छत्तीसगढ़

28 मई को कलेक्ट्रेट में होगी मतगणना की ट्रेनिंग
Posted Date : 15-May-2024 11:59:58 pm

28 मई को कलेक्ट्रेट में होगी मतगणना की ट्रेनिंग

रायगढ़।  भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 संपन्न कराया जा रहा है। जिसके तारतम्य में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा 28 मई 2024 को प्रात: 10 बजे से सृजन सभाकक्ष रायगढ़ में संसदीय क्षेत्र क्रमांक 02-रायगढ़ (अजजा)के रिटर्निंग ऑफिसर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, समस्त अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, प्रत्येक विधानसभा हेतु मास्टर ट्रेनर एवं जिले के टेबुलेशन प्रभारी अधिकारी, पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी, ईवीएम नोडल अधिकारी एवं सुरक्षा नोडल अधिकारियों की मतगणना के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ और जशपुर जिले के अधिकारी भी प्रशिक्षण में उपस्थित होंगें।
उक्त प्रशिक्षण में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर कार्यालय के रिसोर्स पर्सन श्रीकांत वर्मा एनएलएमटी, पुलक भट्टाचार्य एनएलएमटी, प्रकाश थवाईत सहायक प्रोग्रामर जांजगीर-चांपा तथा विभाष पाण्डेय सहायक प्रोग्रामर रायगढ़ द्वारा प्रदान किया जाएगा।

 

जिले के सभी स्कूलों में होगा समर केम्प का आयोजन
Posted Date : 15-May-2024 11:59:21 pm

जिले के सभी स्कूलों में होगा समर केम्प का आयोजन

  • स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया पत्र
  • कलेक्टर गोयल ने आयोजन हेतु जारी किया आदेश

रायगढ़।  छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ग्रीष्मावकाश अवकाश में सभी स्कूलों में समर कैम्प आयोजित किये जाने के निर्देश दिए गये हैं। वर्तमान में 15 जून तक विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश रहेगा। इस दौरान बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों में संलग्न कर बहुमुखी विकास के लिए रचनात्मक गतिविधियां अपने स्कूल, संकुल स्तर या गांव/शहर के सामुदायिक स्थलों पर आयोजित किया जाना है।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के द्वारा 15 मई 2024 को जारी आदेशानुसार जिले के सभी स्कूलों में समर कैम्प को आयोजित कराने की सम्पूर्ण जवाबदेही संकुल प्राचार्य एवं संबंधित सीएसी की होगी, समर कैम्प के दौरान स्थानीय कला क्षेत्र/रचनात्मक क्षेत्र में विशेष जानकर लोगों को आमंत्रित कर उनकी देख रेख में आयोजित की जानी है, साथ ही पूरे समर कैम्प में स्कूल के शिक्षक, पालक एवं शाला प्रबन्ध समिति के सदस्यों का भी सहयोग लिया जाना है। समर कैम्प के दौरान बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों जैसे चित्रकारी, गायन, वादन, निबंध लेखन, गणित से जुड़ी मनोरंजक गतिविधियां, कहानी लेखन, हस्तलिपि लेखन (हिंदी एवं अंग्रेजी) कर्सिव राइटिंग, नृत्य, इनडोर गेम जैसे चेस, चेनिस चक्कर, कैरम, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, मिट्टी के खिलौने बनाना, कागज से फूल बनाना, योगा, प्राणायाम, पेंटिंग, रंगोली, मेहंदी, अपने गांव/शहर के ऐतिहासिक स्थलों से परिचय जैसे गतिविधियों के साथ-साथ अपने स्तर पर रचनात्मक गतिविधियों का चयन कर आयोजन किया जाएगा।
समर कैम्प तीन स्तर कक्षा 03 से 05 प्राथमिक स्तर, कक्षा 06 से 08 माध्यमिक एवं कक्षा 09 से 10 हाई स्कूल स्तर में शाला विकास समिति एवं पालक शिक्षक समिति के सहमति से आयोजित किये जायेंगे। कैम्प का आयोजन प्रात: 7 से 9.30 बजे तक आयोजित किये जायेंगे, कैम्प के दौरान साफ  पानी, ओआरएस पैकेट या विकल्प कोई भी अन्य सामग्री रखने एवं बच्चों को बार-बार पानी पिलाने के निर्देश दिये गये है।

 

ब्लॉक समन्वयक एवं स्वास्थ्य ग्राम पंचायत समन्वयकों की हुई समीक्षा बैठक
Posted Date : 15-May-2024 11:58:32 pm

ब्लॉक समन्वयक एवं स्वास्थ्य ग्राम पंचायत समन्वयकों की हुई समीक्षा बैठक

रायगढ़।  सीएमएचओ डॉ.बी.के.चंद्रवंशी के अध्यक्षता में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के आरोग्यम् सभाकक्ष में ब्लॉक समन्वयक एवं स्वास्थ्य ग्राम पंचायत समन्वयकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गईं। जिसमें विकासखंड अंतर्गत कार्यरत ब्लॉक समन्वयक एवं स्वास्थ्य पंचायत समन्वयकों को एजेण्डावार चर्चा की गई। इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक रंजना पैंकरा व जिला समन्वयक वंदना गुप्ता उपस्थित रही।
बैठक में फील्ड विजिट रिपोर्ट लेना एवं चर्चा करना, ए.टी.पी. में दूरस्थ क्षेत्र के कार्य योजना पर चर्चा, क्षतिपूर्ति पर समीक्षा, सिकल- सेल जाँच की स्थिति, किशोरी माताओं की बैठक की स्थिति पर चर्चा, खतरे वाली गर्भवती के यहां परिवार भ्रमण, मोबाईल वीडियो और ऑडियो के उपयोग की स्थिति, मितानिनों द्वारा किये जा रहे परिवार भ्रमण की फालोअप की स्थिति, कमजोर एमटी की पहचान कर उनको मजबूत बनाने की स्थिति एवं कार्ययोजना, सुरक्षित पेयजल एवं दस्त अभियान, मोबाईल एकेडमी, व्ही.एच.एन.सी की कार्ययोजना एवं खर्च बचत रजिस्टर पर चर्चा, 01 से 01 वर्ष के बच्चों की संख्या ब्लॉकवार, 1 से 5 वर्ष के बच्चों की संख्या, ब्लॉकवार, गर्भवती की संख्या हेडकाउंट अनुसार जानकारी, गर्भवती महिलाओ, किशोरियों को स्वयं की स्वच्छता के बारे में, अच्छे स्पर्श व बूरे स्पर्श के बारें में किशोरियों को मासिक बैठक के माध्यम से जानकारी देना सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश दिए गए।

 

धरमजयगढ़ वनमंडल अंतर्गत छाल परिक्षेत्र के बोजिया परिसर में हुये जनहानि घटना में मृतिका के पुत्र को दिया गया 25 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता राशि
Posted Date : 15-May-2024 11:58:20 pm

धरमजयगढ़ वनमंडल अंतर्गत छाल परिक्षेत्र के बोजिया परिसर में हुये जनहानि घटना में मृतिका के पुत्र को दिया गया 25 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता राशि

  • वन्यप्राणी विचरण क्षेत्रों में तेन्दूपत्ता तोड़ाई या अन्य किसी भी कार्य के प्रयोजन के लिये किया गया है प्रतिबंधित

रायगढ़।  वन मंडलाधिकारी धरमजयगढ़, वनमंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि वन परिक्षेत्र अधिकारी छाल के सूचनानुसार 15 मई को प्रात: 8.00 बजे लगभग परिसर रक्षक बोजिया फिलमोन तिर्की वनपाल को दिलीप भगत वल्द जेलसिंह भगत साकिन छाल के द्वारा फोन के माध्यम से सूचना दिया गया कि परिसर बोजिया कक्ष क्रमांक 505 पी.एफ. में इंदरमोती पति स्व.होरीलाल अगरिया उम्र लगभग 70 वर्ष साकिन छाल तह-थाना छाल जिला रायगढ़ के द्वारा तेन्दूपत्ता तोडऩे के लिए जंगल की ओर गई थी। तेन्दूपत्ता तोडऩे के दौरान वन्य प्राणी जंगली भालू से अचानक आमना-सामना होने पर भालू द्वारा हमला कर दिया गया जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। सूचना प्राप्त होतेे ही उप वनमंडलाधिकारी धरमजयगढ़ एवं वन परिक्षेत्राधिकारी छाल अपने अधीनस्थ वन अमलो के साथ मौका स्थल पर पहुंचे और मौका जांच किया गया। मौका स्थल पर जंगली भालू के पैरों के निशान पाया गया, मौका साक्ष्य में जंंगली भालू द्वारा घटना होना पाया गया। शासन के नियमानुसार मृतक के उत्तराधिकारी पुत्र श्याम कुमार अगरिया साकिन छाल तह-छाल जिला रायगढ़ को तत्कालिक राशि 25000 रुपये प्रदान किया गया। प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है।
धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल परिक्षेत्र अंर्तगत हाथी प्रभावित क्षेत्र एवं अन्य वन्य प्राणी होने एवंं जंगल में प्रतिदिन हाथियों के विचरण होने के कारण कर्मचारियों एवं हाथी मित्र दल द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सम्पूर्ण वनमंडल में हाथी, भालू एवं अन्य वन्यप्राणी विचरण क्षेत्रों में तेन्दूपत्ता तोड़ाई या अन्य किसी भी कार्य के प्रयोजन लिये प्रतिबंधित किया गया है तथा समूचे छाल क्षेत्र के वन अमले को हाई अलर्ट पर रहने हेतु निर्देशित किया गया है।

 

गुणवत्ता युक्त खाद, बीज एवं कीटनाशी उपलब्धता हेतु जिला स्तरीय निगरानी दल गठित
Posted Date : 15-May-2024 11:58:03 pm

गुणवत्ता युक्त खाद, बीज एवं कीटनाशी उपलब्धता हेतु जिला स्तरीय निगरानी दल गठित

रायगढ़।  आगामी खरीफ एवं रबी 2024-25 को ध्यान में रखते हुए जिले के कृषकों के लिए सुगमता एवं सही दर पर गुणवत्ता युक्त खाद, बीज एवं कीटनाशी उपलब्धता हेतु जिला स्तरीय निगरानी दल का गठन किया गया है। निगरानी दल जिले के खाद, बीज एवं कीटनाशी विक्रय संस्थान का सतत निरीक्षण करते हुए सही दर पर गुणवत्तायुक्त खाद बीज एवं कीटनाशी की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।
उप संचालक कृषि ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय निगरानी दल में सहायक संचालक कृषि हिन्द कुमार भगत मोबा.नं.98264-47134 को धरमजयगढ़ अनुभाग का नोडल अधिकारी तथा सहायक संचालक कृषि सुभाष कुमार सोनी मोबा.नं.75870-49493 को रायगढ़ अनुभाग का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह कृषि विकास अधिकारी नृपराज डनसेना मोबा.नं.94255-21249 तथा कृषि विकास अधिकारी उसतराम पटेल मोबा.नं.70009-49184 को सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संजय सिदार मोबा.नं.83192-04004 को शाखा प्रभारी, सहायक ग्रेड-3 विजय कुमार बनवासी मोबा.नं.79873-83400 को कम्प्यूटर कार्य तथा संदीप टंडन मोबा.नं.75662-22016 को वाहन चालक का कार्य सौंपा गया है।

 

आईएएस वासु जैन ने ली समय सीमा की बैठक
Posted Date : 15-May-2024 11:57:47 pm

आईएएस वासु जैन ने ली समय सीमा की बैठक

सारंगढ़-बिलाईगड़।  कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आईएएस वासु जैन एसडीएम सारंगढ़ ने समय सीमा की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। जैन ने आनलाइन पोर्टलों में लंबित आवेदनों के निराकरण की स्थिति की विभागवार समीक्षा की एवं जनशिकायत एवं जनचौपाल में आए प्रत्येक आवेदन की जाँच कर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् समय सीमा की बैठक में चिन्हित प्राप्त आवेदनों एवं शिकायतों की समीक्षा कर कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने कहा कि लंबित आवेदनों का स्थाई निराकरण सुनिश्चित करें ताकि बार-बार उन्हें आवेदन ना करना पड़े। इसके अलावा कृषि विभाग अंतर्गत रासायनिक ऊर्वरक भंडारण, वितरण एवं बचत की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।
जैन ने  विभागों से विभिन्न निर्माण कार्यों से संबंधित पूर्ण एवं अपूर्ण कार्यों की जानकारी ली। आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत पूर्ववर्ती जिले से लंबित राशि के संबंध में प्रकरण का निपटान करने को कहा। वन विभाग अंतर्गत भूमि विवाद की जानकारी लेकर राजस्व विभाग के अधिकारी को निराकरण करने को कहा।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू ने लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत मतगणना के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान ने निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट के आधार पर अप्राप्त जानकारी लेकर कार्य समय पर पूर्ण करने को कहा। इस अवसर पर एसडीएम बिलाईगढ़ डाॅ स्निग्धा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर डाॅ वर्षा बंसल एवं    जिले के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।