छत्तीसगढ़

अवैध शराब पर छापेमारी : ग्राम तेलीकोट में पुलिस ने महुआ शराब बना रहे युवक को पकड़ा
Posted Date : 17-May-2024 11:46:28 am

अवैध शराब पर छापेमारी : ग्राम तेलीकोट में पुलिस ने महुआ शराब बना रहे युवक को पकड़ा

  • आरोपी से 9 लीटर महुआ शराब और शराब बनाने के पात्र जब्त
  • आरोपित पर चौकी खरसिया में आबकारी एक्ट की कार्रवाई

रायगढ़। अवैध शराब पर कार्यवाही के क्रम में आज भी खरसिया क्षेत्र में थाना खरसिया व चौकी खरसिया पुलिस की कार्यवाही जारी रही। थाना खरसिया की टीम द्वारा प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में ग्राम छोटे देवगांव में शराब रेड कार्यवाही कर अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी को पकड़ा गया। वहीं चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक संजय नाग के नेतृत्व में चौकी खरसिया पुलिस की टीम द्वारा आज सुबह ग्राम तेलीकोट में रहने वाले रवि भारती द्वारा घर के पीछे अवैध महुआ शराब बनाने और बेचने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया गया। रवि भारती को पुलिस ने शराब बनाते हुए मौके पर पकड़ा। आरोपी रवि भारती पिता स्वर्गीय राजू भारती उम्र 30 साल निवासी तेलीकोट खरसिया के कब्जे से तैयार 09 लीटर महुआ शराब कीमती रु.900 तथा 02 नग अल्युमिनियम बर्तन (डेचकी) पाईप लगा हुआ कीमती करीब रु.3000 तथा 01 अल्युमिनियम बर्तन (डेचकी) कीमती करीब रु.1000 का जप्त किया गया है। आरोपी से 09 लीटर अवैध महु शराब व शराब बनाने के पात्र कुल कीमत  रु.4,900 की जप्ती कर आरोपी रवि भारती पर पुलिस चौकी खरसिया (थाना खरसिया) में आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के तहत कार्यवाही किया गया है। शराब रेड कार्यवाही में चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक संजय नाग, प्रधान आरक्षक शंकर सिंह क्षत्री, अशोक देवांगन, आरक्षक साविल चंद्रा, सोहन यादव और महिला आरक्षक रंजीता चौहान शामिल थी।

 

डिप्टी रेंजर की सड़क हादसे में मौत पर हत्या का खुलासा : आरोपी ने पुरानी रंजिश पर बोलेरो वाहन से कुचलकर की थी हत्या
Posted Date : 17-May-2024 11:46:10 am

डिप्टी रेंजर की सड़क हादसे में मौत पर हत्या का खुलासा : आरोपी ने पुरानी रंजिश पर बोलेरो वाहन से कुचलकर की थी हत्या

  • धरमजयगढ़ पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया मामले का पटाक्षेप
  • आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

रायगढ़। थाना धरमजयगढ़ क्षेत्र अंतर्गत सड़क हादसे में डिप्टी रेंजर संजय तिवारी की आकस्मिक मौत की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी जिसकी जांच पर मामला पुरानी रंजिश पर आरोपित बसंत यादव द्वारा सुनियोजित तरीके से वाहन से कुचलकर हत्या का सामने आया है। धरमजयगढ़ पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मामले का पटाक्षेप कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 
दिनांक 16/05/2024 के दोपहर करीब 03.00 बजे धरमजयगढ़ मेन रोड़ कृषि उपज मंडी के पास एक अज्ञात बोलेरो वाहन की चपेट में आने से हीरो ग्लैमर बाइक में सवार सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी (Deputy Ranger) संजय तिवारी पिता गोकुल प्रसाद तिवारी उम्र 53 वर्ष निवासी काष्टागर फॉरेस्ट कॉलोनी धरमजयगढ़ को गंभीर चोंटे आयी थी जिन्हें सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत बताया। थाना धरमजयगढ़ में मर्ग पश्चात अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 137/2024 धारा 304 ए आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दरम्यान प्रत्यक्षदर्शी गवाहों एवं सीसीटीवी फुटेज से अज्ञात बोलेरो वाहन का पता लगाया गया जिसमें बोलेरो क्रमांक CG 13 UE 0377 द्वारा घटना कारित करने के साक्ष्य मिले। पुलिस टीम तत्काल ग्राम बेहरापारा में दबिश देकर वाहन के चालक आरोपी बसंत कुमार यादव को हिरासत में लिया गया। आरोपित बसंत कुमार यादव का पूर्व से मृतक संजय तिवारी से रंजिश थी। एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी द्वारा धरमजयगढ़ पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच का निर्देश दिया गया। जांच अधिकारी द्वारा आरोपी बसंत यादव से वैज्ञानिक तरीकों से पूछताछ करने पर आरोपी ने पुरानी रंजिश पर संजय तिवारी को बोलेरो वाहन से कुचल कर हत्या करना बताया।
आरोपी बसंत कुमार यादव पिता बालमुकुंद यादव उम्र 50 साल निवासी बेहरापारा थाना धरमजयगढ़ ने अपने मेमोरेंडम बयान पर बताया कि उसकी पूर्व से संजय तिवारी से झगड़ा विवाद चला आ रहा था। उसने संजय तिवारी की हत्या की साजिश रच कर मौका की तलाश पर था। 16 मई के दोपहर बसंत यादव बोलेरो वाहन CG 13 UE 0377 से नागदरहा जा रहा था। उसी समय उसने मोटरसाइकिल हिरो ग्लैमर पर  संजय तिवारी को धरमजयगढ़ की ओर से आते देखा। तब इसने बोलेरो को मोड़कर संजय तिवारी का पीछा किया और कृषि उपज मंडी के पास संजय तिवारी के बाइक को बोलेरो वाहन से ठोकर मारा जिससे संजय तिवारी रोड में गिर गया। इसने वाहन के साइड ग्लास से संजय को देखा जिसे ज्यादा चोंटे नहीं आई थी। तब बसंत यादव ने गाड़ी को बैक कर संजय तिवारी के गाड़ी के पीछे से ठोंकर मारा जिससे संजय तिवारी के सिर, माथे में गंभीर चोटें आई और आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने प्रकरण में धारा 304 ए आईपीसी हटाकर आरोपी द्वारा हत्या कारित करना पाए जाने पर धारा 302 आईपीसी विस्तारित कर घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन एवं वाहन के दस्तावेज जप्त किए गए हैं। आरोपी को आज हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के सतत पर्यवेक्षण में हत्या के मामले का 24 घंटे के भीतर पटाक्षेप में चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द उप निरीक्षक मनीष कांत, सहायक उप निरीक्षक डेविड टोप्पो, अमृत मिंज, आरक्षक संतलाल पटेल और विजय राठिया की विशेष भूमिका रही है।

 

रायगढ़ स्टेडियम में जल्द प्रारंभ होगा ओपन बैडमिंटन एवं बॉक्स क्रिकेट
Posted Date : 17-May-2024 11:45:53 am

रायगढ़ स्टेडियम में जल्द प्रारंभ होगा ओपन बैडमिंटन एवं बॉक्स क्रिकेट

रायगढ़।  रायगढ़ स्टेडियम के खेल सुविधाओं में दो और उपलब्धि जुडऩे जा रहा है। रायगढ़ स्टेडियम के अंदर वर्तमान में दो इंडोर बैडमिंटन कोर्ट मौजूद है परंतु खिलाडिय़ों की संख्या ज्यादा होने के कारण यहां और बैडमिंटन कोर्ट की मांग खिलाडिय़ों द्वारा की जा रही थी, जिसके फलस्वरूप रायगढ़ स्टेडियम के स्विमिंग पुल के पास दो ओपन बैडमिंटन कोर्ट लगभग बनकर तैयार हो चुका है साथ ही बास्केट बॉल ग्राउण्ड के पास बॉक्स क्रिकेट भी तैयार हो चुका है। जल्द ही दोनों खेल विधा के खिलाड़ी निर्धारित समय में यहां अभ्यास कर सकेंगें।

 

21 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 20 मई से
Posted Date : 17-May-2024 11:45:36 am

21 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 20 मई से

इच्छुक खिलाड़ी खेल एवं युवा कल्याण विभाग में करा सकते है पंजीयन

रायगढ़।  जिला मुख्यालय रायगढ़ में जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का 21 दिवसीय आयोजन 20 मई से 9 जून 2024 के मध्य सुबह 6 से 8 बजे तक एवं सायं 5 से 7 बजे तक  रायगढ़ स्टेडियम बोईरदादर में किया जाएगा। खेल प्रशिक्षण शिविर में बास्केट बाल, फुटबाल, ताइक्वांडो, वालीबॉल, तीरंदाजी, स्कैटिंग एवं क्रिकेट खेल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। खेल प्रशिक्षण शिविर केवल जूनियर और सब जूनियर वर्ग के खिलाडय़ों के लिए होगा। खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण, खेल संघ, वरिष्ठ खिलाड़ी एवं व्यायाम शिक्षकों के माध्यम से दिया जाएगा।
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतु इच्छुक खिलाड़ी कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण, रायगढ़ में अपना पंजीयन करा सकते है। पंजीयन संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 97707-52697 एवं 81091-38905 में संपर्क कर सकते है। प्रशिक्षण हेतु इच्छुक खिलाडिय़ों को खेल सामग्री एवं अन्य आवश्यक सामग्री तथा पानी बॉटल अपने साथ लाना होगा।  

 

प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के संबंध में बैठक 22 मई को
Posted Date : 17-May-2024 11:45:13 am

प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के संबंध में बैठक 22 मई को

रायगढ़।  आगामी मानसून 2024 में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था करने के संंबंध में 22 मई 2024 को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पूर्वान्ह 11 बजे से बैठक आयोजित की गई है। जिसमें बाढ़ राहत एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित विषय पर चर्चा की जाएगी।

 

गणन अभिकर्ता की नियुक्ति हेतु कर्मचारियों को सौंपे गए दायित्व
Posted Date : 17-May-2024 11:45:01 am

गणन अभिकर्ता की नियुक्ति हेतु कर्मचारियों को सौंपे गए दायित्व

रायगढ़।  लोकसभा निर्वाचन-02 रायगढ़ (अजजा)अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-15 लैलूंगा, 16-रायगढ़, 18-खरसिया एवं 19-धरमयगढ़ की मतगणना केआईटी महाविद्यालय गढ़उमरिया रायगढ़ में 4 जून 2024 को प्रात: 8 बजे से की जाएगी। आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन के लिए गणन अभिकर्ता की नियुक्ति के संबंध में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 47 एवं निर्वाचनों का संचालन नियम 1951 के नियम 52 के अनुसार गणन अभिकर्ता की नियुक्ति किया जाना है।
रायगढ़ जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के गणन अभिकर्ता की नियुक्ति हेतु प्ररूप-18 को 2 प्रतियों में गणन अभिकर्ता के फोटो सहित गणना के 3 दिन पूर्व तक स्वयं अभ्यर्थी अथवा निर्वाचन अभिकर्ताओं द्वारा जमा किए जाने हेतु न्यायालय कलेक्टर, रायगढ़ कक्ष क्रमांक 2 में निर्धारित की गई है। प्ररूप-18 प्राप्त करने तथा गणन अभिकर्ता की नियुक्ति किए जाने हेतु कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है।
इनमें आलोक स्वर्णकार-सहा.परि.समन्वयक, रा.गां.शि.मि.रायगढ़ मोबा.नं.83196-37180, सत्येन्द्र मेहर-सहायक ग्रेड-2 मोबा. नं.98271-71098,  विजय कुमार सरकार सहायक ग्रेड-2 मोबा. नं.98279-69977, आनंद ठेठवार सहायक ग्रेड-3 मोबा. नं.78691-22550, नेत्रानंद चौहान सहायक ग्रेड-3 मोबा.नं.78982-61559, निमन खलखो मोबा. नं.94241-83575, विकास मानिकपुरी मोबा. नं.87707-55274, जगतराम मौर्य मोबा नं.70247-82075 एवं दयाराम सिदार मोबा. नं.62654-49698 शामिल है।