छत्तीसगढ़

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा संपन्न
Posted Date : 18-May-2024 9:32:37 pm

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा संपन्न

  • जिले के 4 केन्द्रों में आयोजित हुई परीक्षा, 1165 परीक्षार्थी हुए शामिल

रायगढ़।  एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को छठवीं कक्षा में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन आज प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिले के 4 परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। परीक्षा में कुल 1165 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।
डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास रायगढ़ महेश शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय, आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान द्वारा संचालित रायगढ़ जिले में 4 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को छठवीं कक्षा में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छोटे मुड़पार खरसिया, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय चोढ़ा वि.ख.खरसिया, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बायसी वि.खं.धरमजयगढ़ एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय धरमजयगढ़ में परीक्षा संपन्न हुई।

 

समर कैम्प से छपोरा के बच्चों की प्रतिभा में आया निखार
Posted Date : 18-May-2024 9:32:14 pm

समर कैम्प से छपोरा के बच्चों की प्रतिभा में आया निखार

  • छपोरा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में समर कैम्प आयोजित

रायगढ़।  छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार ग्रीष्म अवकाश में बच्चों को शैक्षणिक संस्थानों/शैक्षणिक गतिविधियों से जोड़े रखने तथा विभिन्न क्रियाकलापों से उनके मनोरंजन के साथ-साथ समय का सही सदुपयोग करने के उद्देश्य से स्कूलों में समर कैम्प आयोजित करने के निर्देश प्रसारित किये गये है।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश एवं सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में विकासखण्ड पुसौर के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में समर कैम्प विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पुसौर दिनेश कुमार पटेल एवं विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक शैलेन्द्र कुमार मिश्रा के देखरेख एवं संकुल प्राचार्य विजय कुमार साव व संकुल शैक्षिक समन्वयक मायाराम गुप्ता एवं शाला विकास समिति के सहयोग से समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिदिन बच्चों को विभिन्न क्रियाकलापों/गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता रहा, जिसमे मुख्य रूप से प्रतिदिन प्रात: 7 बजे से 15 मिनट योग अभ्यास, 15 मिनट का बालिकाओं हेतु कराटे एवं आत्मसुरक्षा का अभ्यास, 15 मिनट नैतिक एवं शारीरिक शिक्षा, 30 मिनट कंप्यूटर शिक्षा, 30 मिनट पुस्तकालय वाचन, 15 मिनट सांस्कृतिक कार्यक्रम, 30 मिनट सामूहिक गतिविधियों के साथ साथ प्रतिदिवस अलग-अलग गतिविधि जैसे कविता, कहानी, मेहंदी रचाओ, नृत्य, गायन, वेशभूषा पहनो, ड्राइंग, पेंटिंग, चित्रकला, रंगोली का आयोजन कर बच्चों के समर कैंप को और भी आकर्षक बनाया गया।
द्वितीय चरण का भी होगा आयोजन
वर्तमान में समर कैंप का द्वितीय चरण शासन के द्वारा जारी निर्देशानुसार 20 मई से पुन: प्रारंभ किया जायेगा। जिसमें जिले से निर्धारित दिवस अनुसार कार्यक्रम का आयोजन शाला परिसर में किया जायेगा। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी दिनेश पटेल, बीआरसी शैलेंद्र मिश्रा ने संकुल प्राचार्य, सीएसी एवं समस्त स्टाफ  छपोरा को सफल आयोजन के लिये बधाई दिए।

 

रायगढ़ लोकसभा अंतर्गत सारंगढ़ विधानसभा का मतगणना कृषि उपज मण्डी परिसर सारंगढ़ में 4 जून को होगा
Posted Date : 18-May-2024 9:30:04 pm

रायगढ़ लोकसभा अंतर्गत सारंगढ़ विधानसभा का मतगणना कृषि उपज मण्डी परिसर सारंगढ़ में 4 जून को होगा

रिटर्निंग अधिकारी रायगढ़ ने जारी किया पत्र
सारंगढ़ बिलाईगढ़।  लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 02 रायगढ़ के सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र का मतगणना कृषि उपज मण्डी परिसर सारंगढ़ में 04 जून 2024 को सुबह 8 बजे से शुरू होगा। इस आशय का   पत्र अनुलग्नक 34 कार्यालय कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी रायगढ़ ने जारी किया है। यह पत्र अभ्यर्थी या उनके निर्वाचन अभिकर्ता को मतगणना संबंधी तिथि, समय और स्थान के संबंध में सूचना है।

 

श्रमिकों को कार्य स्थल पर पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिया जा रहा ग्लूकोस शरबत आदि
Posted Date : 18-May-2024 9:29:54 pm

श्रमिकों को कार्य स्थल पर पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिया जा रहा ग्लूकोस शरबत आदि

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान ने श्रमिकों के स्वास्थ्य के लिए नई पहल किया है। इस नई पहल अंतर्गत पंचायत और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिले में चल रहे विकास कार्यों के कार्य स्थल पर मितानिनो एवं पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा कार्य स्थल पर श्रमिकों के लिए निःशुल्क ग्लूकोस, ओआरएस, शरबत इत्यादि मुहैया कराया जा रहा है, जिससे श्रमिकों को भीषण गर्मी में कार्य करते हुए थोड़ी राहत मिल सके। यह कार्य   विकासखंड बिलाईगढ़ के कई ग्राम पंचायतों में किया गया।

 

ब्लड प्रेशर से बचने के लिए संतुलित पोषण आहार का सेवन करें: डॉ अवधेश पाणिग्राही
Posted Date : 18-May-2024 9:29:35 pm

ब्लड प्रेशर से बचने के लिए संतुलित पोषण आहार का सेवन करें: डॉ अवधेश पाणिग्राही

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू के निर्देश तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अवधेश पाणिग्राही के मार्गदर्शन में जिले भर में विश्व रक्तचाप दिवस “मेजर योर ब्लड प्रेशर एक्युरेटली, कंट्रोल ईट, लाइव लांगर ” थीम के साथ मनाया गया। जिले के स्वास्थ्य अमला के अधिकारी कर्मचारियों विशेष कर मैदानी क्षेत्रों में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों के माध्यम से  रक्तचाप जांच कर लोगों को उपचार देते एवं अच्छे जीवन शैली के लिए जागरूक करते नजर आए। मैदानी क्षेत्रों में विश्व रक्तचाप दिवस का प्रभावी क्रियान्वयन हो इसके मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा समस्त खंड चिकित्सा अधिकारियों और सेक्टर प्रभारी अधिकारियों को भी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। डॉ अवधेश पाणिग्राही ने बताया रक्तचाप से बचने के लिए संतुलित पोषण आहार का सेवन करें, वजन नियंत्रित रखें, शराब एवं धूम्रपान के प्रयोग से बचें, नमक का कम से कम सेवन करें एवं नियमित रूप से शारीरिक गतिविधियां करते हुए तनाव मुक्त जीवन यापन करें। जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (स्वास्थ्य केंद्रों) में रक्तचाप की नियमित जांच की जाती है और निःशुल्क उपचार की व्यवस्था भी सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में उपलब्ध है , जहां लोगों को विशेषकर 30 वर्ष से अधिक आयु वालों को नियमित रूप से रक्तचाप जांच कराते रहना चाहिए।

 

सामान खरीदी करने पर रसीद जरूर मांगे उपभोक्ता
Posted Date : 18-May-2024 9:29:19 pm

सामान खरीदी करने पर रसीद जरूर मांगे उपभोक्ता

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  आज के समय में उपभोक्ताओं का जागरूक होना आवश्यक है। कोई भी व्यक्ति जो किसी सेवा के बदले शुल्क भुगतान करते हैं, वे उपभोक्ता कहलाते हैं। उपभोक्ता को कोई भी समान खरीदने के बाद रसीद जरूर मांगना चाहिए। यह उपभोक्ता का पहला अधिकार है। आज क़े दौर में असली नकली का फर्क करना मुश्किल है। कई उपभोक्ता को गलत सामान दे दिए जाते हैं, जिससे उपभोक्ता को क्षति होती है। उपभोक्ता सेवा में त्रुटि होना गलत है। ऐसे में सेवा प्रदाता, निर्माता, विक्रेता के खिलाफ क्षतिपूर्ति के लिए जिला आयोग में परिवाद दाखिल किया जा सकता है। आनलाइन हेल्पलाइन 1915 या टोल फ्री नंबर 1800114000 से सहायता ले सकते हैं। प्रत्येक जिले में उपभोक्ता प्रतितोष आयोग कार्य कर रहा है। पहले इसे जिला उपभोक्ता फोरम के नाम से जाना जाता था। इसमें बिजली, टेलीफोन, रेल, डाक सहित अन्य मामले में भी परिवाद दाखिल किया जा सकता है। जबसे लोग पैदा होते हैं उपभोक्ता हो जाते हैं। अभी डिजिटल युग में जरूरत है, गांव- गांव में जागरूकता शिविर आयोजित करने की। एक किसान से लेकर अधिकारी तक उपभोक्ता हैं। जानकारी के अभाव में लोग अपनी बात उचित फोरम पर नहीं रख पाते हैं। अब डिजिटल माध्यम से भी उपभोक्ता अपनी शिकायत उपभोक्ता फोरम में दाखिल कर सकते हैं।
शिकायत की प्रक्रिया
उपभोक्‍ता न्यायालय बहुत सरल और त्‍वरित न्‍याय प्रदान करते हैं।  यह कोर्ट सिविल न्‍यायालय के केस प्रक्रिया से आसान हैं। इनमें वकील अथवा किसी अन्‍य तर्क देने वाले की कोई आवश्‍यकता नहीं है और उपभोक्‍ता स्‍वयं ही अथवा अपने प्रतिनिधि के माध्‍यम से मामला दायर कर सकता है और अपनी शिकायत प्रस्‍तुत कर सकता है।
शिकायत दायर
उपभोक्‍ता द्वारा,किसी स्‍वैच्छिक उपभोक्‍ता संगठन द्वारा, केन्‍द्र सरकार अथवा राज्‍य सरकार द्वारा,जहां समान हित रखने वाले अनेक उपभोक्‍ता हों, एक अथवा अधिक उपभोक्‍ताओं द्वारा, और
किसी उपभोक्‍ता की मृत्‍यु हो जाने की दशा में उसके कानूनी उत्तराधिकारी अथवा प्रतिनिधि द्वारा शिकायत दायर की जा सकती है।
खरीदी की सीमा और शिकायत
यदि वस्‍तुओं अथवा सेवाओं का मूल्‍य और दावा की गई क्षतिपूर्ति, यदि कोई है, की राशि 20 लाख रूपये तक हो तो जिला आयोग में; यदि 20 लाख रूपये अधिक किन्‍तु 1 करोड़ रूपये से कम हो तो राज्‍य आयोग में, और 1 करोड़ रूपये से अधिक हो तो राष्‍ट्रीय आयोग में शिकायत दायर की जा सकती है।
शिकायत के आवेदन में क्या जिक्र करना चाहिए
शिकायत के आवदेन में शिकायतकर्ता का नाम, विवरण और पता, प्रतिपक्ष अथवा पक्षों का नाम, विवरण और पता,
शिकायत से संबंधित तथ्‍य और यह कब और कहां उत्‍पन्‍न हुई,
आरोपों, यदि कोई हों, के समर्थन में दस्‍तावेज, राहत जो शिकायतकर्ता प्राप्‍त करना चाहता उसे सामान्य अपने ज्ञान के मुताबिक लिखना चाहिए।
शिकायत शुल्क
जिला उपभोक्ता आयोग/राज्‍य आयोग/राष्‍ट्रीय आयोग के समक्ष दायर की जाने वाली प्रत्‍येक शिकायत के साथ, यथानिर्धारित शुल्‍क, किसी राष्‍ट्रीयकृत बैंक के रेखांकित डिमांड ड्राफ्ट अथवा रेखांकित भारतीय पोस्‍टल ऑर्डर के रूप में संलग्‍न होना चाहिए, जो राज्‍य आयोग के रजिस्‍ट्रार के पक्ष में उस स्‍थान पर देय होगा जहां राज्‍य आयोग अथवा राष्‍ट्रीय आयोग अवस्थि‍त है। इस प्रकार प्राप्‍त की गई राशि को संबंधित जिला आयोग द्वारा जमा करा दिया जाएगा।