बॉलिवुड में इस समय काफी सारे स्टारकिड्स हैं लेकिन आजकल जो सबसे ज्यादा चर्चा में हैं वह हैं सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान। हाल में सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान के साथ करण जौहर के मशहूर चैट शो कॉफी विद करण में पहुंची। इस चैट शो में सारा ने काफी दिलचस्प बातें बताई जो आप नहीं जानते होंगे।
शो में जब सारा से यह पूछा गया कि वह किससे बॉलिवुड ऐक्टर को डेट करना चाहती हैं और किस ऐक्टर से शादी करना चाहती हैं तो इस पर सारा का जवाब भी काफी दिलचस्प था। उन्होंने तुरंत जवाब दिया कि अगर अभी उनसे पूछा जाए तो वह बॉलिवुड की नई सनसनी कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहेंगी। हालांकि शादी के सवाल पर सारा ने अलग जवाब दिया। सारा ने कहा कि अगर उनसे शादी के बारे में पूछा जाए तो वह रणबीर कपूर से शादी करना चाहेंगी।
बता दें कि सारा अली खान, सुशांत सिंह राजपूत के ऑपोजिट फिल्म केदारनाथ से बॉलिवुड डेब्यू करने जा रही हैं। यह फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा सारा अगले साल रिलीज होने जा रही फिल्म सिंबा में भी नजर आएंगी जिसमें उनके ऑपोजिट रणवीर सिंह नजर आएंगे।
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को लगता है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ भारतवासियों में देशभक्ति भरेगी. फिल्म में खुफिया अधिकारी की भूमिका अदा कर रहे कपूर ने सोमवार को फिल्म की शूटिंग की पूरी की.
उन्होंने से कहा, ‘‘यह भयावह और वास्तविक कहानी है. इस फिल्म से मुझे मेरे भारतीय होने पर गौरव हुआ. यह आपकी देशभक्ति की भावना को उभारती है.’’ फिल्म ऐसे नायकों की कहानी है जिनका कहीं वर्णन नहीं हुआ.
कपूर ने कहा कि ऐसे नायकों का भी सम्मान और प्रशंसा होनी चाहिए. राजकुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित यह फिल्म 24 मई, 2019 को रिलीज होगी.
अर्जुन के पास इन दिनों तीन फिल्में कतार में हैं. आगामी फिल्मों के बारे में अर्जुन ने कहा, परिणीति चोपड़ा के साथ नमस्ते इंग्लैंड अक्टूबर में दशहरा के मौके पर रिलीज होगी और इसके बाद दिबाकर बनर्जी की संदीप और पिंकी फरार रिलीज होगी। इंडियाज मोस्ट वांटेड और पानीपत आगामी अवधि में रिलीज होगी।
पटना में हुई शूटिंग
राजकुमार गुप्ता की इंडियाज मोस्ट वांटेड का बड़ा हिस्सा पटना में शूट हुआ है. इसको लेकर अर्जुन ने कहा था, मुझे गर्व है कि मेनस्ट्रीम बॉलीवुड अभिनेता के रूप में मैं पटना में शूटिंग करने वालों में से एक हूं.
बिहार को कई कलाकार असुरक्षित मानते हैं, लेकिन अर्जुन नहीं. उन्होंने कहा, वहां मिले प्यार से अच्छा महसूस हुआ. मैंने वहां की स्थानीय संस्कृति को अपनाया. अगर मैं इस सुंदर राज्य की शूटिंग को लेकर नकारात्मक मानसिकता बदल सका, तो उससे बहुत खुशी होगी. मुझे आशा है कि मेरे बाद अन्य कलाकार भी पटना और बिहार में शूटिंग के लिए आएंगे, क्योंकि इतनी सारी फिल्में बिहार की पृष्ठभूमि पर बनी हैं.
संजय दत्त और विवेक ओबरॉय की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘जिला गाजियाबाद’ के निर्देशक आनंद कुमार भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया की बायोपिक पर काम कर रहे हैं. इसके साथ ही भूटिया का नाम मिल्खा सिंह, पान सिंह तोमर, मैरी कॉम, एम एस धोनी और संदीप सिंह की फेहरिस्त में शामिल हो जायेगा जिनके जीवन पर फिल्में बनी हैं. बाईचुंग भूटिया की जिंदगी को दर्शाने वाली बायोपिक फिल्म की संकल्पना कुमार की है. वह इस फिल्म के लिए मुख्य अभिनेता और निर्देशक के चयन को अंतिम रूप दे रहे हैं.
भूटिया इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उनका मानना है कि उनकी यात्रा को दिखाने के लिए फिल्मकार सही व्यक्ति हैं. भूटिया ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मेरी यात्रा बड़े पर्दे पर दिखाये जाने लायक समझी गयी. मुझे विश्वास है कि आनंद मेरी कहानी के साथ न्याय करेंगे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं सिक्किम के एक छोटे से कस्बे का रहने वाला हूं लेकिन भारत के लिए फुटबाल खेलना मेरा एकमात्र सपना नहीं था. मैं हमेशा एक पेशेवर फुटबाल क्लब बनाना चाहता था और मेरा यह सपना ‘यूनाइटेड सिक्किम’ (उनका फटबाल क्लब) के साथ पूरा हुआ.’’ फुटबालर से नेता बने भूटिया ने बताया कि वह फिल्म के सभी रचनात्मक पहलुओं से जुड़े रहेंगे.
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का कहना है कि वह अभी संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम नहीं कर रहे हैं। चर्चा हो रही थी कि संजय लीला भंसाली सलमान खान और शाहरुख खान को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं।
शाहरुख-सलमान को सिल्वर स्क्रीन पर साथ देखने के लिए दर्शकों को इंतजार करना पड़ेगा। शाहरख खान ने कहा, इस समय वे सिर्फ एक ही फिल्म के प्रति समर्पित हैं जो राकेश शर्मा की बायोपिक है। इस फिल्म का नाम सेल्यूट हो सकता है।
शाहरूख ने कहा, संजय लीला भंसाली एक महान डायरेक्टर हैं और उनके पास बताने को बहुत सी कहानियां हैं। भंसाली सलमान और मुझे दोनों को प्यार करते हैं। उन्होंने हमें अपनी बहुत सारी कहानियों के बारे में बताया है लेकिन इस प्रोजेक्ट के बारे में कुछ नहीं कहा है।
जैसे-जैसे समय बीत रहा है दीपवीर के फैन्स उनकी शादी की डीटेल्स जानने के लिए बेताब हो रहे हैं। गुरुवार को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सिंधी रीति-रिवाज के साथ इटली में शादी कर रहे हैं। इसके पहले बुधवार को दोनों ने कोंकणी रिवाज के साथ शादी रचाई थी। शादी की कुछ तस्वीरें भी दूर से कैमरे में कैद की गईं। अब दूल्हे की एंट्री को लेकर दिलचस्प बात सामने आई है।
सूत्रों के अनुसार रणवीर सिंह अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए बारात लेकर शादी के वेन्यू पर पहुंचे। इस दौरान रणवीर सिंह लाल शेरवानी में नजर आए। रणवीर के खुराफाती और मजाकिया अंदाज से हर कोई वाकिफ है। शादी में भी उनका ऐसा ही अंदाज देखने को मिला। फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार रणवीर सिंह ने गोविंदा के मशहूर गाने मेरी पैंट भी सेक्सी के साथ एंट्री ली। इसके अलावा बाराती चुनर चुनर, वन टू का फोर गानों पर भी झूमते नजर आए।
हालांकि, दीपिका और रणवीर की तरफ से ऑफिशल तस्वीरों का फैन्स अब भी इंतजार कर रहे हैं।
इससे पहले 14 नवंबर को कोंकणी शादी से भी रणवीर सिंह की तस्वीर लीक हो चुकी है।
खबर है कि सिंधी परंपरा से भी दोनों की शादी की रस्में अब पूरी हो चुकी हैं और किसी भी वक्त उनकी ऑफिशल तस्वीरें सामने आ सकती हैं।
-काफी समय से सुर्खियों में चल रही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी अब मुकम्मल होने जा रही है. दोनों 14-15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. दोनों शादी के लिए इटली रवाना भी हो चुके हैं. दोनों इटली के लेक कोमो में शादी रचाएंगे. खबरों के मुताबिक यहां के आलीशान विला डेल बालडियानेलो में दोनों की शादी होगी. शादी में तकरीबन 30 मेहमानों के शरीक होने की खबरें हैं जिनकी यहां पर खास मेहमान नवाजी होगी.
अपनी भव्यता और मोहकता की वजह से ये होटल काफी महंगा भी है. इस होटल का किराया 8.5 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये प्रतिदिन तक है. यह कपल 14 और 15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेगा. दोनों शादी के बाद वापस भारत आकर दो बड़ी रिसेप्शन पार्टी रखेंगे. एक पार्टी बेंगलुरु में होगी जबकी दूसरी पार्टी के मुंबई में होने की खबरें हैं