छत्तीसगढ़

आफिस से लैपटॉप व मोटर सायकल चोरी कर फरार हुए आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को कोतवाली पुलिस ने बिलासपुर से पकड़ा
Posted Date : 20-May-2024 10:41:20 pm

आफिस से लैपटॉप व मोटर सायकल चोरी कर फरार हुए आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को कोतवाली पुलिस ने बिलासपुर से पकड़ा

  • आरोपी से चोरी की मोटर सायकल, लैपटॉप व 18,200 रुपए नकदी रकम बरामद, चोरी के अपराध में आरोपी गया जेल

रायगढ़।  थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चांदनी चौक स्थित मेसर्स सुनील कुमार अग्रवाल के कार्यालय में चोरी की सूचना पर तत्काल डीएसपी साइबर सेल अभिनव उपाध्याय, टीआई कोतवाली सुखनंदन पटेल, थाना कोतवाली और साइबर सेल स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। जहां आफिस के मैनेजर सुशील कुमार अग्रवाल निवासी लोचननगर रायगढ़ ने बताया कि पिछले एक माह से मोहम्मद सलमान और रमेश सिदार अपनी-अपनी पाली में आफिस की सुरक्षा ड्यूटी करते हैं। 18 मई को पेटी ठेकेदार विलियम मिंज ऑफिस में रुका था, रात्रि में सुरक्षा गार्ड मोहम्मद सलमान ड्यूटी पर था। सुबह विलियम मिंज फोन कर बताया कि सुरक्षा गार्ड सलमान ऑफिस से गायब है। विलियम बताया कि उसका आफिस में टंगा फुल पैंट के पॉकेट में रखा पर्स भी नहीं है जिसमें करीब रु.7000 और एसबीआई के दो एटीएम कार्ड रखे हैं। मैनेजर सुशील अग्रवाल ऑफिस आकर देखे तो ऑफिस का में रखा एचपी का लैपटॉप और पार्किंग में खड़ा बजाज पल्सर मोटरसाइकिल भी नहीं था। पुलिस टीम द्वारा ऑफिस का सीसीटीवी चेक किया गया जिसमें रात्रि करीब 2:50 बजे सिक्योरिटी गार्ड मोहम्मद सलमान ऑफिस में टंगा विलियम मिंज के फूल पेट से पर्स और आफिस से लैपटॉप और पल्सर मोबाइल चोरी करते दिखा। तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा प्रधान आरक्षक दिलीप भानु और आरक्षक संदीप मिश्रा को संदेही मोहम्मद सलमान के लोकेशन पर बिलासपुर रवाना किया गया। कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा एसीसीयू सेल बिलासपुर के टीआई राजेश मिश्रा से संपर्क कर संदेही सलमाल का पतासाजी किया गया, चंद घंटों में पुलिस टीम ने आरोपी मोहम्मद समलान पिता मोहम्मद असलम उम्र 29 साल निवासी रेतमड़ी सेवानगर थाना गाजियाबाद (उ0प्र0) को विनोबा नगर मैग्नेटो मॉल के सामने हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया। आरोपी से चोरी HP लैपटॉप, एक बजाज पल्सर मोटर सायकल मय चाबी, नगदी रकम 18,200 रूपये, 03 एटीएम कार्ड, 01 आधार कार्ड की जप्ती ( जुमला करीब डेढ लाख रूपये ) की गई है। आरोपी के गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनों को देकर आज कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी की 24 घंटे के भीतर तत्काल पतासाजी, गिरफ्तारी और माल मशरूका की बरामदगी कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, ACCU सेल बिलासपुर प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक दिलीप भानु, संदीप मिश्रा थाना कोतवाली, साइबर सेल रायगढ़ के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह तथा ACCU सेल बिलासपुर के आरक्षक तरुण केशरवानी और प्रशांत सिंह की सारहनीय भूमिका रही है।

 

ग्राम चपले में गैस चूल्हा पर सिल्वर बर्तनों का मॉडिफाई सेटअप कर अवैध भट्टी में तैयार की जा रही महुआ शराब जब्त
Posted Date : 20-May-2024 10:41:03 pm

ग्राम चपले में गैस चूल्हा पर सिल्वर बर्तनों का मॉडिफाई सेटअप कर अवैध भट्टी में तैयार की जा रही महुआ शराब जब्त

  • मौके पर 40 लीटर महुआ शराब और शराब बनाने के पात्र, गैस चूल्हा व सिलेण्डर जब्त
  • आरोपी पर आबकारी एक्ट की कार्यवाई

रायगढ़। प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में खरसिया थानाक्षेत्र में खरसिया पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम चपले में परमेश्वर दास बैरागी के घर पीछे शराब रेड कार्रवाई किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम चपले का परमेश्वर दास अपने घर के पीछे अवैध महुआ शराब का निर्माण कर अवैध रूप से बिक्री करने हेतु रखा है। सूचना पर आज सुबह पुलिस टीम द्वारा  मौके पर रेड कार्यवाही किया गया जहां आरोपी परमेश्वर दास बैरागी पिता महेत्तर दास उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम चपले थाना खरसिया को उसके घर के पीछे एक कमरा में गैस चूल्हा में सिल्वर बर्तनों का मॉडिफाई सेटअप भट्टी लगाकर अवैध रूप से महुआ शराब का निर्माण करते पकड़ा गया जिसके कब्जे से 02 नग 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक डिब्बा में भरा 30 लीटर महुआ शराब, 02 नग 5 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में 10 लीटर महुआ शराब जुमला 40 लीटर महुआ शराब कीमती 8,000 रुपये तथा शराब बनाने के पात्र, गैस चूल्हा, सिलेण्डर की जप्ती कर थाना लाया गया। आरोपी परमेश्वर दास बैरागी के कृत्य पर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना खरसिया में धारा 34(2), 59 (क) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। संपूर्ण कार्रवाई में प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया आकाश श्रीश्रीमाल, सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर, आरक्षक सत्यनारायण सिदार, योगेश साहू और अशोक कंवर शामिल थे।

 

वीर शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी जयंती पर आयोजित हुआ चित्रकला उत्सव
Posted Date : 20-May-2024 10:40:45 pm

वीर शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी जयंती पर आयोजित हुआ चित्रकला उत्सव

  • चित्रकला उत्सव में बड़ी संख्या में बच्चे हुए शामिल, मैराथन दौड़ का भी हुआ आयोजन
  • आज की हमारी पीढ़ी देश के लिए वीर शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के योगदान को हमेशा याद करेगी-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल
  • बच्चों को देशसेवा के लिए जागरूक करने शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की जयंती को दिया उत्सव का रूप-आशा त्रिपाठी

रायगढ़।  वीर शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी जयंती उत्सव आज मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में स्थापित उनकी प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित कर मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ। यह दौड़ शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम से शुरू होकर कमला नेहरू पार्क में समाप्त हुई। जहां एनसीसी, एनएसस के छात्र, पूर्व सैनिक, संगठन के सदस्य, परिवार जन एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल हुए। साथ ही कमला नेहरू पार्क में बच्चों के लिए देशभक्ति थीम पर चित्रकला उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 380 से अधिक बच्चे शामिल हुए। चित्रकला उत्सव के समापन पश्चात बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कहा कि वीर शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की शहादत को रायगढ़ सहित पूरे देशवासी याद रखेंगे। उनकी बहादुरी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज की हमारी पीढ़ी देश के लिए उनके योगदान को हमेशा याद करेगी। उन्होंने कहा कि वो आज हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन उनके कार्य उनकी स्मृति हमारे लिए प्रेरणा के रूप में हमेशा मौजूद रहेगी। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको अपने जिंदगी में अभी लम्बा सफर तय करना है, उनकी बहादुरी को अपना प्रेरणा स्त्रोत बनाकर अपने लक्ष्य को निर्धारित करें। हर क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ देकर देशसेवा में अपना योगदान दिया जा सकता है। उन्होंने बच्चों से कहा कि पूरी लगन और मेहनत के साथ लक्ष्य के लिए प्रयासरत रहे और देश के प्रति समर्पित रहे।
कर्नल राजेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वीर शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी एक ऐसे वीर योद्धा थे जिनकी बहादुरी को पूरा देश याद रखेगा। कुछ ही इंसान ऐसे होते है जो कम समय में लोगों के दिलों में राज करते है, उनमें से एक व्यक्ति है वीर शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी। हमें गर्व है कि शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी रायगढ़ की धरती पर पैदा हुए। हर रायगढ़ वासियों को वीर शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी और उनके परिवार पर गर्व है।
शहीद कर्नल त्रिपाठी की माताजी आशा त्रिपाठी ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी बच्चों उनके अभिभावकों और शहर के गणमान्य नागरिकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शहीद विप्लव त्रिपाठी आप सबके अपने थे। उनकी जयंती पर यह आयोजन सिर्फ  उनके विचारों और योगदानों के स्मरण का अवसर नहीं है। बल्कि इसका उद्देश्य है कि लोग सैन्य सेवाओं के बारे में भी जागरूक हों। उन्होंने बताया कि शहीद कर्नल त्रिपाठी शहर के पहले सैन्य अफसर हैं जिन्होंने नेशनल डिफेंस अकादमी में प्रवेश लिया। जिसने शहर और आस-पास के दूसरे बच्चों को भी प्रेरित किया। त्रिपाठी ने नन्हें बच्चों द्वारा कैनवास में अपने कल्पनाओं से उकेरी तस्वीरों की सराहना करते हुए कहा कि इन चित्रों से बच्चों की रचनात्मकता के साथ उनके देशप्रेम की भावना बहुत ही सुंदर तरीके से झलक रही है। कार्यक्रम को राजेश पटनायक ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के पिता सुभाष त्रिपाठी, माता आशा त्रिपाठी, कोसा बटालियन से कर्नल एस.पटनायक, कर्नल राजेंदर सिंह, शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मेमोरियल ट्रस्ट के राजेश पटनायक, शैलेष गुरू, रामचंद्र शर्मा, शीला तिवारी, कर्नल सैन्य अधिकारी, युवराज सिंह आजाद, अभिषेक उपाध्याय, एसडीएम प्रवीण तिवारी, तहसीलदार लोमस मिरी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

कपिल सोलंकी एवं सृजन पाण्डेय एक साल के लिए हुए जिला बदर
Posted Date : 20-May-2024 10:40:25 pm

कपिल सोलंकी एवं सृजन पाण्डेय एक साल के लिए हुए जिला बदर

  • कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी कार्तिकेया गोयल ने जारी किया आदेश
  • चौबीस घंटे के भीतर रायगढ़ के साथ सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, बलौदा बाजार, महासमुंद, जांजगीर-चाम्पा, कोरबा एवं जशपुर जिले की सीमाओं से जाना होगा बाहर

रायगढ़।  कलेक्टर व जिला दण्डाधिकरी कार्तिकेया गोयल ने 20 मई 2024 को आदेश जारी कर कपिल सोलंकी, पिता-जयराम सोलंकी, उम्र-32 वर्ष, निवासी-गुजराती पारा रायगढ़ एवं सृजन पाण्डेय उर्फ सोनी पाण्डेय, पिता-कन्हैया पाण्डेय, उम्र-22 वर्ष, निवासी-कौहाकुण्डा पहाड़ मंदिर वार्ड नं.27 को एक साल के लिए जिला बदर कर दिया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 एवं 5 (क) एवं (ख)के तहत जिला दण्डाधिकारी न्यायालय में चल रहे न्यायिक प्रकरण में यह आदेश पारित किया है। आदेश में उल्लेख है कि जब तक यह आदेश लागू रहेगा कपिल सोलंकी एवं सृजन पाण्डेय को चौबीस घंटे के भीतर जिला-रायगढ़ तथा समीपवर्ती जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, बलौदा बाजार, महासमुंद, जांजगीर-चाम्पा, कोरबा एवं जशपुर जिले के क्षेत्र से एक वर्ष के लिए बाहर जाना होगा। कपिल सोलंकी एवं सृजन पाण्डेय  को उक्त अवधि में बिना वैधानिक अनुमति लिए इन जिलों की सीमा में प्रवेश नहीं करना है। इस आदेश का तुरंत पालन किया जाना होगा। पालन नहीं करने पर कपिल सोलंकी एवं सृजन पाण्डेय के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर यह पाया गया कि कपिल सोलंकी वर्ष 2014 से लगातार थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में गाली-गुप्तार, लड़ाई-झगड़ा, मारपीट संबंधी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्ता जारी रहा है। कपिल सोलंकी शहर में होटल, ठेला, गुमटी, आटो आदि दुकानों पर अपना धौस दिखाकर अपने कुछ समर्थकों को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा करना एवं खास तौर पर रेलवे स्टेशन चौक के आसपास सभ्य महिलाओं पर फब्तियां कसना, छींटाकसी करता था। कपित सोलंकी के कृत्य से आम शहरवासी में भय एवं आतंक व्याप्त है, बदमाश को सभ्य समाज में खुला विचरण करना आम जनता के हित के लिए उचित नहीं है। उसके प्रति आम जनता एवं समाज में तीव्र आक्रोश व्याप्त है तथा कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। कपिल सोलंकी द्वारा इस तरह लगातार अपराध घटित करते रहा तो कभी भी लोक व्यवस्था एवं सामाजिक शांति व्यवस्था पूर्णत भंग: होकर उग्र रूप धारण कर सकती है। जिससे आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पडऩे की भी युक्तियुक्त संभावना बनी हुई है। इसके आपराधिक कृत्यों में विधिक तरीके से कार्यवाही किए जाने के बावजूद सुधार की कोई अन्य विकल्प नहीं होने से छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क)(ख)के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाया जाना नितांत आवश्यक हो गया है। पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा कपिल सोलंकी के विरूद्ध छ.ग.राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने हेतु प्रतिवेदन प्रेषित किया गया है।
इसी तरह सृजन पाण्डेय उर्फ सोनी पाण्डेय वर्ष 2019 से लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहता है। इसके मन में पुलिस एवं कानून का भय बिल्कुल समाप्त हो चुका है। सृजन पाण्डेय के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के अंतर्गत लगातार कार्यवाहियां भी की गई है फिर भी उसके आचरण पर कोई सुधार परिलक्षित नहीं हुआ है। सृजन पाण्डेय के आपराधिक आचरण के कारण आम जनता में असुरक्षा एवं भय का माहौल बना हुआ है। उनके इस कृत्य के कारण आम जनता एवं समाज में तीव्र आक्रोश व्याप्त है तथा कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। सृजन पाण्डेय के इस तरह लगातार अपराध घटित करते रहा तो कभी भी लोक व्यवस्था एवं सामाजिक शांति व्यवस्था पूर्णत: भंग होकर उग्र धारण कर सकती है। जिससे आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पडऩे की भी युक्तियुक्त संभावना बनी हुई है। इसके आपराधिक कृत्यों में विधिक तरीके से कार्यवाही किए जाने के बावजूद भी सुधार की कोई अन्य विकल्प नहीं होने से छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क)(ख)के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाया जाना नितांत आवश्यक हो गया है। पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा सृजन पाण्डेय उर्फ सोनी पाण्डेय के विरूद्ध छ.ग.राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने हेतु प्रतिवेदन प्रेषित किया गया है।
जिसके पश्चात कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी गोयल ने आदेश पारित किया कि अनावेदक लगातार अपराधिक कृत्य में संलग्न होकर अपराधिकृत प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिससे कानून व्यवस्था एवं लोक व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। अत: राज्य सुरक्षा अधिनियम के उक्त प्रावधान के तहत उसे जिले से निष्कासित किए जाने का पर्याप्त कारण है। अत: राज्य की सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए कपिल सोलंकी एवं सृजन पाण्डेय उर्फ सोनी पाण्डेय को इस जिला तथा समीपवर्ती जिलों से निष्कासित किया जाना अति आवश्यक हो गया है। अतएव कपिल सोलंकी एवं सृजन पाण्डेय उर्फ सोनी पाण्डेय को रायगढ़ जिले तथा समीपवर्ती जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, बलौदा बाजार, महासमुंद, जांजगीर-चाम्पा, कोरबा एवं जशपुर जिले की सीमाओं से एक वर्ष की अवधि के लिए निष्कासित किया जाता है। कपिल सोलंकी एवं सृजन पाण्डेय उर्फ सोनी पाण्डेय को आदेश पारित होने के 24 घंटे के भीतर उक्त जिलों की सीमा से बाहर जाना होगा।

 

जिले के स्कूलों में हो रहा 9 दिवसीय समर कैंप का आयोजन
Posted Date : 20-May-2024 10:39:51 pm

जिले के स्कूलों में हो रहा 9 दिवसीय समर कैंप का आयोजन

  • बच्चों ने किया एक्सपोजर विजिट के तहत बैंक, रेलवे स्टेशन, पोस्ट ऑफिस, अस्पताल का भ्रमण

रायगढ़।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जिले में 09 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए 20 से 30 मई की तिथि निर्धारित की गई है, प्रतिदिवस के लिये एक अलग थीम निर्धारित कर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गए है।
जिला नोडल भुवनेश्वर पटेल ने बताया कि 09 दिवसीय विशेष समर कैंप में आज प्रथम दिवस अनुसार निर्धारित एक्स्पोजर विजिट के अंतर्गत रायगढ़ जिले के हाई स्कूल चांदमारी के छात्र-छात्राओं को रेलवे स्टेशन रायगढ़, संकुल केंद्र चक्रधर नगर रायगढ़ के छात्र-छात्राओं को एसबीआई रायगढ़ एटीएम, संकुल केंद्र तरकेला के छात्र-छात्राओं को पोस्ट ऑफिस रायगढ़, संकुल केंद्र पतरापाली के छात्र-छात्राओं को रेलवे स्टेशन कोतरलिया का एक्सपोजर विजिट, सेजेस लैलूूंगा के छात्रों को एसबीआई एटीएम, राजस्व कार्यालय, मदनपुर के छात्रों को एटीएम, तुरेकेला के छात्रों को झाराडीही रेलवे स्टेशन, सराईपाली संकुल के बच्चों को पोस्ट ऑफिस का एक्सपोजर विजिट कराया गया। इस तरह जिले के अन्य स्कूलों के द्वारा भी पास के इस तरह के संस्थानों का विजिट कराते हुए, इनके विभिन्न कार्य प्रणाली से छात्र-छात्राओं को प्रत्यक्ष रूप से अवगत कराया गया। साथ ही जिले के अन्य संकुल केन्द्रों के प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूलों में एक्सपोजर विजिट के साथ साथ योग, पेंटिंग, मैथ्स गतिविधियों, संगीत, खेलकूद, संगीत शिक्षा की विभिन्न गतिविधियां तथा विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रम कराए गए।
सभी हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में होगा कैरियर काउंसिलिंग
आगामी निर्धारित दिवसों में विशेष समर कैंप में कैरियर गाइडेंस का आयोजन सभी हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में किया जाएगा। कैरियर गाइडेंस का जिला स्तरीय कार्यक्रम सृजन सभा कक्ष में आयोजित किया जायेगा। जिसके अंतर्गत प्रोफेशनल कैरियर काउंसलर द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित कैरियर काउंसलिंग दी जाएगी। जिसमें आगामी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की सटीक तैयारियों, विभिन्न परीक्षाओं के अंतर्गत आने वाले विषयों के सही चयन सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया जाएगा।
जिंदल उद्योग की गतिविधि जानेंगे बच्चे
एक्सपोजर विजिट के अंतर्गत 21 मई 2024 को रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के चयनित बच्चों को जिंदल पॉवर एवं स्टील प्लांट पतरापाली का भ्रमण कराया जायेगा ताकि बच्चे को प्लांट की गतिविधियों से प्रत्यक्ष रूप से जानने का अवसर मिलेगा।

 

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
Posted Date : 20-May-2024 10:39:26 pm

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

  • 9 जून तक चलेगा रायगढ़ स्टेडियम में ग्रीष्म कालीन खे्रल प्रशिक्षण शिविर
  • बास्केटबॉल, फुटबॉल, ताइक्वांडो, वॉलीबॉल, तीरंदाजी, स्कैटिंग एवं क्रिकेट खेल का दिया जाएगा प्रशिक्षण

रायगढ़।  विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आज रायगढ़ स्टेडियम बोईरदादर में हुआ, जो आगामी 09 जूून 2024 तक चलेगा। खेल प्रशिक्षण शिविर में बास्केटबॉल, फुटबॉल, ताइक्वांडो, वॉलीबॉल, तीरंदाजी, स्कैटिंग एवं क्रिकेट खेल का प्रशिक्षण, जूनियर और सब जूनियर वर्ग के खिलाडिय़ों को दिया जावेगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आयुक्त नगर निगम सुनील कुमार चन्द्रवंशी ने बच्चों/खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल शारीरिक, बौद्धिक विकास के लिए बहुत ही आवश्यक है, प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी खेल से जुडऩे हेतु प्रेरित किया एवं अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर खेल की बारीकियों को सीखने एवं उक्त प्रशिक्षण शिविर का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अमित सिंह मरकाम सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण रायगढ़, ठाकुर प्रसाद गुप्ता व्यायाम शिक्षक, देवेन्द्र मिश्रा व्यायाम शिक्षक, अभिषेक गुप्ता व्यायाम शिक्षक, प्रदीप बरेठ व्यायाम शिक्षक, हरिओम शर्मा व्यायाम शिक्षक, विकास कुमार एवं विभिन्न खेल के प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे।