छत्तीसगढ़

कलेक्टर धर्मेश साहू ने गोडिहारी में मिली मूर्ति के संबंध में पुरातत्व विभाग को लिखा पत्र
Posted Date : 23-May-2024 9:43:16 pm

कलेक्टर धर्मेश साहू ने गोडिहारी में मिली मूर्ति के संबंध में पुरातत्व विभाग को लिखा पत्र

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  सारंगढ़ के नजदीक ग्राम पंचायत गोडिहारी के खेत में मंगलवार 21 मई को पत्थर की मूर्ति मिली। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर तहसीलदार पूनम तिवारी ने अधीनस्थ पटवारी और ग्रामीणों की उपस्थिति में बुधवार को मूर्ति प्राप्ति स्थल पर पंचनामा तैयार किया है। कलेक्टर साहू ने जिले में पत्थर की मूर्ति प्राप्ति के संबंध में पुरातत्व विभाग रायपुर को पत्र लिखा है। उल्लेखनीय है कि भूमिस्वामी द्वारा दो माह पूर्व खेत की जोताई ट्रेक्टर से करवाने पर यह शिला में बनी मूर्ति ट्रेक्टर के हल में फंसकर बाहर निकल गया, जिसे मेड़ के एक किनारे में किया गया था। 21 मई मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों ने इस शिला को पलटकर देखा तो मूर्ति नजर आया और यह खबर सारंगढ़ अंचल सहित देश प्रदेश में फैल गया।
जनश्रुति अनुसार बाबा भैरों की पत्नी मां हर मैया की है मूर्ति
गांव वालों ने भी माता की चुनरी को ओढ़ाया है और मूर्ति के संबंध में जनश्रुति से जानकारी मिली है कि मूर्ति के मध्य में स्थित आकृति बाबा भैरों की पत्नी मां हर मैया की है। इसके साथ में महिला और पुरुष दाएं बाएं हैं, वो उनके सेवक हैं। मां हर मैया का स्थान मंदिर आदि किसी राज्य, गांव आदि की सीमा पर होता है। राजा द्वारा इनको बलि दिया जाता था। साथ ही रानी इनकी सेवा गीत गाती थी।

 

श्रमिकों के सेहत और प्राथमिक उपचार में सहयोगी हैं मितानिन: सीएमएचओ डॉ पाणिग्राही
Posted Date : 23-May-2024 9:43:02 pm

श्रमिकों के सेहत और प्राथमिक उपचार में सहयोगी हैं मितानिन: सीएमएचओ डॉ पाणिग्राही

सारंगढ़ बिलाईगढ़ /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अवधेश पाणिग्राही के द्वारा खंड चिकित्सा अधिकारियों, मितानिन, समन्वयकों के माध्यम से मनरेगा कार्य कर रहे श्रमिकों के स्वास्थ्य की देखभाल हेतु मितानिनों को कार्य स्थल पर प्राथमिक उपचार किट के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। निर्देश के परिपालन में जिले में कार्यरत मितानिनें, श्रमिकों के कार्य समाप्ति तक उपस्थित रखकर सेवा भाव से प्राथमिक उपचार करते नजर आ रहे हैं। डॉ अवधेश पाणिग्राही ने बताया कि यही वो समय है, जब जिले के लगभग सभी ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्य चल रहे हैं। साथ ही साथ इन दिनों जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते मजदूरों के तबीयत खराब होने की भी संभावना रहती है,जिसको ध्यान में रखते हुए जिले में कार्यरत मितानिनों को श्रम स्थल पर उपस्थित रहकर जरूरतमंदों को प्राथमिक उपचार देने के निर्देश दिए गए हैं। मितानीन अपनी जिम्मेदारी का भली भांति निर्वहन करते हुए अपनी दवा पेटी के साथ श्रम स्थल पर नरेगा श्रमिकों की प्राथमिक उपचार दे रहे हैं। मितानीन दवा पेटी में आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयां जैसे - दर्द, बुखार, गैस, पतला दस्त, छोटे -मोटे, चोट-मोच में ड्रेसिंग आदि की उपचार संबंधी दवाइयों की उपलब्धता करा दी गई है। गर्मी के दिनों में निर्जलीकरण से बचाव हेतु पर्याप्त मात्रा में ओआरएस की व्यवस्था भी कर दी गई है।

 

छग में 12 से 15 जून के बीच आ सकता है मानसून
Posted Date : 23-May-2024 9:42:45 pm

छग में 12 से 15 जून के बीच आ सकता है मानसून

रायपुर। प्रदेश में इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। बुधवार की शाम अचानक मौसम का मिजाज बदला और करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई। इसके बाद मौसम सामान्य हो गया। गुरुवार सुबह से ही आसमान में चटख धूप निकली रही। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में इस वर्ष 12 से 15 जून के मध्य मानसून आगमन की भविष्यवाणी की है। हालांकि इसके पूर्व प्री-मानसून की फुहारें भी पडऩी शुरू हो सकती हैं। 
वहीं दूसरी ओर शनिवार से नौतपा भी प्रारंभ हो जाएगा। माना जाता है कि नौतपा के 9 दिनों तक धरती जितनी अधिक तपती है, उतरा ही बेहतर मानसून रहता है। मगर इस वर्ष नौतपा ज्यादा परेशान नहीं करेगा, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में इस वर्ष मानसून का आगमन जल्द हो सकता है। केरल में 29 मई तक मानसून आगमन की संभावना है। इस लिहाज से प्रदेश में 12 से 15 मई के मध्य बस्तर के रास्ते मानसून प्रवेश कर सकता है। यदि ऐसा रहा तो प्रदेश में 5 मई के बाद से ही प्री-मानसून की बौछारें शुरू हो सकती हैं। दूसरी ओर वर्तमान में एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम, उत्तरप्रदेश से लेकर उत्तर बिहार तक बनी हुई है। वहीं एक दूसरी द्रोणिका पूर्वी उत्तरप्रदेश से मध्य प्रदेश होते हुए मध्य महाराष्ट्र तक फैली हुई है। 

 

रानू साहू और सौम्या चौरसिया 5 दिनों के लिए ईओडब्ल्यू की रिमांड पर
Posted Date : 23-May-2024 9:42:27 pm

रानू साहू और सौम्या चौरसिया 5 दिनों के लिए ईओडब्ल्यू की रिमांड पर

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाला केस में गुरूवार को कोर्ट ने रानू साहू और सौम्या चौरसिया को ईओडब्ल्यू की रिमांड पर दिया है। दोनों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर ईओडब्ल्यू  की टीम रायपुर स्पेशल कोर्ट पहुंची थी। यहां टीम ने 15 दिन की रिमांड मांगी थी हालांकि कोर्ट से 5 दिन की ही रिमांड मिली है। ईओडब्ल्यू अब 27 मई तक दोनों से कोयला घोटाला केस में पूछताछ करेगी। 
रानू साहू और सौम्या चौरसिया को गुरुवार को जज अतुल श्रीवास्तव की कोर्ट में पेश किया था। सुनवाई के दौैरान बचाव पक्ष के वकील फैजल रिज़वी ने कहा कि, ईओडब्ल्यू  ने  5 जून तक रिमांड की मांग की हकै। जिस पर हमें आपत्ति है। के केस में एक की बेल हो गई है और रानू साहू की बेल सुप्रीम कोर्ट में लगी हुई है। वहीं सौम्या चौरसिया की बेल पर भी हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है इस वजह से ही फिर गिरफ्तारी की जा रही है। रिमांड मांगने के लिए भी कुछ पुख्ता तथ्य पेश नहीं किए गए हैं। 3 दिन तक पहले ही पूछताछ हो चुकी है। दोंनो पक्षों के सुनने के बाद कोर्ट ने रानू साहू और सौम्या चौरसिया 5 दिनों के लिए ईओडब्ल्यू की रिमांड पर सौंप दिया है। 
बता दें कि इससे पहले भी विशेष कोर्ट 5 दिन और फिर 3 दिन के लिए पूछताछ की अनुमति दे चुकी है। तब टीम ने रायपुर सेंट्रल जेल में 29 मार्च से 2 अप्रैल तक और उसके बाद 4 से 7 अप्रैल तक पूछताछ की थी। 

 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनांदगांव, दुर्ग और महासमुंद में मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा
Posted Date : 23-May-2024 9:41:31 pm

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनांदगांव, दुर्ग और महासमुंद में मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा

  • 0 स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, मतगणना कक्षों का किया निरीक्षण
  • 0 निर्बाध और सुव्यवस्थित मतगणना के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

रायपुर। छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज राजनांदगांव, दुर्ग और महासमुंद का दौरा कर आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने तीनों जिला मुख्यालयों में स्ट्रांग-रूम में रखे ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मतगणना हेतु तैयार किए जा रहे मतगणना कक्षों का अवलोकन किया। कंगाले ने निर्बाध और सुव्यवस्थित मतगणना के लिए मतगणना स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रश्मि वर्मा और दुर्ग संभाग के आयुक्त सत्यनारायण राठौर सहित तीनों जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी इस दौरान उपस्थित थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने तीनों जिलों में विधानसभावार मतगणना कक्षों, उम्मीदवारों एवं उनके गणना अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था, प्रवेश पास, सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मॉनिटरिंग, मतगणना के दिन वीडियोग्राफी, सुरक्षा व्यवस्था, बैरीकेडिंग, डाक मतपत्रों तथा वीवीपैट पर्ची की गिनती की व्यवस्था, मीडिया सेंटर तथा उद्घोषणा स्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, आईपेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित रहेगा। मीडिया प्रतिनिधि मीडिया सेंटर तक मोबाइल ले जा सकते हैं। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों को छोटे-छोटे समूहों में मतगणना कार्य का अवलोकन कराने निर्देशित किया। कंगाले ने मतगणना स्थल और मतगणना कक्षों की ड्राइंग-डिजाइन का अवलोकन कर निर्वाचन अभिकर्ताओं की सुविधा के लिए इसे मतगणना स्थल में प्रदर्शित करने के निर्देश दिए जिससे अभिकर्ता अपने निर्धारित मतगणना कक्ष तक सुगमता से पहुंच सके। उन्होंने मतगणना स्थल में विधानसभावार मतगणना कक्ष तक पहुंचने के लिए बनाए गए मार्गों का भी अवलोकन किया।
श्रीमती कंगाले ने तीनों जिले में मतगणना स्थलों पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर्स (एआरओ) से चर्चा कर मतगणना के लिए टेबलों की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने वोटों की गिनती के लिए कंट्रोल यूनिट को स्ट्रांग-रूम से मतगणना कक्ष तक लाने और वापस ले जाने की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने स्ट्रांग-रूम के बाहर मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर स्ट्रांग-रूम की सुरक्षा व मॉनिटरिंग व्यवस्था तथा मतगणना स्थल पर इंतजामों के संबंध में फीडबैक भी लिया। इन पर दलों के प्रतिनिधियों ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बताते हुए संतुष्टि जताई। उल्लेखनीय है कि लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के लिए प्रदेश में तीन चरणों में डाले गए वोटों की गिनती आगामी 4 जून को सभी संबंधित जिला मुख्यालयों में होगी।

 

बरातियों से भरी पिकअप के पलटने से एक की मौत, छह घायल
Posted Date : 23-May-2024 9:41:07 pm

बरातियों से भरी पिकअप के पलटने से एक की मौत, छह घायल

कोरबा । शराब के नशे में धुत चालक पिकअप में 40 ग्रामीणों को बैठाकर चैथिया बारात ले जा रहा था, इस दौरान वाहन अनियंत्रित हो पलट गई। इस घटना में एक वृद्ध की मौत हो गई। वहीं घायल हो गए छह लोगों में चार को जिला मेडिकल कालेज अस्पताल में दाखिल किया गया है।
कबीर धाम में मालवाहक वाहन के पलटने 18 लोगों की मौत को लेकर राज्य में शोक का माहौल है। इस बीच जिले में इसी तरह की घटना की पुनरावृत्ति हुई है। ग्राम सतरेंगा निवासी कोदो राम अपने परिवार के साथ चैथिया बारात (ससुराल विदा हुई बेटी को वापस लाने) झाबर जा रहा था। यात्री वाहन बुक करने की जगह मालवाहक पिकअप बुक कराया गया था। यही नहीं एक पिकअप के डाला में 40 ग्रामीणो को ठूंस कर चालक ने भर दिया। वाहन में सवार ग्रामीणों ने बताया कि चालक नशे की अवस्था में था और शुरू से ही गाड़ी लापरवाही पूर्वक लहराकर चला रहा था। गांव से करीब डेढ़ किमी आगे जाकर मोड़ के पास सकरे पुल में पलटा दिया। वाहन तीन फीट नीचे गड्ढे में गिर गया। वाहन के नीचे दबने से 65 वर्षीय कोदो राम की घटना स्थल पर ही मौत गई। लोगों की चीख पुका सुनकर राहगीर मदद के लिए पहुंचे। सूचना मिलने पर पहुंची 112 व संजीवनी की टीम ने सभी घायलों को जिला मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया । जहां घायल चार ग्रामीण सुखमति 60 वर्ष, आरती रोहिदास 17 वर्ष व अमिताब बच्चन 27 वर्ष को अधिक चोटें लगने की वजह से अस्पताल में दाखिल कर लिया गया। वहीं दो अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
दुर्घटनाग्रस्त पिकअप में सवार एक ग्रामीण ने बताया कि चालक नशे में इस कदर धुत था कि घटना के बाद वह उठकर भाग भी नहीं सका। उसे वाहन धीरे चलाने कहा जा रहा था फिर भी वह होश में नहीं होने की वजह से किसी की बात नहीं सुन रहा था। और आखिर वही हुआ जिसकी आशंका वाहन में सवार लोगों को थी। पुलिस ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने की वजह से मौतकारित दुर्घटना का अपराध चालक के खिलाफ दर्ज किया है। वाहन मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किए जाने की बात पुलिस ने कही है।