छत्तीसगढ़

खरसिया के छोटे मुड़पार में हुआ समर कैम्प का आयोजन
Posted Date : 16-May-2024 9:35:14 pm

खरसिया के छोटे मुड़पार में हुआ समर कैम्प का आयोजन

आंगनबाड़ी से आठवीं तक के बच्चे हुए शामिल

रायगढ़।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में खरसिया विकासखंड अंतर्गत अंजोरीपाली संकुल के ग्राम छोटे मुड़पार में आंगनबाड़ी से आठवीं तक के बच्चों का सीखना-सिखाना केंद्र में समर कैम्प का आयोजन अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से किया गया। जिसमें प्रतिदिन 20 से 41 बच्चों ने उपस्थिति दर्ज की गई।
सीखना-सिखाना केंद्र के हर दिवस को चार विभिन्न हिस्सों मे बाँटा गया पहला सर्कल टाइम ऐक्टिविटी-इसमें बच्चों के साथ हिन्दी एवं अंग्रेजी के बालगीत को हाव-भाव और अभिनय के साथ रोजाना गाया जाता था एवं उस दिवस में होने वाले क्रियाओं पर बातचीत की जाती थी। इसमे रोजाना बच्चों के साथ आज की बात भी की जाती थी। इस प्रक्रिया से बच्चों के अंदर अपने आप को सभी के समक्ष बिना किसी हिचक रखने का मौका दिया जा रहा था, जिससे की उनमे आत्मविश्वास बढ़े, साथ ही अभिव्यक्ति की दक्षता का विकास हो सके। दूसरा-भाषा की दुनिया-इसके अंतर्गत स्थानीय कहानी का वाचन, अभिनय, हाव-भाव से किसी टीएलएम के माध्यम से प्रस्तुत करना, हस्तपुस्तिका निर्माण व लेखन हेतु सुझाव, बच्चों से पहले दिन सुनी गई कहानी को पुन: सुनना, उस कहानी में आए शब्दों को लेकर बात करना, इसी तरह की किसी अन्य कहानी का लेखन, रचनात्मक लेखन के अवसर देना, किसी थीम पर लिखना जैसे खेत, तालाब, नदिया, बादल आदि। बच्चों को स्थानीय त्यौहारों के संबंध में व्यक्तव्य देने के लिए आमंत्रित करना एवं उनके स्थानीय परिवेश के संबंध में बनने वाली समझ को परिपुष्ट करना। इसमे हिंदी एवं गणित दोनों ही भाषा पर विभिन्न गतिविधियों की माध्यम से कार्य किया गया। इससे बच्चों के अंदर बौद्धिक क्षमता का विकास, लेखन कौशल मे विकास, पढऩे-लिखने की क्षमता का विकास, नवीन शब्दों को सीखने की प्रक्रिया को ध्यान दिया गया साथ ही स्थानीय परिवेश से बच्चों को जोडऩे का अभिनव पहल है। तीसरा-गणित के खेल-गणित के अंतर्गत संख्या पूर्व अवधारणा, 1 से 20 तक की संख्याओं को लिखकर उसके ऊपर संख्या अनुसार कंचे या कंकड़ जमाना और संख्या पहचान, जोड़, घटाव, गुणा, आकार एवं स्थानिक समझ, मापन आदि जैसे विभिन्न अवधारणाओं पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कार्य किया गया जैसे की कार्यपुस्तिका, आइ हैव-यू हैव गतिविधि आदि। चौथा-कला की दुनिया- इसके अंतर्गत बच्चों को रचनात्मक तौर पर स्वतंत्र किया गया जिसमे उन्होंने अपने मान की कल्पना को विभिन्न कलाओं द्वारा कागज पर उतारा। जैसे-पत्तों से कलाकारी, सब्जियों से चित्रकारी, रंगीन चावल की कला, मिट्टी का खिलौना निर्माण, अपनी अंगुली और अंगूठे से चित्रकारी, ऑरगामी वर्क, धागे से विभिन्न डिजाइन बनाना, मुखौटा निर्माण कर उस पर नाटक प्रस्तुत करना आदि। अंतिम दिवस बच्चों द्वारा किए गए कार्यों की एक प्रदर्शनी भी रखी गई जिसमे बच्चों के पालक भी शामिल हुए। इस पूरे समर कैम्प के आयोजन में ग्राम के यादराम पटेल का पूरा सहयोग मिला।

 

सीमावर्ती राज्य ओड़ीसा में विधानसभा/लोकसभा निर्वाचन 20 मई को
Posted Date : 16-May-2024 9:34:24 pm

सीमावर्ती राज्य ओड़ीसा में विधानसभा/लोकसभा निर्वाचन 20 मई को

जिले की सीमा के 5 किलोमीटर की परिधि अंतर्गत संचालित मदिरा दुकाने रहेंगी बंद

रायगढ़।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उपधारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सीमावर्ती राज्य ओड़ीसा के विधानसभा/लोकसभा निर्वाचन-2024 के घोषित कार्यक्रम अनुसार मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व 18 मई 2024 को सायंकाल 5 बजे से लेकर 20 मई 2024 को मतदान समाप्ति तक रायगढ़ जिले की सीमा के 5 किलोमीटर की परिधि में संचालित देशी मदिरा दुकानों (सी.एस.-2 घघ), कंपोजिट मदिरा दुकानों (सीएस-2 घघ कंपोजिट) तथा विदेशी मदिरा दुकानों (एफ.एल.-1 घघ)को पूर्णत: बंद रखे जाने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया है। जिसमें देशी मदिरा दुकान जामगांव, विदेशी मदिरा दुकान जामगांव तथा कम्पोजिट मदिरा दुकान टपरंगा (धौराभांठा) एवं रेंगालपाली शामिल है। उक्त शुष्क दिवस में मदिरा का संपूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।

 

स्वास्थ्य कार्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय डेंगू दिवस
Posted Date : 16-May-2024 9:34:01 pm

स्वास्थ्य कार्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय डेंगू दिवस

  • रैली निकालकर लोगों को किया गया जागरूक, डेंगू के लक्षण एवं बचाव के संंबंध में दी गई जानकारी  

रायगढ़।  राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत आज ‘समुदाय के सहभागिता से डेंगू नियंत्रण करें’ थीम पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ के सभा कक्ष में सीएमएचओ डॉ.चंद्रवंशी की उपस्थिति राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डेंगू पर जागरूकता कार्यक्रम आयेाजित की गई एवं डेंगू के रोकथाम, लक्षण तथा उपचार पर लोगों को जागरूक किया गया। वार्ड स्तर पर मितानिनों, महिला आरोग्य समिति के सदस्यों तथा समुदाय के लोगों के द्वारा रैली निकाली गई। समस्त मितानिन ट्रेनर एवं शहरी स्वास्थ्य स्टाफ  की बैठक भी आयोजित की गई। जिसमें समुदाय स्तर पर डेंगू के रोकथाम एवं डेंगू के उपचार में मितानिनों की भूमिका एवं समुदाय स्तर पर किए जाने वाले विभिन्न गतिविधियों द्वारा निर्देश दिए गए साथ ही जनसामान्य से अपील कि गई की रायगढ़ जिला को डेंगू मुक्त बनाने में सहयोग प्रदान करें। इस दौरान डेंगू के संबध में जागरूक करने लोगों को पाम्पलेट का भी वितरण किया गया।
राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.टी.जी. कुलवेदी ने डेंगू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डेंगू बीमारी एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है। जिसके लक्षण में अचानक तेज सिर दर्द व तेज बुखार, मांसपेशियों एवं जोड़ों में दर्द होना, आँखों के पीछे में दर्द होना, जी मिचलाना एवं उल्टी होना, गंभीर मामलों में नाक व मुंह से खुन आना, त्वचा पर चकत्ते उभरना आदि होता है। उन्होंने बचाव के संबंध में उपाय बताते हुए कहा कि डेंगू मच्छर से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखनी चाहिए, नालियों में जला हुआ मोबिल, मिट्टी तेल का छिड़काव करनी चाहिए। हमेशा फूल आस्तीन के वस्त्र पहनना चाहिए, रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए, कुलर में स्थिर पडे हुए पानी का निष्कासन, टायर, नारियल खोल इत्यादि में ठहरे हुए पानी को खाली करना चाहिए। आम जनता डेंगू बीमारी से घबराए नही बल्कि जागरूक होकर सही समय पर इसका इलाज करवाये।

 

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे को लेकर आयोजित हुई बैठक
Posted Date : 16-May-2024 9:33:42 pm

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे को लेकर आयोजित हुई बैठक

रायगढ़। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी के अध्यक्षता में आज स्वास्थ्य कार्यालय के आरोग्यम् सभाकक्ष में जिला कार्यक्रम प्रबंधक रंजना पैंकरा की उपस्थिति में नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे राष्ट्रीय स्वास्थ्य परिवार सर्वेक्षण को लेकर जिले में डाटा संबंधी एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान मुंबई के जूनियर रिसर्च अधिकारी आर.के. सिंह, नवीन गरेहवाल एवं डॉ.नीता उपस्थित रही। यह कार्यक्रम जिले के समस्त विकासखंड डाटा से संबंधित जिले के 48 गांव में कार्य किया जा रहा है। जिसमें चिन्हांकित 22 परिवारों का परिवार संबंधित ब्लड शूगर,बी.पी, उँचाई नापना, वजन लेना, उच्च रक्तचाप, शिशुवती, गर्भवती महिलाओ का टीकाकरण कार्ड, एड्स, टीबी, जनित रोगों के बारें में महिलाओ-पुरूषों से जानकारी एकत्रित की जा रही है। ताकि भारत सरकार को योजना बनाने में महत्वपूर्ण डाटा द्वारा तैयार किया जा सकें। इस कार्यक्रम में चॉइस कंसलटेंसी सर्विस प्रायवेट लिमिटेड कंपनी रायपुर एजेंसी के रूप में संपूर्ण छत्तीसगढ़ में कार्यक्रम को किया जा रहा है जिसमें फील्ड मेनेजर के रूप में अनिल कुमार टंडन, जिला समन्वयक के रूप में संत कुमार यादव, आईटी कोआरडीनेटर रितेश डेरे के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम सफल हुआ। कार्यक्रम में कुल सुपरवायजर सर्वेयर करके 50 लोग शामिल रहे।

 

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन 17 मई को
Posted Date : 16-May-2024 9:32:49 pm

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन 17 मई को

रायगढ़।  विश्व उच्च रक्तचाप दिवस 17 मई के अवसर पर जिला एवं विकासखंड स्तर पर जागरूकता लाने एवं उच्च रक्तचाप से संबंधित बीमारियों के रोकथाम हेतु स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का लक्ष्य भारत सरकार द्वारा एनपी-एनसीडी कार्यक्रम अंतर्गत चिन्हांकित है। जिसके तहत 17 मई को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक कलेक्ट्रेट कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, जिला एवं सत्र न्यायालय कार्यालय में स्क्रीनिंग किया जायेगा।
सीएमएचओ डॉ.चंद्रवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष का थीम अपने उच्च रक्तचाप को सही तरीके से मापे, इसे नियंत्रित करें और अधिक समय तक जीवित रहे है। जिसके तहत् उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन सार्वजनिक एवं शासकीय कार्यालयों में लगाया जायेगा। उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह के रोकथाम हेतु प्रचार-प्रसार कार्यक्रम गतिविधि किया जायेगा, ग्राम सभा में आम जनता को उच्च रक्त चाप एवं मधुमेह संबंधी जानकारी सी.एच.ओ द्वारा प्रदान की जाएगी। जिसमें अधिक से अधिक नागरिक पहुँचकर स्वास्थ्य का लाभ ले सकते है।

 

डेंगू दिवस : डेंगू बीमारी की रोकथाम के लिए जिले के स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा किया गया जागरूक
Posted Date : 16-May-2024 9:32:38 pm

डेंगू दिवस : डेंगू बीमारी की रोकथाम के लिए जिले के स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा किया गया जागरूक

सारंगढ़-बिलाईगढ़। डेंगू दिवस के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश साहू के निर्देश तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अवधेश पाणिग्राही के मार्गदर्शन में जिले भर के स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा “समुदाय की सहभागिता से, डेंगू नियंत्रण करें” थीम के साथ विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत स्वास्थ्य अमले के कर्मचारियों एवं मितानिनों के द्वारा दीवारों में डेंगू के संबंध में नारा लेखन, सामुदायिक स्तर पर आईईसी वितरण, पानी के ठहराव वाले जगह को पाटना एवं लार्वा मुक्त करने सहित समूह बैठक कर लोगों को डेंगू की प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया। वहीं जिला स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ के सभा कक्ष में समस्त खंड चिकित्सा अधिकारियों,  खंड कार्यक्रम प्रबंधकों, विकासखंड डाटा प्रबंधकों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधिकारियों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत जेएसए के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में डॉ अवधेश पाणिग्राही द्वारा डेंगू बीमारी के कारण, इसके कारक मच्छर, परजीवी, फैलने के तरीके, कन्फर्मेशन हेतु आधिकारिक जांच, रोकथाम एवं उपचार पर विस्तृत जानकारी दी गई। डॉ अवधेश पाणिग्राही ने बताया कि कुछ दिनों बाद मानसून के आगमन के साथ ही जगह-जगह पानी के ठहराव होने से विभिन्न प्रजाति के मच्छर पनपने लगते हैं, जिसमें एडीज प्रजाति के मच्छर का भी जनन होता है, जिसके काटने से डेंगू होने की संभावना होता है। ऐसे में सभी लोग अपने आसपास पानी जमा होने ना दे एवं पानी का ठहराव को रोक पाना संभव न हो तो समय-समय पर उसमें पुराने तेल या अन्य कीटनाशक डालकर लार्वा रोधी करते रहे। मच्छर के सीजन विशेष कर बरसात के दिनों में पूरे आस्तीन के कपड़े पहनें एवं घरों में मच्छररोधी अगरबत्तियों के साथ सोने के समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। इसके पश्चात भी यदि किसी व्यक्ति को डेंगू होने की संदेह हो, तो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जांच कराएं तथा उपचार कराएं। जिला स्तरीय कार्यशाला में डॉ आर एल सिदार बीएमओ सारंगढ़, डॉ पुष्पेंद्र वैष्णव बीएमओ बिलाईगढ़, डॉ संजय पटेल बीएमओ बरमकेला, नंदलाल इजारदार जिला कार्यक्रम प्रबंधक, अविनाश वाल्टर जिला मलेरिया निरीक्षक, रोशन सचदेव जिला समन्वयक आयुष्मान सहित जिला के समस्त विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, विकासखंड डाटा प्रबंधक, सेक्टर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं जेएसए उपस्थित थे।