छत्तीसगढ़

कुशल चुनाव संचालन के लिए भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कलेक्टर व एसपी को पत्र लिखकर की सराहना
Posted Date : 26-Jun-2024 11:00:35 pm

कुशल चुनाव संचालन के लिए भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कलेक्टर व एसपी को पत्र लिखकर की सराहना

  • कलेक्टर गोयल ने कहा पूरे टीम की कड़ी मेहनत से मिली उपलब्धि, सभी बधाई के पात्र

रायगढ़।  रायगढ़ जिले में चुनाव संचालन उम्दा रहा। विधानसभा और लोकसभा दोनों चुनावों में रायगढ़ के सभी मतदान केंद्रों में न केवल शांतिपूर्वक मतदान हुए बल्कि मतदान का प्रतिशत भी पिछले चुनावों के मुकाबले बढ़ा। रायगढ़ जिले की लैलूंगा, खरसिया और धरमजयगढ़ विधानसभाओं में वोटिंग परसेंटेज प्रदेश के टॉप फाइव में रहे। भीषण गर्मी के बीच रायगढ़ की विशेष भौगोलिक परिस्थितियां जहां शहरी क्षेत्रों से लेकर सुदूर वनांचल जहां विशेष पिछड़ी जनजातियों का निवास है, निर्वाचन कार्यों के सभी चरणों का कुशल संपादन समान ऊर्जा से जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में किया गया। वही पूरे निर्वाचन अवधि के दौरान सुरक्षा का महत्वपूर्ण जिम्मा पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल पर रहा। जिले में सफल चुनाव संचालन की सराहना स्वयं भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जिले के दोनों वरिष्ठतम अधिकारियों को पत्र लिखकर की है।
उन्होंने कलेक्टर कार्तिकेया गोयल को संबोधित पत्र में बधाई देते हुए लिखा कि पूरे जिले में शांत, सफल और निष्पक्ष निर्वाचन करना एक बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। जिले में निर्वाचन से जुड़े हर काम को बारीकी से जांचना और बिना किसी त्रुटि के पूरा करना जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में आपके कर्तव्यनिष्ठा को दिखाता है। चुनाव की सभी प्रक्रियाएं, सारे चरण क्रमबद्ध तरीके से आपस में जुड़ी होती हैं। सभी का निष्पादन समय पर पूरा करना बेहद जरूरी होता है। कहीं एक जगह पर भी चूक पूरी प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है। आपके नेतृत्व में जिले की प्रशासनिक मशीनरी द्वारा पूरी प्रक्रिया का कुशल संचालन कर सफल निर्वाचन संपन्न कराया गया। उन्होंने आगे लिखा कि आपके अनुभवों का लाभ आने वाले समय में निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को अवश्य मिलेगा।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल को जिले में निर्वाचन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, बिना किसी हिंसा के चुनावों का संचालन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि आपके नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने सफल और सुरक्षित निर्वाचन के लिए सकारात्मक माहौल बनाए रखा जिससे मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान में भाग लिया। इसके लिए पूरी टीम को बधाई।
कलेक्टर गोयल ने कहा-यह सम्मान टीम एफर्ट का परिणाम, सभी बधाई के पात्र
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने समय-सीमा की बैठक के दौरान सभी जिलाधिकारियों को कहा कि जिले में सफल निर्वाचन संपन्न कराने पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार से मिली सराहना टीम एफर्ट का परिणाम है। सभी लोगों की साझा मेहनत और अपने दायित्वों के जिम्मेदारी से निर्वहन करने से जिले में निर्वाचन शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुए। इसके लिए निर्वाचन कार्य में संलग्न टीम का हर एक सदस्य बधाई का पात्र है।
विधानसभा और लोकसभा चुनावों में रायगढ़ में मतदान प्रतिशत के बने नए कीर्तिमान
विधानसभा निर्वाचन-2023 के दौरान प्रदेश के 90 विधानसभाओं के जारी आंकड़े के मुताबिक रायगढ़ जिले की तीन विधानसभाओं ने वोटिंग परसेंटेज के मामले में टॉप टेन में जगह बनाई है। जारी आंकड़ों के अनुसार जिले की खरसिया विधानसभा 86.67 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहा। वहीं धरमजयगढ़ 86 प्रतिशत के साथ पांचवें और लैलूंगा 85.52 प्रतिशत के साथ छठवें स्थान पर रहा। जिलों के आंकड़े देखें तो प्रदेश के 33 जिलों में रायगढ़ ओवर ऑल वोटिंग में दूसरे स्थान पर रहा। रायगढ़ जिले की चार विधानसभाओं को मिलाकर कुल 83.97 प्रतिशत वोटिंग परसेंटेज रहा। यह प्रदेश के औसत मतदान 76.31 प्रतिशत से 7.66 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह लोकसभा निर्वाचन-2024 में रायगढ़ जिले में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई है। रायगढ़ जिला मतदान प्रतिशत के मामले में पूरे प्रदेश में शीर्ष में रहा। रायगढ़ जिले में 81.60 प्रतिशत मतदान हुआ। जो प्रदेश के सभी जिलों में सबसे अधिक है। वहीं पूरे छत्तीसगढ़ के टॉप मतदान प्रतिशत वाले विधानसभा की लिस्ट में पहले स्थान पर रायगढ़ का धरमजयगढ़ और दूसरे स्थान पर लैलूंगा विधानसभा रहा। धरमजयगढ़ में 84.61 प्रतिशत वोटिंग हुई और लैलूंगा में 84.26 प्रतिशत मतदान हुआ है। खरसिया में 83.56 प्रतिशत वोटिंग हुई, सूची में खरसिया चौथे स्थान पर रहा। पिछले लोकसभा में रायगढ़ जिले में 79.46 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस लिहाज से रायगढ़ जिले में इस बार 2.14 फीसदी वोटिंग ज्यादा हुई है। सभी विधानसभाओं में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है।

 

प्रयास आवासीय विद्यालय: प्रवेश हेतु मंगाये गये ऑनलाईन आवेदन
Posted Date : 26-Jun-2024 11:00:12 pm

प्रयास आवासीय विद्यालय: प्रवेश हेतु मंगाये गये ऑनलाईन आवेदन

रायगढ़।   छत्तीसगढ़ राज्य में 9 प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों के कक्षा 11 वीं में विभिन्न जाति वर्ग समूह अंतर्गत 148 सीट रिक्त है। इन रिक्त सीटों पर प्रवेश एक प्राक्चयन परीक्षा के माध्यम से होगा। प्रश्न पत्र कक्षा 10 वीं स्तर का होगा। परीक्षा में शामिल होने हेतु कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवेश के संबंध में ऑनलाईन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने हेतु तिथि निर्धारित की गई है। जिनमें ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 6 जुलाई 2024 रात्रि 12 बजे तक, ऑनलाईन आवेदन भरे गये आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि 7, 8 एवं 9 जुलाई 2024 रात्रि 12 बजे तक, प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा की तिथि 21 जुलाई 2024 दिन-रविवार प्रात: 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक निर्धारित है तथा ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने हेतु लिंक https://eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Student-admission-Detail  दिया गया है।  इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए दिए गए लिंक एवं जिले के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास/परियोजना प्रशासक कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।

 

ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित ओवरहेड टंकियों की हो रही सफाई और क्लोरिनेशन
Posted Date : 26-Jun-2024 11:00:00 pm

ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित ओवरहेड टंकियों की हो रही सफाई और क्लोरिनेशन

  • अगली सफाई की तारीख भी कर रहे अंकित
  • कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने दिए हैं निर्देश, नियमित रूप से कर रहे समीक्षा

रायगढ़।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए स्थापित टंकियों की साफ -सफाई और क्लोरिनेशन का काम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किया जा रहा है। साफ -सफाई के बाद टंकी पर आगामी सफाई की तिथि भी अंकित की जा रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए ईई पीएचई परीक्षित चौधरी ने बताया कि पिछले दिनों समीक्षा बैठक के दौरान बारिश पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए निर्मित टंकियों के साफ -सफाई के निर्देश कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने दिए थे। जिसके पश्चात जिले के सभी विकासखंड में बनी टंकियों की सफाई का काम किया जा रहा है। सफाई पूर्व वाल्व से टंकी का पानी खाली किया जाता है। जिसके बाद श्रमिकों द्वारा टंकी की सफाई की जाती है। सफाई के पश्चात अंत में ब्लीचिंग पाउडर और क्लोरीसेफ का छिड़काव कर टंकियों में क्लोरिनेशन का काम भी किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों को सूचना देकर उनसे टंकी की साफ -सफाई का प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया जा रहा है। इस दौरान अगली सफाई की तारीख भी वहां अंकित की जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित टंकियों के सफाई का काम जून माह में प्रारंभ हुआ है। अब तक 89 टंकियों की सफाई की जा चुकी है। शेष 62 टंकियों की सफाई का काम प्रक्रियाधीन है, जो जल्द पूरी कर ली जाएगी।
गौरतलब है कि कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने गांवों में पेयजल आपूर्ति में शुद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हुए हैं। इसी क्रम में टंकियों और पेयजल स्त्रोतों के साफ -सफाई का काम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टर गोयल समय-सीमा की बैठक में नियमित रूप से टंकियों की सफाई के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं।

 

महिला आईटीआई में विभिन्न व्यवसाय में प्रशिक्षण के लिए 3 जुलाई तक कर सकते है आवेदन
Posted Date : 26-Jun-2024 10:59:40 pm

महिला आईटीआई में विभिन्न व्यवसाय में प्रशिक्षण के लिए 3 जुलाई तक कर सकते है आवेदन

रायगढ़।  शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रायगढ़ में प्रशिक्षण सत्र 2024-2025 में व्यवसाय स्टेनोग्राफी (हिन्दी), कोपा, फैशन, डिजाईन एण्ड टेक्नालॉजी, डे्रस मेकिंग, कॉस्मेटोलॉजी, आईसीटीएसएम, सरफेस ऑर्नामेंटेशन टेक्नीक्स (एंब्रॉयडरी)में आवेदन प्रारंभ होने जा रहा है। इच्छुक आवेदक वेबसाइट www.cgstate.gov.in में 3 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय प्राचार्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रायगढ़ में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क कर सकते है।

 

जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन 27 जून को
Posted Date : 26-Jun-2024 10:59:29 pm

जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन 27 जून को

  • वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी होंगे मुख्य अतिथि
  • शास.अंग्रेजी माध्यम नटवर स्कूल में होगा आयोजन
  • नवप्रवेशी विद्यार्थियों को रोली तिलक लगाकर किया जाएगा स्वागत, न्यौता भोज का भी होगा आयोजन
  • 27 जून को नगर निगम ऑडिटोरियम में होगा करियर काउंसलिंग सेमीनार व प्रतिभा सम्मान समारोह

रायगढ़।  वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन 27 जून को शास.अंग्रेजी माध्यम नटवर स्कूल, रायगढ़ में पूर्वान्ह 11 बजे से होगा।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन व आयोजक जिला प्रशासन स्कूल शिक्षा-समग्र शिक्षा जिला रायगढ़ के तत्वावधान में नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 की शुरुआत एक उत्सव के रूप में हो व बच्चों तथा पालकों के लिए यह दिन विशेष तौर पर यादगार बन सके। इसी उद्देश्य के साथ नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को स्वस्थ वातावरण प्रदान करने एवं उन्हें विद्यालय की ओर आकर्षित करने के लिए जिला शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नव-प्रवेशी बच्चों को रोली एवं तिलक लगाकर उनका स्वागत करते हुए नि:शुल्क गणवेश व पाठ्य पुस्तक का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर न्योता भोजन का भी आयोजन होगा।
नगर निगम ऑडिटोरियम में होगा करियर काउंसलिंग कार्यशाला व प्रतिभा सम्मान समारोह
27 जून को दोपहर 2 बजे से नगर निगम ऑडिटोरियम, पंजरी प्लांट रायगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा दसवीं से 12वीं एवं कालेज में अध्ययन कर रहे बच्चों के लिए बेहतर भविष्य की रूपरेखा तय करने एवं सफलता हासिल करने के तरीकों को बताने के उद्देश्य से कैरियर मार्गदर्शन व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी के मुख्य अतिथि होंगे। करियर गाइडेंस कार्यक्रम में भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, राज्य प्रशासनिक सेवा, सैन्य सेवा, चिकित्सा में प्रवेश, इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई में प्रवेश, विधि सेवा, शिक्षा के क्षेत्र में सेवा, कंप्यूटर शिक्षा के साथ अन्य विषयों में भविष्य में उपलब्ध संभावनाओं एवं सफल होने के तरीकों के बारे में बच्चों एवं उनके पालकों को विशेषज्ञों द्वारा अवगत कराया जाएगा।

 

जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों के समय-सीमा में निराकरण के दिए निर्देश
Posted Date : 26-Jun-2024 10:59:13 pm

जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों के समय-सीमा में निराकरण के दिए निर्देश

  • कलेक्टर गोयल ने सुनी जनसामान्य की समस्या

रायगढ़।   कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने जनदर्शन में जिले भर से आए जनसामान्य की समस्याओं से संबंधित आवेदनों को प्राप्त कर, उनसे चर्चा करते हुए उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवेदनों का विभागीय स्तर पर जांच करने एवं समय-सीमा में निराकृत करते कर सूचित करने के निर्देश भी दिए।
जनदर्शन में किरोड़ीमल नगर के पालकगण अपने बच्चों के एडमिशन के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि किरोड़ीमल नगर एक औद्योगिक घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जहां एकमात्र हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित है, जिसको वर्तमान में स्वामी आत्मानंद विद्यालय घोषित कर प्रवेश कोटा निर्धारित किया गया है। जिसमें 100 छात्र-छात्राओं को लॉटरी के माध्यम से प्रवेश सुनिश्चित किया गया है। जिससे वर्तमान में लगभग 80 छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित रह गई है। उन्होंने बताया कि किरोड़ीमल नगर हायर सेकेंडरी स्कूल के आश्रित माध्यमिक शाला किरोड़ीमल नगर उच्चभिट्टी, चिराईपानी के बच्चे हैं यदि उन्हें कक्षा नवमीं में प्रवेश नहीं मिलने की स्थिति में बच्चे स्कूल जाने से वंचित रह जाएंगे। अधिकांश बच्चों की पालक मजदूर वर्ग से हैं, जो मजबूरीवश निजी विद्यालयों में सिर्फ  बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए आर्थिक रूप से जद्दोजहद कर रहे हैं। उन्होंने कलेक्टर गोयल से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरोड़ीमल नगर में वैकल्पिक हाई स्कूल नहीं खोले जाने तक स्वामी आत्मानंद की संचालित कक्षा में निर्धारित कोटा को बढ़ाकर छात्र-छात्राओं के प्रवेश की मांग रखी ताकि किसी भी बच्चे का भविष्य खराब न हो। कलेक्टर गोयल ने बच्चों एवं पालकों से बात कर सीईओ जिला पंचायत को आवेदन की जांच करने के निर्देश दिए।
वार्ड क्रमांक 39 रेल्वे बंगला पारा निवासी गीता स्वामी राशन कार्ड बनवाने के संबंध में आवदेन लेकर पहुंची थी, उन्होंने बताया कि वह 75 वर्ष के है, लेकिन आज पर्यन्त उनका राशन कार्ड नहीं बना है। उन्होंने कलेक्टर गोयल से अंत्योदय कार्ड बनवाने का आग्रह किया। इसी प्रकार वार्ड क्रमाक 25, विनोबा नगर निवासी श्रीमती संतोषी यादव भी राशन कार्ड बनाए जाने के संबंध में आवदेन लेकर पहुंची थी। आवेदन के निराकरण हेतु कलेक्टर गोयल ने आयुक्त नगर निगम को निर्देशित किया। वार्ड क्रमांक 01 राजीव नगर शिवम विहार गली नं. 2 के वार्डवासी सीसी रोड तथा आरसीसी नाली निर्माण के संबंध में आवेदन लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि यहां की सड़क एवं नाली दोनों जर्जर हालत में है जिससे मोहल्लेवासियों एवं बाहर से आने-जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में वार्ड पार्षद एवं नगर निगम कार्यालय में भी आवेदन दिया गया है। लेकिन आज पर्यन्त समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। आगामी बरसात के दिनों में तो यहां समस्या और बढ़ जाती है। कलेक्टर गोयल ने उनके आवेदन पर निगम आयुक्त को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी तरह जिले के अन्य लोग राशन कार्ड, विकलांग एवं विधवा पेंशन, आवास सहित अन्य मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन लेकर पहुंचे थे। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, एडीएम संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम सुनील कुमार चंद्रवंशी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।