छत्तीसगढ़

समर कैम्प के दौरान स्कूलों में दिखाई गई बच्चों को फिल्म ‘आई एम कलाम’
Posted Date : 22-May-2024 10:44:27 pm

समर कैम्प के दौरान स्कूलों में दिखाई गई बच्चों को फिल्म ‘आई एम कलाम’

  • बच्चों ने किया एक्सपोजर विजिट के तहत बैंक, रेलवे स्टेशन, पोस्ट ऑफिस, अस्पताल का भ्रमण

रायगढ़।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेंद्र यादव के मार्गदर्शन में जिले में 09 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए प्रतिदिवस के लिये एक अलग थीम निर्धारित कर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
जिला नोडल भुवनेश्वर पटेल ने बताया कि 09 दिवसीय विशेष समर कैंप में स्कूलों में प्रेरणास्पद फिल्म ‘आई एम कलाम’ का प्रदर्शन कर बच्चों को दिखाया गया और बच्चों को पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के जीवनी से प्रेरणा लेने के प्रेरित किया गया। कुछ स्कूलों में तारे जमीन पर फिल्म का भी प्रदर्शन किया जाकर बच्चों को प्रेरित किया गया।
बच्चों को कराया गया शैक्षिक भ्रमण
जिले से जारी निर्देशों के अनुरूप एक्सपोजर विजिट के अंतर्गत समीप के पोस्ट ऑफिस, बैंक एटीएम, अस्पताल का विजिट कराकर इनकी प्रत्यक्ष कार्यप्रणाली से बच्चों को अवगत कराया गया।
बच्चों ने जाना कचरा प्रबंधन
आज की थीम अनुसार बच्चों को गिला कचरा एवं सूखा कचरा अलग रखना, कचरा प्रबंधन के साथ रद्दी सामानों से उपयोगी समान बनाने के लिये कबाड़ से जुगाड़ की गतिविधियां आयोजित की गई।

 

शिक्षक अनधिकृत रूप से अनुपस्थित होंगे तो कार्यवाही होगा: कलेक्टर धर्मेश साहू
Posted Date : 22-May-2024 10:44:01 pm

शिक्षक अनधिकृत रूप से अनुपस्थित होंगे तो कार्यवाही होगा: कलेक्टर धर्मेश साहू

समय सीमा की बैठक संपन्न
सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में जिले के कार्यों और आवेदनों का समीक्षा समय सीमा के बैठक में किया गया। बैठक में लंबित आवेदनों के क्रमवार सभी जनपद, नगरीय निकाय, वन, राजस्व, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस, सहकारिता, जनसंपर्क, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग, खाद्य, विद्युत कंपनी, अपेक्स बैंक सहित अन्य विभागों को प्राप्त आवेदनों पर चर्चा कर त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर ने निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आगामी 4 जून को लोकसभा निर्वाचन का मतगणना होनी है। इसके लिए आवश्यक प्रशिक्षण, टेबल रनर, माइक्रो आब्जर्वर, गणना करने वाले अधिकारियों-कर्मचारी की व्यवस्था, ड्यूटी, परिचय पत्र जारी करने, पत्रकारों के मीडिया पास आदि के संबंध में अधिकारियों को निर्देशत किया। इसके साथ ही एसडीओपी अविनाश मिश्रा और पीडब्ल्यूडी अधिकारी को परिसर में पंडाल, बेरिकेटिंग, आगमन-बर्हिगमन, सुरक्षा का लेआउट तैयार करने के लिए कहा। कलेक्टर ने सीएमओ राजेश पांडेय को मतगणना परिसर का सफाई करने के लिए निर्देश दिए।
श्री धर्मेश साहू ने स्कूल प्रारंभ के संबंध में जानकारी लिया। बीईओ नरेश चौहान ने बताया कि 18 जून के आसपास स्कूल प्रारंभ किया जाएगा। इसके पूर्व स्कूल में मरम्मत कार्य को पूरा किया जाएगा। कलेक्टर ने जिले के शिक्षकों को स्पष्ट किया कि वे अपने स्कूलों में नियमित रूप से अध्यापन करें। कोई बहाना नहीं चलेगा। यदि किसी स्कूल में दो शिक्षक पदस्थ हैं और वो स्वयं ड्यूटी निर्धारित कर एक दिन अनुपस्थित रहते हैं तो उनके अनुपस्थिति पर मैं कार्यवाही करूंगा। बैठक में एसडीएम वासु जैन, डॉ. स्निग्धा तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू, डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल, नोडल अधिकारी स्वीप हरिशंकर चौहान, सीएमएचओ अवधेश पाणिग्राही, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आशीष बैनर्जी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी बृजेन्द्र ठाकुर, खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव, मार्कफेड अधिकारी मनोज यादव, सहायक पंजीयक व्यासनारायण साहू, कार्यपालन अभियंता विद्युत नरेन्द्र नायक, जिला प्रबंधक खाद्य, नागरिक आपूर्ति निगम सूर्यकांत शुक्ला, आबकारी अधिकारी सोनल नेताम, कोषालय अधिकारी चन्द्रपाल सिंह ठाकुर, समाज कल्याण अधिकारी विनय तिवारी, उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव, सीईओ संजू पटेल, प्रज्ञा यादव, सीएमओ राजेश पांडेय, मधुलिका चंदेल, अनिल सोनवानी, बीईओ सत्यनारायण साहू, रेशम लाल कोशले, नरेश चौहान, एसडीओ पीएचई कमल कंवर, तहसीलदार शनि पैकरा, कोमल साहू, आयुष तिवारी, रूपाली मेश्राम, पूनम तिवारी, कमलेश सिदार, अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

 

जांजगीर चांपा लोकसभा अंतर्गत बिलाईगढ़ विधानसभा का मतगणना सारंगढ़ में 4 जून को होगा
Posted Date : 22-May-2024 10:43:36 pm

जांजगीर चांपा लोकसभा अंतर्गत बिलाईगढ़ विधानसभा का मतगणना सारंगढ़ में 4 जून को होगा

रिटर्निंग अधिकारी जांजगीर चांपा ने जारी किया पत्र
सारंगढ़ बिलाईगढ़।  लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र जांजगीर चांपा के बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र 43 का मतगणना कृषि उपज मण्डी परिसर सारंगढ़ में 04 जून 2024 को सुबह 8 बजे से शुरू होगा। इस आशय का पत्र अनुलग्नक 34 कार्यालय कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी जांजगीर चांपा ने जारी किया है। यह पत्र अभ्यर्थी या उनके निर्वाचन अभिकर्ता को मतगणना संबंधी तिथि, समय और स्थान के संबंध में सूचना है।

 

19 लोगों की हादसे में मौत, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान
Posted Date : 22-May-2024 10:41:17 pm

19 लोगों की हादसे में मौत, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान

 बिलासपुर-रायपुर। कबीरधाम जिले में सोमवार को हुए भीषण सडक़ हादसे में 19 लोगों की मौत पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लेकर इसे जनहित याचिका के रूप में रजिस्टर्ड किया है। 24 मई को चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच इस पर सुनवाई करेगी। कवर्धा जिले में कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी के पास कल यानी सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे यह हादसा हुआ। सभी ग्रामवासी सेमहारा के रहने वाले थे, जो तेंदूपत्ता तोडक़र पिकअप से वापस आ रहे थे। मारे गए लोगों में 18 महिला व एक पुरुष शामिल हैं। तीन गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ब्रेक फेल होने से वाहन बंजारी घाट बाहपानी के मोड़ के पास 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा था। ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई। ड्राइवर दिनेश से पुलिस जानकारी ले रही है। हादसे में मौके पर 15 लोगों की मौत हो गई थी, चार लोगों ने कुकदूर के सरकारी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पिकअप में 36 लोग सवार थे। ये सभी लोग जंगल गए थे और तेंदूपत्ता तोडक़र वापस आ रहे थे, तभी मोड़ के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सीधे नीचे खाई में जा गिरा।

 

सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ की दो महिलाओं की झारखंड में हुई मौत
Posted Date : 22-May-2024 10:40:34 pm

सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ की दो महिलाओं की झारखंड में हुई मौत

0 शादी समारोह में जा रहे थे, 1 वर्ष का बच्चा बाल बाल बचा
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे झारखंड के रंका अनुमंडल थाना क्षेत्र के भदुआघाटी के पास हुए सडक़ हादसे में छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले की दो महिलाओं की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों की प्राथमिक उपचार रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करने  के बाद सदर अस्पताल गढ़वा में रेफर किया गया है। सभी लोग कार में सवार होकर शादी समारोह के लिए जा रहे थे इसी बीच उनकी कार को ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी।
मिली जानकारी के अनुसार सीजी 04 पीबी 8431 टेलर गढ़वा जिले की ओर से आ रही थी जबकि सीजी 15 डीसी 9690 भदुआघाटी के पास आमने-सामने की जोरदार टक्कर में कार में सवार दो महिलाओं की मौत हो गई है। अन्य तीन घायल व्यक्तियों की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज उपरांत बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा के लिए रेफर किया गया है। घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए रंका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह ने बताया कि सभी कार सवार लोग छत्तीसगढ़ प्रदेश सूरजपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। मृतकों में ब्यूटी खातून 32 वर्ष तथा नफ ीसा खातून 45 वर्ष का नाम शामिल है। जबकि वसीम अंसारी 49 वर्ष स्वीटी खातून 30 वर्ष को अत्यंत घायल अवस्था में रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गढ़वा के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं ट्रेलर चालक घटनास्थल से अपने टे्रलर वहां को छोडक़र फरार बताया जा रहा है। घायल व्यक्ति के संबंधियों ने बताया कि सभी लोग गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित सोनपुरवा टोला में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी क्रम में रंका थाना क्षेत्र के भदुवाघाटी मोड पर विपरीत दिशा से आ रहे कार और ट्रेलर की टक्कर में जोरदार टक्कर मार दी। होने के कारण एक महिला की घटना स्थल पर मौत हो गई है। एक महिला ने इलाज के क्रम में मृत्यु हो गया है जबकि अन्य तीन लोग घायल बताए जा रहे है। इस घटना में एक वर्ष का बच्चा बाल बाल बचा।

 

बीच सड़क पर बर्थ केक काट रहे दो युवकों पर जूटमिल पुलिस की प्रतिबंधक कार्यवाई
Posted Date : 21-May-2024 11:12:41 pm

बीच सड़क पर बर्थ केक काट रहे दो युवकों पर जूटमिल पुलिस की प्रतिबंधक कार्यवाई

  • टीआई जूटमिल की समझाइश पर युवाओं ने मानी अपनी गलती, बोले सड़क पर बर्थ मनाने की प्रथा को करेंगे बंद

रायगढ़। युवाओं में बीच सड़क पर बर्थ डे मनाने की प्रथा बढ़ती जा रही है, युवा इस दौरान सड़क पर नाच-गाना, शोर-शराबा कर बेवजह आवाजाही में व्यवधान उत्पन्न करतें है, जो उचित नहीं हैं। इस प्रकार के क्रियाकलापों पर अंकुश लगाने एवं शांति व्यवस्था में व्यवधान करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा प्रभारियों को दिए गये हैं। इसी तारतम्य में कल रात्रि नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला की उपस्थित पर टीआई जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा पुलिस कार्रवाई में व्यवधान उत्पन्न करने वाले दो युवकों पर प्रतिबंधक कार्रवाई किया गया है, ये दोनों युवक अपने साथियों के साथ बीच सड़क पर केक काटकर बर्थ डे मना रहे थे और काफी शोर मचा रहे थे पुलिस पेट्रोलिंग मौके पर समझाइश दी तो पुलिसकर्मियों से हुज्जतबाजी करने लगे।
दरअसल दिनांक 20.05.2024 के रात्रि करीब 12.00 बजे थाना जूटमिल अंतर्गत छातामुड़ा बाइपास पर स्थानीय कुछ युवक सड़क के बीचों बीच केक काटकर बर्थ डे मनाते हुए काफी हो-हल्ला कर रहे थे जिन्हें जूटमिल थाने की पेट्रालिंग जाकर समझाइश दिया गया। इस दरम्यान भीड़ के बीच कुछ युवक उग्र होने लगे जिन्हें पेट्रोलिंग द्वारा थाना लाया गया।  उनके पीछे-पीछे काफी युवक थाना पहुंचे। थाने में नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला एवं थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज मौजूद थे। थाना प्रभारी द्वारा पूरी जानकारी प्राप्त किये। थाना जूटमिल में पुलिस कार्रवाई में व्यवधान उत्पन्न करने वाले दो युवकों पर धारा 151/107,116 3) CrPC के तहत कार्यवाही किया गया है। 
थाना प्रभारी ने युवाओं को सड़क पर बर्थ डे मनाने से आवाजाही में व्यवधान होने की बात कहकर सड़क पर बर्थ डे मनाने के रिवाज को बंद करने की समझाइश दिया गया। युवाओं द्वारा थाने में एक लिखित आवेदन दिया गया जिसमें उन्होंने भविष्य में सड़क पर बर्थ डे नहीं मनाना लेख किये हैं। अनावेदक ने हो हल्ला, गाली-गलौज करते बर्थ डे मनाने का इंस्टाग्राम स्टोरी अपने इंस्टा अकाउंट से डिलीट किया।