0-राजधानी में हुआ प्रदूषण कम
नई दिल्ली ,03 दिसंबर । राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर संडे को सुधरकर कम खराब पर रहा। प्रदूषण स्तर में कुछ कमी आने से मामूली राहत जरूर मिली है, लेकिन सफर के अनुसार सोमवार को कोहरे के कारण प्रदूषण का स्तर फिर बेहद खराब स्थिति में पहुंच सकता है। प्रदूषण के स्तर में थोड़ी कमी के साथ-साथ 2 दिसंबर सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन भी रहा। रविवार का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य है।
पिछले दो दिनों से प्रदूषण में कमी होने से लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं और इस वीकेंड को उन्होंने जमकर एंन्जॉय किया। सोमवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।
संडे को दिल्ली का एयर इंडेक्स 294, फरीदाबाद का 290, गाजियाबाद का 353, ग्रेटर नोएडा का 318 और गुडग़ांव का महज 177 रहा। प्रदूषण में इस कमी की वजह हवा की बदली दिशा को बताया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 2 दिसंबर की रात से प्रदूषण का स्तर बिगडऩा शुरू हुआ।
मौसम में कई परिवर्तन के बावजूद दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में खास इजाफा नहीं हुआ है। इस समय हवा की स्पीड कम है, ठंड पड़ रही है, हवा में नमी है, वेंटिलेशन लो है। इन परिस्थितियों में एयर इंडेक्स काफी ऊपर रहता है। अगले दो दिनों तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्थिति में रहेगा और 350 से अधिक रहेगा। राजधानी में रेडिएशन फॉग बनने के आसार भी हैं।
0-25 करोड़ कैश बरामद
नई दिल्ली ,03 दिसंबर । चांदनी चौक इलाके में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापे मारकर हवाला कारोबार से जुड़े बड़े रैकेट का खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार नया बाजार इलाके में साबुन और मेवे की छोटी दुकान में पड़े छापे में 100 से ज्यादा गुप्त तिजोरियां मिले हैं, जिनमें 25 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है।
सूत्रों ने इन तिजोरियां की संख्या 300 बताई है। इन लॉकरों से बरामद कैश की काउंटिंग के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अफसरों को कई रातें इन्हीं दुकानों में गुजारनी पड़ीं। ये अफसर दुकान में ही सोते, रहते, खाते रहे, जिससे कि जल्द से जल्द तिजोरी से मिले कैश को गिना जा सके। सूत्रों की मानें तो अब भी इस कैश की गिनती जारी है, क्योंकि सभी तिजोरियों को खोला नहीं जा सका है।
रिपोर्ट के मुताबिक, दुकान के बेसमेंट में करोड़ों रुपये कैश से भरे गुप्त तिजोरी की जानकारी आयकर विभाग को दिवाली की रात मिली थी, तभी अफसरों ने इन लॉकरों को सील कर दिया था। तब स्थानीय कारोबारियों ने इसका विरोध किया था। इनका कहना था कि जिन लॉकरों पर शक हो, उन्हीं पर ऐक्शन होना चाहिए, सभी पर नहीं। विभाग ने इन तिजोरियों में अब गिनती शुरू की तो ये कैश बरामद हुआ है। विभाग ने एकसाथ दिल्ली के 8 ठिकानों में ऐसे छापे मारे हैं।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हवाला कारोबारियों ने अपने पैसे को रखने के लिए ये लॉकर लिए थे। बताते हैं कि ये लॉकर एनसीआर के तंबाकू, केमिकल और मेवों के कारोबार से जुड़े हाई प्रोफाइल लोगों के हैं। इनका नाता दुबई के हवाला कारोबारी पंकज कपूर से जुड़ रहा है।
लॉकर ऑपरेशन से जुड़ी यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। सितंबर में दुबई से जुड़े 700 करोड़ के हवाला रैकेट में ईडी ने 29 लाख कैश और दस्तावेज बरामद किए थे। इससे पहले जनवरी 2018 में साउथ एक्स के एक प्राइवेट लॉकर से 40 करोड़ से ज्यादा की नगदी मिली थी।
स्थानीय कारोबारियों का कहना है कि बिक्री के बाद ज्यादातर लोग अपना कैश इन्हीं प्राइवेट लॉकर (सरकार से मान्यता प्राप्त) में रखते थे। एक महीने पहले आईटी ने रेड कर 140 लॉकर सील किए थे। इस बीच नोटिस देकर पूछताछ करते रहे लेकिन शनिवार शाम से लॉकर खुल रहे हैं। उनमें 300 से ज्यादा कारोबारियों के पैसे हैं, ज्यादातर हिसाब देने को तैयार हैं। जिसकी ब्लैकमनी हो, उसी पर कार्रवाई होनी चाहिए।
0-2019 लोस चुनाव की होगी जिम्मेदारी
नई दिल्ली,02 दिसंबर । 2019 लोकसभा चुनाव के लेकर चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने रविवार को देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पद ग्रहण कर लिया है। उन्होंने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत की जगह संभाली है जो 30 नवंबर को रिटायर हो गए थे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 1980 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस सुनील की नियुक्ति को मंजूरी दी थी। बता दें कि तीन सदस्यीय चुनाव आयोग में अशोक लवासा दूसरे चुनाव आयुक्त हैं। इससे पहले विधि मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया था कि राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग में सबसे वरिष्ठ निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा को मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है।
अरोड़ा आयोग की जिम्मेदारी ऐसे समय संभालने जा रहे हैं जब राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव चल रहे हैं। इन चुनावों को 2019 के लोकसभा चुनावों का सेमीफाइनल माना जा रहा है। राजस्थान में प्रशासनिक सेवा के दौरान विभिन्न जिलों में तैनाती के अलावा 62 वर्षीय अरोड़ा ने केन्द्र सरकार में सूचना एवं प्रसारण सचिव और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्य किया है। इसके अलावा वह वित्त और कपड़ा मंत्रालय एवं योजना आयोग में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वह 1993 से 1998 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री के सचिव और 2005 से 2008 तक मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भी रह चुके है।
नयी दिल्ली,02 दिसंबर । भाजपा की यूपी प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडे ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले राजग के सामने विपक्ष का कोई गठबंधन नहीं टिक पायेगा । उन्होने कहा कि देश मोदी के साथ है, न कि विपक्ष के स्वार्थी गठजोड़ के साथ। चुनाव जितने नजदीक आयेंगे... मोदी और योगी के तहत सुशासन और विकास ही लोगों को नजर आयेगा ।’’ यह पूछे जाने पर कि उत्तरप्रदेश में, चुनाव में राम मंदिर मुद्दे का कितना असर होगा, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मंदिर हमारे लिये आस्था एवं श्रद्धा का प्रश्न है । यह कोई चुनावी मुद्दा नहीं है ।’’ उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि उच्चतम न्यायालय इस मुद्दे पर शीघ्र निर्णय करे और अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो । उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिये पार्टी की तैयारियों का जिक्र करते हुए पांडे ने कहा कि राज्य में लोकसभा चुनाव के संदर्भ में हमारी संगठनात्मक तैयारियां अंतिम चरण में हैं जहां बूथ स्तर पर खास ध्यान दिया गया है । पांडे ने दावा किया कि राज्य में 1.62 लाख बूथों में से 1.43 बूथों पर बूथ समितियों का गठन कर लिया गया है । उन्होंने कहा कि बूथ अध्यक्षों को महत्व देते हुए पार्टी ने तय किया है कि प्रधानमंत्री, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत वरिष्ठ नेताओं के साथ कार्यक्रमों में बूथ अध्यक्षों को जोड़ा जायेगा ताकि वे नई ऊर्जा के साथ काम कर सकें । उत्तरप्रदेश राज्य भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने राज्य में गांव..गांव, पांव..पांव पदयात्रा शुरू की है जो 1 से 15 दिसंबर तक आयोजित हो रही है । उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी के अगले चरण में भाजपा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर कमल विकास ज्योति अभियान शुरू करेगी ।
0-जारी किए गए नए मानक
नई दिल्ली ,02 दिसंबर । सुंदर दिखने और रंग गोरा पाने के लिए लोग अक्सर क्या-क्या नहीं करते। महंगे से महंगे कॉस्मेटिक आइटम्स खरीदकर लाए जाते हैं और उनका खूब इस्तेमाल करते हैं..बिना यह जाने कि कॉस्मेटिक आइटम्स कितना नुकसान पहुंचाते हैं। हालांकि अब अपनी सुरक्षा और गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए इन कॉस्मेटिक आइटम्स को कड़े नियमों और मानकों से गुजरना होगा।
जो भी कंपनियां नए कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट लॉन्च करेंगी, उन्हें उन प्रॉडक्ट्स के लिए अप्रूवल लेने के लिए रेग्युटेर के पास उन प्रॉडक्ट्स से संबंधित पूरी जानकारी साझा करनी होगी। इसके अलावा भारतीय मानक ब्यूरो द्व्रारा प्रस्तावित किए गए मानकों के अनुसार ही प्रॉडक्ट्स की पैकेजिंग पर भी ध्यान दिया जाएगा। हालांकि प्रॉडक्ट के टेस्ट के लिए जानवर का इस्तेमाल करना पूरी तरह से बैन है।
भारतीय मानक ब्यूरो ने कॉस्मेटिक्स के उत्पादन से लेकर टेस्टिंग और पैकेजिंग तक के लिए कुछ नियम जारी किए हैं। ये नियम न सिर्फ स्वदेशी कॉस्मेटिक्स बल्कि आयात किए गए कॉस्मेटिक्स पर भी लागू होंगे। अभी तक कॉस्मेटिक्स के लिए कोई अलग से रेग्युलेटरी फर्म नहीं थी और उन्हें ड्रग्स ऐंड कॉस्मेटिक्स ऐक्ट के तहत ही कवर किया जाता था।
जारी किए गए मानकों में न सिर्फ कॉस्मेटिक्स की सुरक्षा संबंधी नियम हैं, बल्कि ऐसे नियम भी हैं जो उन उत्पादकों पर लगाम लगाते हैं, जो प्रॉडक्ट्स पर झूठे या गुमराह करने वाले दावे करते हैं। बता दें कि गृह मंत्रालय ने इन ड्राफ्ट नियमों और मानकों पर आम लोगों की राय भी मांगी है।
मुंबई ,02 दिसंबर । महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार कैश की कमी से जूझ रही है। ऐसे में उसे एक बड़ा सहारा मिला है। शिरडी के साईबाबा मंदिर ट्रस्ट ने सरकार को 500 करोड़ रुपये का इंट्रेस्ट फ्री लोन देने का फैसला किया है। यह रकम निलवंडे सिंचाई योजना को पूरा करने के लिए दी जाएगी ताकि अहमदनगर जिले की तहसीलों में पीने के पानी की समस्या हल हो सके।
आपको बता दें कि ट्रस्ट के चेयरपर्सन बीजेपी नेता सुरेश हवारे हैं, जिन्होंने राज्य सरकार द्वारा सिंचाई योजना के लिए लोन मांगने पर रजामंदी दे दी। खास बात यह है कि इससे पहले किसी सरकारी कॉर्पोरेशन को इतना बड़ा लोन बिना इंट्रेस्ट के नहीं दिया गया है। यहां तक कि लोन की वापसी के लिए समयसीमा भी तय नहीं की गई है। इसी साल फरवरी में सीएम फडणवीस ने एक मीटिंग कर लोन के प्रस्ताव को पारित किया था और रकम जारी करने का निर्देश शनिवार को जारी कर दिया गया।
अधिकारी ने कहा,यह स्पेशल केस
एक सीनियर अधिकारी ने बताया है कि साईबाबा मंदिर ट्रस्ट और गोदावरी-मराठवाड़ा सिंचाई विकास कॉर्पोरेशन ने इसके लिए सहमति पत्र पर साइन किया है। उन्होंने बताया कि मंदिर के इतिहास में यह स्पेशल केस होगा। अधिकारी ने बताया कि यह प्रॉजेक्ट लंबे समय से अटका है। प्रॉजेक्ट की कुल कीमत करीब 1200 करोड़ है और ट्रस्ट 500 करोड़ रुपये देगा।
जल संसाधन विभाग इस साल के बजट में 300 करोड़ का प्रावधान कर चुका है और अगले साल 400 करोड़ देगा। अधिकारी ने बताया कि दो साल में नहर का काम पूरा होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि पिछले साल भी इसी प्रॉजेक्ट के लिए 500 करोड़ रुपये सरकार को ट्रस्ट ने देने का फैसला किया था। हालांकि, उस वक्त तय समय के अंदर लोन वापस करने की बात तय हुई थी।
अधिकारी ने बताया कि अहमदनगर जिले के अकोली, संगमनर, राहुरी, कोपरगांव और शिरडी गांवों को प्रॉजेक्ट से फायदा होगा। इत्तेफाक से ये सभी तहसीलें राजनेता कंट्रोल करते हैं। एनसीपी नेता मधुकर अकोली से हैं, बीजेपी के शिवाजीराओ कार्डिल राहुरी और स्नेहलता कोल्हे कोपरगांव से हैं जबकि विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल शिरडी से हैं।