नारायण, आरएचओ लक्ष्मी सारथी व ड्राइवर रोहित के साथ पूरे मेडिकल दल की निगरानी में विजय और बसंत बिरहोर दोनों मतदान करने पहुंचे, जहां दोनों ने वोट डाला। जिसके पश्चात उन्हें सकुशल वापस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार में आगे के इलाज के लिए एडमिट कराया गया।

 

पैर में फ्रेक्चर होने के बाद जगदीश पटवा ने मतदान कर दिया जागरूकता का परिचय
Posted Date : 07-May-2024 7:54:12 pm

पैर में फ्रेक्चर होने के बाद जगदीश पटवा ने मतदान कर दिया जागरूकता का परिचय

रायगढ़। जिला कोषालय के सेवानिवृत्त लेखापाल जगदीश प्रसाद पटवा ने 87 साल की उम्र में दाहिने पैर के पंजे में फ्रैक्चर होने के बाद भी वार्ड क्रमांक 13 स्थित केवड़ा बाड़ी मतदान केंद्र में व्हील चेयर में बैठकर वोट डालते हुए जागरूकता का परिचय दिया

 

 

 जिला प्रशासन के घर आजा संगी का हुआ असर : मतदान के दिन लौटे मतदाता
Posted Date : 07-May-2024 7:53:36 pm

जिला प्रशासन के घर आजा संगी का हुआ असर : मतदान के दिन लौटे मतदाता

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू के निर्देश और स्वीप नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान के नेतृत्व में किए गए मतदाता जागरूकता अभियान,  रैली, निमंत्रण और घर आजा संगी का कार्यक्रम चलाया गया।

पलायन किए मतदाताओं के लिए चलाए गए घर आजा संगी कार्यक्रम में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू सहित पूरे जिला प्रशासन ने फोन करके मतदान देने के लिए आमंत्रित किया था। इस निमंत्रण का असर जिले के मतदाताओ को हुआ और वे उस शहर से मतदान के दिन मतदान के लिए अपने गांव वापस आ चुके हैं। सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम सुंदराभाठा के एक दंपत्ति अपने बच्चे के साथ लखनऊ से वापस आए। इसी प्रकार सारंगढ़ विधानसभा के ही ग्राम खम्हारडीह की कचरा बाई अपने बेटे विजय और बहु यशोदा के साथ वापिस हुई हैं।

सामान्य प्रेक्षक डॉ अंशज सिंह ने चांटीपाली मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया
Posted Date : 07-May-2024 7:53:23 pm

सामान्य प्रेक्षक डॉ अंशज सिंह ने चांटीपाली मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया

सारंगढ़-बिलाईगढ़।  मतदान दिवस पर लोकसभा रायगढ़ के सामान्य प्रेक्षक डॉ अंशज सिंह ने बरमकेला ब्लॉक के ग्राम चांटीपाली के मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। प्रेक्षक सिंह ने मतदान केन्द्र में मतदान दल और मतदाता द्वारा किए जा रहे मतदान कार्य का अवलोकन किया। इसके साथ ही मतदान केंद्र में बुनियादी सुविधा पेयजल, पंखा, बिजली, रैंप, व्हीलचेयर, शौचालय, छाया, मतदाता सूची आदि का अवलोकन किया। प्रेक्षक ने  चांटीपाली के मंडप और हैप्पी वोटिंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, एसपी पुष्कर शर्मा उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि ग्राम चांटीपाली के मतदान केन्द्र को विवाह थीम पर सजाया गया है। द्वार से लेकर मतदान केंद्र को मंडप की तरह और किनारे में वर वधु के लिए विवाह स्टेज बनाया गया था, जिसमें बैठने के आलीशान बैठक व्यवस्था किया गया था, जिसके पीछे हैप्पी वोटिंग का बैनर लिखा था। इस दौरान लाइजनिंग अधिकारी एच डी भारद्वाज भी उपस्थित थे।