छत्तीसगढ़

सीजी राशन कार्ड नवीनीकरण : 14 लाख से अधिक राशन कार्ड लटके, आचार संहिता ख़त्म होने के बाद होंगे आबंटित
Posted Date : 24-May-2024 12:09:43 pm

सीजी राशन कार्ड नवीनीकरण : 14 लाख से अधिक राशन कार्ड लटके, आचार संहिता ख़त्म होने के बाद होंगे आबंटित

रायपुर । छत्तीसगढ़ में 14 लाख से अधिक राशन कार्डों नवीनीकरण आचार संहिता की वजह से रोक दिया गया है। इस वक्त पीडीएस के अंतर्गत हैं 77 लाख राशनकार्ड हैं। इसके साथ ही 62.69 लाख कार्डधारियों ने नवीनीकरण कराया है। वहीं  अब तक 45 लाख नए राशन कार्ड बांटे गए हैं। आचार संहिता खत्म होने के बाद बचे कार्ड बांटे जाने वाले हैं।
राज्य सरकार ने छूटे हुए हितग्राहियों को मोहलत दी थी 
राशन कार्ड नवीनीकरण को लेकर राज्य सरकार ने छूटे हुए हितग्राहियों को मोहलत देते हुए इसकी तारीख 15 मार्च तक बढ़ा दी थी। अब तक प्रदेश में 15 प्रतिशत और  जिले के करीब 25 प्रतिशत राशनकार्ड धारकों का नवीनीकरण नहीं हो पाया था। कार्डधारकों को चिंता सताने लगी थी कि उन्हें नया कार्ड और राशन मिल पाएगा या नहीं, लेकिन अब उन्हें थोड़ी राहत मिल गई थी।
इन कारणों से नहीं हो पा रहा नवीनीकरण
राशनकार्ड नवीनीकरण कराने के लिए कार्डधारकों को ऑनलाइन पोर्टल पर दो ऑप्शन दिए गए थे। पहला, राशनकार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर और दूसरा कार्ड में चस्पा बारकोड स्कैनर। इन दोनों में से किसी भी तरीके से कार्डधारक अपने कार्ड के नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकता है, लेकिन कई कार्डधारकों के राशनकार्ड में चस्पा बारकोड स्कैनर पुराना हो गया है, जिसके  कारण बारकोड काम नहीं कर रहा है, वहीं कई कार्डधारकों का पंजीकृत नंबर गलत बता रहा है। इन कारणों से लोग राशन दुकान से लेकर खाद्य विभाग कार्यालयों तक के भी चक्कर लगा रहे थे।

 

पेट्रोल पंप पर मारपीट की सूचना पर पुलिस टीम ने देर रात छापेमारी कर 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल
Posted Date : 23-May-2024 9:44:39 pm

पेट्रोल पंप पर मारपीट की सूचना पर पुलिस टीम ने देर रात छापेमारी कर 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल

  • पेट्रोल पंप के मालिक ने लूटपाट की घटना से किया इंकार, आरोपियों को बलवा व मारपीट के अपराध में पुसौर पुलिस ने भेजा जेल
  • पेट्रोल पंप के सेल्समैन से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहे थे आरोपी, पैसे नहीं मिलने पर मारपीट कर हुए थे फरार

रायगढ़। दिनांक 22/05/2024 की रात्रि थाना पुसौर क्षेत्र अंतर्गत सारंगढ़ मुख्य मार्ग में ग्राम तुपकधार स्थित सिद्धी फ्यूल (पेट्रोल पंप) में रात्रि करीब 9:40 बजे 6-7 की संख्या में स्कार्पियो वाहन में आये अज्ञात व्यक्तियों ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन जयराम (44 साल)  से शराब पीने के लिए रूपये मांगे, जयराम ने रुपए देने से इनकार किया तो उसे गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। इस बीच पंप में काम कर रहे जयकुमार का लड़का श्रवण (24 साल) और लोचन गुप्ता बीच बचाव करने आये जिन्हें भी अज्ञात व्यक्तियों ने हाथ मुक्का लात से मारपीट कर से पेट्रोल पंप में उत्पाद मचाते हुए भाग गए। 
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। पुलिस को पेट्रोल पंप के किसी कर्मचारी ने अज्ञात आरोपियों द्वारा रूपयों की लूटपाट कर भाग जाने की सूचना दी गई थी। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने तत्काल जिले के सभी एक्जिट पांइट की नाकेबंदी कराया गया तथा नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला एवं साइबर सेल व थाना प्रभारियों को नाकेबंदी कर संदेही स्कार्पियो वाहन एवं आरोपियों की पतासाजी का निर्देश दिये। घटना के कुछ ही देर बाद तत्काल पुसौर टीआई रोहित बंजारे अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया। फुटेज में आरोपीगण नशे में सेल्समेन जयराम, उसके लड़के श्रवण और लोचन गुप्ता से मारपीट करते साफ दिखाई दे रहे थे और घटना कारित कर फरार हुए बोलेरो का नंबर सीजी 13 ए.ए 9450 की जानकारी मिली। वाहन के डिटेल पर वाहन स्वामी के थाना जूटमिल के भजनडिपा के होने की जानकारी मिली। तत्काल पुलिस छापेमारी कर घटना में शामिल रहे पांच आरोपी लखेश्वर निराला, वीरेंद्र निराला, भोला जाटवार, कलेश्वर जाटवार, मंशाराम जाटवार और अपचारी बालक को हिरासत में लिया गया , पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया है। घटना के संबंध में पेट्रोल पंप संचालक विजय चौधरी के रिपोर्ट पर थाना पुसौर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 129/2024 धारा 147, 294, 506, 323, 327 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों से घटना में प्रयुक्त स्कार्पिया वाहन सीजी 13 ए.ए 9450 की जप्ती की गई है। नगर पुलिस अधीक्षक के साथ पुसौर पुलिस द्वारा पेट्रोल पंप के संचालक विनोद चौधरी से लूटपाट की घटना को लेकर विस्तृत पूछताछ, तस्दीकी गई जिसमें रात्रि में पेट्रोल पंप से सेल्स हुए पेट्रोल की रकम सही मिला, पंप पर रात्रि किसी प्रकार की लूटपाट की घटना नहीं हुई थी।  पुलिस को लूटपाट की गलत सूचना पेट्रोल पंप के किसी कर्मचारी द्वारा दी गई थी। पुलिस ने अपचारी बालक समेत 05 आरोपी – लखेश्वर निराला पिता पिललाल निराला उम्र 23 वर्ष, वीरेंद्र निराला पिता विजय निराला उम्र 26 वर्ष, भोला जाटवार पिता रामाधार जाटवर उम्र 25 वर्ष, कलेश्वर भारद्वाज पिता स्वर्गीय अनुज भारद्वाज 42 वर्ष, मंशाराम जटवार पिता स्वर्गीय अनुज राम जाटवार उम्र 61 वर्ष सभी निवासी राजीव गांधी नगर भजनडीपा थाना जूटमिल जिला रायगढ़ को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन पर आरोपियों की तत्काल पतासाजी, गिरफ्तारी की कार्रवाई में थाना पुसौर, थाना जूटमिल एवं साइबर सेल की टीम विशेष भूमिका रही है।

 

विनोबा भावे नगर मदनपुर में पुलिस ने 67 पाव शराब व 3 बीयर बोतल के साथ आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 23-May-2024 9:44:21 pm

विनोबा भावे नगर मदनपुर में पुलिस ने 67 पाव शराब व 3 बीयर बोतल के साथ आरोपी गिरफ्तार

अवैध शराब पर खरसिया पुलिस ने की कार्रवाई

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी खरसिया प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर थाना खरसिया क्षेत्र अंतर्गत प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में अवैध कारोबार पर नियंत्रण लगाने लगातार पुलिस टीम अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर अभियान स्तर पर  कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 23/05/2024 को पेट्रोलिंग दौरान उप निरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन के हमराह पुलिस टीम द्वारा विनोबा भावे नगर मदनपुर खरसिया के राजकुमार राठौर पिता ठंडा राम राठौर उम्र 27 साल को काफी मात्रा में शराब अवैध बिक्री के लिए लाते हुए पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 67 पाव देशी प्लेन और अंग्रेजी शराब एवं 03 बोतल बियर जुमला 14 लीटर ब्लक शराब कीमती करीब 8,000 रुपए जप्त किया गया है। आरोपी पर राजकुमार राठौर थाना खरसिया में धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है। शराब रेड कार्यवाही में उपनिरीक्षक ऐनु देवांगन, आरक्षक हेमलाल सिदार, सत्यनारायण सिदार शामिल थे।

 

फटहामुड़ा में अवैध शराब बेच रहे व्यक्ति को जूटमिल पुलिस ने पकड़ा, आरोपी से 32 पाव देशी मशाला शराब बरामद
Posted Date : 23-May-2024 9:44:03 pm

फटहामुड़ा में अवैध शराब बेच रहे व्यक्ति को जूटमिल पुलिस ने पकड़ा, आरोपी से 32 पाव देशी मशाला शराब बरामद

रायगढ़। थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में कल रात्रि मुखबिर सूचना पर जूटमिल पुलिस की टीम द्वारा फटहामुड़ा में शराब रेड कार्यवाही किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि फटहामुड़ा का घनश्याम राजभर अवैध बिक्री के लिए पुराना बस स्टैंड की ओर से अवैध शराब लेकर अपने घर की ओर जा रहा है। पुलिस ने संदेही को उसके घर के पास घेराबंदी कर शराब लेकर आते हुए पकड़ा गया जिसके पास रखे बोरी अंदर सीलबंद देशी मसाला शराब के 32 पाव बरामद हुआ। आरोपी घनश्याम राजभर पिता स्व0 बोधराम राजभर उम्र 39 साल निवासी फटहामुड़ा थाना जूटमिल रायगढ़ से 32 पाव देशी मासाला शराब कीमत रु.3,520 का जप्त कर थाना जूटमिल में  धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है। शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक खीरेंद्र जलतारे, सतीश पाठक, आरक्षक शशिभूषण साहू, लखेश्वर पुरसेठ और महिला आरक्षक समीक्षा दान पांडे शामिल थी।

 

गुम बालिका दस्तयाब : नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Posted Date : 23-May-2024 9:43:51 pm

गुम बालिका दस्तयाब : नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपित को दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट में खरसिया पुलिस ने भेजा रिमांड पर, आरोपी गया जेल

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को गुम नाबालिगों के संबंध में पंजीबद्ध धारा 363 आईपीसी के अपराधों की लगातार जांच पतासाजी कर अधिक से अधिक गुम नाबालिकों की दस्तयाबी के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में खरसिया पुलिस को क्षेत्र से 14 मई को लापता हुई बालिका को दस्तयाब करने में सफलता मिली है। गुम बालिका के पिता द्वारा 21 मई को थाना खरसिया में बालिका के बिना बताए घर से कहीं चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था जिस पर थाना खरसिया में अपराध क्रमांक 300/2024 धारा 363 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। गुम बालिगा पतासाजी के दौरान 21 मई को पुलिस ने बालिका को उसके गांव जाकर दस्तयाब किया और बालिका का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया जिसमें बालिका बताई की पिछले तीन माह से लक्ष्मण दास महंत (उम्र 27 वर्ष) उसे प्रेम प्रसंग में फंसा कर शादी करने की बात कह रहा था और 14 मई के सुबह लक्ष्मण महंत मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स में बिठाकर बिलासपुर ले गया। जहां एक लेबर कॉलोनी में किराया मकान में रखकर शादी का विश्वास देकर शारीरिक संबंध बताया। लक्ष्मण दास महंत को बालिका के परिजनों द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की जानकारी होने पर बालिका को उसके गांव के बाहर छोड़कर भाग गया था। पुलिस खरसिया पुलिस द्वारा  प्रकरण में धारा 366, 376(2)(n), 323 आईपीसी तथा धारा 6 पॉक्सो एक्ट अपराध में विस्तारित किया और आरोपी को उसके गांव में दबिश देकर थाना लाया गया। आरोपी से पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स CG 13 AQ 3637 की जप्ती कर आरोपित का न्यायिक रिमांड लेने न्यायालय पेश किया गया, माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट प्रदाय करने पर आरोपी को खरसिया पुलिस द्वारा जेल दाखिल किया गया है।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी खरसिया प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर महिला संबंधी अपराध में त्वरित कार्यवाही में प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया आकाश श्रीश्रीमाल, उपनिरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन, चौकी प्रभारी जोबी सहायक उप निरीक्षक आशिक रात्रे, आरक्षक हेमलाल सिदार एवं हमराह स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है।

 

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला मनरेगा से रोजगार उपलब्ध कराने में राज्य में प्रथम
Posted Date : 23-May-2024 9:43:32 pm

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला मनरेगा से रोजगार उपलब्ध कराने में राज्य में प्रथम

  • पलायन रोकने में मददगार बना मनरेगा

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देशन और परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान के नेतृत्व में जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से मनरेगा कार्य में जिले ने छत्तीसगढ़ में टॉप किया है। राज्य शासन ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले को मनरेगा कार्य में 9 लाख 76 हजार 476 कार्य दिवस का लक्ष्य दिया था जिसके विरुद्ध जिले ने 14 लाख 5 हजार 926 कार्य दिवस अर्जित कर यह कीर्तिमान स्थापित किया है।
वर्तमान में पलायन को रोकते हुए स्थानीय स्तर पर मनरेगा मजदूर के रूप में स्थानीय नागरिकों को रोजगार का अवसर प्रदान हुआ है। लगभग 50 हजार ग्रामीणों का पलायन इस वजह से रुका है, जिनका उपयोग स्थानीय स्तर पर राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत विकास कार्यों को पूर्ण करने में लगे हुए हैं। प्रतिशत में देखा जाए तो 144 प्रतिशत पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला प्रथम स्थान पर है। इसी प्रकार रायपुर और जिला दुर्ग जिला 115 प्रतिशत पर क्रमश द्वितीय और तृतीय स्थान पर है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अपने मातृ जिला बलोदाबाजार भाटापारा को 107 प्रतिशत पर और रायगढ़ को 75 प्रतिशत पर पीछे छोड़ दिया है।