छत्तीसगढ़

अवैध ब्रिकी के लिए शराब ले जा रहा युवक गिरफ्तार, आरोपी से 10 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त
Posted Date : 13-May-2024 9:05:26 pm

अवैध ब्रिकी के लिए शराब ले जा रहा युवक गिरफ्तार, आरोपी से 10 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त

रायगढ़। पुलिस चौकी खरसिया की पेट्रोलिंग द्वारा मुखबीर सूचना पर आरोपित अमित मांझी पिता तेरसराम मांझी उम्र 26 वर्ष साकिन मदनपुर चौकी खरसिया जिला रायगढ़ को अवैध ब्रिकी के लिए पैदल 5-5 लीटर वाली दो जरकीन में केनाभांठा की ओर से महुआ शराब लेकर आते हुए केनाभाठा, मदनपुर के पास पकड़े।  आरोपित अमित मांझी से कुल 10 लीटर महुआ शराब कीमती ₹1,000 की जप्ती की गई है। चौकी खरसिया (थाना खरसिया) में आरोपी अमित मांझी के विरुद्ध धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है। शराब रेड कार्रवाई में चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक संजय नाग, प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन, डमरूधर पटेल शामिल थे।

 

अभियान: किराये मकान पर रह रहे किरायेदारों की जांच के लिए पुलिस ने चलाया अभियान
Posted Date : 13-May-2024 9:05:06 pm

अभियान: किराये मकान पर रह रहे किरायेदारों की जांच के लिए पुलिस ने चलाया अभियान

मकान मालिक और किरायेदार को सत्यापन कराने दी गई हिदायत

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल  के दिशा-निर्देशन पर जिले में किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फेरीवाले व मुसाफिरों के सत्यापन का अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को रायगढ़ जिले के थाना चक्रधरनगर के अम्बेडकर आवास, थाना कोतरारोड़ के किरोड़ीमलनगर, चिराईपानी क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने सघन भौतिक सत्यापन अभियान चलाया जिसमें पुलिसकर्मियों ने किरायेदारों, घरेलू नौकरों, बाहरी व्यक्तियों को की जांच की। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने मकान मालिक और किरायेदारों को जिले में आने वाले प्रत्येक बाहरी व्यक्ति का भौतिक सत्यापन होना अनिवार्य बताते हुए मकान मालिकों को किरायेदार रखने पर उनका भौतिक सत्यापन करवाने कहा गया तथा ऐसा नहीं करने पर वैधानिक कार्रवाई की जानकारी दी गई। किरायेदारों और बाहरी व्यक्तियों के भौतिक सत्यापन की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।

 

कार्यवाई: ग्राम बेहरामर अटल चौक पर गांजा बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा तस्कर गिरफ्तार
Posted Date : 13-May-2024 9:04:54 pm

कार्यवाई: ग्राम बेहरामर अटल चौक पर गांजा बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा तस्कर गिरफ्तार

आरोपी से 7 किलो 337 ग्राम गांजा जब्त, छाल पुलिस ने की एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही

रायगढ़।  थाना प्रभारी छाल निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम बेहरामर अटल चौक पर एक व्यक्ति प्लास्टिक बोरी में गांजा रखकर बिक्री के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। थाना प्रभारी द्वारा सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अपने स्टाफ को गांजा रेड कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। तत्काल सहायक उप निरीक्षक  कैलाश दुबे के हमराह छाल पुलिस की टीम ग्राम बेहरामर अटल चौक पर घेराबंदी कर मुखबीर हुलिए अनुसार संदेही व्यक्ति को हिरासत में लिया गया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम आरती लाल सारथी पिता स्वर्गीय रामलाल सारथी उम्र 45 साल निवासी बेहरामर थाना छाल जिला रायगढ़ का  बताया जिसे कार्यवाही के कारणों की जानकारी देते हुए उसके कब्जे में रखे प्लास्टिक बोरी की विधिवत तलाशी ली गई जिसमें 07 पैकेट मादक पदार्थ गांजा मिला जिसका विधिवत  इलेक्ट्रॉनिक मशीन से मौके पर वजन कराया गया। आरोपित आरती सारथी के पास से 07 किलो 337 ग्राम गांजा कीमती करीब  ₹25,000 का पाया गया। आरोपी आरती सारथी द्वारा गांजा अवैध बिक्री के लिए लेकर आना बताया। आरोपी के कृत्य पर थाना छाल में अप.क्र. 98/2024 धारा 20 बी  एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर आज दोपहर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम व एसडीओपी खरसिया प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर गांजा रेड कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक कैलाश  दुबे, आरक्षक जितेंद्र दुबे, गोविंद बनर्जी, हरेंद्रपाल जगत शामिल थे।

 

ड्रिंक एंड ड्राइव : प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश की हुई ट्रक का ड्राइवर मिला शराब सेवन किया हुआ
Posted Date : 13-May-2024 9:04:34 pm

ड्रिंक एंड ड्राइव : प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश की हुई ट्रक का ड्राइवर मिला शराब सेवन किया हुआ

  • ट्रैफिक पुलिस ने की ट्रक ड्राइवर पर कार्यवाई, कोर्ट से  ड्रायवर को लगा 12,000 रुपए का अर्थदंड

रायगढ़। शहर में भारी वाहन के लिए प्रतिबंधित रेलवे स्टेशन क्षेत्र में 11 मई के दोपहर करीब 1:30 बजे एक ट्रक सीजी 04 NZ- 7847 घुस गई थी। पेट्रोलिंग दौरान डीएसपी ट्रैफिक रमेश कुमार चंद्रा मौके पर पहुंचे। डीएसपी चन्द्रा ने ट्रक और ड्राइवर को चेक किया।  ट्रक ड्राइवर नशे में होना प्रतीत होने पर ड्राइवर का ब्रीथ एनालाइजर से श्वास की मौके पर जांच कराई गई जिसमें ड्राइवर अल्कोहल लेना पाया गया। डीएसपी ट्रैफिक द्वारा ड्रिंक एंड ड्राइव एवं प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन के प्रवेश पर धारा 115/194, 185 एमवी एक्ट के तहत वाहन चालक के विरुद्ध इस्तगासा न्यायालय पेश किया गया। आज माननीय न्यायाधीश द्वारा ट्रक ड्राइवर संतोष कुमार यादव पिता नर्मदा प्रसाद यादव उम्र 24 साल निवासी पाली हाल मुकाम मिनी बस्ती बिलासपुर को नशे में वाहन चलाने पर ₹10,000 एवं प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन के प्रवेश पर ₹2,000 कुल ₹12,000 के अर्थ दंड की सजा दी गई है तथा ट्रैफिक पुलिस द्वारा जप्त किये गये ट्रक को वाहन स्वामी को सुपुर्द करने का आदेश दिया गया है।

 

सीएमएचओ ने पीएचसी सराईपाली का किया औचक निरीक्षण
Posted Date : 13-May-2024 9:04:09 pm

सीएमएचओ ने पीएचसी सराईपाली का किया औचक निरीक्षण

मरीजों से मिलकर जाना उनका हालचाल, अस्पताल में नियमित साफ-सफाई एवं एनीमिक महिलाओं के खान-पान पर विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश
रायगढ़।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी ने आज विकासखण्ड तमनार के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सराईपाली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में नियमित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने एवं अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज को लौटाया न जाए और उनके इलाज पर विशेष ध्यान एवं सावधानी बरती जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी मिलकर उनका हालचाल जाना। उन्होंने मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया।
सीएमएचओ डॉ.चंद्रवंशी ने अधिकारियों-कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति की जानकारी लेते हुए उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया एवं ओपीडी, प्रसव कक्ष, दवा वितरण कक्ष, भंडार कक्ष सहित पूरे परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को समय पर संस्था में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। साथ ही केंद्रों में दवाईयों की उपलब्धता, उपकरणों तथा दस्तावेजों का सही रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने उपस्थित सभी स्टॉफ को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को समय पर कार्यसंपादन करने एवं मुख्यालय में रहने के निर्देश दिए।
सीएमएचओ डॉ.चंद्रवंशी ने ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर मौसमी बीमारियों से निपटने एवं आवश्यक सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। इस हेतु स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक सभी दवाएं रखने तथा समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करने के लिए कहा। साथ ही आमजनों में इस संबंध में जागरूकता लाने हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए।
एनीमिक महिलाओं के खान-पान पर दे विशेष ध्यान
सीएमएचओ डॉ.चंद्रवंशी ने कहा कि मानक के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 प्रसव होना चाहिए परंतु प्रसव में कमी होने के कारण संस्थागत प्रसव लक्ष्य प्राप्ति के अनुरुप बढ़ाने हेतु निर्देश दिए गए तथा प्रसव पूर्व चार एएनसी जांच, प्रसव पश्चात सात पी एन सी जांच नियमित फॉलो अप लेकर आरसीएच रजिस्टर में एंट्री करना सुनिश्चित करने व एनीमिक महिलाओं के खान-पान पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

 

शिक्षित बेरोजगार अब आनलाईन माध्यम से करा सकते हैं पंजीयन एवं नवीनीकरण
Posted Date : 13-May-2024 9:03:53 pm

शिक्षित बेरोजगार अब आनलाईन माध्यम से करा सकते हैं पंजीयन एवं नवीनीकरण

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  संचालनालय, रोजगार एवं प्रशिक्षण रायपुर ने नवीन ई-रोजगार पोर्टल प्रचलन में लाया है। वे आवेदक जो पूर्व में रोजगार कार्यालय के पुराने पोर्टल में पंजीकृत हैं उन्हें नया पंजीयन, नवीनीकरण, अतिरिक्त योग्यता दर्ज  राज्य के शिक्षित बेरोजगार
यदि करना चाहते हैं तो अब ईरोजगार डाॅट सीजी डाॅट जीओवी डाॅट इन वेबसाईट पर जाकर अपना नवीनीकरण पंजीयन करा सकते हैं। नए आवेदक ईरोजगार डाॅट सीजी डाॅट जीओवी डाॅट इन पोर्टल का सीधे ही प्रयोग कर सकते हैं।