छत्तीसगढ़

एआई तकनीक से फर्जी आवाज निकालकर ठगी करने वाले से रहें सतर्क
Posted Date : 13-May-2024 9:03:41 pm

एआई तकनीक से फर्जी आवाज निकालकर ठगी करने वाले से रहें सतर्क

सारंगढ़ बिलाईगढ़।   टेक्नोलोजी के सहयोग से ठगी की नई विधा जो पूरे देश में अपना पैर पसार चुकी है उसका नाम है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक। इस ठगी में ऐसे परिवार जिनके रिश्तेदार, जितने भी बाहर में निवास कर रहे हैं या पढ़ रहे या अन्य कोई रोजगार या किसी कारणवश अपने पारिवारिक सदस्य से दूर है उन्हीं लोगों को इस ठगी के शिकार होने की संभावना ज्यादा है।
इस एआई तकनीक से अपराधी जिसे भी फोन लगाते हैं उनके परिचित का आवाज उनको सुनाते हैं या इसमें परिचित की आवाज में ही फोन आए कि मैं मुसीबत में हूं। जिसमें वह आर्थिक मदद की मांग करें कि मैं हॉस्पिटल में हूं या किसी इमरजेंसी के कारण मुझे पैसे की जरूरत पड़ रही है। मेरा फोन और गूगल या फोन पे बंद है, इमरजेंसी में कोई नए नंबर पर पैसे ट्रांसफर कर दो।
जब कोई ऐसा फोन आए तो, फोन करने वाला कितनी ही जल्दी करने के लिए बोले, नागरिकों को सतर्क होकर किसी भी तरह ये जानने की कोशिश करे कि जो आवाज से बात हुई, वह व्यक्ति किस स्थान पर है और वह सुरक्षित है कि नहीं। जब कोई व्यक्ति ऐसा सतर्क होकर एक फोन पर अपराधी से बात करते हुए, इशारे या लिखकर अपने घर परिवार दोस्त पड़ोसी आदि शुभचिंतक से सहयोग कर यह कार्य करेंगे वो ठगी से बच जायेंगे।
 नागरिक अपडेट रहें
नागरिकों को चाहिए कि सभी प्रकार के मोबाइल नंबर और अन्य उनके नजदीकी दोस्त रिश्तेदार आदि से भी अपडेट मोबाइल नंबर अपने पास रखें।
आवाज कॉपी करने की प्रक्रिया
 अपराधी किसी भी जो बाहर रह रहे हैं उनकी आवाज को कॉपी करके इस आवाज पर शब्दों का नया एक लाइन लिखी जाती है जैसे मुझे बचा लो, यह लोग मुझे फंसा दे रहे हैं, मैं जेल चली जाऊंगी या मैं जेल चला जाऊंगा। इस प्रकार की लाइन को अपराधी लोग एआई तकनीक से डबिंग करके मोबाइल में अपने रिकार्ड रखते हैं और जो व्यक्ति बाहर निवास कर रहा उसके माता-पिता भाई-बहन पति पत्नी आदि को फोन करके उनको कहते हैं कि अमुक व्यक्ति आपका रिश्तेदार है।
कस्टमर केयर, हेल्पलाइन पर भी ठगी
 हर कदम पर कोई ठगी का जाल फैला रखा है। जैसे किसी कस्टमर केयर के नंबर पर डायल करने पर, किसी हेल्पलाइन नंबर पर। आम नागरिकों को ऐसे किसी भी कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करने से पहले कंफर्म कर लेना चाहिए कि वह नंबर सही है या नहीं ठीक इसी प्रकार अभी परीक्षा का दौर खत्म हुआ है। ऐसे में कई प्रकार के ठग छात्र-छात्राओं और उनके  अभिभावकों को परीक्षा में पास करने के नाम पर उनसे पैसा मांगकर ठगी कर रहे हैं। इन सभी ठगी से नागरिकों को बचना चाहिए।

 

आवास निर्माण के लिए रिश्वत लेने पर कार्यालयीन समय पर कर सकते हैं शिकायत
Posted Date : 13-May-2024 9:03:16 pm

आवास निर्माण के लिए रिश्वत लेने पर कार्यालयीन समय पर कर सकते हैं शिकायत

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  जिले में एक कर्मचारी को रिश्वत के मामले में बर्खास्त करने के बाद जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान ने आवास हितग्राहियों से अपील किया है कि  जिनके ग्रामीण अंतर्गत आवास स्वीकृति के नाम से किसी भी व्यक्ति के द्वारा पैसे की मांग करता है तो सीधे पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करायें। आवास संबंधी सरकारी काम में रिश्वत की शिकायत फोन नंबर 07768299529 पर शासकीय कार्य दिवस और कार्यालय समय पर करें। इस तरह हितग्राहियों से अपील है कि अपने परिवार का स्वीकृत आवास समय पर पूर्ण करें।  2011 (SECC) के सर्वे अनुसार पात्र परिवारों को आवास स्वीकृत की जाती है जिसमें सबसे पहले आवास साफ्ट में हितग्राहियों का पंजीयन करना रहता है। पंजीयन के लिए हितग्राही का आधार कार्ड, बैंक पास बुक, मनरेगा जॉब कार्ड, मोबाईल नम्बर आधार सहमति प्रपत्र एवं शपथ पत्र जनपद पंचायत द्वारा आवास साफ्ट में पंजीयन किया जाता है। फिर जिला पंचायत से आवास स्वीकृत की जाती है। स्वीकृति पश्चात् 4 किश्तों में 1.20 लाख एफटीओ के माध्यम से सीधे हितग्राहियों के खाते में हस्तांतरित की जाती है। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ अंतर्गत  आवास स्वीकृति कराने के लिए किसी अधिकारी, ग्राम पंचायत स्तर के कर्मचारी, जनप्रतिनिधि आदि को किसी प्रकार की रिश्वत देने की जरूरत नहीं है। काम के एवज में रिश्वत, पैसे की मांग कानूनी रूप से अपराध है।

 

धनिया की खेती से आमदनी: किसान देवनाथ नायक पारंपरिक खेती को छोड़कर कर रहा आधुनिक खेती
Posted Date : 13-May-2024 9:03:02 pm

धनिया की खेती से आमदनी: किसान देवनाथ नायक पारंपरिक खेती को छोड़कर कर रहा आधुनिक खेती

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  जिले के बरमकेला विकासखंड के ग्राम पंचायत देवगांव के देवनाथ नायक किसान अपने 9 एकड़ जमीन में पिछले 9 सालों से पारंपरिक खेती छोड़ आधुनिक तरीके से धनिया की खेती कर रहे हैं। इससे वह अब तक 7 से 8 लाख की कमाई कर चुके हैं।
पहले वे पारंपरिक फसलों की खेती करते थे। इससे उन्हें इतनी अधिक कमाई नहीं हो रही थी। ऐसे में उन्होंने 9 साल पहले पारंपरिक फसलों की खेती छोड़ वैज्ञानिक विधि से धनिया की फार्मिंग शुरू कर दी। खास बात यह है कि धनिया की खेती शुरू करते ही देवनाथ नायक की किस्मत बदल गई।
 देवनाथ नायक किसान ने बताया कि धनिया की खेती 7से 8 वर्ष से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धनिया की खेती करने में बहुत रूचि है और जानकारी भी है। शुरुआत 9 एकड से किया था। उसमें 7 लाख कमाया अभी वर्तमान में दो एकड़ में धनिया की खेती किया जा रहा है, जिसमें रेट के हिसाब से आमदनी होता है, जिसे कभी 35 हजार तो  70 हजार ऐसी कमाई होता है। उन्होंने बताया कि दो विधि से खेती करते हैं। रेन पाइप एवं बैड विधि बैड विधी की खेती के तुलना में धनिया पत्ती के उत्पादन अधिक एवं वजन भी अधिक होता है। 1 एकड़ में लगभग 10 से 12 हजार की लागत लगता है साथ इसकी बिक्री के लिए व्यापारी खुद खेत में पहुंचकर धनिया को लेने आते है।

 

महादेव एप मामला : कारोबारी संदीप बग्गा ने कीटनाशक पीकर दी जान
Posted Date : 13-May-2024 9:02:48 pm

महादेव एप मामला : कारोबारी संदीप बग्गा ने कीटनाशक पीकर दी जान

रायपुर। देश में इन दिनों सट्टा का जादू चढक़र बोलने लगा है। और सरकारें इन कारोबारों को सह देते भी दिख रही है। हालांकि पुलिस खानापूर्ती के लिए कार्यवाही भी कर रही है। अब महादेव एप मामले में एक कारोबारी ने खुदकुशी कर ली है। कारोबारी संदीप बग्गा ने कीटनाशक पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया है।आपको बता दें कि कारोबारी संदीप बग्गा खुदकुशी करने से पहले सुसाइड नोट भी लिख छोड़ा है। जिसमें कारोबारी ने महादेव सट्टा के पैनल ऑपरेटर नीतीश मित्तल से लेनदेन का जिक्र किया है। मामले को लेकर सिविल लाइन थाना में आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का अपराध दर्ज कर लिया गया है।

 

अलग-अलग सडक़ हादसों में तीन युवकों की मौके पर मौत, 3 घायल
Posted Date : 13-May-2024 9:02:17 pm

अलग-अलग सडक़ हादसों में तीन युवकों की मौके पर मौत, 3 घायल

सूरजपुर/कवर्धा।  छत्तीसगढ़ के तीन अलग-अलग जिलों में हुए सडक़ हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई है. जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं. पहली घटना कवर्धा जिले की है. नेशनल हाईवे 30 पेट्रोल पंप के पास बिरकोना गांव में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया. हादसे में एक युवकी की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है. दूसरी घटना बालोद जिले की है. बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात ट्रक ने चपेट में ले लिया. हादसे में एक की मौत हो गई और दूसरा युवक घायल है. तीसरी घटना सूरजपुर जिले की है. दो बाइक आपस में टकरा गई. जिसमें एक युवक की मौके पर मौत ही गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है.
 

कार ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत
कवर्धा। बीती रात तेज रफ्तार टाटा हेक्सा ने मोटर साइकिल को रौंद दिया. मोटर साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना नेशनल हाइवे 30 पेट्रोल पंप के पास बिरकोना गांव की है. घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृत युवक का नाम पुनाराम जिंदा गांव का निवासी है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दी है. आरोपी कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला पिपरिया थाना का है.

अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत, एक घायल
बालोद। झलमला और घोटिया के मध्य स्थित ग्राम हर्राठेमा में मोटरसाइकिल सवार युवकों को अज्ञात ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई और दूसरा युवक घायल हो गया है. मृतक युवक की पहचान तरुण हिडक़ो 32वर्ष ग्राम मुल्लेगुड़ा निवासी के रूप में हुई है. वहीं घायल युवक अमन हिडक़ो हर्राठेमा गांव निवासी बताया जा रहा है. दोनों युवक हर्राठेमा गांव से अरजगुंडरा गांव शादी में शामिल होने जा रहें थे. घटना की सूचना पर पहुंची बालोद पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा. वहीं पुलिस घटनास्थल पर मर्ग कायम कर कार्रवाई में जुटी हुई है.

दो बाइकों के बीच जबरदस्त टक्कर, एक की मौत
सूरजपुर। सूरजपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के ऊंचडीह रोड में दो बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में एक बाइक सवार यूवक की मौत हो गई. एक युवक गंभीर रूप से घायल है. घायल को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

 

 छत्तीसगढ स्टेट सीनियर ओपन व वूमेन फीडे रेटेड चेस चैंपियनशिप पिथौरा में
Posted Date : 13-May-2024 9:01:46 pm

छत्तीसगढ स्टेट सीनियर ओपन व वूमेन फीडे रेटेड चेस चैंपियनशिप पिथौरा में

  • ० प्रदेश के दिग्गज खिलाडिय़ों का 64 खानों के  बीच होगा कड़ा मुकाबला
  • ० 7 जून से बिछेगी पिथौरा में शतरंज की बिसात
  • ० इनाम स्वरूप 85000 की नगद राशि खिलाडिय़ों को प्रदाय किए जायेंगे

दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के निर्देशन में जिला शतरंज संघ महासमुंद द्वारा खेल  एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के विशेष सहयोग से पिथौरा के अग्रसेन भवन में 7 जून से 10 जून तक  सीनियर महिला व पुरुष की राज्य चयन स्पर्धा कराई जाएगी। राज्य शतरंज संघ के सचिव हेमन्त खुटे व आयोजन समिति के संयोजक ईश्वर सिंह राजपूत ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि यह राज्य की प्रतिष्ठित सीनियर स्पर्धा है  जिसे  ऑल इंडिया चेस फेडरेशन द्वारा फीडे रेटिंग की मान्यता दी गई है।इस स्पर्धा  के आधार पर प्रदेश की टीम बनेगी जिसमें महिला व पुरुष वर्गो से अलग -अलग टॉप 4 खिलाडिय़ों का चयन राष्ट्रीय चयन स्पर्धा के लिए किया जावेगा।
 यह राज्य चयन स्पर्धा 9 चक्रों में अंतर्राष्ट्रीय नियमानुसार स्विस लीग पद्धति से खेली जाएगी। इस स्पर्धा में भाग लेने के लिए खिलाडिय़ों का छत्तीसगढ़ के नाम से ए आई सी एफ आई डी , ऑल इंडिया चेस फेडरेशन व छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ से 2024 का जीवित पंजीयन  आवश्यक है। स्पर्धा हेतु विस्तृत जानकारी के लिए खिलाड़ी राज्य शतरंज संघ द्वारा जारी ब्रोशर अथवा वेबसाइट का अवलोकन कर सकते है।स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र प्रदाय किया जायेगा। स्पर्धा में कुल ? 85000 की नगद राशि पुरस्कार स्वरूप खिलाडिय़ों को दिए जायेंगे।
पुरस्कार का विवरण इस प्रकार है 
मुख्य पुरस्कार के तहत पहला 12 हजार व ट्रॉफी, दूसरा 10 हजार व ट्रॉफी, तीसरा  8 हजार व ट्रॉफी,चौथा 6 हजार व ट्रॉफी, पांचवां  से छठवां तक 4 हजार-4 हजार व मेडल तथा सातवां से दसवां तक 2000 -2000 व मेडल।
वूमेन कैटेगरी में 
पहला 7हजार व ट्रॉफी, दूसरा 5 हजार व ट्रॉफी, तीसरा 4 हजार व ट्रॉफी तथा पांचवां से आठवां तक 2-2 हजार व मेडल। इसके अलावा विशेष पुरस्कार के अंर्तगत बेस्ट महासमुंद को 2 हजार व मेडल, बेस्ट बस्तर संभाग 2हजार व मेडल, बेस्ट सरगुजा संभाग 2 हजार व मेडल, बेस्ट वेटरन 2 हजार व मेडल, स्पेशली एबल 2 हजार व मेडल, यंगेस्ट प्लेयर 2 हजार व मेडल विजेताओं को इनाम स्वरूप दिए जायेंगे।
स्पर्धा में भाग लेने हेतु 1 हजार प्रवेश शुल्क रखा गया है। सरगुजा व बस्तर संभाग के खिलाडिय़ों के लिए एंट्री फीस में 50 प्रतिशत की विशेष छूट दी गई है। स्पर्धा फीडे रूल्स के तहत स्विस पद्धति से खेली जावेगी  जिसमें प्रत्येक खिलाडिय़ों को टाइम कंट्रोल के तहत 60-60 मिनट व प्रत्येक चाल में 30 सेकंड की इंक्रीमेंट  दिए जायेंगे।स्पर्धा के दरमियान निर्धारित समय पर खिलाडिय़ों को प्रतियोगिता स्थल में रहना अनिवार्य है।अगर कोई खिलाड़ी 15 मिनट विलम्ब से पहुंचता है तो उनके अपोनेंट को वॉक ओवर दे दिया जाएगा।  स्पर्धा संबंधी अन्य किसी आवश्यक जानकारी हेतु हेमन्त खुटे ,टेक्निकल हेल्प व राज्य संघ से पंजीयन हेतु रॉकी देवांगन तथा ऑल  इंडिया चेस फेडरेशन से नए पंजीयन या नवीनीकरण हेतु ओमप्रकाश से खिलाड़ी उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर खिलाड़ी अपनी समस्या का निराकरण कर सकते हैं।