छत्तीसगढ़

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय: कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 18 मई
Posted Date : 17-May-2024 11:44:48 am

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय: कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 18 मई

  • जिले के 4 केन्द्रों में होगी परीक्षा, 1526 विद्यार्थी होंगे सम्मिलित  

रायगढ़।  राज्य स्तरीय, आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान द्वारा संचालित रायगढ़ जिले में 4 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को छठवीं कक्षा में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन 18 मई 2024 को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिले के 4 केन्द्र एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छोटे मुड़पार खरसिया, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय चोढ़ा वि.ख.खरसिया, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बायसी वि.खं.धरमजयगढ़ एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय धरमजयगढ़ में किया गया है। जिसमें कुल 1526 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे।
परीक्षा के लिए जिला नोडल अधिकारी महेश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रेक्षक तहसीलदार को नियुक्त किया गया है। साथ ही परीक्षा केन्द्रों में सुव्यवस्थित आयोजन संबंधी वांछित समस्त प्रयोजनों की तैयारी हेतु एवं परीक्षा के सुचारू संचालन की संपूर्ण व्यवस्था हेतु एकलव्य के प्राचार्यों को केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

 

खरसिया के संकुलों में आयोजित हो रहा है समर कैम्प
Posted Date : 17-May-2024 11:44:31 am

खरसिया के संकुलों में आयोजित हो रहा है समर कैम्प

  • चित्रकारी, गायन, वादन, निबंध, कहानी, नृत्य, खेलकूद सहित अन्य रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ा जा रहा बच्चों को

रायगढ़।  विकास खण्ड खरसिया में ग्रीष्म अवकाश के दौरान सभी विद्यालयों में समर कैंप का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में विकास खण्ड-खरसिया के संकुल केंद्र रॉबर्टसन, पामगढ़ एवं छोटे पंडरमुड़ा में समर कैंप का आयोजन कर विभिन्न गतिविधियों से विद्यार्थियों को जोड़ा जा रहा है। सुबह 7 से 9.30 बजे तक आयोजित समर कैंप में छात्र-छात्राओं के लिये चित्रकारी, गायन, वादन, निबंध, कहानी, नृत्य, खेलकूद सहित अन्य रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन संकुल स्तर पर संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक एवं शिक्षकों के सहयोग से आयोजित किये जा रहे हैं। समर कैंप में विद्यार्थी रुचि अनुरूप चित्रकारी, संगीत वादन-गायन एवं लाइफ  स्किल सीख रहे हैं।
जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी बी.बाखला,जिला मिशन समन्वयक नरेंद्र कुमार चौधरी, सहायक परियोजना समन्वयक भुवनेश्वर पटेल एवं ब्लॉक लेवल पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलेश देवांगन, बीआरसी प्रदीप साहू के द्वारा समर कैंप की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।
संकुल केंद्र पामगढ़ में आयोजित समर कैंप के मॉनिटरिंग के दौरान पहुंचे बीआरसी प्रदीप साहू ने बताया कि इस समर कैंप का उद्देश्य बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ उनमें छिपी प्रतिभाओं को उभारना और उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है। इस कैंप में दूसरे स्कूल के बच्चे भी शामिल हो सकते हैं। इस शिविर में बच्चों को कई प्रकार की गतिविधियों के तहत नई चीजे सीखने का अवसर मिलेगा। बच्चों को सीखने-सिखाने की प्रवृत्ति से जोड़े रखने, आसपास की परिवेश का ज्ञान, स्थानीय त्यौहार, खेल एवं मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को सतत सीखने की प्रवृत्ति को बनाये रखने के लिए राज्य शासन के द्वारा प्रारम्भ की गई अभिनव पहल है। समर कैंप का लाभ सभी विद्यार्थियों को मिले इसके लिए सभी शिक्षक, अधिकारी प्रयासरत हैं।

 

बिना अनुमति बोर खनन कर रही दो गाड़ियां जप्त
Posted Date : 17-May-2024 11:44:14 am

बिना अनुमति बोर खनन कर रही दो गाड़ियां जप्त

  • पुसौर तहसील के कोतमरा गांव में हो रहा था अवैध खनन
  • 10 मई से 15 जुलाई तक बिना पूर्वानुमति के बोर खनन पर है प्रतिबंध

रायगढ़।  रायगढ़ जिले में बोर खनन पर 10 मई  से 15 जुलाई तक कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आदेश जारी कर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इस अवधि में बोर खनन करने के लिए संबंधित एसडीएम से पूर्वानुमति लेना आवश्यक है, बिना अनुमति के बोर खनन पर कार्यवाही किया जाएगा। इसी क्रम में पुसौर तहसील के कोतमरा गांव में बिना अनुमति के अवैध बोर खनन कर रही दो गाड़ियों को आज एसडीएम रायगढ़ के मार्गदर्शन में राजस्व अमले द्वारा जप्त किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी ने बताया कि तहसील पुसौर के कोतमरा गांव  में बिना अनुमति के अवैध बोर खनन किया जा रहा था।  मौके में सालिकराम बोर वेल बसना जिला महासमुन्द छ.ग. के द्वारा ग्राम त्रिभौना तहसील पुसौर के बंशीधर प्रधान को अपना ट्रक कमांक CG 04 CP 3972 एवं सहायक ट्रक कमांक TN 28 AS 1902 को किराये में दिया जाना ज्ञात हुआ। उक्त दोनो बोर वेल यंत्र को मौके में मोहरमती सिदार के भूमि में बोर खनन करते पाया गया है। मौके में किसान तथा बोर वेल संचालक के द्वारा बोर खनन के संबंध में किसी प्रकार के अनुमति संबंधी दस्तावेज उलब्ध नही होना बताये जाने पर उक्त दोनो ट्रक/बोर वेल यंत्र को थाना पुसौर के सुपुर्द में सौपा गया। जिसपर नियमानुसार कार्यवाही हेतु उच्च कार्यालय को भेजा गया।

 

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस : स्क्रीनिंग कार्यक्रम में अधिकारी-कर्मचारी सहित जनसामान्य ने लिया स्वास्थ्य लाभ
Posted Date : 17-May-2024 11:43:58 am

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस : स्क्रीनिंग कार्यक्रम में अधिकारी-कर्मचारी सहित जनसामान्य ने लिया स्वास्थ्य लाभ

जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

रायगढ़।  विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एनसीडी कार्यक्रम अंतर्गत उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन सार्वजनिक एवं शासकीय कार्यालयों में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी सहित जनसामान्य ने कैंप में आकर स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। इसी कड़ी में जिला पंचायत में आयोजित स्क्रीनिंग कैम्प में सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव ने अपना बीपी एवं शुगर जांच कराया। साथ ही कार्यालय के अन्य अधिकारी-कर्मचारी सहित डीईआईसी जतन केन्द्र में कुल 90 लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ लिया। साथ ही जिला मुख्यालय के कलेक्टोरेट कार्यालय एवं जिला एवं सत्र न्यायालय में भी प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टोरेट एवं जिला न्यायालय के अधिवक्तागण, अधिकारी-कर्मचारियों सहित आसपास के स्थानीय नागरिकों सहित 130 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.चंद्रवंशी ने बताया कि जिले में 17 मई को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर जिला एवं विकासखण्ड स्तर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उच्च रक्तचाप से संबंधित बीमारियों के रोकथाम से संबंधी जागरूकता लाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह बीमारी के संंबंध में तथा उससे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि हाईपरटेंशन किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है। हाई ब्लडप्रेशर या हाईपरटेंशन का खतरा महिलाओं से ज्यादा पुरूषों में होता है। इसके अलग-अलग कारण हो सकते है जैसे फैमिली हिस्ट्री, तनाव, गलत खान-पान और अनियमित दिनचर्या आदि। इससे बचने के लिए न केवल डाईट और लाईफ स्टाईल पर ध्यान देने की जरूरत है बल्कि तनाव को कम करना और शरीर को सक्रिय बनाए रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि हाईपरटेशन के लक्षणों का पहचानना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन इसके बावजूद कुछ ऐसे संकेत है जिनके द्वारा उच्च रक्तचाप की समस्या को देखा जा सकता है-जैसे अत्यधिक सर दर्द होना, छाती में दर्द होना, स्पष्ट दिखाई न देना, बेचैनी या घबराहट होना, सांस फूलना व थकान महसूस होना है। सीएमएचओ ने जिले के लोगों से अपील किया है कि जिन लोगों को उपरोक्त प्रकार के लक्षण हो वे निकट के स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर जांच करा सकते है तथा चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर चिकित्सक द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन अवश्य करें।

 

समर कैम्प में होंगे तीन विशेष आयोजन
Posted Date : 17-May-2024 11:43:35 am

समर कैम्प में होंगे तीन विशेष आयोजन

  • 20 से 30 मई तक होगी अलग-अलग गतिविधियां
  • बच्चों को दिखाई जाएगी प्रेरणादायक फिल्म, शासकीय एवं अर्द्धशासकीय सहित प्राइवेट संस्थानों का कराया जाएगा भ्रमण
  • कैरियर गाइडेंस के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सटीक तैयारियों के लिए मिलेंगे टिप्स

रायगढ़।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के दिशा-निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जिले में तीन दिवसीय विशेष समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। विदित हो वर्तमान में 15 जून तक विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश प्रभावी है, इस दौरान बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों में संलग्न कर बहुमुखी विकास के लिए रचनात्मक गतिविधियां अपने स्कूल, संकुल स्तर या गांव/शहर के सामुदायिक स्थलों पर आयोजित किया जाना है।
जिले रायगढ़ में होने वाले समर कैंप के दौरान जिला, विकासखण्ड एवं स्कूल स्तर स्कूली छात्र-छात्राओं को प्रथम विशेष आयोजन में प्रेरणादायक फिल्म दिखाई जाएगी। विशेष समर कैंप के द्वितीय विशेष आयोजन के अंतर्गत एक्सपोजर विजिट के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को जिले में अवस्थित स्टील प्लांट्स, रेलवे स्टेशन, बैंक, एटीएम, पोस्ट ऑफिस जैसी सरकारी, अर्ध सरकारी सहित प्राइवेट लिमिटेड संस्थानों का एक्सपोजर विजिट कराते हुए इन विभिन्न संस्थानों की कार्यप्रणाली से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया जाएगा। तीसरे विशेष आयोजन समर कैंप में कैरियर गाइडेंस का आयोजन सभी हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में किया जाएगा। कैरियर गाइडेंस का जिला स्तरीय कार्यक्रम सृजन सभा कक्ष में आयोजित किया जायेगा। जिसके अंतर्गत प्रोफेशनल कैरियर काउंसलर द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित कैरियर काउंसलिंग दी जाएगी। जिसमें आगामी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की सटीक तैयारियों, विभिन्न परीक्षाओं के अंतर्गत आने वाले विषयों के सही चयन सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया जाएगा
विदित हो कि कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के द्वारा जारी आदेशानुसार जिले के सभी स्कूलों को 09 दिवसीय तिथिवार कार्यक्रम 20 से 30 मई 2024 तक समर कैम्प को आयोजित कराने की सम्पूर्ण जवाबदेही संकुल प्राचार्य एवं संबंधित संकुल के सीएसी को दी गई थी, इसमें समर कैंप के दौरान बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों जैसे चित्रकारी, गायन, वादन, निबंध लेखन, गणित से जुड़ी मनोरंजक गतिविधियों, पहाड़ा याद कराना, कहानी लेखन, हस्त लिपि लेखन (हिंदी एवं अंग्रेजी), कर्सिव राइटिंग, नृत्य, इंडोर गेम जैसे चेस, चाइनीस चेकर,इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, मिट्टी के खिलौने बनाना, कागज से फूल बनाना, योगा, प्राणायाम, पेंटिंग, रंगोली, मेहंदी, अपने गांव शहर के ऐतिहासिक स्थलों से परिचय जैसे गतिविधियों के साथ-साथ अपने स्तर पर रचनात्मक गतिविधियों का चयन करते हुए आयोजन किये जाने के निर्देश सभी स्कूलों को जारी किये गये है।

 

सरिया और डोंगरीपाली क्षेत्र के शराब दुकान 18 मई की शाम 5 बजे से बंद
Posted Date : 17-May-2024 11:43:13 am

सरिया और डोंगरीपाली क्षेत्र के शराब दुकान 18 मई की शाम 5 बजे से बंद

  • ओडिशा के बरगढ़ लोकसभा सीट के 20 मई मतदान दिवस के कारण 48 घंटे पूर्व प्रतिबंध लागू

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  ओडिशा के बरगढ़ लोकसभा सीट के लिए 20 मई 2024 को मतदान होगा। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने ओडिशा और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती सरिया और डोंगरीपाली क्षेत्र के मदिरा दुकानों को मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व 18 मई 2024 की शाम 5 बजे से 20 मई 2024 को मतदान समाप्ति तक देशी और विदेशी मदिरा दुकान सरिया तथा कंपोजिट मदिरा दुकान झिंकीपाली (डोंगरीपाली) बंद करने का आदेश किया है।
कलेक्टर साहू के जारी आदेश अनुसार सारंगढ़ बिलाईगढ जिले की सीमा के 05 किलोमीटर की परिधि अंतर्गत संचालित देशी मदिरा दुकानों (सीएस-2 घघ), कंपोजिट मदिरा दुकानों (सीएस-2 घघ कंपोजिट) तथा विदेशी मदिरा दुकानों (एफएल-1 घघ) को पूर्णतः बंद रखे जाने हेतु शुष्क दिवस घोषित है और इस अवधि में मदिरा का संपूर्ण संव्यवहार पूर्णतः प्रतिबंधित है।
0