छत्तीसगढ़

सड़क दुर्घटना में मृतक के नॉमिनी को पूरी प्रक्रिया के बाद मिलेंगे 25 हजार
Posted Date : 15-May-2024 11:57:29 pm

सड़क दुर्घटना में मृतक के नॉमिनी को पूरी प्रक्रिया के बाद मिलेंगे 25 हजार

सारंगढ़-बिलाईगढ़।  अचानक किसी सड़क दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर राजस्व विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहयोग के रूप में 25 हजार रूपए दिया जाता है। इसके लिए आवेदक को अपने से संबंधित तहसीलदार कार्यालय में आवेदन पत्र के साथ एफआईआर, मर्ग इंटीमेशन, मृत्यु प्रमाण पत्र, शव परीक्षण प्रतिवेदन (पीएम रिपोर्ट), दावा जांच पड़ताल प्रपत्र-III (खंड 21 (2) बी, अदायगी रसीद-प्रपत्र-II(खंड 20 (1), फार्म-5 (खंड 2यू) (1), अंतिम जांच प्रतिवेदन और नॉमिनी के बैंक खाता का विवरण जमा करना आवश्यक है। सड़क दुर्घटना के लिए सहायता राशि स्वीकृत होने पर मृतक के वारिसान, नॉमिनी के खाता में राशि ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा।

 

क्रिकेट फुटबॉल बैडमिंटन सॉफ्टबॉल और वॉलीबॉल का निःशुल्क प्रशिक्षण
Posted Date : 15-May-2024 11:57:12 pm

क्रिकेट फुटबॉल बैडमिंटन सॉफ्टबॉल और वॉलीबॉल का निःशुल्क प्रशिक्षण

  • सारंगढ़ में 21 दिवसीय प्रशिक्षण 20 मई से प्रारंभ

सारंगढ़-बिलाईगढ़।  खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देश पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के इच्छुक बच्चों, खिलाड़ियों के लिए ग्रीष्मकालीन निःशुल्क खेल प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। यह 21 दिवसीय प्रशिक्षण खेलभांठा सारंगढ़ में 20 मई से 10 जून तक किया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर में बैडमिंटन, फुटबॉल, सॉफ्टबॉल, वालीबॉल, क्रिकेट खेल का प्रशिक्षण खेल विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा। इस निःशुल्क प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए खेल प्रभारी अधिकारी कौशल ठेठवार को 9977115799, खेल प्रशिक्षक राजाराम उरांव 8889110879 और मोहन कैवर्त को 9907911443 से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

 

जमानत पर रिहा दुष्कर्म के आरोपित ने पीड़िता को सोशल मीडिया पर भेजे अश्लील फोटो
Posted Date : 14-May-2024 11:14:55 pm

जमानत पर रिहा दुष्कर्म के आरोपित ने पीड़िता को सोशल मीडिया पर भेजे अश्लील फोटो

  • पीड़ित युवती की शिकायत पर भूपदेवपुर पुलिस ने की त्वरित कार्यवाई, छेड़खानी के अपराध में आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

रायगढ़। भूपदेवपुर पुलिस द्वारा महिला संबंधी अपराध पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छेड़खानी की रिपोर्ट पर चंद घंटो के भीतर आरोपित युवक को  गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। मामला काफी संवेदनशील था, पीड़ित युवती को आरोपित ने गंदे आपत्तिजनक और अश्लील फोटो भेजे थे जिससे युवती बेहद परेशान थी।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह थाना भूपदेवपुर में थानाक्षेत्र अंतर्गत रहने वाली युवती द्वारा विजेंद्र कर्ष निवासी मालखरौदा सक्ती के विरुद्ध आवेदन देकर व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर युवती की इच्छा के विरुद्ध उसके अश्लील फोटो भेज कर भद्दे कमेंट्स कर लज्जा भंग कर मानसिक आघात पहुंचा। युवती के आवेदन पर आरोपित के विरुद्ध अपराध क्रमांक 56/2024 धारा 354 (क), 509 (ख) आईपीसी के तहत अपराध पंजीकृत किया गया। 
पीड़ित युवती अपने विस्तृत कथन में बताई कि विजेंद्र कर्ष को करीब 3-4 साल से जानती है। विजेंद्र एसकेएस कंपनी में ड्राइवरी का काम करता था, दोनों में बातचीत होती थी। विजेंद्र शादी का प्रस्ताव रखकर करीब 3 साल तक शारीरिक शोषण किया उसके बाद जुलाई 2023 में दूसरी लड़की से शादी करूंगा कह कर शादी करने से इंकार कर दिया। तब थाना भूपदेवपुर में विजेंद्र कर्ष के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। भूपदेवपुर पुलिस द्वारा विजेंद्र कर्ष पर दुष्कर्म का अपराध 131/ 2023 पंजीबद्ध कर विजेंद्र को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजी थी। विजेंद्र अभी जमानत पर है, विजेंद्र फिर से संपर्क कर सोशल मीडिया अकाउंट से अपने आपत्तिजनक फोटो भेज कर परेशान कर रहा है। युवती की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए भूपदेवपुर पुलिस द्वारा आरोपित के कृत्य पर एक अन्य छेड़खानी के अपराध में गिरफ्तार कर आरोपी विजेंद्र कर्ष पिता सुरतीलाल कर्ष उम्र 38 साल ग्राम मुक्ता थाना व तहसील मालखरौदा जिला सक्ती को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी अपराध कायम होने की जानकारी पर फरार होने की फिराक में था जिसे हाईवे पर घेराबंदी कर ग्राम चपले के पास भूपदेवपुर पुलिस ने पकड़ा। 
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी आकाश मरकाम व एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी की कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव, सहायक उप निरीक्षक देवदास महंत, प्रधान आरक्षक शंभू पाण्डेय, आरक्षक विजय पटेल और बोधराम सिदार की सराहनीय भूमिका रही है।

 

अवैध शराब बिक्री की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस की शराब रेड कार्यवाई, आरोपी से 20 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त
Posted Date : 14-May-2024 11:14:31 pm

अवैध शराब बिक्री की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस की शराब रेड कार्यवाई, आरोपी से 20 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त

  1. पुलिस ने आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर भेजा रिमांड पर

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर चक्रधरनगर पुलिस मुखबीर सक्रिय कर  अवैध शराब, जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज दोपहर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम गोर्वधनपुर रायगढ़ में रहने वाला बुडूराम खलखो अपने घर के बाहर महुआ शराब बिक्री करने के लिये रखा है। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना किए।  पुलिस टीम मौके पर गवाहों को लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देकर संदेही बुडूराम खलखो को हिरासत में लिया गया जिसके कब्जे से 05-05 लीटर क्षमता वाली चार प्लास्टिक जरिकेन में पूरा भरा हुआ 20 लीटर महुआ शराब कीमती रु.4,000 का जप्त किया गया है। आरोपित बुडूराम खलखो पिता स्वर्गीय दुखूराम खलखो 58 वर्ष निवासी ग्राम गोर्वधनपुर थाना चक्रधरनगर रायगढ़ के कृत्य पर थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, प्रधान आरक्षक संजय तिवारी आरक्षक नंद कुमार पैंकरा और चूड़ामणी गुप्ता शामिल थे।

 

पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्म पुरस्कार के लिए 15 सितम्बर तक मंगाये गये ऑनलाईन प्रस्ताव
Posted Date : 14-May-2024 11:14:13 pm

पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्म पुरस्कार के लिए 15 सितम्बर तक मंगाये गये ऑनलाईन प्रस्ताव

रायगढ़।  भारत सरकार द्वारा पद्म पुरस्कार की श्रृंखला के तहत ‘पद्म विभूषण, पद्म भूषण तथा पद्म श्री’ पुरस्कारों के लिए वर्ष 2025 हेतु नामांकन प्रस्ताव 15 सितम्बर 2024 तक ऑनलाईन https://padmaawarda.gov.in के माध्यम से मंगाये गये है।
कार्यालय कलेक्टर, रायगढ़ के माध्यम से सर्वविभाग प्रमुख/कार्यालय प्रमुख को सूचित किया गया है कि उक्त पुरस्कार के लिए निर्धारित पात्रता एवं मापदंड के अनुरूप स्पष्ट अनुशंसा सहित योग्य/पात्र व्यक्तियों के नामांकन प्रस्ताव भारत सरकार द्वारा संलग्न पत्र में दिए गए निर्देशानुसार 30 अगस्त 2024 तक विभाग को उपलब्ध कराने हेतु लेख किया गया है। अतएव नामांकन प्रस्ताव 20 अगस्त 2024 तक कार्यालय कलेक्टर, रायगढ़ में उपलब्ध कराए ताकि छ.ग.शासन सामान्य प्रशासन विभाग की ओर प्रेषित किया जा सके।

 

रायगढ़ स्टेडियम में प्रारंभ हुआ तीरंदाजी प्रशिक्षण
Posted Date : 14-May-2024 11:14:01 pm

रायगढ़ स्टेडियम में प्रारंभ हुआ तीरंदाजी प्रशिक्षण

रायगढ़।  रायगढ़ स्टेडियम अपने बहु संख्यक खेलविधा के लिए जाना जाता है ऐसे में रायगढ़ स्टेडियम में तीरंदाजी का प्रशिक्षण भी प्रारंभ किया गया है। तीरंदाजी हेतु हरिओम शर्मा, नेशनल मेडलिस्ट द्वारा सायं 4 से 7 बजे तक बच्चों को तीरंदाजी अभ्यास कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त स्टेडियम में अत्याधुनिक मशीनों वाला मल्टी जिम जिसमें महिलाओं के लिए 300 रुपये एवं पुरूषों हेतु 500 रूपये मासिक शुल्क के साथ अनुभवी पुरूष एवं महिला कोच, ग्रीष्म काल में तैराकी प्रशिक्षण हेतु स्वीमिंग पुल में अनुभवी कोच एवं बैडमिंटन, योगा, क्रिकेट, कथक, तायकाण्डो, किक बॉक्सिंग, फुटबाल, हॉकी, बास्केट बाल, वालीबॉल, स्केटिंग जैसे खेल एकेडमियां संचालित है। यहां खिलाड़ी अपने खेल विधा में अभ्यास कर पारंगत होते है।