छत्तीसगढ़

माल वाहक वाहनों पर सवारी ले जाने पर होगी सख्त कार्यवाही
Posted Date : 21-May-2024 11:12:33 pm

माल वाहक वाहनों पर सवारी ले जाने पर होगी सख्त कार्यवाही

  • थाना प्रभारी ने मालवाहक वाहन चालकों और वाहन मालिकों की बैठक लेकर दी समझाइश

रायगढ़। माल वाहक वाहनों पर खतरनाक तरीके से यात्री परिवहन को लेकर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर पूर्व में जिले के सभी थानाक्षेत्रों में थाना प्रभारियों ने बैठक लेकर माल वाहक वाहनों के ड्राइवर और वाहन स्वामियों की माल वाहक वाहनों में सवारी नहीं लेने की समझाइश दी गई थी। पिछले दिनों कवर्धा जिले में माल वाहक वाहन में खतरनाक तरीके से यात्री परिवहन पर बड़ी दुर्घटना का मामला सामने आया है जिसे लेकर पुनः पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर आज सभी थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारी ने माल वाहक वाहन चालकों और वाहन स्वामियों की मीटिंग लिया गया। थाना प्रभारी ने ड्राइवर व वाहन स्वामी को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे किसी भी स्थिति में माल वाहक वाहनों में सवारी ना ले जावें।   अधिकांशत: ग्रामीण क्षेत्रों में शादी या किसी समारोह में जाने के लिए ग्रामीण ट्रैक्टर या माल वाहक वाहन का उपयोग करते हैं, इससे बचा जावें, नाबालिगों को ट्रैक्टर वाहन चलाने ना दें। थाना प्रभारियों ने ड्रायवरों को हिदायत दिया गया कि तेज गति और शराब सेवन कर वाहन चलाते पाए जाने पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।  वाहन चालाकों को जानकारी दिया गया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों का कोर्ट में नियमानुसार भारी जुर्माना किया जा रहा है, शराब पीकर वाहन ना चलावें। बैठक में वाहन चालकों को “गुड सेमेटेरियन” की भावना से किसी वाहन से दुर्घटना हो जाने पर घायलों को अस्पताल पहुंचने तथा अस्पताल व पुलिस को सूचना देने प्रेरित किया गया। पुलिस टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में मुनादी कर अपील कर रही है कि माल वाहक वाहनों पर यात्रा ना करें। 
वहीं कई थानाक्षेत्रों में माल वाहक वाहनों पर सवारी ले जा रहे, वाहन चालकों पर कार्रवाई भी की गई है।

 

अधिक मात्रा में महुआ शराब निर्माण व बिक्री करते 6 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 225 लीटर देशी महुआ शराब जब्त
Posted Date : 21-May-2024 11:12:10 pm

अधिक मात्रा में महुआ शराब निर्माण व बिक्री करते 6 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 225 लीटर देशी महुआ शराब जब्त

  • करीब 200 बोरी महुआ लाहन को किया गया नष्ट, थाना खरसिया पुलिस की कार्यवही

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल रायगढ़ के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रभात पटेल के मार्ग दर्शन में जुआ सट्टा अवैध शराब एवं अवैध करोबार पर नियंत्रण व अंकुश लगाने लगातार अभियान कार्यवाही चलाये जा रहे है दिनांक 21. 05.2024 को प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल थाना प्रभारी खरसिया के नेतृत्व में पेट्रोलिंग दौरान ग्राम कर्रानारा बरगढ़ में सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ लोग अपने घर के पीछे बाडी में अधिक मात्रा में देशी महुआ शराब का निर्माण कर बिकी कर रहे है। सूचना पर अलग अलग टीम गठित कर रेड कार्यवाही किया गया आरोपीः 01. जमनी बाई पति स्व. कन्हैया उरांव उम्र 55 वर्ष, निवासी कर्रानारा बरगढ थाना खरसिया जिला रायगढ 02. साखन पिता रघु उरांव उम्र 50 वर्ष निवासी कौवाभांठा थाना सारागांव जिला जांजगीर चांपा 03. पारो बाई उरांव पति स्व. परदेशी उरांव उम्र 50 वर्ष निवासी कर्रानारा बरगढ थाना खरसिया जिला रायगढ 04. बुन्दर लाल उरांव पिता स्व. लहरू उरावं उम्र 48 वर्ष साकिन कर्रानारा बरगढ थाना खरसिया जिला रायगढ़ (छ.ग.) 05. पंचराम उरांव पिता जेठूराम उरांव उम्र 32 वर्ष साकिन कर्रानारा बरगढ थाना खरसिया जिला रायगढ 06. कौशिल्या उरांव पति पंचराम उरांव उम्र 26 वर्ष साकिन कर्रानारा बरगढ़ थाना खरसिया जिला रायगढ (छ.ग.) के कब्जे से अलग अलग जरीकेन डिब्बा में भरा हुआ 225 लीटर देशी महुआ शराब एवं शराब निर्माण करने का एल्युमिनियम बर्तन गंज 25 नग जप्त किया गया एवं आरोपीगण के बाडी में करीब 200 बोरी महुआ लाहन पाये जाने से नष्टीकरण किया गया। आरोपीगण के द्वारा अवैध रूप से शराब निर्माण कर शराब बिकी करते पाये जाने से अपराध धारा 34(2), 59 (क) आब. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगण को गिर कर न्यायालय में पेश किया गया जेल वारंट बनने से जेल दाखिल किया गया है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक ऐनू कुमार देवांगन उनि संजय नाग चौकी प्रभारी खरसिया सउनि राजेश दर्शन, म.प्र.आर. 397 सरोजनी राठौर आर. 55 सत्यनारायण सिदार आर. 903 योगेश साहू, आर. 76 रामभजन राठिया, आर. 875 रमेश बरेठ का विशेष योगदान रहा है।

 

भारी वाहन का नो एंट्री में प्रवेश, जांच में वाहन चालक  मिला बिना ड्राइविंग लाइसेंस व शराब सेवन के नशे में वाहन  चलाते
Posted Date : 21-May-2024 11:11:51 pm

भारी वाहन का नो एंट्री में प्रवेश, जांच में वाहन चालक मिला बिना ड्राइविंग लाइसेंस व शराब सेवन के नशे में वाहन चलाते

यातायात पुलिस ने वाहन चालक और वाहन स्वामी पर की कार्यवाही, कोर्ट से वाहन मालिक और वाहन चालक का पर लगा 22,000 रुपए का जुर्माना
रायगढ़। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर लगातार यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 17 मई शुक्रवार की रात्रि ढिमरापुर चौंक से शहर अंदर नो पॉइंट में घुसी भारी वाहन क्रमांक MH 43 CE 5488 को ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा यातायात थाने लाया गया। वाहन चालक न्यानेश्वर दत्तात्रे वीर सेट्ठी शराब सेवन करना प्रतीत होने पर ब्रीथ एनालाइजर से स्वांस का जांच किया गया, वाहन चालक शराब सेवन पाया गया जिसे नो एंट्री में वाहन प्रवेश करने की जानकारी देते हुए उससे ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के कागजात पेश करने कहा गया। वाहन चालक ने ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होना बताया, वाहन के कागजात अनुसार वाहन नवी मुंबई के नवनाथ मारुति शिंदे के नाम पर पंजीकृत है। डीसीपी ट्रैफिक रमेश चन्द्रा द्वारा वाहन चालक और वाहन स्वामी पर मोटर व्हीकल एक्ट की सुसंगत धाराओं पर इस्तगासा तैयार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रायगढ़ के न्यायालय पेश किया गया था जहां आज वाहन चालक न्यानेश्वर दत्तात्रे वीर सेट्ठी पिता दत्तात्रे वीर सेट्ठी उम्र 30 साल निवासी  तुरंजापुर रोड सोलापुर (महाराष्ट्र) पर न्यायालय द्वारा 3/181 MV Act (बिना लायसेंस) में रु.5,000 एवं 185 MV Act (शराब सेवन) पर रु.10,000  तथा 115/194 MV (नो एंट्री जोन में प्रवेश) पर रु.2,000 कुल रु.17,000 रुपए एवं वाहन स्वामी नवनाथ मारुति शिंदे पिता मारुति शिंदे उम्र 33 साल निवासी तालाबली गांव नवी मुंबई पर 5/180 MV Act (बिना लाइसेंस वाहन चालक को वाहन चलाने की अनुज्ञा देने पर) रु.5000 का अर्थ दंड से दंडित किया गया है।

 

4 जून को होने वाले मतगणना के संबंध में मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया प्रशिक्षण
Posted Date : 21-May-2024 11:11:34 pm

4 जून को होने वाले मतगणना के संबंध में मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया प्रशिक्षण

  • मतगणना के कार्य को सफलता पूर्वक संपन्न कराना हमारा उद्देश्य-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल
  • मास्टर ट्रेनर्स को बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्रदान करने के दिए निर्देश

रायगढ़।  लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु आगामी 4 जून को होने वाले मतगणना के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर गोयल ने कहा कि मतगणना पूरी निर्वाचन प्रक्रिया का अंतिम एवं संवेदनशील चरण है, इसलिए सभी मास्टर ट्रेनर्स बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करें एवं मतगणना हेतु कर्मचारियों को बेहतर ढंग से प्रशिक्षित करें।
कलेक्टर गोयल ने कहा कि मतगणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक के रूप में प्रशिक्षण प्रदान करना अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है, आपको इसे गंभीरता से करना होगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए मतगणना के कार्य को सफलता पूर्वक संपन्न कराना हमारा उद्देश्य है। उन्होंने पोस्टल बैलेट गणना के कार्य को सजगता के साथ करने के निर्देश दिए। इस दौरान मतगणना स्थल में आने वाली समस्याओं के निदान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल एआरओ को सूचित करने हेतु प्रशिक्षण में अवश्य बताएं। उन्होंने मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण हेतु प्रश्नोत्तरी तैयार कर प्रशिक्षणार्थियों के शंका के समाधान करने हेतु निर्देशित किया।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय ने कहा कि मतगणना दिवस पर सभी कर्मचारी नियत समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे ताकि मतगणना के कार्य में किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर सभी कार्य शत-प्रतिशत शुद्धता के साथ करें। उन्होंने मतगणना प्रक्रिया की जानकारी देते हुए सभी कार्य को नियत समय में संपन्न करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर राजेश डेनियल द्वारा मतगणना विधि एवं प्रक्रिया, डाकमत पत्रों की गणना, ईटीपीबी, मतों की गणना, मतपत्रों के निरस्त होने के आधार, डाकमतों की पुर्नगणना, मशीन से गणना, मतगणना केन्द्र की आधारभूत संरचना, राजनीतिक दलों के गणना अभिकर्ता के मतगणना केन्द्र में बैठक व्यवस्था में प्राथमिकता, वीवीपैट पर्चियों की मतगणना, वीवीपैट के ड्रॉप बॉक्स को खोलना एवं सीलिंग, माइक्रो ऑब्जर्वर के कार्य एवं सीयू, सीलिंग के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान सभी मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहे।

 

समर कैम्प के दौरान  शासकीय स्कूलों के बच्चों को कराया गया औद्योगिक प्लांट का भ्रमण
Posted Date : 21-May-2024 11:11:14 pm

समर कैम्प के दौरान शासकीय स्कूलों के बच्चों को कराया गया औद्योगिक प्लांट का भ्रमण

रायगढ़।  9 दिवसीय समर कैम्प के दौरान जिला स्तरीय शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें रायगढ़ शहरी क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल चांदमारी, स्वामी आत्मानंद चक्रधर नगर, हाई स्कूल राजीव गांधी नगर, हायर सेकेंडरी स्कूल जूटमिल, शासकीय नटवर, हायर सेकेंडरी कन्या शाला स्कूल के लगभग 100 से अधिक बच्चों एवं मार्गदर्शक शिक्षकों ने आज जिंदल स्टील एवं पावर प्लांट का भ्रमण कर विभिन्न प्रकार की मशीनों प्रक्रिया उत्पादन आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर जिंदल स्टील पावर प्लांट के तकनीकी विशेषज्ञों के द्वारा बच्चों को रॉ-मटेरियल उत्पादन, रॉ-मटेरियल्स एरिया ओर से आयरन बनाने की प्रोसेस, ऑक्सीजन प्लांट, लम्बी रेल पाथ बनाने की विधि, लोहे से प्लेट बनाने, लोहे और कोयले की मिक्सिंग, कीलन, कोल वासरी आदि को प्रत्यक्ष दिखाया और इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। स्कूली बच्चे शैक्षणिक भ्रमण के अंत में जिंदल स्टेट पावर प्लांट के द्वारा जिंदल सेंटर में बच्चों को रिफ्रेसमेंट कराया गया। बच्चों ने पूरे शैक्षिक भ्रमण के भरपूर आनंद लिया, उन्होंने जिला प्रशासन के साथ जिला शिक्षा विभाग के बी.बाखला डीईओ, नरेन्द्र चौधरी, डीएमसी, भुवनेश्वर पटेल, आलोक स्वर्णकार, एपीसी मनोज अग्रवाल, बीआरसी राजकमल पटेल, सौरव पटेल एवं निशांत सिंह के साथ जिंदल स्टील प्लांट के सभी कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

 

प्रयास आवासीय विद्यालयों के लिए प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा 9 जून को
Posted Date : 21-May-2024 11:10:59 pm

प्रयास आवासीय विद्यालयों के लिए प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा 9 जून को

रायगढ़।  प्रदेश के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए प्रयास आवासीय विद्यालयों के लिए कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा 9 जून 2024 को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी। उक्त परीक्षा हेतु सेंट टेरेसा कान्वेंट स्कूल बोईरदादर रायगढ़ (शालिनी स्कूल रायगढ़)को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिसमें संस्था के प्राचार्य केन्द्राध्यक्ष होंगे एवं सभी विद्यार्थी केन्द्र में उपस्थित होकर लिखित परीक्षा में शामिल होंगे।