छत्तीसगढ़

 रायपुर से बस्तर तक अगले पांच दिनों में तेज अंधड़ के साथ होगी बारिश
Posted Date : 14-May-2024 11:12:02 pm

रायपुर से बस्तर तक अगले पांच दिनों में तेज अंधड़ के साथ होगी बारिश

रायपुर।  छत्तीसगढ़ का मौसम लगातार करवट ले रहा है। दिन में धूप तो वहीं रात को अंधड़ और बारिश देखने को मिल रही है। बीते 4 या 5 दिनों से शाम के वक्त में मौसम में थोड़ी बहुत नमी आने लगती है।आने वाले एक हफ्ते में भी इसी तरह का मौसम दिखाई देने वाला है। इसलिए मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, और बस्तर संभाग में अलर्ट जारी किया है।
बता दें, मौसम में बदलाव आते ही रायपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग में 60 मिली मीटर तक बारिश हुई है। अगर लोरमी, सिमगा की बात की जाए तो यहां पर 20 मिली मीटर तक ही बारिश हुई है। सबसे ज्यादा तापमान डोंगरगढ़ का चल रहा है। यहां पर 42.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। सबसे कम तापमान अंबिकापुर में दर्ज किया गया है। यहां पर 21.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। 
आने वाले वक्त में कहां-कहां होगी बारिश 
रायपुर संभाग में बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुंद और धमतरी में बारिश की संभावना है। बिलासपुर संभाग में पेंड्ररोड, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चांपा में बारिश हो सकती है। वहीं दुर्ग संभाग में बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम और राजनांदगांव में बारिश के संभावना है।

 

तीन अंतर्राज्यीय तस्करों से 21 किलो 746 ग्राम गांजा जब्त
Posted Date : 14-May-2024 11:11:50 pm

तीन अंतर्राज्यीय तस्करों से 21 किलो 746 ग्राम गांजा जब्त

रायपुर। जिले की मंदिर हसौद थाना पुलिस तथा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम ने लाखों रूपये के गांजा के साथ मध्य प्रदेश के 3 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से  21 किलो 746 ग्राम गांजा जब्त किया है। 
मिली जानकारी के अनुसार एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत रेलवे फ ाटक के पास दोपहिया वाहन में सवार कुछ व्यक्ति अपने पास गांजा रखें है कहीं जाने के फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक माना लम्बोदर पटेल एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी मंदिर हसौद को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकडऩे निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये दोपहिया वाहन एवं हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम अविनाश यादव, राहुल नंदा एवं शनि मरावी निवासी मण्डला मध्यप्रदेश का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे बोरी की तलाशी लेने पर बोरी में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 21 किलो 746 ग्राम गांजा तथा घटना में प्रयुक्त 02 नग दोपहिया वाहन एवं 04 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 4,50,000 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। 
मामले में पुलिस ने अविनाश यादव पिता संतराम यादव उम्र 22 साल निवासी नैनपुर थाना नैनपुर जिला मंडला (म.प्र.), राहुल नंदा पिता मंगल नंदा उम्र 29 साल निवासी रामपुरा चक्र तीरथघाट मोहल्ला थाना व जिला मंडला (म.प्र.) तथा शनि मरावी पिता ज्ञान सिंह मरावी उम्र 25 साल निवासी देवदरा वार्ड नं. 04 महर्षि कालोनी थाना व जिला मंडला (म.प्र.) को गिरफ्तार किया है।

 

वन अमले ने सुकमा वनमंडल के अंतर्गत साढ़े 24 हजार गड्डी अवैध तेंदूपत्ता जप्त कर 40 हजार रूपए जुर्माना वसूला
Posted Date : 14-May-2024 11:11:30 pm

वन अमले ने सुकमा वनमंडल के अंतर्गत साढ़े 24 हजार गड्डी अवैध तेंदूपत्ता जप्त कर 40 हजार रूपए जुर्माना वसूला

सुकमा। वनमण्डलाधिकारी एवं प्रबंध संचालक जिला सहकारी यूनियन सुकमा अशोक पटेल के निर्देश के परिपालन में वन परिक्षेत्र दोरनापाल अंतर्गत 13 मई 2024 को एसडीओ फारेस्ट दोरनापाल एवं उप प्रबंध संचालक जिला सहकारी यूनियन सुकमा सहित परिक्षेत्र अधिकारी दोरनापाल, सुकमा, जगरगुण्डा और कोण्टा के साथ ही वन परिक्षेत्र दोरनापाल के अधीनस्थ अधिकारी- कर्मचारियों के सक्रिय सहयोग से दोरनापाल परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी नावघाट एवं अंतरराज्यीय मार्गों पर वनोपज संग्रहण का जांच किया गया है, जिसमें ग्राम पेदाकुर्ती में मोहम्मद अब्दुल करीम खान वल्द मोहम्मद अब्दुल पीर खान उम्र 29 वर्ष निवासी-कोण्टा, कवासी हिरमा पिता कवासी सिंगा उम्र 55 वर्ष निवासी-कुर्ती तथा शेख नईम पिता शेख सुहान उम्र 45 वर्ष निवासी कोंटा के द्वारा अवैध रूप से फड़ लगाकर खरीदे गये 24,500 गड्डी तेंदूपत्ता को जप्त किया गया। इस मौके पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा जप्त उक्त अवैध हरा तेंदूपत्ता के लिए सम्बन्धितों के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण दर्ज कर 40 हजार रूपए जुर्माने की राशि वसूल किया गया। वहीं जप्त तेंदूपत्ता को वनपाल एवं गोदाम प्रभारी दोरनापाल धर्मेन्द्र कुमार सिंह तथा वनरक्षक एवं सहायक गोदाम प्रभारी सोनाराम सोढ़ी के सुपुर्द में रखा गया है। इस दौरान वन विभाग के अमले ने बताया कि वर्तमान में तेंदूपत्ता संग्रहण के मद्देनजर वनमण्डलाधिकारी एवं प्रबंध संचालक जिला सहकारी यूनियन सुकमा के निर्देशानुसार सीमावर्ती इलाकों में लगातार वनोपज के अवैध खरीद एवं परिवहन निगरानी रखी जा रही है। जिससे अधिकाधिक स्थानीय संग्राहक परिवार वनोपज संग्रहण से लाभान्वित हो सकें।

 

होटल एकार्ड में जुआ की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड, ताश से जुआ खेलते 7 जुआरी गिरफ्तार
Posted Date : 13-May-2024 9:15:09 pm

होटल एकार्ड में जुआ की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड, ताश से जुआ खेलते 7 जुआरी गिरफ्तार

● जुआरियों से 87,070 रुपए जब्त, थाना कोतवाली में जुआरियों पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की कार्रवाई

 रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी कोतवाली शहर में जुआ-सट्टा, अवैध शराब पर अंकुश लगाने मुखबिर सक्रिय कर रखे गए हैं, जिनकी सूचनाओं पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है । इसी क्रम में आज रात्रि करीब 7:30 बजे कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ढिमरापुर रोड स्थित एकार्ड होटल में कुछ जुआरियान ताश से जुआ खेलने इकट्ठा हुए हैं । सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अपनी टीम के साथ होटल में छापेमारी किया गया जहां जुआ खेलते 07 जुआरी- (1) मनोज अग्रवाल पिता ओम प्रकाश अग्रवाल उम्र 44 साल निवासी टेंडा नवापारा थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़ (2) प्रताप अग्रवाल पिता  गणेश राम अग्रवाल उम्र 30 साल निवासी वार्ड क्रमांक 7 सक्ती थाना व जिला सक्ती (3) अंकित अग्रवाल पिता अशोक कुमार अग्रवाल उम्र 34 साल निवासी जैन मेडिकल खरसिया वार्ड क्रमांक 14 चौकी खरसिया (4) संदीप अग्रवाल पिता रामनिवास अग्रवाल उम्र 38 साल 38 साल निवासी अग्रसेन मार्ग खरसिया वार्ड क्रमांक 15 चौकी खरसिया (5) आकाश पंसारी पिता कैलाश चंद्र पंसारी उम्र 30 साल निवासी जिंदल प्लाजा के पीछे वार्ड क्रमांक 15 थाना व  जिला सक्ती (6) कैलाश अग्रवाल पिता ओम प्रकाश अग्रवाल उम्र 50 साल निवासी टेंडा नवापारा  थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़ (7) सावन कुमार अग्रवाल पिता प्रहलाद राय उम्र 41 साल वार्ड क्रमांक 13  थाना व जिला सक्ती को पुलिस ने जुआ खेलते पकड़ा जिनके फड और पास से कुल ₹87,070 नगद और जुआ सामग्री 52 पत्ती ताश की जप्ती की गई है । जुआरियों पर थाना कोतवाली में जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 के तहत कार्यवाही किया गया है । 

    जुआ रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रधान आरक्षक हेमंत पात्रे, आरक्षक संदीप मिश्रा, उत्तम सारथी शामिल थे ।

कोतरारोड पुलिस ने डीजल और मोबाइल लूटपाट मामले के 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Posted Date : 13-May-2024 9:05:55 pm

कोतरारोड पुलिस ने डीजल और मोबाइल लूटपाट मामले के 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

  • आरोपियों ने डीजल ले जा रहे दो व्यक्तियों से की थी 970 लीटर डीजल और 2 मोबाइल की लूट
  • आरोपियों से डीजल बिक्री का 41,200 रुपए , वीवो मोबाइल और लूटपाट में प्रयुक्त स्कूटी जब्त

रायगढ़। कोतरारोड़ पुलिस ने पिछले साल दिसंबर माह में वृंदावन चौंक के पास कैंपर वाहन पर ड्रम में भरकर डीजल ले जा रहे दो युवकों से डीजल और मोबाइल की लूटपाट मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक लूटपाट किए डीजल खरीदी का आरोपी है। 
लूटपाट की घटना को लेकर 23 दिसंबर 2023 को थाना कोतरारोड में रिपोर्टकर्ता चंद्रशेखर बी.आर. पिता शिवप्रसाद बी आर उम्र 25 वर्ष साकिन नधिरा थाना बम्हनी जिला सोनभद्र  उ.प्र. हाल मुकाम डोगाढकेल थाना भूपदेवपुर द्वारा आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 22 दिसंबर की रात्रि करीब 10.00 बजे  घडी चौक आदिवासी पेट्रोल पंप रायगढ़ से  04 प्लास्टिक के ड्रमों में 970 लीटर डीजल (कीमती ₹93,518) भरवाया था जिसे केम्पर वाहन में लेकर अपने हेल्फर तापस मुडा के साथ ढोंगाढकेल जा रहे थे कि वृन्दावंन चौक के पास 4 लडके दो स्कूटी में आये और इनहें NH 49 हाईवे पर कलकता ढाबा के आगे ले जाकर ड्रम सहित डीजल को उतारवा लिये और दोनों के मोबाइल को छिनकर भगा दिये। आवेदन पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतरारोड़ में अपराध क्रमांक 585/2023 धारा 392 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
अपराध विवेचना माल मुल्जिम पतासाजी दौरान थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर   पीड़ित के बताए हुलिया एवं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर मामले के संदेही वैभव सिंह ठाकुर निवासी बैकुंठपुर को हिरासत में लिए जिसने 22 दिसंबर की रात्रि अपने साथी मोहित शर्मा, विनय उर्फ विवेक,  विनायक सिंह के साथ मिलकर वृंदावन चौक के आगे लाल परी ढाबा के पास  कैंपर वाहन पर डीजल ले कर जा रहे वाहन को अपने कंट्रोल में लेकर डीजल बिक्री के लिए हाईवे पर ले गए। वाहन पर रखे डीजल ड्रम को उतरवाए और वाहन के ड्राइवर और हेल्पर का मोबाइल लूटकर उन्हें लगा दिए और लूटपाट किए 970 लीटर डीजल को खीरसागर के घर ले जाकर ब्रिकी किए।  डीजल बिक्री का रूपयों को आपस में बांट लेना  बताया। पुलिस ने आरोपी वैभव सिंह ठाकुर के मेमोरेंडम पर ₹12,700 नगद और एक वीवो मोबाइल, आरोपी विनायक सिंह से घटना में प्रयुक्त स्कूटी MP 04 SL 5552 एवं नगद रुपए 14500, आरोपी विनय उर्फ विवेक से 14,000 रुपए तथा आरोपी खीरसागर के मोबाइल  पर फोन-पे की 4 ट्रांजैक्शन के स्क्रीनशॉट जिसमें आरोपियों को रुपए भेजने का उल्लेख है को जप्त किया गया है। लूटपाट का आरोपी मोहित शर्मा फरार है। मामले में धारा 411 आईपीसी विस्तारित कर कोतरारोड़ पुलिस ने आरोपियों से कुल  ₹41,200 , एक  स्कुटी, एक मोबाइल जप्त कर  रिमांड पर भेजा गया है। 
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन तथा एडिशनल एसपी आकाश मरकाम एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन पर लूटपाट के अपराध में माल मुल्जिम पतासाजी की कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा, एएसआई कुसुम कैवर्त, हेमसागर पटेल, हेड कांस्टेबल करुणेश कुमार राय, प्रेम सिदार, कांस्टेबल संदीप कौशिक, राजेश खांडे, संजय केरकेट्टा और चंद्रेश पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही है।

 

नाबालिग बालिका से छेड़खानी करने वाला युवक गया जेल
Posted Date : 13-May-2024 9:05:39 pm

नाबालिग बालिका से छेड़खानी करने वाला युवक गया जेल

पूंजीपथरा पुलिस ने आरोपी को छेड़खानी और पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार भेजा था रिमांड पर

रायगढ़। पूंजीपथरा पुलिस ने नाबालिग बालिका से  छेड़खानी करने वाले को शीलभंग और पॉक्सो एक्ट के अपराध में गिरफ्तार कर कोर्ट पेश कर जेल भेजा गया है। 
छेड़खानी की घटना को लेकर 11 मई को थाना पूंजीपथरा में धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की महिला द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी कि 11 मई के सुबह करीब 11:00 बजे अपनी दो बेटियों को गांव के किराना दुकान सामान खरीदने भेजी थी। कुछ देर बाद गांव की महिलाएं छोटी लडकी को लेकर घर आई और बताई कि रुपनाधाम प्लांट में काम करने वाला जितेंद्र बरेठ बाजार चौंक के पास गंदी नियत से बालिका के साथ छेड़खानी कर रहा था। बालिका की मां के रिपोर्ट पर थाना पूंजीपथरा में आरोपी पर अपराध क्रमांक 130/2024 धारा 354, 354(क) आईपीसी 8 पाॅक्सो एक्ट का अपराध कायम कर पुलिस टीम तत्काल आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया।   आरोपी जितेंद्र कुमार बरेठ पिता भगत राम बरेठ उम्र 25 साल निवासी महुआभांठा थाना सारागांव जिला जांजगीर चांपा हाल मुकाम रुकनाधाम सराईपाली थाना पूंजीपथरा जिला रायगढ़ को कल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में पेश किया गया, जहां आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जिला जेल दाखिल किया गया है।