छत्तीसगढ़

अनुपस्थिति के संबंध में आंगनवाड़ी सहायिका पायल सिदार को 22 मई तक देना होगा जवाब
Posted Date : 16-May-2024 9:32:23 pm

अनुपस्थिति के संबंध में आंगनवाड़ी सहायिका पायल सिदार को 22 मई तक देना होगा जवाब

सारंगढ़-बिलाईगढ़।  एकीकृत बाल विकास परियोजना सारंगढ़ के परियोजना अधिकारी ने पायल सिदार आंगनबाड़ी  सहायिका आंगनबाड़ी केंद्र, वार्ड क्रमांक 9/4 सेक्टर सारंगढ़ शहरी को अनाधिकृत अनुपस्थिति के संबंध में जवाब मांगा है। पायल सिदार को जारी पत्र में कहा गया है कि आप दिनांक 20 मार्च 2024 से निरंतर बिना किसी सूचना के अनुपस्थित हैं। छत्तीसगढ़ शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका नियुक्ति संबंधित निर्देश वर्ष 2008 के कंडिका 13.5 के अनुसार एक माह से अधिक अनाधिकृत अनुपस्थिति के कारण आपकी सेवाएं समाप्ति की जानी है। इस संबंध में आपको अपना पक्ष रखने हेतु 15 दिवस का समय दिया जाता है। 8 मई 2024 को पत्र जारी किया गया है, उस अनुसार 15 दिन की अवधि और जवाब देने की अंतिम तारीख 22 मई 2024 है। निर्धारित समय अवधि के भीतर जवाब प्राप्त नहीं होने या संतोषप्रद जवाब नहीं होने पर आपकी सेवाएं समाप्त की जा सकेंगी।

 

प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश सहित कोचिंग हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई
Posted Date : 16-May-2024 9:32:07 pm

प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश सहित कोचिंग हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई

सारंगढ़, बरमकेला और बिलाईगढ़ के गांवों की सूची, जहां के बच्चे कर सकते हैं आवेदन

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  प्रदेश के अधिसूचित क्षेत्रों यथा आदिवासी उपयोजना क्षेत्र और माओवाद प्रभावित इलाकों में स्थित स्कूलों में अध्ययनरत प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक उत्कृष्ट स्कूली शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं सहित सीए,सीएस,सीएमए,क्लैट तथा एनडीए की प्रतियोगी परीक्षाओं में गहन तैयारी के उद्देश्य की पूर्ति हेतु संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के तहत कक्षा 9 वीं में प्रवेश के लिए आगामी 17 मई 2024 तक लिंक  https://eklavya.cg.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। निर्धारित तिथि तक भरे गए आवेदन पत्रों में 20 मई 2024 तक त्रुटि सुधार किया जा सकता है। प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 9 जून 2024 रविवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रवेश सम्बन्धी आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी विभागीय वेबसाइट पर लॉगिन कर देखी जा सकती है। साथ ही सम्बन्धित जिले के कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग या सम्बन्धित क्षेत्र के कार्यालय परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना से सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।
जिले के ऐसे गांव के बच्चे जो आवेदन करने के लिए पात्र
सारंगढ़, बरमकेला और बिलाईगढ़ विकासखंड के ऐसे गांव जो आदिवासी उप-योजना अंतर्गत माडा क्षेत्र में शामिल हैं। इन गांवों के बच्चे शैक्षणिक सत्र (2024-25) में प्रयास बालक और कन्या आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं मे ऑनलाइन आवेदन कर प्रवेश कर सकते हैं।
सारंगढ़ और बरमकेला विकासखंड के इन गांवों के बच्चे कर सकते हैं आवेदन
सारंगढ़ और बरमकेला विकासखंड के इन गांवों में अचानकपाली, अमलीपाली, खम्हारपाली, बगबंध, सहसपानी, बासनपाली, घठोरा, बेहराबहाल, अमलीडीपा, बेहराचुंआ, बेलपाली, भदरीउड़ान, रांपागुला, भैजनार, परसदा छोटे, भालूपानी, भांटाकोना, बोरिदा, गंजाईभवना, चंदली, चंवरपुर, अमलीपाली ब, छिंचपानी, दबगांव, सराईपाली, दमदरहा, देवगांव, मल्दा ब, देवसर, रामटेक, गंधराचुंआ, अमझर, गातापीड़ा, घानापीपर, गोमर्डा, जामपाली, जवाहरनगर, कनकबीरा, कंवरगुड़ा, कपरतुंगा, करगीपाली, फर्सवानी, खैरपाली, खम्हारडीह, खर्री, खर्री छोटे, लुरका, दबगांव, मांजरमाटी, अमझर, मकरी, नरेशनगर, नरगीखोल, नवापाली, पठारीपाली, पिपरदा, खोखसीपाली, पुटिया, खरवानी छोटे, सेंधमाल, शिवपुरी, सोड़िका, अमलडीहा, सुरली, सुवरगुड़ा, टमटोरा, टेढ़हीनाला, तेंदुढार, ठेंगाकोट, मानिकपुर, विश्वासपुर, मारोधरहा, लंकापाली, भकुर्रा, कंचनपुर, पठियापाली, झाल, अमलीपाली, बारादावन, पैकीन, धनगांव, धौंरादरहा, बैंगीनडीह, नूनपानी, मेकरा, करपी, परधियापाली, कर्रामाल, हट्टापाली, जगदीशपुर, खम्हरिया, कोकबहाल, अकबरटोला, झाल, लीमपाली, बनवासपाली, जीरापाली, पतेरापाली, घोघरा, डोंगरीपाली, गिंडोला, लेंधरजोरी, बेहराबहाल, गौरडीह, रंगाडीह, कदलीसरार, बिरनीपाली, भराली, सहजबहाल, परधियापाली, भालूपानी, डोंगीपानी, विजयमाला शामिल है।
बिलाईगढ़ विकासखंड के इन गांवों के बच्चे कर सकते हैं आवेदन
बिलाईगढ़ विकासखंड के ऐसे गांव जो आदिवासी उप-योजना (माडा) अंतर्गत शामिल हैं। इन गांवों के बच्चे शैक्षणिक सत्र (2024-25) में प्रयास बालक और कन्या आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं मे ऑनलाइन आवेदन कर प्रवेश कर सकते हैं। उन गांवों में मलुहा, सलिहा, धौराभाठा, सरगुली, दयालपुर, गारडीह, धनसीर, जामडीह, जोगीडीपा, गेडापाली, चचरेल, बाससुरगुली, टेगनाकछार, चारपाली, कोडापाली, खुरदरहा, पिरदा, घुटीकोना, बघमल्ला, आमाकछार, बोदा, बोडाडीह, मुडकक्टा, रनकोट, चंद्रनगर, बसंतपुर जामडीह, तेन्दुदरहा, शंकरनगर, मण्डलपुर और धारासिव शामिल है।
इस संबंध में अधिक जानकारी विभाग की वेबसाइट (ट्रायबल डॉट सीजी डॉट जीओव्ही डॉट इन) में उपलब्ध है तथा संबंधित जिले के सहायक आयुक्त और परियोजना प्रशासक के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

 

सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा अलार्म, स्मोक डिटेक्टर इंस्टाल और सर्विसिंग कोर्स का निशुल्क प्रशिक्षण 20 मई से प्रारंभ
Posted Date : 16-May-2024 9:31:37 pm

सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा अलार्म, स्मोक डिटेक्टर इंस्टाल और सर्विसिंग कोर्स का निशुल्क प्रशिक्षण 20 मई से प्रारंभ

वाट्सअप नंबर 7974942078 में इच्छुक आवेदक कर सकते हैं पंजीयन

सारंगढ़-बिलाईगढ़।  रायगढ़ एवं सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिले के ग्रामीणों के लिए 20 मई से शुरू होने वाले सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा अलार्म, स्मोक डिटेक्टर इंस्टाल और सर्विसिंग कोर्स का निशुल्क प्रशिक्षण के लिए पंजीयन वाट्सअप नंबर 7974942078 में किया जा सकता है।
भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, रायगढ़ में सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा अलार्म, स्मोक डिटेक्टर इंस्टाल और सर्विसिंग कोर्स का 13 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण 20 मई 2024 से प्रारंभ किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिये पंजीयन प्रारंभ हो चुका हैं। इस प्रशिक्षण के लिये रायगढ़ एवं सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के शिक्षित बेरोजगार युवक, युवती एवं महिला, पुरुष को प्रशिक्षण दिया जाना हैं। प्रशिक्षण में भाग लेने के लिये उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष एवं कम से कम 08 वीं पास और 12वी पास होना अनिवार्य हैं। प्रशिक्षणार्थी अपने साथ अंकसूची, आधार कार्ड, गरीबी रेखा राशन कार्ड, बैंक पासबुक एवं 05 रंगीन पासपोर्ट साईज का फोटो लेकर भारतीय स्टेट बैंक गामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान टी.वी. टॉवर रोड़ क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र के पीछे छोटे अतरमुड़ा रायगढ़ में पंजीयन करा सकते हैं। प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी के लिये इस नम्बर पर वाट्सअप करके पंजीयन करा सकते हैं। वाट्सअप नंबर 7974942078,8656919787,7999984982 में संपर्क कर सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान रहना,खाना एवं सीखना पूर्णतः निःशुल्क हैं।

 

जंगल में मिली पत्रकार की खून से सनी लाश
Posted Date : 16-May-2024 9:31:22 pm

जंगल में मिली पत्रकार की खून से सनी लाश

मनेन्द्रगढ़ | चनवारीडांड स्थित वन काष्ठागार के पीछे एक पत्रकार का खून से सना शव मिला है। मामले में पुलिस मृतक की पत्नी से पूछताछ की जा रही है।  बताया जाता है कि मृतक के घर में भी खून के निशान मिले हैं। 
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे चनवारीडांड स्थित वन काष्ठागार के पीछे कुछ लोगों ने खून से लथपथ एक युवक का शव देखा। जिसका चेहरा कपड़े से ढंका हुआ था। जिसके बाद मृतक की पहचान मनेंद्रगढ़ थानांतर्गत मौहारपारा निवासी 32 वर्षीय रईस अहमद के रूप में हुई। बताया जाता है कि मृतक पत्रकार था तथा कुछ दिनों पहले ही अपनी पत्नी के साथ शहर से लगे ग्राम चनवारीडांड में एक किराए के मकान में रह रहा था। और गुरूवार को उनके घर से 200 मीटर की दूरी पर ही उसकी लाश मिली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे। शव का पंचनामा कार्यवाही के बाद पुलिस मृतक के घर पहुंची। घर पर मृतक की पत्नी सफ ीना अपनी 3 वर्षीय बच्ची के साथ थी। पुलिस अधीक्षक ने मृतक की पत्नी से जरूरी पूछताछ की। शुरूआती पूछताछ में उसने बताया कि देर रात 2 युवक घर पर आए थे। वहीं मृतक की मासूम बेटी ने भी पुलिस को अहम जानकारी देते हुए बताया कि उसके पिता रात में बचाओ-बचाओ की आवाज लगा रहे थे। घर की दीवार एवं दरवाजे पर खून के छींटे भी पाए गए हैं। वहीं घर से करीब 20 मीटर की दूरी पर सीसी सडक़ के किनारे खून से सना एक गमछा भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस को पत्नी का बयान भी संदेहास्पद लग रहा है जिसके चलते संदेह के आधार पर पुलिस मृतक की पत्नी को सिटी कोतवाली लाकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। 

चालक को आई झपकी, ट्रेलर गिरा नाले में
Posted Date : 16-May-2024 9:30:56 pm

चालक को आई झपकी, ट्रेलर गिरा नाले में

कोरबा | साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की गेवरा माइंस जाने निकला एक ट्रेलर लक्ष्मण नाला में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि चालक और क्लीनर को चोटें नहीं आई। वहीं गाड़ी के खाली होने से मालिक को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
देर रात्रि को यह घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्रांतर्गत लक्ष्मण नाला क्षेत्र में हुई। बताया गया कि ट्रेलर संख्या सीजी-12डीएम-4515 को लेकर उसका चालक एसईसीएल की गेवरा माइंस जा रहा था। वहां से इस पर कोयला लोड कर गंतव्य को जाना था। इससे पहले ही यह वाहन हादसे का शिकार हो गया। खबर के अनुसाार लक्ष्मण नाला क्षेत्र से गुजरने के दौरान चालक को एकाएक झपकी आ गई। इससे वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। रेलिंग विहिन नाले में वाहन जा गिरा। इससे पहले कि चालक खुद को संभाल पाता, देर हो चुकी थी। हालांकि घटना में चालक और उसके क्लीनर को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। घटना की जानकारी रात में ट्रेलर मालिक को दे दी गई थी। आज सुबह पुलिस ने इस क्षेत्र का जायजा लिया। इसके बाद आवश्यक संसाधन की व्यवस्था कर नाले में गिरे ट्रेलर को उठाने की कार्यवाही की गई। इससे पहले भी इस क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं हुईं हैं जिनकी बड़ी कीमती चुकानी पड़ी।

 

सेवांजली ने सीनियर सिटिजन का सम्मान कर मनाया मदर्स डे
Posted Date : 16-May-2024 12:02:35 am

सेवांजली ने सीनियर सिटिजन का सम्मान कर मनाया मदर्स डे

  • सेवांजली सदस्यों ने सीनियर सिटिजन को हमेशा प्यार, सम्मान देने और उनकी मदद और सेवा का संकल्प भी लिया

रायगढ़। सेवा में अग्रणी संस्था लीनेस क्लब सेवांजली ने इस बार अनोखे अंदाज में मदर्स डे मनाया। सभी सेवांजली सदस्य एकजुट होकर सेवांजली के सभी सीनियर सिटीजन का बुके और गिफ्ट से स्वागत और सम्मानित किया और सभी ने उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया l उपस्थित सभी लीनेस ने संरक्षक ली सुषमा श्रीवास्तव जी का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया और उन्हें जन्मदिन की बधाई के साथ साथ उनके स्वस्थ, मंगलमय जीवन की शुभकामना की। एरिया  एडवाइजर  ली सुमिता पांडेय जी ने सभी को टीआरा पहना कर  मातृत्व दिवस की शुभकामनाए दी। सभी सेवांजली सदस्यों ने सीनियर सिटिजन को हमेशा प्यार, सम्मान देने और उनकी मदद और सेवा का संकल्प भी लिया। मदर्स डे के इस अवसर पर काव्य गोष्ठी के साथ - साथ खूब सारे गेम्स खेले गए। लीनेस  प्रोफेसर मंजरी गुरु जी के द्वारा सभी को पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया l आज के इस कार्यक्रम में ली रजनी मिश्रा, ली सुधा मिश्रा, ली राजेश्वरी शुक्ला, ली ममता चौहान, ली कावेरी शुक्ला, ली प्रिया पांडे, ली रूपांजली देशमुख, ली बबली कुलवेदी, ली तनु शर्मा, ली सरोजिनी कुर्रे , ली लता बघेल, ली निशत अली शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।