कुछ दिन पहले ईशान खट्टर और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म च्खाली पीलीज् का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था और अब इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म के प्रड्यूसर अली अब्बास जफर ने इसकी जानकारी दी।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म के क्लैप बोर्ड का फोटो शेयर किया और लिखा, च्खाली पीली की शुरुआत।ज् यह पहली बार है जब किसी फिल्म में अनन्या और ईशान एक साथ काम करने जा रहे हैं। च्खाली पीलीज् को मकबूल खान डायरेक्ट कर रहे हैं। यह एक रोमांटिक ऐक्शन फिल्म है। फिल्म की कहानी एक ऐसे लडक़े और लडक़ी के बारे में है जिनकी मुलाकात आधी रात को होती है। कहा जा रहा है कि फिल्म में ऐक्टर जयदीप अहलावत भी होंगे, जो एक विलन के रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल 12 जून को रिलीज होगी। बात करें ईशान और अनन्या के करियर की, तो जहां ईशान पिछली बार करण जौहर की फिल्म च्धडक़ज् में नजर आए थे, वहीं अनन्या ने करण की ही फिल्म च्स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2ज् से डेब्यू किया था। इस फिल्म के अलावा वह कार्तिक आर्यन के ऑपोजिट फिल्म च्पति, पत्नि और वोज् में भी नजर आएंगी।
शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत बॉलिवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं। दोनों जब भी कहीं साथ में नजर आते हैं तो फैन्स उन्हें देखते रह जाते हैं। मीरा शाहिद के साथ फैशन शो और फिल्मी इवेंट्स में भी नजर आते हैं। इंस्टाग्राम पर भी अकसर मीरा शाहिद के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं। अब मीरा ने शाहिद के साथ अपने रिश्ते की खट्टी मीठी बातें बताई हैं।
मीरा राजपूत और शाहिद कपूर की उम्र में 14 साल का फासला है। खबरों के अनुसार मीरा राजपूत ने कहा है कि उन्होंने कभी अपने अरेंज मैरिज को चुनौती के रूप में नहीं लिया। मीरा ने बताया कि दिल्ली से मुंबई आने का बदलाव भी काफी अच्छा रहा। उन्हें साउथ बॉम्बे काफी पसंद है। शाहिद और मीरा ने एक फैशन मैगजीन को दिए इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में ये बातें बताई हैं। दोनों अलग-अलग सोशल सर्कल से आते हैं। शाहिद ने बताया कि दोनों के परिवार एक संगठन राधा स्वामी सत्संग ब्यास से जुड़े हुए हैं। इसलिए दोनों वेजिटेरियन हैं और नशे का सेवन नहीं करते हैं। इसके आगे मीरा ने कहा कि वह शाहिद से पहली बार एक आम इंसान की तरह मिली थीं न कि स्टार की तरह। मीरा और शाहिद दो बच्चों के पैरंट्स हैं और अकसर पूरा परिवार साथ नजर आता है।
बात अगर स्टारकिड्स की हो तो हर किसी की उनपर नजर होती है। शाहरुख खान के बच्चों के साथ भी ऐसा ही है। जहां एक ओर सुहाना खान की तस्वीरें अकसर सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं, वहीं आर्यन खान की भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। अब आर्यन खान ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बिल्कुल अपने पिता शाहरुख की तरह डैशिंग नजर आ रहे हैं।
कुछ दिन पहले ही आर्यन च्द लॉइन किंगज् में अपनी आवाज को लेकर छा गए थे। द लॉइन किंगज् में आर्यन ने सिंबा के किरदार को आवाज दी थी और सिंबा के पिता मुफासा की आवाज शाहरुख खान ने दी थी। सिंबा यानी कि आर्यन की आवाज सुनकर फैन्स हैरान रह गए थे। न सिर्फ आर्यन की आवाज शाहरुख खान से काफी मिल रही थी, बल्कि उन्होंने डबिंग भी बेहतरीन की थी। अब आर्यन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर को देखकर एक बार फिर फैन्स आर्यन में शाहरुख की झलक देख रहे हैं। ब्लैक टी-शर्ट, ब्राउन पैंट्स, ग्लासेस और बॉसी लुक में आर्यन शाहरुख की याद दिला रहे हैं। आर्यन इन दिनों लंदन में पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं, उनके फिल्मों में डेब्यू की भी अकसर चर्चा होती रहती है। करण जौहर भी कह चुके हैं जब भी आर्यन फिल्मों में डेब्यू करना चाहेंगे, वह उन्हें लॉन्च करेंगे।
अगर आप दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे हैं तो एक-दूसरे के लिए दोनों जो कॉमेंट्स करते हैं उसका मजा भी ले रहे होंगे। हार्ट, किस इमोजी भेजना या एक-दूसरे की टांग खींचना दोनों की नोंकझोक का सब खूब मजा लेते हैं। हाल ही में रणवीर के एक पोस्ट ने दीपिका ने एकदम टिपिकल हाउसवाइफ वाला मजेदार कॉमेंट किया है।
दरअसल रणवीर ने कई सारी तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें वह एक स्पीकर ब्रैंड के साथ अपने कोलैबोरेशन को अनाउंस र रहे हैं। तस्वीरों में वह काफी हॉट भी दिख रहे हैं। जैसा कि दीपिका हमेशा प्यारभरे रिऐक्शन देती थीं, इस बार उन्होंने एकदम अलग और मजेदार कॉमेंट किया है। उन्होंने लिखा है, च्घर के लिए भी कुछ ले आओ, कुछ पैसे ही बच जाएंगे!!!
इसमें कोई दोराय नहीं कि ऐक्शन के मामले में ऐक्टर सनी देओल का कोई सानी नहीं है। 90 के दशक में उनके ऐक्शन सीन्स को देख दर्शक सीटियां बजाने को मजबूर हो जाते थे। लेकिन वह उतनी अच्छी तरह से डांस नहीं कर पाते। साल 2013 में एक इंटरव्यू में खुद सनी ने कबूल भी किया था कि वह डांस नहीं कर सकते। पर ऐसा उनके बेटे करण देओल के साथ नहीं है। करण का कहना है कि वह अपने पापा के मुकाबले काफी अच्छा डांस करते हैं।
करण इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी दौरान एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में जब करण से डांस को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि वह अपने पापा सनी देओल से काफी अच्छा डांस करते हैं। लेकिन उतना अच्छा नहीं नाच पाते जितना कि उनके चाचा यानी बॉबी देओल। हालांकि करण ने यह भी कहा कि वह डांस कर सकते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह बहुत ही अच्छे डांसर हैं। अगर कोई उन्हें डांस स्टेप करके दिखाए तो वह आसानी से सीख सकते हैं।
बात करें फिल्म पल पल दिल के पास की, तो यह 20 सितंबर को रिलीज होगी। करण के अलावा इस फिल्म से नई ऐक्ट्रेस सहर बांबा भी डेब्यू कर रही हैं। सहर के रोल के लिए करण के पापा और ऐक्टर सनी देओल ने करीब 400 लड़कियों का ऑडिशन लिया था। फिल्म को स्पीति वैली, रोहतांग, मनाली और लद्दाख के अलावा कई और खूबसूरत जगहों पर शूट किया गया है।
अनन्या पांडे ने अपनी आने वाली फिल्म पति पत्नी और वो का लखनऊ शेड्यूल पूरा किया है। इस फिल्म में अनन्या के अलावा भूमि पेडनेकर और कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। इससे पहले कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की डेटिंग के चर्चे थे। वहीं अब कार्तिक और सारा अली खान की डेटिंग सुर्खियों में है। इन सबके बीच अनन्या ने एक दिलचस्प कार्तिक और सारा से अपने इच्ेशन के बारे में एक दिलचस्प बात बताई है।
अनन्या ने कहा है कि कार्तिक आर्यन उनके सबसे अच्छे दोस्तों में से एक हैं। अनन्या ने कहा, कार्तिक इंडस्ट्री से मेरे सबसे क्लोज फ्रेंड्स में से एक हैं। वह काफी फनी हैं और शूटिंग के दौरान मुझे हमेशा हंसाते रहे। हमारे बीच कंफर्टेबल इक्वेशन है। अनन्या ने सारा अली खान के बारे में भी बात की।
अनन्या ने बताया कि वह सारा को फिल्मों में आने से भी काफी पहले से जानती हैं। सारा स्कूल में उनकी सीनियर थीं। दोनों एक ही हाउस में थे और कई ड्रामा कॉमप्टिशन में हिस्सा लिया करते थे। अनन्या ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से की बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया नजर आए थे। अब अनन्या अपने दूसरे प्रॉजेक्ट को लेकर भी काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें काफी कुछ सीखने को मिल रहा है क्योंकि यह एसओटीवाई में उनके किरदार से बिल्कुल अलग है।