छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) का जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न
Posted Date : 20-May-2024 10:38:58 pm

राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) का जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न

सारंगढ़-बिलाईगढ़।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू के निर्देश तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अवधेश पाणिग्राही के मार्गदर्शन में जिले के नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) प्रतिभागी स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधिकारियों, ग्रामीण चिकित्सा सहायकों, स्टॉफ नर्स, सीएचओ एवं आरएचओ का जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ के स्थानीय कार्यालय में कार्यरत डॉ राजेश मिश्रा मूल्यांकनकर्ता के द्वारा प्रशिक्षण दी गई। मूल्यांकन के प्रथम चरण में जो कमियां पाई गई थी उन्हें 31 मई 2024 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्र के मूल्यांकन चेक लिस्ट का विस्तृत प्रशिक्षण देकर चेक लिस्ट अनुसार तैयारी करने, समस्त रिकॉर्ड अप टू डेट रखने के साथ स्वास्थ्य केंद्रों में दी जाने वाली सेवाओं में गुणवत्ता लाने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अवधेश पाणिग्राही ने बताया कि एनक्यूएएस स्वास्थ्य केंद्रों के गुणवत्ता का राष्ट्रीय मानक है। जिले के 17 स्वास्थ्य केंद्र जिला स्तरीय मूल्यांकन के द्वारा 70 प्रतिशत अंक अर्जित कर राज्य स्तरीय मूल्यांकन के लिए नामित हुए हैं। अच्छे परिणाम के प्रत्याशा में आज राज्य स्तरीय मूल्यांकन टीम के द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक का जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित की गई। राज्य टीम के प्रथम भ्रमण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कनकबीरा, गोपालपुर और उप स्वास्थ्य केंद्र बेलादूला की प्रशंसा की गई । 20 जून से पूर्व होने वाली राज्य स्तरीय मूल्यांकन के लिए प्रतिभागी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए गए हैं। हमारी प्राथमिकता जिले के ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य केंद्रों को एन क्यू ए एस सर्टिफिकेशन कराना है।  प्रशिक्षण में जिला कार्यक्रम प्रबंधक नंदलाल इजारदार, के पी गोस्वामी जिला सलाहकार एन क्यू ए एस, प्रतिभागी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, स्टाफ नर्स, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी,ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक उपस्थित थे।

 

22 मई को आयोजित जीएसटी टीडीएस कटौती संबंधी ऑनलाइन प्रशिक्षण में  शामिल होंगे सभी डीडीओ
Posted Date : 20-May-2024 10:38:34 pm

22 मई को आयोजित जीएसटी टीडीएस कटौती संबंधी ऑनलाइन प्रशिक्षण में शामिल होंगे सभी डीडीओ

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग के निर्देश पर जिले के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों (डीडीओ) को जिला कोषालय अधिकारी चंद्रपाल सिंह ठाकुर ने पत्र जारी किया है। इस पत्र में कहा गया है कि केंद्रीय माल और सेवा कर अधिनियम 2017 एवं छत्तीसगढ़ माल एवं सेवा कर अधिनियम 2017 की धारा 51 के अनुसार शासकीय विभागों द्वारा की जाने वाली सामग्री खरीदी सेवा प्राप्ति पर प्रदाकर्ताओं को तथा ठेकेदारों को भुगतान के स्रोत पर कर की कटौती (जीएसटी टीडीएस) के संबंध में ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के समस्त डीडीओ 22 मई 2024 को शाम 4 बजे से 4:30 बजे तक ऑनलाइन प्रशिक्षण में शामिल हो सकते हैं। इस प्रशिक्षण का लिंक डीडीओ वाट्सअप ग्रुप में शेयर किया जाएगा।

 

निर्वाचन में सौंपे कार्य नहीं करने के कारण निधि देवांगन और मनीराम हिरवानी निलंबित
Posted Date : 20-May-2024 10:38:19 pm

निर्वाचन में सौंपे कार्य नहीं करने के कारण निधि देवांगन और मनीराम हिरवानी निलंबित

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  लोकसभा क्षेत्र रायगढ़ सीट के चुनाव में निर्वाचन सौंपे कार्य नहीं करने के कारण मनीराम हिरवानी प्रधान पाठक प्राथमिक शाला जोरापाली दल क्रमांक 148 में पीठासीन अधिकारी को और निधि देवांगन व्याख्याता (एल बी) मतदान अधिकारी क्रमांक 2 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोडम को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के तहत  निलंबित किया गया है। दोनों कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय जांच टीम गठित की गई है। दोनो के निलंबन अवधि में मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सारंगढ़ रहेगा। निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

 

मानसून पहुंचा अंडमान, किसानों के लिए खुशखबरी, छत्तीसगढ़ प्रदेश में आ रहा समय पर
Posted Date : 20-May-2024 10:38:07 pm

मानसून पहुंचा अंडमान, किसानों के लिए खुशखबरी, छत्तीसगढ़ प्रदेश में आ रहा समय पर

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के लिए राहत भरी खबर है कि मानसून समय पर आ रहा है। दक्षिण- पश्चिम मानसून रविवार को मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ हिस्सों और बंगाल की खाड़ी के दक्षिण, निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण अंडमान सागर के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है।
निचले क्षोभमंडलीय स्तरों (3 किमी तक) में पश्चिमी हवाओं की प्रबलता बढ़ गई है और यह लगभग 20 समुद्री मील है। दक्षिण-पश्चिमी हवाएँ इस क्षेत्र में औसत समुद्र तल से 4.5 किमी की ऊँचाई तक चल रही हैं। बादलों के बढऩे के साथ, क्षेत्र में आउटगोइंग लॉन्गवेव रेडिएशन (ह्ररुक्र) <200 वाट/मीटर 2 है।पिछले 24 घंटों के दौरान निकोबार द्वीप समूह में व्यापक वर्षा हुई है। उपरोक्त सभी संतुष्ट स्थितियों को ध्यान में रखते हुए, दक्षिण-पश्चिम मानसून आज,
19 मई, को मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ हिस्सों और बंगाल की खाड़ी के दक्षिण, निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण अंडमान सागर के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है।

 

ग्राम सेन्द्रीपाली में पुलिस ने ढाबा और एक घर से जब्त किया 390 लीटर अवैध डीजल, दो आरोपियों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत की कार्यवाई
Posted Date : 19-May-2024 10:16:22 pm

ग्राम सेन्द्रीपाली में पुलिस ने ढाबा और एक घर से जब्त किया 390 लीटर अवैध डीजल, दो आरोपियों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत की कार्यवाई

  • ढाबा पर डीजल का अवैध भंडारण कर बिक्री की सूचना पर खरसिया पुलिस की रेड

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर खरसिया क्षेत्र में प्रशिक्षु आईपीएस/थाना प्रभारी खरसिया आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में अवैध शराब, जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने लगातार अभियान स्तर पर कार्यवाही कर रही है। 
इसी क्रम में 18 मई को प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में खरसिया पुलिस की टीम द्वारा डीजल का अवैध भंडारण की सूचना पर कार्यवाही किया गया है। प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सेन्द्रीपाली का मुकेश साहू और ताराचंद पटेल द्वारा क्षेत्र में चलने वाले भारी वाहन चालकों से कम दामों में डीजल खरीद कर मुकेश साहू अपने ढाबा पर तथा ताराचंद पटेल अपने घर में बिना लाइसेंस भंडारण कर अवैध रूप से बिक्री किया जाता है। सूचना पर तत्काल खरसिया पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर के बताए दोनों स्थानों पर रेड कार्यवाही किया गया। संदेही मुकेश साहू के ढाबा से पुलिस ने गवाहों के समक्ष 40-40 लीटर क्षमता वाले दो जरकिन एवं 50 लीटर क्षमता वाला एक जरकिन में कुल 130 लीटर डीजल (रु.11,700) व एक खाली जरीकेन एवं प्लास्टिक का बडा चाडी जप्त किया गया। 
वहीं ग्राम सेन्द्रीपाली के ताराचंद पटैल के घर अंदर कमरे से 40 लीटर क्षमता वाले चार जरीकेन और 50 लीटर क्षमता वाले दो जरीकेन में कुल 260 लीटर डीजल (रु.23,400) एवं मौके से  40 एवं 200 लीटर क्षमता वाले खाली ड्रम/जरीकेन, एक प्लास्टिक का बडा चाडी जप्त किया गया है। आरोपी ताराचंद पटैल पिता मिलाप पटैल उम्र 25 वर्ष एवं आरोपी मुकेश कुमार साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 34 वर्ष दोनों निवासी ग्राम सेन्द्रीपाली से पुलिस ने कुल 390 लीटर डीजल कीमती रु.35,100 का जप्त किया गया है। आरोपियों द्वारा  आवश्यक एवं ज्वलनशील पदार्थ डीजल का उपेक्षापूर्ण भंडारण और बिक्री करने के कृत्य पर आरोपियों के विरुद्ध थाना खरसिया क्रमशः अपराध क्रमांक 310, 311 धारा 285 आईपीसी 3,7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्यवाही किया गया है। कार्यवाही में उपनिरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन, सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी राठौर, उमाशंकर धृतांत, आरक्षक योगेश साहू, हेमलाल सिदार और सत्या नारायण सिदार शामिल थे।

 

सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा अलार्म, स्मोक डिटेक्टर इंस्टाल और सर्विसिंग कोर्स का निशुल्क प्रशिक्षण 20 मई से प्रारंभ
Posted Date : 19-May-2024 10:15:51 pm

सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा अलार्म, स्मोक डिटेक्टर इंस्टाल और सर्विसिंग कोर्स का निशुल्क प्रशिक्षण 20 मई से प्रारंभ

वाट्सअप नंबर 7974942078 में इच्छुक आवेदक कर सकते हैं पंजीयन
सारंगढ़-बिलाईगढ़।  रायगढ़ एवं सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिले के ग्रामीणों के लिए 20 मई से शुरू होने वाले सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा अलार्म, स्मोक डिटेक्टर इंस्टाल और सर्विसिंग कोर्स का निशुल्क प्रशिक्षण के लिए पंजीयन वाट्सअप नंबर 7974942078 में किया जा सकता है।
भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, रायगढ़ में सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा अलार्म, स्मोक डिटेक्टर इंस्टाल और सर्विसिंग कोर्स का 13 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण 20 मई 2024 से प्रारंभ किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिये पंजीयन प्रारंभ हो चुका हैं। इस प्रशिक्षण के लिये रायगढ़ एवं सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के शिक्षित बेरोजगार युवक, युवती एवं महिला, पुरुष को प्रशिक्षण दिया जाना हैं। प्रशिक्षण में भाग लेने के लिये उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष एवं कम से कम 08 वीं पास और 12वी पास होना अनिवार्य हैं। प्रशिक्षणार्थी अपने साथ अंकसूची, आधार कार्ड, गरीबी रेखा राशन कार्ड, बैंक पासबुक एवं 05 रंगीन पासपोर्ट साईज का फोटो लेकर भारतीय स्टेट बैंक गामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान टी.वी. टॉवर रोड़ क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र के पीछे छोटे अतरमुड़ा रायगढ़ में पंजीयन करा सकते हैं। प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी के लिये इस नम्बर पर वाट्सअप करके पंजीयन करा सकते हैं। वाट्सअप नंबर 7974942078,8656919787,7999984982 में संपर्क कर सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान रहना,खाना एवं सीखना पूर्णतः निःशुल्क हैं।