छत्तीसगढ़

 हाइवा ने ऑटो को ठोका : दो मासूम के साथ 5 गंभीर
Posted Date : 21-May-2024 11:08:36 pm

हाइवा ने ऑटो को ठोका : दो मासूम के साथ 5 गंभीर

0-बगीचा थाना क्षेत्र के तहसील चौक में हादसा 

जशपुर-रायपुर। छत्तीसगढ़ में सडक़ हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक तर्ज जहां सोमवार को कवर्धा में बड़ा सडक़ हादसा हुआ है, तो वहीं मंगलवार सुबह जशपुर जिले में भी एक बड़ा सडक़ हादसा हुआ है। इस हादसे में दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई है और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के तहसील चौक के पास एक तेज रफ़्तार हाइवा ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान ऑटो में कैटरिंग कर्मचारी सवार थे। इस हादसे में दो नाबालिग बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सुचना मिलते ही मौकर पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। वहीं इस घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया है।
बता दें कि, बीते सोमवार को कवर्धा जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार पिकअप पलटने से 19 लोगों की मौत हो गई। जिले के एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की थी। हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे को लेकर राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू, पीएम मोदी और सीएम साय सहित कई नेताओं ने दुख जताया है। इस हादसे में मरने वाले सभी 19 लोगों का आज मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया।

 

 प्रदेश में खुलेंगे 14 नए बीएड कॉलेज, मिली मंजूरी
Posted Date : 21-May-2024 11:08:15 pm

प्रदेश में खुलेंगे 14 नए बीएड कॉलेज, मिली मंजूरी

रायपुर।  प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2024-25 से प्रदेश में 14 नए बीएड महाविद्यालय खोले जाएंगे। इन नए बीएड महाविद्यालयों में सिर्फ 4 वर्षीय पाठ्यक्रमों का ही संचालन होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम को बंद किया जाना है।
इसके स्थान पर चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड पाठ्यक्रम शुरू होगा। इसके अंतर्गत बीए-बीएड, बीएससी-बीएड तथा बीकॉम-बीएड का संचालन किया जाना है। छात्र इसमें 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सीधे प्रवेश ले सकेंगे। सूत्रों के अनुसार, चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम प्रारंभ करने के लिए नए कॉलेज खोलने आवेदन उन्हीं महाविद्यालयों द्वारा किया गया है, जहां पहले से ही दो वर्षीय बीएड कोर्स संचालित हैं।
यहां बारहवीं के बाद छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। बीएससी-बीएड में विज्ञान और गणित संकाय के छात्र दाखिला ले सकेंगे। इसी तरह से बीकॉम-बीएड में कॉमर्स संकाय के छात्र दाखिला लेंगे। बीए- बीएड में कला संकाय के साथ ही अन्य संकाय के छात्रों को भी प्रवेश दिया जाएगा। अनुमति के लिए आवेदन करने वाले निजी महाविद्यालयों के अतिरिक्त पं. रविशंकर शुक्ल विवि में भी मौजूदा शैक्षणिक सत्र से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड पाठ्यक्रम की शुरुआत की जा रही है।
प्रदेश में बीएड के 135 महाविद्यालय हैं। इनमें मात्र चार ही शासकीय हैं, जो रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर और कांकेर में स्थित है। वर्तमान में बीएड की प्रदेश में 14 हजार 600 सीटें हैं। यहां दो वर्षीय बीएड के साथ डीएलएड का संचालन हो रहा है। प्राइवेट बीएड कॉलेज एसोसिएशन के संयोजन राजीव गुप्ता के अनुसार, जिन नए महाविद्यालयों ने मान्यता के लिए आवेदन किया है वहां शुरुआत में 100-100 मिलने की उम्मीद है। शासन स्तर पर एनओसी मिलने के बाद राष्ट्रीय अध्यापक परिषद द्वारा कॉलेजों को संबद्धता प्रदान की जाएगी। सत्र 2024-25 से ही इसकी शुरुआत होने की उम्मीद है।

 

 दो दिन बाद नौतपा शुरू, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को किया सतर्क
Posted Date : 21-May-2024 11:08:03 pm

दो दिन बाद नौतपा शुरू, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को किया सतर्क

कोरबा। ग्रीष्म काल में बढ़ते तापमान के कारण वैसे ही जनजीवन पर मुश्किल होती है। वही हिंदू कैलेंडर के जेस्ट महीने की शुरुआत के साथ लगने वाला नौतपा गर्मी में तडका लगाने वाला होता है । 2 दिन बाद यह शुरू हो रहा है। मौसम विभाग ने इस अवधि में चलने वाली हीट वेव (लू) को लेकर लोगों को सतर्क किया है। कहां गया है कि इस दौरान लापरवाही बरतने से दिक्कत हो सकती हैं।
बताया गया कि हीट वेब अत्यधिक गर्म मौसम की अवधि है जो आमतौर पर दो या उससे अधिक दिनों तक रहती है। जब तापमान किसी दिए गए क्षेत्र के सामान्य औसत से अधिक हो जाता है तो उसे हीट वेव कहते हैं। लू की घटनाएं मौसम में दिन-प्रतिदिन बदलाव का एक स्वाभाविक हिस्सा हैं। जैसे-जैसे पृथ्वी की जलवायु गर्म होती जा रही है, वैसे-वैसे दिन और रात सामान्य से अधिक गर्म होते जा रहे हैं और हीट वेव की घटनाएं बढ़ रही हैं। इससे मौतों और बीमारियों की आशंका बढ़ जाती है।भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, जब मैदानी इलाकों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक और पहाड़ी क्षेत्रों का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है तो लू चलने लगती है। यदि तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, तो यह खतरनाक लू की श्रेणी में कही जाती है। तटीय क्षेत्रों में जब तापमान 37 डिग्री सेल्सियस हो जाता है तो भी लू चलने लगती है। कोरबा में हीट वेव मुख्य रूप से अप्रैल से जून के दौरान होती है। दावा किया जा रहा है कि ग्लोबल चेंज के कारण इस प्रकार की परिस्थितियों में काफी बदलाव हो रहे हैं। चारों दिशाओं से बिजली घरों से गिरे कोरबा जिले में तापमान का स्तर लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में मौसम के रुख का भी बड़ा असर ग्रीष्मकाल में पड़ता है। इधर नौतपा की शुरुआत से पहले जिस प्रकार का रवैया बना हुआ है उससे लोग आशंकित हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जन सामान्य को कहा गया है कि वह घरों से बाहर निकालने के दौरान इस बात को सुनिश्चित करने की उन्होंने कुछ खाया पिया है या नहीं। चेहरे और शरीर को ढकना इस सीजन में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है और ऐसा करने से आप हीट वेव के प्रभाव से काफी हद तक बच सकते हैं।

 

रायगढ़ में सट्टा खाईवाल को क्रिकेट सट्टा खिलाते पुलिस ने किया गिरफ्तार
Posted Date : 20-May-2024 10:42:09 pm

रायगढ़ में सट्टा खाईवाल को क्रिकेट सट्टा खिलाते पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • आरोपी से 19,750 रुपए, एक मोबाइल और मोबाइलपर सट्टा लगाने वालों के डिटेल किया जब्त
  • आरोपी को आईपीएल के पंजाब और हैदराबाद क्रिकेट मैच पर सट्टा नोट करते साइबर सेल और कोतवाली पुलिस ने  पकड़ा
  • आरोपी पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर जिले में जुआ-सट्टा, अवैध शराब पर नकेल कसने लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में विगत दो दिनों से प्रभारी एसपी योगेश कुमार पटेल और  एडिशनल एसपी आकाश मरकाम के निर्देशन पर पुलिस सटोरियों पर कार्यवाही कर रही है। 
शाम साइबर सेल डीएसपी अभिनव उपाध्याय पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि सट्टा खाईवाल मोहम्मद शहनवाज उर्फ सानू आईपीएल के PBKS Vs SRH (पंजाब विरूद्ध हैदराबाद)  क्रिकेट मैच पर लोगों से मोबाईल में आनलाईन सट्टा ऐप के जरिये सट्टा नोट कर रहा है। तत्काल डीएसपी अभिनव द्वारा साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की संयुकत टीम बनाकर मुखबीर के बताये स्थान मधुबनपारा रायगढ पहुंचकर घेराबंदी कर रेड किया गया। जहां आरोपी मोहम्मद शहनवाज उर्फ सानू पिता स्वर्गीय कुतुबुद्दीन उम्र 35 वर्ष निवासी मधुबन पारा थाना कोतवाली जिला रायगढ़ को मोबाइल पर क्रिकेट सट्टा नोट करते पकड़ा गया। आरोपी से नगदी रकम 19,750/- रूपये, एक सैमसंग कम्पनी का मोबाईल, एक नग नोट पेड तथा मोबाईल में आनलाईन सट्टा एप के डिटेल की जप्ती की गई है। आरोपी पर थाना कोतवाली में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्यवाही किया गया है। आरोपी मोहम्मद शहनवाज उर्फ सानू पर कोतवाली पुलिस वर्ष 2014 से अब तक 06 बार सट्टा (जुआ एक्ट) एवं प्रतिबंधक कार्रवाई की गई है। साइबर सेल डीएसपी  अभिनव उपाध्याय के मार्गदशन पर सटोरियों पर की गई कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, साइबर सेल स्टाफ एवं थाना कोतवाली के सहायक उप निरीक्षक जयलाल जायसवाल, प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू, आरक्षक उमाशंकर सिंह, हेतराम सिदार की अहम भूमिका रही है।
विदित हो कि 18 मई को साइबर सेल डीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस मुखबीर सूचना पर साइबर सेल और थानों की टीम द्वारा खाईवाल सानू खान की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग क्षेत्र में दबिश दिया गया। इस दौरान चक्रधरनगर क्षेत्र में खाईवाल सानू खान के लिए सट्टा पट्टी लिख रहे 05 आरोपियों को पकड़ा गया जिन पर कार्यवाही की गई, खाईवाल सानू खान फरार था जिसकी सघन पतासाजी की जा रही थी जिसे कल रात मधुबनपारा क्षेत्र में पुलिस ने धर दबोचा।

 

इतवारी बाजार पर स्टाइगर गोटी से जुआ खिला रहे दो व्यक्तियों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा, आरोपियों से 1600 रुपए जब्त
Posted Date : 20-May-2024 10:41:51 pm

इतवारी बाजार पर स्टाइगर गोटी से जुआ खिला रहे दो व्यक्तियों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा, आरोपियों से 1600 रुपए जब्त

रायगढ़। शहर के इतवारी बाजार से मोटर सायकल चोरी की घटना को देखते हुए कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल द्वारा मुखबीर सक्रिय कर सादी वर्दी में अपने स्टाफ बाजार आसपास निगरानी हेतु तैनात किया गया है। इसी दरम्यान कल शाम कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि इतवारी बाजार मैदान पर दो व्यक्ति स्टाइगर गोटी से जुआ खेला रहे हैं। तत्काल कोतवाली स्टाफ द्वारा इतवारी बाजार मैदान की घेराबंदी किया गया, जहां जुआ खेलने वाले इधर-उधर भागे पुलिस टीम ने जुआ खिला रहे दो आरोपी (1) दीपक सोनवानी पिता चैतू सोनवानी उम्र 30 साल निवासी मौदहापारा थाना जूटमिल रायगढ़ (2) मनोज कुमार सतनामी पिता स्वर्गीय राजेंद्र कुमार उम्र 48 वर्ष निवासी मौदहापारा स्टेशन नीचे थाना जूटमिल रायगढ़ को पकड़ा, जिनके कब्जे से तीन हरे रंग का स्टाइगर गोटी और जुए में दांव पर लगी रु.1600 नगद की गवाहों के समक्ष जप्ती की गई है। आरोपियों पर थाना कोतवाली में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6 के तहत कार्यवाही किया गया है। जुआ रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक जगदीश नायक, आरक्षक जगमोहन ओग्रे और मनोज पटनायक शामिल थे।

 

गिरफ्तारी : युवती से दुष्कर्म के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Posted Date : 20-May-2024 10:41:36 pm

गिरफ्तारी : युवती से दुष्कर्म के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

रायगढ़। दिनांक 18/05/2024 को थाना कोतवाली में जिला सक्ती की युवती द्वारा चमड़ा गोदाम जूटमिल रायगढ़ में रहने वाले विष्णु दास महंत द्वारा उसके परिचित के घर पर उसके साथ बलपूर्वक दुष्कर्म करने का आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। युवती बताई जिला सक्ती की रहने वाली है रायगढ़ में प्राइवेट जॉब कर रही है। युवती बताई कि वह पहले जहां काम करती थी वहां विष्णु महंत भी काम करता था। विष्णु महंत को  पिछले दो साल से जानती पहचानती है, बीते तीन-चार दिनों से विष्णु दास महंत उसे मोबाइल पर उल्टी-सीधी बातें कर रहा था तो उसके नंबर को ब्लॉक कर दी थी। 17 मई के शाम विष्णु दास महंत किराए मकान के सामने आया और इसके सहेली के मोबाइल से कॉल कर बाहर आने बोला और नहीं आने पर मोहल्ले में हंगामा करने की धमकी दिया। युवती के मकान से बाहर आने पर गाली गलौज कर विष्णु दास महंत उसे जबरदस्ती अपने मोटरसाइकिल में बैठकर अमलीभौवना की ओर ले गया । रास्ते में दोनों के बीच झगड़ा विवाद हुआ, विष्णु महंत युवती का मोबाइल छिन लिया और चमड़ा गोदाम जूटमिल ले जाकर परिचित के घर के बाहर सुनसान मैदान पर युवती के साथ बलपूर्वक दुष्कर्म किया और फिर अपने रिश्तेदार के घर ले जाकर वहां भी युवती के साथ दुष्कर्म किया। सुबह युवती को किराया मकान के पास मोबाइल देकर छोड़ दिया और धमकी दिया की घटना किसी को बताई तो दोबारा यही कृत्य करेगा। पीड़ित युवती द्वारा थाना कोतवाली में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 296/2024 धारा 294, 506, 323, 366, 368, 376(2),(n) आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल आरोपी की पतासाजी की गई जिसे जूटमिल क्षेत्र से हिरासत में लेकर थाने लाया गया। आरोपी विष्णु दास महंत पिता स्वर्गीय लक्ष्मण दास महंत 24 साल निवासी आदर्श नगर चमड़ा गोदाम थाना जूटमिल रायगढ़ को उसके गिरफ्तारी की जानकारी देकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है। आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, सहायक उपनिरीक्षक इगेश्वर यादव, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, संदीप मिश्रा, मनोज पटनायक, भगवती प्रसाद रत्नाकर और बनारसी सिदार शामिल थे।