छत्तीसगढ़

मतगणना की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के दिए निर्देश
Posted Date : 14-May-2024 11:13:46 pm

मतगणना की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के दिए निर्देश

स्ट्रॉन्ग रूम से मतगणना कक्ष तक आवाजाही के लिए कॉरिडोर में बेरीकेटिंग लगाने और सीसीटीवी कवरेज के दिए निर्देश

रायगढ़।  लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए आगामी 4 जून को होने वाले मतगणना हेतु गढ़उमरिया स्थित केआईटी कालेज में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यहां विधान सभावार मतगणना कक्ष बनाए गए हैं। जिसका आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल ने निरीक्षण किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, एआरओ रायगढ़ प्रवीण तिवारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर गोयल ने स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक आवाजाही हेतु कॉरिडोर में बेरिकेटिंग एवं आवश्यक सुरक्षा संबंधी व्यवस्था समेत सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर गोयल ने विधानसभावार बनाये गये मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर गोयल ने मतगणना कक्ष में मतगणना टेबल, बैठक व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मतगणना कक्ष में व्यवस्थित तरीके से तार की जालियां लगाने एवं बाहर से बेरिकेट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने आयोग के निर्देशानुसार गणना अभिकर्ता की बैठक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर गोयल ने सभी विधान सभाओं के लिए स्ट्रॉन्ग रूम से मतगणना कक्ष में मशीनों के मूवमेंट हेतु आवश्यक बेरिकेट्स लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि स्ट्रॉन्ग रूम से निकलने वाला व्यक्ति गणना कक्ष में पहुंचते तक सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहें, इस दौरान उन्होंने मतगणना के दौरान गणना कक्ष में सीसीटीवी के डिस्प्ले लगाने संबंधी निर्देश भी दिए। उन्होंने प्रत्याशियों एवं गणना अभिकर्ता के आवाजाही को सहज बनाने सुरक्षा बलों के साथ विधान सभाओं के गणना कक्ष के अलग प्रवेश द्वार तथा अन्य विधान सभाओं के कॉरीडोर में बेरिकेट्स लगाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर गोयल ने स्ट्रॉग रूम की आवाजाही का निरीक्षण करते स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने निरीक्षण पंजी का अवलोकन भी किया। उन्होंने मीडिया सेंटर के संबंध में जानकारी ली। केआईटी कॉलेज परिसर में भवन के सामने मीडिया सेंटर के साथ उद्घोषक कक्ष बनाया जाएगा, जहाँ पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मीडिया को मतगणना के संबंध में आवश्यक जानकारी दी जाएगी। इस दौरान कलेक्टर गोयल ने स्ट्रॉन्ग रूम के सीसीटीवी कैमरों के लगातार किए जा रहे डिस्प्ले का अवलोकन किया। गौरतलब है कि स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी सुरक्षा बलों के साथ सीसीटीवी से अनवरत की जा रही है। जिसका डिस्प्ले राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों और आम जन के अवलोकन के लिए टीवी में लगातार डिस्प्ले किया जा रहा है, अभ्यर्थी या उनके निर्वाचन अभिकर्ता अथवा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि निर्धारित स्थल पर 24&7 उपस्थित रह सकते हैं तथा सीसीटीवी के लाइव फुटेज का अवलोकन कर सकते हैं। कलेक्टर गोयल ने डाक मतपत्र की गणना कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां गणना के लिए टेबल कुर्सी सहित सभी जरूरी तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश दिए।

 

स्ट्रांग रूम परिसर सारंगढ़ के सुरक्षा व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया गया
Posted Date : 14-May-2024 11:13:30 pm

स्ट्रांग रूम परिसर सारंगढ़ के सुरक्षा व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया गया

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी आईएएस वासु जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू ने जिला निर्वाचन कार्यालय सारंगढ़ के परिसर में स्थित स्ट्रांग रूम के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी ने सीसीटीवी कैमरा के संचालन और रजिस्टर में आगंतुक अधिकारियों राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, प्रत्याशियों के विगत दिनों में किए गए निरीक्षण का अवलोकन किया।
अधिकारियों को परिसर का सुरक्षा कर रहे 33वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल केवंटी कांकेर के निरीक्षक रमेश कुमार जाखड़ ने परिसर की ड्यूटी के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी एसडीओ विग्नेश कुमार भी उपस्थित थे।

 

बकरी पालन का निशुल्क प्रशिक्षण 16 मई से प्रारंभ
Posted Date : 14-May-2024 11:13:06 pm

बकरी पालन का निशुल्क प्रशिक्षण 16 मई से प्रारंभ

सारंगढ़-बिलाईगढ़।  रायगढ़ एवं सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिले के ग्रामीणों के लिए 16 मई से शुरू होने वाले बकरी पालन का निशुल्क प्रशिक्षण के लिए पंजीयन वाट्सअप नंबर 7974942078 में किया जा सकता है।
भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण  संस्थान, रायगढ़ में आर्टिफिसियल ज्वेलरी निर्माण का 10 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण 16 मई 2024 से प्रारंभ किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिये पंजीयन प्रारंभ हो चुका हैं। इस प्रशिक्षण के लिये रायगढ़ एवं सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के शिक्षित बेरोजगार युवक, युवती एवं महिला, पुरुष को प्रशिक्षण दिया जाना हैं। प्रशिक्षण में भाग लेने के लिये उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष एवं कम से कम 08 वीं पास और 12वी पास होना अनिवार्य हैं। प्रशिक्षणार्थी अपने साथ अंकसूची, आधार कार्ड, गरीबी रेखा राशन कार्ड, बैंक पासबुक एवं 05 रंगीन पासपोर्ट साईज का फोटो लेकर भारतीय स्टेट बैंक गामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान टी.वी. टॉवर रोड़ क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र के पीछे छोटे अतरमुड़ा रायगढ़ में पंजीयन करा सकते हैं। प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी के लिये इस नम्बर पर  वाट्सअप करके पंजीयन करा सकते हैं। वाट्सअप नंबर 7974942078,8656919787,7999984982 में संपर्क कर सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान रहना,खाना एवं सीखना पूर्णतः निःशुल्क हैं।

 

ठगी होने पर शीघ्र कर सकते हैं साइबर नंबर 1930, 155260, 9479281934 में शिकायत
Posted Date : 14-May-2024 11:12:54 pm

ठगी होने पर शीघ्र कर सकते हैं साइबर नंबर 1930, 155260, 9479281934 में शिकायत

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  किसी भी प्रकार के साइबर ठगी में पैसा वापसी के लिए जितनी जल्दी हो सके सभी दिन 24 घंटे चालू साइबर क्राइम पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर 1930, 155260 या 9479281934 डायल कर शिकायत करनी चाहिए। पोर्टल में शिकायत करना आम नागरिकों को मुश्किल है। इसलिए हेल्प लाइन के वाट्सअप नंबर 94792 81934 में जानकारी देना आसान है। इसमें ठगी करने वाले का नाम, मोबाइल नंबर, जिस मोबाइल नंबर में पैसा का भुगतान किया, तारीख और समय भेजना होगा।
इससे साइबर क्राइम रिपोर्ट पोर्टल में अपराध पंजीयन होगा।
ऑनलाइन एफआईआर के बाद आवेदक द्वारा सतत क्रियाशील और फ़ालोअप
अपराध पंजीयन के बाद संबंधित थाने से ठग के अकाउंट और बैंक का जानकारी आवेदक को प्राप्त हो जाएगा। बैंक की जानकारी होने पर उस बैंक के वेबसाइट में जाकर कंप्लेंट के शीर्षक में अपना साइबर क्राइम कंप्लेंन नंबर और व्यक्ति का नाम, मोबाइल नंबर, ठगी का दिनांक, ठगी का समय आदि सारी जानकारी आवेदक द्वारा बैंक को ईमेल करने की जरूरत है। बैंक आवेदक के ईमेल का सकारात्मक जवाब देगा और संबंधित ठग को नोटिस देगा और संतोषजनक जवाब नहीं देने पर ठगी होने का प्रूफ होने पर वह ठग से जितना फ्रॉड किया उसे संबंध में एक शपथ पत्र और उसके खाते में उतना पैसा जमा करने के लिए बाध्य करेगा। इसलिए जरूरी है कि जो भी ठगी हुआ है, उसका प्रूफ के साथ में साइबर क्राइम में अपराध दर्ज की जाए और बैंक खाता का पता किया जाए और बैंक को सीधा-सीधा व्यक्तिगत ईमेल किया जाए। पुलिस की जांच लंबी प्रक्रिया है लेकिन ठग के खाता जिस बैंक में है, उसको ईमेल से साइबर क्राइम की जानकारी देना जरूरी है, ताकि बैंक अपना कार्यवाही करते हुए उतनी राशि ठग के खाते में होल्ड करके रखे और आवेदक को अंत में राशि रिफंड वापसी मिले।

 

पर्याप्त पैसेंजर नहीं मिलने से रद्द की जा रही है कई ट्रेन
Posted Date : 14-May-2024 11:12:41 pm

पर्याप्त पैसेंजर नहीं मिलने से रद्द की जा रही है कई ट्रेन

रायपुर। पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से जबलपुर-दुर्ग साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन कैंसिल कर दी गई है। रेलवे का कहना है कि पर्याप्त यात्री नहीं मिलने से यह ट्रेन रद्द की जा रही है। 20 मई से 17 जून तक चलने वाली गाड़ी संख्या 01701 जबलपुर-दुर्ग साप्ताहिक समर स्पेशल और दुर्ग से 21 मई से 18 जून 2024 तक चलने वाली गाड़ी संख्या 01702 दुर्ग-जबलपुर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का रद्द कर दिया गया है।
यह ट्रेन दोनों और से पांच फेरों के लिए चलने वाली थी। रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध किया है कि वो असुविधा से बचने के लिए रेलवे के अधिकृत पूछताछ सेवा एनटीईएस/रेल मदद 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर यात्रा करें।
पुणे-बालेश्वर के बीच एक फेरे के लिए दौड़ेगी समर स्पेशल ट्रेन 
वहीं समर के दौरान रेल यात्रियो की मांग और सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए पुणे एवं बालेश्वर के मध्य एक फेरे के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। 01451 पुणे-बालेश्वर समर स्पेशल 18 मई को शनिवार को पुणे से रवाना होगी। इसी प्रकार विपरीत 01452 बालेश्वर-पुणे समर स्पेशल दिनांक 20 मई सोमवार को बालेश्वर से रवाना होगी । इस गाड़ी में कुल 22 कोच उपलब्ध रहेंगे ।
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल और बालेश्वर के बीच एक फेरे के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन 
इसके साथ ही 01055छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-बालेश्वर समर स्पेशल दिनांक 18 मई को शनिवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत 01056 बालेश्वर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल समर स्पेशल दिनांक 20 मई सोमवार को बालेश्वर से रवाना होगी । इस गाड़ी में कुल 22 कोच उपलब्ध रहेंगे ।

 

 बंधन बैंक में बड़ा फर्जीवाड़ा : फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर कर बीमा किया क्लेम, लोन के 1 लाख 50 हजार भी किये गबन
Posted Date : 14-May-2024 11:12:23 pm

बंधन बैंक में बड़ा फर्जीवाड़ा : फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर कर बीमा किया क्लेम, लोन के 1 लाख 50 हजार भी किये गबन

सक्ती।  छत्तीसगढ़ के सक्ती में बंधन बैंक के कैशियर ने एक जीवित महिला का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बना कर बीमा कंपनी में क्लेम कर डाला और खाताधारक द्वारा जमा किए पैसे डेढ़ लाख रुपए को गबन कर लिया। बैंक प्रबंधन से शिकायत के बाद भी कोई सामाधान नहीं निकलने पर पति ने पुलिस में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 
लोन बंद कराने जमा किये 1 लाख 50 हजार गबन
दरअसल, सक्ती निवासी पुरषोत्तम देवांगन ने बंधन बैंक से दो साल पहले दो लाख का लोन लिया था, जिसकी 8 से 9 किस्त उसके द्वारा पटा दी गई थी। इसके बाद पैसे की व्यवस्था होने पर उसने बची हुई राशि करीब डेढ़ लाख रुपए एकमुस्त जमा कर लोन खाता को बंद करने के लिए बैंक में जमा की थी। जिसे तत्कालीन बैंक कैशियर कमलेश सिंह ने बैंक में जमा ना करके अपने पास रख लिया।
कुछ महीनों बाद जब दोबारा पुरषोत्तम देवांगन को लोन की जरूरत पड़ी, तो वह बंधन बैंक गया तब उसे जानकारी मिली कि बैंक रिकॉर्ड में उसकी पत्नी (लोन अकाउंट में सहआवेदक) की मृत्यु हो चुकी है। जिसके बाद पुरुषोत्तम ने दस्तावेजों की जांच कराई, तो पता चला कि बैंक कैशियर कमलेश और कुछ कर्मचारियों ने मिलकर उनकी पत्नी का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर बीमा कंपनी से क्लेम कर पुरषोत्तम देवांगन के लोन अकाउंट को बंद कर दिया है। इतना ही नहीं उसके द्वारा जमा की गई एक मुस्त राशि 1 लाख 42 हजार 550 रुपए को बैंक के कैशियर ने गबन कर लिया है।
फर्जीवाड़े की जानकारी मिलते ही खाताधारक ने इसकी शिकायत कई बार बैंक प्रबंधन से की। लेकिन बैंक प्रबंधन द्वारा उसे महीनों चक्कर कटवाते रहे। कई महीनों उनके साथ हुई धोखाधड़ी को नहीं सुधारा गया, तब थक हार कर खाताधारक ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही इसमें संबंधित बैंक कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।